Diazepam के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Diazepam के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

हैलो दोस्तों आज Diazepam uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की डेज़िपाम क्या है?। डेज़िपाम कैसे काम करता है?। डेज़िपाम का उपयोग क्या है?। डेज़िपाम का सामान्य dose क्या है?। डेज़िपाम के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको डेज़िपाम से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

Diazepam मेडिसिन डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से चिंता, मिर्गी जैसी समस्या को दूर करने के लिए युज किया जाता है। डेज़िपाम का उपयोग कुछ अन्य परिस्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

खुराक की बात करे तो यह दवा आयु, लिंग और रोगी की back हेल्थ जानकारी के अनुसार डेज़िपाम की dose दी जाती है। इसकी खुराक मरीज की समस्या और दवा देने के तरीके पर भी आधारित की जाती है। नीचे दिए गए खुराक के भाग में इस बारे में पूरी जानकारी के साथ विस्तारित किया गया है।

Diazepam के कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जैसे की कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे त्वचा पर चकत्ते, चेहरे पर सूजन, मांसपेशियों में ऐंठन (दर्दनाक) इनके वाबजूद Diazepam के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो की नीचे विस्तार से दिए गए हैं। साथ ही बता दे Diazepam के दुष्प्रभाव तुरंत खत्म हो जाते हैं और उपचार के बाद जारी नहीं रहते। साथ ही ये दुष्प्रभाव अगर और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इसके बावजूद अगर डेज़िपाम का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सामान्य है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव जानकारी नहीं है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि डेज़िपाम का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे।

साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

दवा के नामDiazepam
कीमत15 रूपए
निर्माता——
उपयोगचिंता 
मिर्गी 
सामग्रीDiazepam
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

डेज़िपाम (Diazepam) एक एंटीकॉन्वेलसेंट है और बेंजोडायजेपाइन नामक दवाओं के ग्रुप से संबंधित है। बता दे

Diazepam, डायजेपाम का ब्रांड है। ये एक डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है जोकि बेंजोडाइजेपाइन (हिप्‍नोटिक्‍स और सिडेटिव्‍स) नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। डेज़िपाम का उपयोग तनाव, अनिद्रा, मांसपेशियों में ऐंठन और दौरे पड़ने के उपचार में किया जाता है। इसके अलावा इर्रिटेबल बोवल सिंड्रोम, पैनिक अटैक, मामूली सर्जरी से पहले सेडेटिव के रूप में और शराब छोड़ने के कारण हो रही बेचैनी को कंट्रोल करने के लिए भी Diazepam का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Diazepam में मुख्य रूप से Diazepam घटक, के संयुक्त रूप से मिलकर बना होता है। जो की निम्न रूप से होती है जैसे –

  • Diazepam ही होता है

घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद यह तैयार किया जाता है। इसके कारण ही Diazepam काफी कारगर होता है।

डेज़िपाम में उपस्थिति सामग्री अपना अपना प्रभाव दिखाकर काम पूरा करता है जैसे की:

डेज़िपाम दवा मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं यानी न्यूरॉन नर्व की असामान्य और अत्यधिक गतिविधियों को कंट्रोल करने वाले एक रासायनिक संदेश वाहक जीएबीए की क्रिया को बढ़ाकर नींद को नॉर्मल करता है और दौरों तथा मिर्गियों को नियंत्रित करता है।

इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम करती है।

Diazepam का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

Diazepam के कई पोजिटिव उपयोग हैं। उन्हें नीचे बताया गया है। Diazepam का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है।

मुख्य लाभ में डेज़िपाम का उपयोग

  • चिंता 
  • मिर्गी 

अन्य लाभ में डेज़िपाम का उपयोग

  • शराब की आदत
  • टिटनेस
  • प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया
  • शामक
  • दौरा
  • इसके अलावा भी Diazepam का उपयोग किया जाता है अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

मुख्य लाभ–

  • चिंता, मिर्गी जैसी समस्या में आराम दिलाती है डेज़िपाम मेडिसिन।

अन्य लाभ–

  • शराब की आदत, टिटनेस, प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया, शामक, मिर्गी के दौरा जैसी स्थिति के लिए हेल्पफुल होता है।
  • इन सारे लाभ के अलावा और भी इस से लाभ मिल सकते लेकिन इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप पास के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

रिसर्च के आधार पे Diazepam के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Diazepam के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Diazepam की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
  • पेट फूलना
  • थकान
  • असामान्य मल
  • त्वचा की हल्की जलन
  • दस्त
  • अस्थायी जलन का अहसास
  • फाइब्रोज़िंग
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम
  2. आयु
  3. शरीर की वजन

दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है

  • बीमारी – अगर चिंता हो तो
  • खाने के बाद या पहले diazepam लेना चाहिए – तो खाने के बाद 
  • अधिकतम से अधिकतम मात्रा – 10 mg होना चाहिए 
  • दवा का प्रकार – टैबलेट है
  • दवा लेने के रास्ते यानी मार्ग – मुँह
  • दावा कितनी बार लेनी है – तो 3 बार
  • दवा लेने की अवधि यानी ड्यूरेशन – डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • अन्य निर्देश – Dose range: 2 – 10 mg, 2 – 4 times daily, depends on severity of disease
  • बीमारी – अगर चिंता हो तो
  • खाने के बाद या पहले diazepam लेना चाहिए – तो खाने के बाद 
  • अधिकतम से अधिकतम मात्रा – 2.5 mg होना चाहिए 
  • दवा का प्रकार – टैबलेट है
  • दवा लेने के रास्ते यानी मार्ग – मुँह
  • दावा कितनी बार लेनी है – तो 3 बार
  • दवा लेने की अवधि यानी ड्यूरेशन – डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • अन्य निर्देश – Dose range: 2 – 10 mg, 2 – 4 times daily, depends on severity of disease
  1. ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए सिरप से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
  • इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए।
  • इस दवा को तोड़े या कुचले बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर डेज़िपाम उपयोग करे।

यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Diazepam को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि

  • डिमेंशिया
  • दमा
  • डिप्रेशन
  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • लिवर रोग
  • काला मोतियाबिंद
  • गुर्दे की बीमारी
  • हृदय रोग
  • पेट में अल्सर
  • डिप्रेशन
  • अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Diazepam ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

Diazepam का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – डेज़िपाम को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – डेज़िपाम गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी डेज़िपाम को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए डेज़िपाम नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे बिना डॉक्टर के आदेश का न लें।
  • जिगर (लिवर) – डेज़िपाम लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को डेज़िपाम को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – डेज़िपाम की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस नहीं  आती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में डेज़िपाम का उपयोग हेल्पफुल होता है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Diazepam का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

Diazepam को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

Flumazenil–

  • Flumazenil Injection
  • Fludot Injection

Fentanyl–

  • Fent Injection
  • Trofentyl Injection
  • Durogesic 25 Patch
  • Durogesic 50 Patch

Fluvoxamine–

  • Fluvoxin CR 100 Tablet
  • Fluvoxin 50 Tablet
  • Fluvoxin CR 50 Tablet
  • Fluvoxin 100 Tablet

Caffeine–

  • Crocin Pain Relief Tablet
  • Pacimol Active Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Capnea Oral Solution

Cetirizine–

  • Avil NU Tablet
  • Allercet Tablet
  • Alerid Syrup
  • Alerid Tablet

Haloperidol–

  • Serenace 1.5 Mg Tablet
  • Serenace 0.25 Mg Tablet
  • Serenace 5 Mg Tablet
  • Serenace Liquid

Isoniazid–

  • Akt 2 Tablet
  • Akurit Kid Tablet
  • Solonex DT Tablet
  • Solonex Tablet

Digoxin–

  • Lanoxin Tablet
  • Lanoxin Syrup
  • Dixin Paed Oral Solution
  • Digoxin Tablet 
  • उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Diazepam के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

इसे भी पढ़े :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Diazepam कुछ विकल्प है जैसे की अगर Diazepam  नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं। 

  • Calmpose 5 Mg Tablet ₹14
  • Valium 5 Tablet ₹15
  • Valium 2 Tablet ₹15
  • Diazepam Tablet ₹15
  • Alzepam 10 Tablet ₹10
  • Placidox 5 Tablet ₹21
  • Anxol 10 Tablet ₹22
  • Placidox 10 Tablet ₹24
  • Peptica Tablet ₹12
  • Paxum 5 Mg Tablet ₹15
  • Valium 10 Tablet ₹82
  • Quietal 100 Mg Tablet ₹5
  • Clampose Tablet – ₹14
  • Diaze Tablet – ₹2
  • Placidox 2 Tablet – ₹24
  • Biopose Tablet ₹3
  • Microdep 5 Tablet ₹35
  • Microdep 2 Tablet ₹7
  • Dpm Tablet ₹45
  • Anxol 5 Tablet ₹14
  • इसके आलावा भी Diazepam के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • एक पत्ता जिसकी कीमत 15 रूपए होता है। वैसे इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
  • Diazepam दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Diazepam दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

डेज़िपाम किन  किन रूप में उपलब्ध होता है?

  • ये मुख्यतः इंजेक्शन,टैबलेट आदि के रूप में मिलता है।

डेज़िपाम का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Diazepam अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

डेज़िपाम का असर कब शुरू होता है?

  • डेज़िपाम लेने के बाद 5 से 10 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :

Q) डेज़िपाम को कुछ खाद्य पदार्थों के साथलेने से हानिकारक प्रभाव हो सकते है क्या?

Ans – डेज़िपाम और खाने को साथ में लेने से कोई परेशानी नहीं होती है।

Q) क्या डेज़िपाम के कारण नींद आती है ?

Ans–जी हां, डेज़िपाम के कारण सुस्‍ती, चक्‍कर आना और बेहोशी जैसे साइड इफेक्ट हो सकती है। ये इस दवा का नॉर्मल हानिकारक प्रभाव हैं। इसलिए डेज़िपाम लेने के बाद गाड़ी या कोई भारी उपकरण ना चलाएं।

Q) डेज़िपाम कब ले सकते है ?

Ans– बता दे भोजन का डेज़िपाम के अवशोषण पर कोई असर नहीं पड़ता है इसलिए शाम के बाद भोजन के साथ या भोजन के बिना डेज़िपाम ले सकते हैं।

Q) डेज़िपाम को काम करने में कितना समय लगता है।

Ans– डेज़िपाम इसे लेने के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देता है। वैसे सभी हानिकारक बैक्टीरिया को मारने और आपको बेहतर महसूस करने में कुछ दिन लग सकते हैं।

Diazepam uses in Hindi आर्टिकल में हमने डेज़िपाम के बारे में जानकारी दी है जैसे कि डेज़िपाम के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।  तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Diazepam uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *