Dexona Injection uses in hindi
आज के आर्टिकल Dexona injection uses in Hindi में हम बात करेंगे की डेक्सोना इन्जेक्शन क्या है । डेक्सोना इन्जेक्शन कैसे काम करता है । डेक्सोना इन्जेक्शन का उपयोग क्या है । डेक्सोना इन्जेक्शन का सामान्य dose क्या है । डेक्सोना इन्जेक्शन के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Dexona injection से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Dexona injection इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Dexona injection के बारे में जानकारी
Dexona Injection डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे द्वारा दी जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मेडिसिन के रूप में मिलती है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से एलर्जी, दमा, कैंसर का इलाज करने के लिए किया जाता है। Dexona Injection 2ml (10) का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
डेक्सोना 20 एमजी एक एंटीकॉल्संसेंट के रूप में कार्य करता है, और ब्रेन में एबनॉर्मल तंत्रिका आवेगों की घटना घट जाती है जिससे गंभीर बीमारियो और अचानक दर्द जैसी रिएक्शन हो सकती हैं। ड्रग में मुख्य रूप से तंत्रिका दर्द जैसे ट्राइजेम्यल न्यूरल्गिया और मधुमेह न्यूरोपैथी का भी ट्रीटमेंट होता है । इसके बाबजूद दवा भी मुख्य रूप से द्विध्रुवी डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट करती है।
अब बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही डेक्सोना इन्जेक्शन की खुराक आधारित होती है।
Dexona injection दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित और देख रेख में नियमित खुराक में इस दवा का सेवन किया जाता है, तो यह दवा तीन माह तक की गर्भावस्था से भी बचा जा सकती है।
बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर Dexona injection दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है।इसके अलावा अगर बात करे डेक्सोना इन्जेक्शन से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
इसे भी पढ़े :
Dexona injection
दवा के नाम | Dexona injection |
निर्माता | Zydus Cadila |
उपयोग | लर्जी आंखों की बीमारी गठिया etc.. |
सामग्री / साल्ट | Dexamethasone (4 mg) |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
डेक्सोना इन्जेक्शन क्या है। What is Dexona injection in Hindi
Table of Contents
- 1 डेक्सोना इन्जेक्शन क्या है। What is Dexona injection in Hindi
- 2 डेक्सोना इन्जेक्शन की सामग्री या घटक | Ingredients or chemical composition Dexona injection
- 3 डेक्सोना इन्जेक्शन किस प्रकार काम करता है | How does work Dexona injection in Hindi
- 4 डेक्सोना इन्जेक्शन उपयोग | Dexona injection Uses
- 5 डेक्सोना इन्जेक्शन के फायदे या लाभ । Dexona injection Benefits in Hindi
- 6 डेक्सोना इन्जेक्शन के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Dexona injection Side Effects in Hindi
- 7 डेक्सोना इन्जेक्शन की खुराक क्या है? | Dexona injection Doses in Hindi
- 8 डेक्सोना इन्जेक्शन का इस्तेमाल कैसे करे | Dexona injection How to Use in Hindi
- 9 डेक्सोना इन्जेक्शन से जुड़ी सावधानियां । Dexona injection Contraindications in Hindi
- 10 डेक्सोना इन्जेक्शन से सम्बंधित चेतावनी । Dexona injection Related Warnings in Hindi
- 11 डेक्सोना इन्जेक्शन के अन्य विकल्प
- 12 FAQ : डेक्सोना इन्जेक्शन से जुड़े सवाल जवाब?
- 13 Related
Dexona Injection 10X2 एमएल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (हार्मोन) नामक मेडिसिन के एक वर्ग से संबंधित है। जब आपका शरीर जरूरत के हिसाब से डेक्सामेथासोन का निर्माण नहीं करता है, तो इसे चेंज के लिए अक्सर डेक्सोना इंजेक्शन 10X2 एमएल का उपयोग (Dexona INJ Uses in Hindi) किया जाता है। यह इंजेक्शन मुख्य रूप से गंभीर एलर्जी की स्थिति, कोलेजन रोग, फुफ्फुसीय विकार, ब्लड डिसऑर्डर, आंत संबंधी रोग, त्वचा रोग, जठरांत्र संबंधी विकार, एडिमा यानी सूजन, नेत्र डिसऑर्डर, नियोप्लास्टिक अवस्था और अंतःस्रावी विकार सहित अलग अलग चिकित्सा कंडीशन का ट्रीटमेंट करता है। इसका उपयोग प्रीऑपरेटिव और पोस्टऑपरेटिव सपोर्ट में भी किया जाता है। इसके बावजूद, यह वयस्क और किशोर रोगियों यानी 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के शरीर के वजन के साथ कम से कम 40 किलोग्राम में कोरोनावायरस रोग 2019 (COVID-19) के ट्रीटमेंट के लिए अनुमोदित है, जिन्हें पूरक ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता होती है।
डेक्सोना इंजेक्शन 10X2 एमएल में डेक्सामेथासोन सामग्री होता है, एक स्टेरॉयड जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और इम्यूनोसप्रेसेन्ट क्रियाविधि दोनों होते हैं। विरोधी भड़काऊ गतिविधि विभिन्न चिकित्सा स्थितियों के कारण होने वाली लालिमा, सूजन और कोमलता जैसी सूजन की स्थिति के लक्षणों से राहत देती है। दूसरी तरफ, इम्यूनोसप्रेसेन्ट गतिविधि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को रिलैक्स करने में मदद करती है। जिसकी वजह से, यह रुमेटीइड गठिया जैसे ऑटोइम्यून रोगों में सहायता कर सकता है, जिसमें आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से आपके अपने टिश्यू को क्षतिग्रस्त कर देती है।
इसे भी पढ़े :-
डेक्सोना इन्जेक्शन की सामग्री या घटक | Ingredients or chemical composition Dexona injection
Dexona injection निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो डेक्सोना इन्जेक्शन में मुख्य रूप से Dexamethasone के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Dexona injection बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Dexamethasone (4 mg)
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dexona injection बनाया जाता है।
डेक्सोना इन्जेक्शन किस प्रकार काम करता है | How does work Dexona injection in Hindi
डेक्सोना इन्जेक्शन कैसे काम करता है?
डेक्सोना 20 एमजी इंजेक्शन (Dexona 20 MG Injection) anticonvulsant वर्ग से संबंधित है। यह सोडियम चैनलों को रुकावट करके ब्रेन सेल्स के उत्तेजना को कम करके काम करता है इस प्रकार मस्तिष्क कोशिकाओं की दोहराव वाली क्रियाविधि को रोकता है।
इस प्रकार से यह Dexona injection अपना काम पूरा करती है।
डेक्सोना इन्जेक्शन उपयोग | Dexona injection Uses
Dexona injection का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग डेक्सोना इन्जेक्शन का निम्न है:
- एलर्जी
- आंखों की बीमारी
- नेफ्रोटिक सिंड्रोम
- इंफ्लेमेटरी डिजीज
- गाउट
- गठिया
- दमा
- कैंसर
- चर्म रोग
- एनाफ्लैटिक शॉक
अन्य उपयोग डेक्सोना इन्जेक्शन का निम्न है:
- सूजन
- आईडियोपैथिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा
- विषाक्त एपिडर्मल नेक्लोलिसिस
- कान बहना
- आंखों की सूजन
- आंखों में जलन
- यूवाइटिस
- कुशिंग सिंड्रोम
- आंतों में सूजन
- लिम्फोमा
- सोरायसिस
- मल्टीपल माइलोमा
- मल्टीपल स्केलेरोसिस
- ब्रेन ट्यूमर
- लाइकेन प्लेनस
- वाहिकाशोफ
- एक्जिमा
- डर्मेटाइटिस
- आयराइटिस
- बर्साइटिस
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
इनके अलावा भी Dexona injection का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
डेक्सोना इन्जेक्शन के फायदे या लाभ । Dexona injection Benefits in Hindi
डेक्सोना इन्जेक्शन से निम्नलिखित फायदे होते है।
डेक्सोना इन्जेक्शन अर्थराइटिस और एंकिलोज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसे मांसपेशियों और जोड़ों को समस्या करने वाले इन्फ्लामेटरी परिस्थिति में आराम देता है। यह अस्थमा, इंफ्लामेटरी बोवेल डिजीज, कोलाइटिस, यूवेइटिस, अल्सरेटिवऔर एलर्जी जैसी अन्य सूजन संबंधी स्थितियों को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। यह दर्द और सूजन पैदा करने वाले कुछ केमिकल को ब्लॉक करता है।
डेक्सोना इन्जेक्शन ऑटोइम्यून परिस्थिति जैसे कि सोरायसिस, एटोपिक डर्मेटाइटिस, रूमेटाइड अर्थराइटिस, एक्जिमाआदि में राहत देता है। डेक्सोना इन स्थितियों के लिए आपके इम्यून सिस्टम की रिएक्शन को कम करके काम करता है, जिससे सूजन, दर्द, खुजली और अन्य एलर्जिक प्रकार के रिएक्शन जैसे लक्षणों को कम करता है।
डेक्सोना इन्जेक्शन के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Dexona injection Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Dexona injection के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो डेक्सोना इन्जेक्शन के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Dexona injection की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- इंजेक्शन साइट दर्द या लाली
- मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं
- संक्रमण और संक्रमण
- ऊतक की असामान्य वृद्धि
- श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में असामान्य वृद्धि
- असामान्य बाल विकास
- सोने या सोते रहने में कठिनाई
- व्यक्तित्व में मनोदशा में परिवर्तन
- डिप्रेशन
- मांसपेशी में कमज़ोरी
- बढ़ा हुआ पसीना
- भूख में वृद्धि
- भार बढ़ना
- जोड़ों का दर्द
- अनियमित या अनुपस्थित मासिक धर्म
- धुंदली दृष्टि
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- मोतियाबिंद या आंख में बढ़ा हुआ दबाव महसूस होना
- हृदय की मांसपेशियों का मोटा होना
- जी मिचलाना
- हिचकी
- पेट में जलन
- पेप्टिक छाला
- मांसपेशी में कमज़ोरी
- मांसपेशी द्रव्यमान का नुकसान
- ऑस्टियोपोरोसिस
- उच्च रक्तचाप
- नसों में खून का थक्का
वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
डेक्सोना इन्जेक्शन की खुराक क्या है? | Dexona injection Doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक:–
- बीमारी – अगर वाहिकाशोफ यानी एंजियोडीमा है तो,
- खाने के बाद या पहले – चिकित्सक की सलाह अनुसार
- अधिकतम मात्रा से अधिकतम मात्रा – 8 mg
- दवा लेने का माध्यम यानी रूट – इंजेक्शन
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – 1 बार
- दवा लेने की अवधि – 1 दिन
किशोरावस्था (13 से 18 वर्ष), बच्चे (2 से 12 वर्ष)
- बीमारी – अगर वाहिकाशोफ यानी एंजियोडीमा है तो,
- खाने के बाद या पहले – चिकित्सक की सलाह अनुसार
- अधिकतम मात्रा से अधिकतम मात्रा – 0.02 mg/kg
- दवा लेने का माध्यम यानी रूट – इंजेक्शन
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – 4 बार
- दवा लेने की अवधि – 7 दिन
अन्य निर्देश और जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार
- ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में Dexona injection लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर – अगर डेक्सोना इन्जेक्शन की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
डेक्सोना इन्जेक्शन का इस्तेमाल कैसे करे | Dexona injection How to Use in Hindi
- Dexona injection के रूप में उपलब्ध है। गठिया जैसी समस्या के ट्रीटमेंट के लिए Dexona injection को खाने के बाद या फिर खाने से पहले देनी चाहिए।
- अगर आप डेक्सोना इन्जेक्शन लिक्विड यानी सिरप का उपयोग कर रहे हैं तो घर की चम्मच का प्रयोग ना करें। इसकी जगह सिरप के साथ जो आने वाले दवा की मात्रा को मापने वाले कप होती है उसी का प्रयोग करें। बांकि डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Febuxostat लेनी चाहिए।
- डेक्सोना इन्जेक्शन को डॉक्टर के सलाह पर ले सकते हैं।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही इसका सेवन करें।लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करने से पेट में ब्लीडिंग एवं किडनी से जुड़े रोगों जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें। फिर इसे सेवन करे।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर डेक्सोना इन्जेक्शन को सेवन करे।
- Dexona injection लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
डेक्सोना इन्जेक्शन से जुड़ी सावधानियां । Dexona injection Contraindications in Hindi
Dexona injection का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dexona injection को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद डेक्सोना इन्जेक्शन ले सकते हैं –
- संक्रमण
- एलर्जी
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- टीबी
- काला मोतियाबिंद
- शुगर
- Drug Allergies
- लिवर रोग
- हृदय रोग
- ऑस्टियोपोरोसिस
- डिप्रेशन
- मोतियाबिंद
इन बीमारियों में Dexona injection का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इसे भी पढ़े :
डेक्सोना इन्जेक्शन से सम्बंधित चेतावनी । Dexona injection Related Warnings in Hindi
Dexona injection का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Dexona injection को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – डेक्सोना इन्जेक्शन गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी डेक्सोना इन्जेक्शन को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए Dexona injection नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – डेक्सोना इन्जेक्शन लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी को डेक्सोना इन्जेक्शन को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Dexona injection की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में डेक्सोना इन्जेक्शन का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में डेक्सोना इन्जेक्शन का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
डेक्सोना इन्जेक्शन का निम्न दवाइयों के नकारात्मक प्रभाव । Dexona injection Severe Interaction with Other Drugs
Dexona injection को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Leflunomide–
- Lefno 20 Tablet
- Lefumide 20 Tablet
- Lefno 10 Tablet
- Cleft 20 Mg Tablet
Fentanyl–
- Fent Injection
- Trofentyl Injection
- Durogesic 25 Patch
- Durogesic 50 Patch
Bupropion–
- Bupron 150 XL Tablet
- Bupron 150 SR Tablet
- Bupep SR Tablet
- Bupron 100 SR Tablet
Primidone–
- Mysoline Tablet
- Primidone Tablet
- Prolet 100 Tablet
- Prolet 25 Tablet
Ritonavir–
- Synthivan Tablet
- Lopimune Tablet (60)
- Hivus LR Tablet
- V Letra Capsule
Aspirin–
- Benzoyl Peroxide
- Persol AC 2.5 Gel
- Persol AC 5 Gel
- Persol Forte Cream
- Aclind BP 5 Gel
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Dexona injection के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
डेक्सोना इन्जेक्शन के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Dexona injection के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास डेक्सोना इन्जेक्शन उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Demisone 0.5 Tablet ₹2
- Biodexone 8 Tablet ₹72
- Decdak 4 Mg Tablet ₹5
- Dexomet Tablet – ₹128
- Dexamethasone 8 Mg Tablet ₹57
- Decmax 8 Tablet ₹64
- Decmax 4 Tablet ₹40
- Decdak ST 0.5 Mg Tablet ₹2
- Auradex 8 Tablet ₹60
- Auradex 4 Tablet ₹28
- Dexzee 0.5 Tablet ₹6
- Dexzee 4 Tablet ₹60
लेकिन फिर भी याद रखें कि Dexona injection का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
डेक्सोना इन्जेक्शन की कीमत कितनी होती है?
- एक पैकेट में 10 इंजेक्शन ₹102 होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Febuxostat Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
डेक्सोना इन्जेक्शन को स्टोर कैसे करे?
- Dexona injection दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dexona injection को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Dexona injection कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Dexona injection को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : डेक्सोना इन्जेक्शन से जुड़े सवाल जवाब?
Q)क्या डॉक्टर की सलाह के बिना डेक्सोना इन्जेक्शन ले सकते हैं?
Ans– डेक्सोना एक प्रिस्किप्शन यानी पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना डेक्सोना इन्जेक्शन नहीं उपयोग नहीं करना चाहिए। डेक्सोना इन्जेक्शन लेने से इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे संक्रमण होने का परेशानी बढ़ जाता है इसलिए डॉक्टर की आदेश पर ही डेक्सोना लेनी चाहिए। डेक्सोना अपनी मर्जी से लेने से पहले डॉक्टर से आदेश लेना जरूरी है।
Q) क्या डेक्सोना इन्जेक्शन के कारण पेट खराब हो सकता है?
Ans – जी हां बिलकुल, डेक्सोना इन्जेक्शन के कारण पेट खराब हो सकता है। क्योंकि ये इस दवा का सामान्य हानिकारक प्रभाव है। अगर डेक्सोना लेने के बाद पेट थोड़ा ज्यादा खराब हो रहा है तो डॉक्टर को इस बारे में बताएं।
निष्कर्ष –
Dexona injection uses in Hindi आर्टिकल में हमने Dexona injection बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि डेक्सोना इन्जेक्शन के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा डेक्सोना इन्जेक्शन आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)