Nicip plus tablet का उपयोग, फायदे और नुकसान?

Nicip plus tablet का उपयोग, फायदे और नुकसान?
Rate this post

हैलो दोस्तों आज Nicip plus tablet uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की निसिप प्लस टैबलेट क्या है?। निसिप प्लस टैबलेट कैसे काम करता है?। निसिप प्लस टैबलेट का उपयोग क्या है?। Nicip plus tablet का सामान्य dose क्या है?। Nicip plus tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको निसिप प्लस टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

Table of Contents

Nicip plus tablet डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। निसिप प्लस टैबलेट एक प्रकार का दर्द और बुखार कम करने वाली दवा है। जिसका उपयोग दर्दनाक कंडीशन जैसे सिरदर्द, बुखार, पीरियड में दर्द और दांत, जोड़ों और कान के दर्द के उपचार में किया जाता है। इसके आलावा Nicip plus tablet का उपयोग कुछ अन्य परिस्थितियों के लिए भी किया जा सकता है, जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

खुराक की बात करे तो यह दवा आयु, लिंग और रोगी की back हेल्थ जानकारी के अनुसार Nicip plus tablet की dose दी जाती है। इसकी खुराक मरीज की समस्या और दवा देने के तरीके पर भी आधारित की जाती है। नीचे दिए गए खुराक के भाग में इस बारे में पूरी जानकारी के साथ विस्तारित किया गया है।

Nicip plus tablet के कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जैसे की कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे त्वचा पर चकत्ते, चेहरे पर सूजन, वोमाटिंग इनके वाबजूद Nicip plus tablet के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो की नीचे विस्तार से दिए गए हैं। साथ ही बता दे Nicip plus tablet के दुष्प्रभाव तुरंत खत्म हो जाते हैं और उपचार के बाद जारी नहीं रहते। साथ ही ये दुष्प्रभाव अगर और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इसके बावजूद अगर Nicip plus tablet का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सामान्य है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव जानकारी नहीं है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि Nicip plus tablet का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे।

साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

दवा के नामNicip plus tablet
कीमत……
निर्माताCipla Ltd
उपयोगमाथा दर्द, 
हल्की माइग्रेन, 
मसल्स में दर्द, 
दांत दर्द, 
सामग्रीNimesulide (100 mg) + Paracetamol (325 mg)
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

निसिप प्लस एक प्रकार से नॉन स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) नामक दर्द निवारक दवाओं के एक क्लास से संबंधित है। निसिप प्लस पैरासिटामोल और निमेसुलाइड दवाओं का मिलावट है। जैसा कि पेरासिटामोल एक दर्द और बुखार दूर करने वाली है, जबकि निमेसुलाइड एक गैर-स्टेरायडल दवा है जो सूजन यानी inflammation को कम करने में सहायता करती है।

इस दवा का उपयोग संधिशोथ, एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी कंडीशन में दर्द और सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बुखार, मसल्स में दर्द, बैक पेन, कान और गले में दर्द को दूर करने साथ साथ यह दांतों के दर्द के लिए भी सहायता होता है

इसे भी पढ़े :

निसिप प्लस टैबलेट में मुख्य रूप से Nicip plus tablet घटक, के संयुक्त रूप से मिलकर बना होता है। जो की निम्न रूप से होती है जैसे –

  • निमेसुलाइड (100 mg), पैरासिटामोल (325 mg)

घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद यह तैयार किया जाता है। इसके कारण ही Nicip plus tablet काफी कारगर होता है।

Nicip plus tablet में उपस्थिति सामग्री अपना अपना प्रभाव दिखाकर काम पूरा करता है जैसे की जैसा कि निसिप प्लस टैबलेट में दो सक्रिय तत्व यानी कंपोजिशन हैं जो की पैरासिटामोल और निमेसुलाइड, जो दर्द से आराम और बुखार को राहत देने के लिए एक साथ वर्क करते हैं। और पेरासिटामोल प्रोस्टाग्लैंडिंस के निर्माण को रोकने का काम करता है, जो शरीर में केमिकल होते हैं जो दर्द और बुखार उत्पन्न करने के कारण बनते हैं प्रोस्टाग्लैंडिंस के निर्माण को कम करके और पेरासिटामोल दर्द को कम करने और बुखार को लॉ करने में करता है।

और,निमेसुलाइड भी एक गैर-स्टेरॉयड एंटी-इंफ्लैमेटरी ड्रग (एनएसएआईडी) है जो सूजन के स्थान पर प्रोस्टाग्लैंडिन के उत्पादन को रोककर काम करता है।जिससे सूजन कम हो जाता है।

बता दे जब इसे एक साथ लिया जाता है, तो पैरासिटामोल और निमेसुलाइड एक सहक्रियाशील इफेक्ट प्रोवाइड करते हैं, अकेले किसी भी दवा की तुलना में अधिक दर्द से राहत और बुखार में कमी प्रदान करते हैं।

इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम करती है।

Nicip plus tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

Nicip plus tablet के कई पोजिटिव उपयोग हैं। उन्हें नीचे बताया गया है। Nicip plus tablet का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है।

मुख्य लाभ में Nicip plus tablet का उपयोग–

  • माथा दर्द, 
  • हल्की माइग्रेन, 
  • मसल्स में दर्द, 
  • दांत दर्द, 
  • रूमेटॉइड आर्थराइटिस, 
  • एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, 
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस और
  • मासिक धर्म से पीड़ित लोगों में सूजन और दर्द आदि में उपयोग किया जाता है।
  • इसके अलावा भी Nicip plus tablet का उपयोग किया जाता है अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
  • माथा दर्द, हल्की माइग्रेन, मसल्स में दर्द, दांत दर्द, रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस और मासिक धर्म से पीड़ित लोगों में सूजन और दर्द आदि से राहत पाने में फायदेमंद होता है।
  • इन सारे लाभ के अलावा और भी इस से लाभ मिल सकते लेकिन इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप पास के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

रिसर्च के आधार पे Nicip plus tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Nicip plus tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Nicip plus tablet की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • पेट फूलना
  • थकान
  • असामान्य मल
  • त्वचा की हल्की जलन
  • दस्त
  • अस्थायी जलन का अहसास
  • फाइब्रोज़िंग
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • 1. प्रोब्लम
  • 2. आयु
  • 3. शरीर की वजन

दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है

बुजुर्ग,व्यस्क और किशोरावस्था,के लिए खुराक

  • बीमारी अगर – गाउट है तो
  • खाने के बाद या पहले – तो खाने के बाद
  • अधिकतम से अधिकतम मात्रा – 1 टैबलेट है।
  • दावा का प्रकार क्या है – तो टैबलेट है।
  • दावा लेने का रूट – तो मुँह
  • दवा कितनी बार लेनी है तो –  2 बार
  • दवा लेने की ड्यूरेशन – डॉक्टर की सलाह अनुसार
  • अन्य निर्देश – Dosage strength: Nimesulide (100 mg) Paracetamol (500 mg)/Tablet, for course duration follow doctor’s advice
  1. ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए सिरप से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
  • इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए।
  • इस दवा को तोड़े या कुचले बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Nicip plus tablet उपयोग करे।

इसे भी पढ़े :

यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Nicip plus tablet को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि–

  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • हृदय रोग
  • पेट में अल्सर
  • अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Nicip plus tablet ले सकते हैं।

Nicip plus tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Nicip plus tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Nicip plus tablet गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Nicip plus tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Nicip plus tablet नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे बिना डॉक्टर के आदेश का न लें।
  • जिगर (लिवर) – Nicip plus tablet लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Nicip plus tablet को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Nicip plus tablet की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस नहीं  आती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Nicip plus tablet का उपयोग कोई हेल्पफुल नहीं होता है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Nicip plus tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

Nicip plus tablet को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

Leflunomide–

  • Lefno 20 Tablet
  • Lefumide 20 Tablet
  • Lefno 10 Tablet
  • Cleft 20 Mg Tablet

Warfarin–

  • Warf 5 Tablet
  • Warf 1 Tablet 
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet 

Ketoconazole–

  • Kenz Lotion
  • Ketostar Anti Dandruff Lotion
  • K2 Zole Soap
  • Ketostar Cream

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Phenytoin–

  • Dilantin 100 Capsule
  • Epsolin 100 Tablet
  • Epsolin 300 Tablet
  • Dilantin Oral Suspension
  • उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Nicip plus tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

इसे भी पढ़े :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Nicip plus tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Nicip plus tablet  नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं। 

  • But Nano Tablet ₹252
  • Nimopen Plus Tablet ₹32
  • Nimula P Tablet ₹23
  • Sumo Tablet (15) ₹118
  • Nock 2 Tablet ₹67
  • Nimucet Gold Tablet ₹46
  • Nicip Plus Tablet ₹59
  • Nimica Plus 100mg/325mg Tablet ₹58
  • Nicip P Tablet ₹54
  • Nizer P 100 Mg/500 Mg Tablet ₹45
  • New Sumo Cold Tablet (10) ₹26
  • इसके आलावा भी Nicip plus tablet के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • एक पत्ता जिसमें 10 टैबलेट जिसकी कीमत 62 रूपए होता है। वैसे इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
  • Nicip plus tablet को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Nicip plus tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

खास टिप्स:–

  • Nicip plus  किन  किन रूप में उपलब्ध होता है?
  • ये मुख्यतः इंजेक्शन,टैबलेट आदि के रूप में मिलता है।
  • Nicip plus tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
  • Nicip plus tablet अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।
  • Nicip plus tablet का असर कब शुरू होता है?
  • Nicip plus tablet लेने के बाद आधा से एक घंटा के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :

Q) क्या निसिप से नींद भी आती है?

Ans – वैसे इस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स होते हैं नॉर्मली जो कुछ व्यक्तियों में सुस्ती या चक्कर आ सकते हैं। 

Q) वैसे निसिप कब लेना चाहिए?

Ans – तो जब पेट में जलन से बचने के लिए आवश्यक हो तो, निसिप प्लस को खाने के बाद लेना चाहिए। हालांकि, इसे एक ही समय पर लिया जाना चाहिए। वैसे अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खुराक और फ्रीक्वेंसी का पालन करें।

Q) क्या मैं बुखार के लिए निसिप प्लस ले सकते हैं?

Ans – जी हां, निसिप प्लस टैबलेट का उपयोग बुखार के इलाज के लिए किया जा सकता है।

Q) क्या निसिप प्लस टैबलेट लेने के बाद गर्भवती हो सकती हूं?

Ans– जी नहीं  वैसे गर्भवती होने की क्षमता पर निसिप प्लस टैबलेट के प्रभाव के बारे में सीमित जानकारी है। अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Q) क्या निसिप प्लस को खाली पेट ले सकते हैं?

Ans– जी हां, अगर डॉक्टर द्वारा सलाह दी जाती है तो निसिप प्लस टैबलेट को खाली पेट लिया जा सकता है। साथ ही बता दे पेट से संबंधि परेशानियां से बचने के लिए इसे खाने के बाद लिया जाना चाहिए। वैसे, आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवा को लेना चाहिए।

Q) क्या एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, रूमेटॉइड आर्थराइटिस या ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए निसिप ले सकते हैं ?

Ans– वैसे निसिप प्लस टैबलेट का इस्तेमाल एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, रूमेटॉइड आर्थराइटिस या ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए तभी किया जा सकता है, जब आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया हो। 

Q) क्या Nicip plus के वजह से किडनी फेल हो सकती है।

Ans – अधिक समय तक Nicip Plus खाने के कारण से किडनी फेल हो सकती है। इस कारण से गुर्दे की परेशानी से संबंधित ट्यूबलर नेक्रोसिस, ग्लोमेरुलिटिस, पैपिलरी नेक्रोसिस, सीरम क्रिएटिनाइन का अधिक होना और किडनी फेल जैसी कई परेशानी हो सकती हैं। अगर आपको कोई किडनी रोग है तो Nicip Plus लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लें।

Q)Nicip plus क्या एक एंटीबॉयोटिक है।

Ans– बता दे Nicip Plus एंटी-बायोटिक नहीं बल्कि दर्द-निवारक दवा है। निसिप प्लस टैबलेट का उपयोग दर्द वाली सूजन जैसे कि चोट, नाक में बहुत ज्यादा बलगम बढ़ जाना (साइनसाइटिस) और अन्‍य कान नाक गले के रोग, दांतों की सर्जरी, बर्साइटिस, कमर के निचले हिस्‍से में दर्द, माहवारी में दर्द (डिस्‍मेनोरिआ), ऑप्रेशन से पहले का दर्द, ऑस्टियोअर्थराइटिस और बुखार के इलाज में किया जाता है।

Nicip plus tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने निसिप प्लस टैबलेट के बारे में जानकारी दी है जैसे कि निसिप प्लस टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।  तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा निसिप प्लस टैबलेट आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *