polymyxin b Injection के बारे में विस्तृत में देखें।
Table of Contents
- 1 polymyxin b Injection के बारे में विस्तृत में देखें।
- 2 polymyxin b Injection route in Hindi:-
- 3 पोलीमैक्सिन बी Injection कौन सी रूट से लगाया जाता है?
- 4 polymyxin b dose | polymyxin dosage | Polymyxin b Injection daily dose:-
- 5 पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन के प्रतिदिन का खुराक कितनी होती है?
- 6 polymyxin antibiotics:-
- 7 polymyxin b Injection बनाया कैसे जाता है।
- 8 Use of Polymyxin b Injection in Hindi । polymyxin uses :-
- 9 Polymyxin b Injection का उपयोग क्या है?
- 10 polymyxin mechanism of action in Hindi | polymyxin mode of action :-
- 11 Polymyxin b Injection कैसे काम करता है?
- 12 दुष्प्रभाव:–
- 13 polymyxin b side effects in Hindi | पॉलीमिक्सिन बी का दुष्प्रभाव क्या-क्या हो सकता है?
- 14 Polymyxin B से सम्बंधित चेतावनी :-
- 15 Warning of Polymyxin b Injection in Hindi
- 16 Related
Polymyxin b Injection को polypeptide एंटीबायोटिक्स कहते है पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन एंटीबैक्ट्रियल ड्रग है जो की बहुत सारी बैक्टिरियल इन्फेक्शन को ट्रीट करने के लिए होता है । इसका स्टोर 25 डिग्री या फ़िर उससे कम तापमान पर ही रखे और प्रोटैक्ट करते रहना चहिए लाइट से। ये polymyxin b Injection केवल प्रिस्क्रेप्शन base पर मिलता है ।
polymyxin b Injection :- 1 mg=10000 यूनिट्स polymyxin b 500000 units to mg? 500000/10000=50mg |
इसलिए polymyxin b Injection 50 mg के स्ट्रैंथ में एवलेबल होता है यूनिट्स में देखे तो 50000 यूनिट्स होता है।
polymyxin b Injection route in Hindi:-
पोलीमैक्सिन बी Injection कौन सी रूट से लगाया जाता है?
polymyxin b Injection 3 रूट से लगाया जाता है।
- Intramuscular रूट
- intrathecal रूट
- intravenous रूट
Iv जब देते है तब dilated करना चाहिए और slowly slowly देना चाहिए।
- D5W
- NS
- DNS
- RL
- D5RL
Polymyxin– B Injection के लेवल के बारे।
- polymyxin b sulphate
- Poly b
- 50000 units
- लियोफिलाइज्ड
- For I M / l V intrathecal use only
polymyxin b dose | polymyxin dosage | Polymyxin b Injection daily dose:-
पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन के प्रतिदिन का खुराक कितनी होती है?
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि इंजेक्शन के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज यूनिट्स में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन का dose रहता है physical direction के according:-
Intravenous :– 15000 से 25000 units/kg/ day divided प्रत्येक 12 hours । 25000units/kg/day से अधिक नहीं होना चाहिए।
Intramuscular :– 25000 से 30000 units/kg/day हर 4 से 6 घंटे पर दिया जाता है।
Intrathecal :– इंट्राथेकल डोज जो है 5000 units प्रत्येक 3 से 4 दिन दिया जाता है उसके बाद 2 weeks तक continue कर सकते हैं। और साथ ही साथ सरब्रो स्पाइनल फ्लूड का culture लेना होता है और वो कल्चर निगेटिव आए या फिर नॉर्मल हो जाए तब तक ये ग्लूकोज polymyxin पेशेंट को दे सकते है।
नोट– total daily dose not to exceed 2000000 units/day
polymyxin b Injection को ड्रग्स ऑफ choice कहते है यूरिनरी ट्रैक्ट infection, meninges, या फिर ब्लड में किसी तरह का इन्फेक्शन के अन्दर इन सभी कंडिशन को ट्रीट करने में polymyxin b Injection का उपयोग किया जाता है। पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन specially जो ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया होती है स्यूडोमोनास की तो वो इस स्ट्रैंस समझो की डिटेक्ट हुए है कल्चर टेस्ट उसके लिए ये पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन मेडिसिन सबसे बेस्ट कहा जाता है। जैसे कि यही स्पेशीज के कारण आपके आंखो की इन्फेक्शन हुआ स्यूडोमोनस की जो स्पेशीज होती है उसके कारण स्यूडोमोनस एक तरह के माइक्रो ऑर्गेनाइजम बैक्टीरिया है उसके कारण UTI, Meningitis, आंखो का इन्फेक्शन की कंडिशन हो रहा है तो ये मेडिसन polymyxin b Injection आपके शरीर के लिए सबसे बेस्ट रहेगा
इसे भी पढ़ें– Skin Shine Cream का उपयोग कौन से बीमारी मे किया जाता है? और इसका साइड इफेक्ट्स क्या है?
polymyxin antibiotics:-
polymyxin b Injection बनाया कैसे जाता है।
पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन बैक्टीरिया में से ही आप्टेन किया जाता है या फिर ये स्पेसीज बैसिलाई पॉलीमैक्स कर उसके जो strains होता है उसके जो कल्चर कराया बनाया जाता है उसमे से आइसोलेट की जाती है polymyxin b drug और ये बैक्टीरिया में से डेवलप की गई एंटीबॉयोटिक drug है जो बैक्टीरिया को ही kill करने के लिए उपयोग की जाती है।
Use of Polymyxin b Injection in Hindi । polymyxin uses :-
Polymyxin b Injection का उपयोग क्या है?
- सबसे पहले हम देखें तो आंखो में जो बैक्टिरियल इन्फेक्शन होती है स्पेशली स्यूडोमोनास की जिसके कारण उसके इलाज में ये मेडिसन उपयोग की जाती है जिसको ब्लेफराइटिस कहते है।
- कंजेक्टिविट जिसको हम पिंक eyes भी कहते है इसको भी ठीक करने में पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है।
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को सही करने में पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन लिया जाता है।
- मेनिनजाइटिस यानी मस्तिष्क संक्रमण को ट्रीट करने में इसका उपयोग किया जाता है।
- ब्लड इन्फेक्शन को ट्रीट करने में भी पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन लिया जाता है।
- सीवर बैक्टिरियल संक्रमण में ।
- सभी ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के इन्फेक्शन में।
- respiratory tract इन्फेक्शन की ट्रीट में ।
- pneumonia की कंडिशन में ।
- सेप्सिस में ।
- स्यूडोमोनास के सभी इन्फेक्शन की ट्रीट करेगा।
polymyxin mechanism of action in Hindi | polymyxin mode of action :-
Polymyxin b Injection कैसे काम करता है?
ये मेडिकेशन की मैकेनिज्म थोड़ी सी अलग है polymyxin b Injection बैक्टीरिया के आस पास जो cell membrane होती है वो cell membrane को completely डैमेज कर देती है।
ये जो ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया है उसकी cell membrane जो है वो विशेष कर lipopolysaccharide की बनी होती है तो यह मेडिसिन polysaccharide के साथ बैंड होकर न्यूट्रलाइज कर देता है तो इसके कारण बैक्टीरिया के अंदर respiration inhibit हो जाता है और उसके साथ उसकी cell membrane completely डैमेज होने के कारण सरवाइव नही कर पाता है इस तरह से बैक्टीरिया की death हो जाती है। पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन बैक्टीरियासीडस type का एक्शन करती है।
दुष्प्रभाव:–
polymyxin b side effects in Hindi | पॉलीमिक्सिन बी का दुष्प्रभाव क्या-क्या हो सकता है?
पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन का side effects निम्न है :–
- ये Anaphylactoid रिएक्शन करा सकती है। जैसे की dyspnea सांस लेने में तकलीफ
- Tachycardia: ह्रदय दर बढ़ना
- Eosinophilia
- fever
- nephrotoxicity : kidney के function पर प्रॉब्लम कर सकती है polymyxin b Injection।
- neurotoxicity : peripheral न्यूरेटिक्स जैसे कंडिशन उत्पन्न करता है।
- excessive rashes स्किन पर हो सकती है।
- urticaria ये सभी साइड इफेक्ट्स हो सकती है polymyxin b Injection से।
इसे भी पढ़ें– Delirium क्या है? डेलीरियम का कारण, लक्षण,और निदान क्या है?
Polymyxin B से सम्बंधित चेतावनी :-
Warning of Polymyxin b Injection in Hindi
- जिसकी स्किन hypersensitivity है या एलर्जिक रिएक्शन होती है तो इस मेडिकेशन से दूर ही रहे।
- oliguria यानी जिसका यूरीन आउटपुट बहुत कम है ऐसे पेशेंट ये इंजेक्शन Polymyxin– B Injection न लगाएं।
- myasthenia ग्रेविस के जो पेशेंट होता है skeletal muscles disorder के वैसे पेशेंट को भी पॉलीमिक्सिन बी Injection से दूर रहना चहिए।
- pregnancy में पॉलीमिक्सिन बी Injection उपयोग नहीं करें।
- renal disease या किडनी रिलेटेड कोई भी दिक्कत हो तो इसे अवॉइड करें।
- nephrotoxicity और neurotoxicity का रिस्क है तो ये मेडिकेशन को अवॉइड करें ।
Contraindication of Polymyxin b Injection:-
पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन का contraindication?
Myasthenia ग्रेविस वाले पेशेंट जिसको skeletal muscle disorder है वो Polymyxin– B Injection से दूर रहे।
Renal implantation में भी इससे दूर ही रहे।
Polymyxin b के विकल्प । Substitutes for polymyxin | polymyxin b 500 000 units price :–
NAME OF MRDICINE | PRICE OF MEDICINE |
XOLABIN 500000IU injection | ₹ 1378.3 |
पैक्सीमिड injection | ₹ 1365.0 |
Polymyx B Injection | ₹ 1260.0 |
Aeromycin 70 injection | ₹ 1404.0 |
Paxyb injection | ₹ 1375.5 |
Polymyxin B Injection | ₹ 1886.0 |
Polyxx injection | ₹ 750.0 |
Polymyxin b Injection का निम्न मेडिसिन के साथ गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकता है:–
Amikacin
- Mikacin 500mg Injection
- Mikacin 250mg Injection
- Mikacin 100mg Injection
- Alfakim 250mg injection
Celecoxib
- zycel 200 कैप्सूल
- zycel 100 कैप्सूल
- zycel 200 टैबलेट MD
- zycel 100 टैबलेट MD
Gentamicin
- Betnovate GM cream
- Dermitop lotio
- Clobetamil G cream 25mg
- lobate GM Neo cream
Amphotericin B
- Amfy v vaginal gel
- Amfy gel 15 gm
- Amfy gel 30 gm
- Ampholip 50 injection 10 ML
Cisplatin
- cizcan 50 injection
- cizcan 10 injection
- प्लेटिनेक्स 10 injection
- coplation AQ 50 mg infusion
इसे भी पढ़ें :–एंटी डी इंजेक्शन के बारे में विस्तार से।
Polymyxin b injection से जुड़े सवाल जवाब:–
Q. गर्भवती महिला के लिए पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन सुरक्षित है?
Ans:– नहीं बिना डॉक्टर के पुछे न ले।
Q. पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन लेने से लिवर पर क्या असर करता है?
Ans:– वैसे तो इसका साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम है अगर लिवर रिलेटेड कोई समस्या नहीं हो तो Polymyxin– B Injection लें सकते हैं।
Q. पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन लेने से ह्रदय पर असर भी करता है।
Ans:– नहीं, लेकिन डॉक्टर के सलाह के बिना न लें।
Q. पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन medicine का लत भी लग सकती है।
Ans :– इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि इसका कुछ रिसर्च नहीं है।

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.