विश्व स्वास्थ्य दिवस | world health day | वर्ल्ड हेल्थ डे
Table of Contents
- 1 विश्व स्वास्थ्य दिवस | world health day | वर्ल्ड हेल्थ डे
- 2 विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य
- 3 विश्व स्वास्थ्य दिवस (World health day) की शुरुआत कैसे हुआ और 7 अप्रैल ही क्यों चुना गया :–
- 4
- 5 विश्व स्वास्थ्य दिवस ( world health day theme) का थीम क्या है ।
- 6 World health day | विश्व स्वास्थ्य दिवस कैसे मनाया जाता है :–
- 7 विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टिप्पणी | वर्ल्ड हेल्थ डे :–
- 8 Related
विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है ! 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी । सम्पूर्ण विश्व में सफल जीवन के लिए स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना के दिन 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य
पूरे दुनिया में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस (World health day) की शुरुआत कैसे हुआ और 7 अप्रैल ही क्यों चुना गया :–
- 1948, जेनेवा में पहला विश्व स्वास्थ दिवस विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष वैशविक स्तर पर विश्व स्वास्थ दिवस का आयोजन किया जाएगा क्योंकि 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य स्थापना की संगठन कि गई थी इसलिए हर वर्ष 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में चुना गया
- विश्व स्वास्थ्य दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिन्हित 8 आधिकारिक वैश्विक स्वास्थ अभियानों में से एक है।
- विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत , विश्व जिसमें ट्यूबरक्लोसिस डे, विश्व इम्यूनाइजेशन सप्ताह, विश्व मलेरिया दिवस, विश्व no Tabaco डे, विश्व एड्स दिवस, विश्व blood donor दिवस, विश्व हेपेटाइटिस दिवस शामिल है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस ( world health day theme) का थीम क्या है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस को एक थीम के तहत मनाया जाता है। 2017 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस का Theme–
1) 1950: “know your health service”
2) 1957: “for your child and world’s children’s day”
3) 1952: “healthy surrounding make healthy people”
4) 1960: “malaria Eradication A World challenge”
5) 1961: “accident and their prevention”
6) 1965: “smallpox constant alert”
7) 1987: immunization: “A chance for every child”
8) 1995: “global polio eradication”
9) 2004: “road safety”
10) 2007: “vector borne disease”
11) 2015: “food safety”
12) 2016: Diabetes: “scale up prevention strengthen care and enhance surveillance”
13) 2017: Depression: “let’s talk”
14) 2018: universal health coverage every age : “everyone everywhere”
15) 2019:universal health coverage every age: “everyone everywhere”
16) 2020: “support nurse and midwifery”
World health day | विश्व स्वास्थ्य दिवस कैसे मनाया जाता है :–
–विभिन्न स्वास्थ्य संगठन , सरकारी, गैर सरकारी और निजी संगठनों के द्वारा लोगों के स्वास्थ से जुड़े मुद्दों से संबंधित कार्यक्रम का अयोजन किया जाता है।
–इस अवसर पर अखबारों, प्रेस विज्ञप्ति और मीडिया रिर्पोट आदि के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है।
–इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य दिवस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विषयों से संबंधित चर्चा कला प्रदर्शन निबंधन लेखन , प्रतियोगिता और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें:– सीजोफ्रेनिया क्या है?
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टिप्पणी | वर्ल्ड हेल्थ डे :–
कहते हैं स्वास्थ ही जीवन है, किंतु आज की busy एवं तनावग्रस्त जिंदगी में मानव अपने स्वास्थ पर पूर्ण ध्यान नहीं दे पा रहा है काम व्यस्तता और तनाव के कारण मनुष्य जाति के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी जागरूकता के उद्देश्य को लेकर विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
स्वास्थ से संबंधित तरह तरह के कार्यक्रम का अयोजन भी किया जाता है जिससे कार्यकर्मों के द्वारा लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी लोगो को यह भी बताया जाता कि मच्छर से होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए विभिन्न शहरों में एंटी लार्वा वा कीटनाशक छिड़काव भी कराया जाता है। एक व्यक्ति को पूरी तरह स्वास्थ्य रहने के लिए शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक रूप से खुश रहना तभी यह संभव हो सकता है। भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक सदस्य है जिसका भारतीय मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थापित है। अपने अक्सर सुना होगा कि “स्वास्थ्य ही धन है” यह कहावत हमारे जीवन में स्वास्थ के महत्व को बताती है। लेकिन कितना ध्यान आकर्षित कर पाते है अगर इस सवाल का जवाब खुद से पूछे तो इसका जवाब न में आयेगा ।
एक अच्छा सुख से जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य सेहतमंद होना बेहद जरूरी है लेकिन आज के दिन में मनुष्य के जीवन की गुणवत्ता प्रतिदिन खराब ही होती जा रही है। वही विश्व स्वास्थ्य संगठन जो जीवन की गुणवत्ता को ठीक करने की काम कर रही है ताकि दुनिया का हर इंसान लंबे वक्त तक सुखी जीवन बिता सके।
QNA: विश्व स्वास्थ दिवस से जुरे सवाल और जबाब
Q 1.) WHO के अनुसार स्वास्थ्य क्या है?
Ans:– विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के अनुसार , रोग का न होना ही नही बल्कि पूर्ण रूप से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, समाजिक और आध्यात्मिक रूप से तंदुरस्त होना स्वास्थ्य कहलाता है।
Q 2.) WHO का मुख्यालय कहा है?
Ans:–WHO का मुख्यालय जेनेवा या जिनेवा में है जो की स्विटजरलैंड की ज्यूरिख के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है ये फ्रांस के नजदीक है इसका राजभाषा फ्रांसीसी है ये शहर जिनेवा सरोवर के किनारे बसा है।
Q 3.)WHO का full form क्या है?
Ans:– WHO का full form World health organization ।
Q 4.) भारत WHO का मेम्बर कब बना ?
Ans:– भारत WHO का मेम्बर 24 अक्टूबर 1945 को बना और UNAC सीट में अस्थायी है इसका प्रतिनिधि T.S तिरुमूर्ति ।
Q 5.) WHO का 194वा देश कौन सा है?
Ans :–WHO का 194वा देश है लिकटेंस्टीन । कुक आइसलैंड और नीयू को छोड़कर संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राष्ट्र ।
Q 6.) वर्तमान में WHO का अध्यक्ष कौन है?
Ans:– वर्तमान में WHO का अध्यक्ष डॉ हर्ष वर्धन है।
Q 7.) विश्व में कितने संगठन है?
Ans:–2 यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ , अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, UNADS, विश्व व्यापार संगठन, विश्व मौसम विज्ञान संगठन, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन।
इसे भी पढ़ें:–नवजात शिशु में पीलिया का लक्षण

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.