Sulfasalazine tablet : का उपयोग, लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स के बारे में।

5/5 - (1 vote)

सल्फासलाज़िन टेबलेट का  विवरण :–

Sulfasalazine ऐसे क्लास का मेडिसिन है जिसको हम DMARD कहते है यानी disease modifying anti rheumatic drug ।
Sulfasalazine tablet के अंदर salt जो है 500 mg की मात्रा में उपस्थित है। Sulfasalazine tablet या saaz tablet के अंदर MFG उपस्थित है : 1 pca laboratories Ltd ! Saaz यानी Sulfasalazine tablet first लाइन ट्रीटमेंट rheumatoid आर्थराइटिस मे यूज की जाती है। Sulfasalazine tablet enteric कोर्टेड टेबलेट है इसकी जो ड्रग होती है वो स्पेशली colon एरिया के लार्ज intestine में जाकर रिलीज करती है ऐसे टेबलेट को delayed tablet कहे जाते है इसका color red किया गया है। Sulfasalazine tablet को मेडिकल स्टोर में 25 डिग्री सेंटीग्रेड से कम तापमान पर स्टोर किया जाता है। और Sulfasalazine tablet मेडिसिन को बच्चे से दूर रखें। 1000 mg के स्ट्रेंथ में भी Sulfasalazine tablet available होती है जो की उसमे saaz DAS लिखा होता है इसका मतलब double standard होता है।

सल्फासलाज़िन टेबलेट का उपयोग | Sulfasalazine tablet Basic use :-

सल्फासलाज़िन टेबलेट का  उपयोग क्या है?

सल्फासलाज़िन टेबलेट का बेसिक उपयोग निम्न है –

  •  ये मुख्यतः रूमेटाइड अर्थराइटिस के इलाज में उपयोग की जाती है। रूमेटाइड अर्थराइटिस की जो condition होती है वो healthy ज्वाइंट होती है उसमें धीरे धीरे अलग अलग stages में damage होते जाते है और वो कॉम्प्लेटली डैमेज होकर अपना function नहीं कर पाती है, इसलिए अच्छे से ट्रीट कर पाने के लिए Sulfasalazine tablet का उपयोग किया जाता है।
  • अल्सरेटिव कोलाइटिस – इसके अंदर large intestine के colon area जो होती है वो infected हो जाती है वहां सूजन हो जाती है इसलिए इसको ट्रीट करने के लिए Sulfasalazine tablet का उपयोग कर सकते है।
  • crohn’s disease – इसके अंदर specially small intestine का पोर्शन affected होता है इसके इलाज में आप Sulfasalazine tablet का उपयोग में ला सकते है।
  • सोराइटिक अर्थराइटिस – सोराइटिक अर्थराइटिस में bone joint में सूजन अर्थराइटिस के कारण आ जाती है और साथ ही साथ स्किन के ऊपर सोराइटिक भी देखने को मिलती है तो आप इसके इलाज में Sulfasalazine tablet लें सकते है।
  • Ankylosing स्पॉन्डिलाइटिस –इसके अंदर जो स्पाइनल कॉर्ड के जो रीजन होता है उसमे normally देखा जाता है इसमें जो healthy स्पाइन है वो proper body देखने को मिलती है जो vertebral disc होती है ,
    Problem ये होता है जो vertebral disc होती है वहां पर धीरे धीरे वहां सूजन होना शुरू होता है जिससे disc धीरे धीरे disappear होने लगती है जिसको फ्यूजन of bone या फिर बूंबु स्पाइन कहा जाता है। Ankylosing स्पॉन्डिलाइटिस बोहत ही पेनफुल कंडिशन होता है।
  • सोरायसिस- इसमें red color के बम्पी पैचेज और white color का लेयर देखने को मिलती है। तो इसको भी ट्रीट करने के लिए Sulfasalazine tablet उपयोग में ला सकते है।

सल्फासलाज़िन टेबलेट का खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका | Dose of Sulfasalazine tablet :-

Sulfasalazine tablet का dose कितना है?

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Sulfasalazine tablet विशेष तौर पर इसका dose 1 से 3 पर डे और उसमे भी डिवाइडेड होती है 2 से 3 टाइम

आवस्था खुराक (Dose)
बुजुर्ग आवस्था 
  • बीमारी: रूमेटाइड अर्थराइटिस, यूवाइटिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस (आंतों में सूजन)
  • दवा का प्रकार: tablet
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
  • दवा लेने की समय : डॉक्टर की सलाह अनुसार
वियास्कआवस्था
  • बीमारी:रूमेटाइड अर्थराइटिस, यूवाइटिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस (आंतों में सूजन)
  • दवा का प्रकार:  tablet
  • मात्रा: 1 tablet (डॉक्टर की सलाह अनुसार)
  • खाने के पहले या बाद  : डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • दवा लेने का माध्यम: मुँह से
  • दवा लेने की समय : डॉक्टर की सलाह अनुसार

सल्फासलाज़िन टेबलेट का रूट | Route of Sulfasalazine tablet :–

Sulfasalazine tablet orally लिया जाता है।

Sulfasalazine  कैसे काम करता है? | Mechanism of Sulfasalazine tablet

Sulfasalazine tablet से ऐसे मीडिएटर्स रिलीज होती है जो specially सूजन के लिए रिस्पॉन्सिबल है ऐसे में उनकी एक्टिविटी को इन्हिबीट करके Sulfasalazine tablet जो है अपना काम करती है। तथा जब Sulfasalazine tablet मेडिसिन खाते है तो prostaglandin का inhibitions हो जाता है prostaglandin मिडिएटर है सूजन के लिए तो जैसे जैसे prostaglandin कम होता जाता है automatically जो सूजन होती है जो colon के रीजन में या फिर किसी भी बॉडी पार्ट्स पे वो कम होने लगती है जो specially अर्थराइटिस में सूजन है inflammatory bowel सूजन वो सभी ठीक होना शुरू हो जाता हैं

सल्फासलाज़िन टेबलेट का साइड-इफेक्ट्स | दुष्प्रभाव–

Sulfasalazine tablet का साइड इफेक्ट्स या दुष्प्रभाव क्या है ?

  • skin rashes :–एलर्जिक reaction के तौर पर बॉडी के किसी भी स्किन पार्ट्स पर स्किन रैशेज हो सकता है।
  • stomach upset यानी पेट दर्द
  • nausea
  • vomiting
  •  loss of appetite यानी भूख में कमी।
  • सिर में दर्द
  • dizziness
  • थकान ये सभी कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स है Sulfasalazine tablet की ,
    अब कुछ Sulfasalazine tablet की serious साइड इफेक्ट्स है जैसे:–
  • Bone marrow suppression मतलब bone marrow का जो main function blood cell production करना होता है उसपर Sulfasalazine tablet असर कर सकता है।
  •  लिवर related problem
  •  kidney related problem
  • ये सभी प्रॉब्लम भी कर सकती है सल्फासलाज़िन टेबलेट 

इसे भी पढ़ें:– maca root का उपयोग लाभ , खुराक , कीमत , साइड इफेक्ट्स ?

सल्फासलाज़िन टेबलेट का कब उपयोग न करें। | Sulfasalazine tablet serious warning 

Don’t use Sulfasalazine tablet अगर,

  • आपको एलर्जी है sulfa ड्रग से तो Sulfasalazine tablet का उपयोग में ना ले।
  • allergy of Aspirin:– अगर एस्पिरिन से भी एलर्जी हो तो Sulfasalazine tablet का use न करें।
  • लिवर disease:– अगर किसी भी तरह के लिवर रिलेटेड प्रोब्लम हो तो Sulfasalazine tablet को उपयोग में ना लाए।
  •  kidney related problem हो तो भी इस Sulfasalazine tablet का सेवन न करें।
  •  low blood counts हों तो भी Sulfasalazine tablet उपयोग न करें।
  • ग्लूकोज –6–फॉस्फेट dehydrogenase डेफिशिएंसी condition के जो पेशेंट है वो भी Sulfasalazine tablet का उपयोग न करें।

सल्फासलाज़िन टेबलेट का उपयोग गर्भावस्था में करना चाहिए या नहीं  | Sulfasalazine tablet use in pregnancy 
Sulfasalazine tablet pregnancy में safe है और feeding कराने वाली महिला के लिए भी safe है , लेकिन कोई भी मेडिसन लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें ।

सल्फासलाज़िन टेबलेट का और दवाईयों के साथ नकारात्मक प्रभाव Sulfasalazine tablet interaction :–ये सल्फासलाज़िन टेबलेट को लेने से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकतें हैं
अगर आप एक समय में 3 – 4 दावा का सेवन करते हैं तो सल्फासलाज़िन टेबलेट में असर में परिवर्तन हो सकता है। यह दवा साइड इफेक्ट को घातक बना सकता है। हो सकता है यह दवा सही रूप से काम नहीं कर पाए आपके शरीर के अंदर इसलिए जब भी डाक्टर के पास जाए तो आप जो भी दावा को लेते है उसके बारे में बताएं ताकि डॉक्टर अपने हिसाब से अपको दावा दे सके।

गंभीर हो सकते है निम्न दवाईयों के साथ:–

  • Rheumatrex
  • Trexall
  • Folic acid
  • Warfarin
  • Ibuprofen
  • NSAIDs
  • Azathioprine
  • Digoxin
  • Cyclosporine

Sulfasalazine का सारे विकल्प निम्न है 

Saaz tablet DR –₹ 58.4
Saaz DS tablet DR –₹ 121.92
Salazar tablet DR –₹ 42.4
Salazar DS tablet DR –₹ 138.14
Sazo 1000 tablet (15) –₹ 198.4

QNA : सल्फासलाज़िन टेबलेट से जुरे सवाल और जबाब 

1) क्या Sulfasalazine tablet को गर्भवास्था में लेना safe है?
Ans:– हां Sulfasalazine tablet गर्भवास्था में लेना safe है लेकिन डॉक्टर के आदेश के बिना न लें।

2) Sulfasalazine tablet से क्या लत भी लग सकती है?
Ans:–Sulfasalazine tablet से लत लग सकती ऐसा कुछ शोध नहीं हुआ है।

3) क्या मनोविकार या मानसिक समस्या के इलाज में Sulfasalazine ले सकते हैं?
Ans:– नहीं , मानसिक समस्या के इलाज में Sulfasalazine का उपयोग नहीं है।

4) क्या Sulfasalazine लेना safe होती है ?
Ans:–हां Sulfasalazine लेना तो safe है but, डॉक्टर से पूछें बिना न लें ।

5) Sulfasalazine लेने के बाद क्या वाहन चला सकते है?
Ans:–हां ।

यहां दी गई जानकारी दवा की नामक सामग्री पर आधारित है। दावा का इफैक्ट हरेक व्यक्ति में अलग अलग हो सकता है इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।

इसे भी देखे:–pan D कैप्सूल का उपयोग , लाभ , खुराक , कीमत , साइड इफेक्ट्स ?

Spread the love

1 thought on “Sulfasalazine tablet : का उपयोग, लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स के बारे में।”

  1. Himanshu Kushwaha

    I have vitiligo on lip my docter prescribed me salfalasazine 1 mg tablet in night can I use

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *