Immu c plus tablet uses in Hindi । इम्मू सी प्लस टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?

Immu c plus tablet uses in Hindi । इम्मू सी प्लस टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें?
Rate this post

Immu c plus tablet uses in Hindi । Immu c plus tablet का उपयोग व फायदे और नुकसान :

आज के पोस्ट Immu c plus tablet uses in Hindi आर्टिकल में हम जानेंगे की Immu c plus tablet क्या है । Immu c plus tablet कैसे काम करता है । Immu c plus tablet का उपयोग क्या है । Immu c plus tablet का सामान्य dose क्या है । Immu c plus tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Immu c plus tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार के विटामीन की कमी और स्कर्वी,या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, सिरप लिखते है जिसमें से एक है Immu c plus tablet इसका उपयोग इसके उपचार में किया जाता है। तथा इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए इस मेडिसिन का उपयोग किया जाता जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Immu c plus tablet के बारे में जानकारी । Immu c plus tablet uses in Hindi :

Immu c plus tablet डॉक्टर के पर्चे और बिना पर्चे द्वारा भी मिलने वाली दवा है, यानी की प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। और साथ ही,

यह दवाई इम्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी और स्कर्वी जैसे बीमारी ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस दवा का उपयोग सिर्फ यही बीमारी को ठीक करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि और भी कई बीमारी को ठीक करने में यह दवाई काफी मददगार है।

इम्मू सी प्लस टेबलेट एक इम्यूनिटी बूस्टर और मल्टीविटामिन है , जिसमे विटामिन सी , विटामिन डी 2 और zinc जैसे तत्व शामिल है , जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।

और यह टेबलेट विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग स्कर्वी (scurvy) के इलाज के लिए भी उपयोग की जाती है। इसका उपयोग करना काफी आसान है। यह गोलिये के रूप में आती है , जिसको हम आसानी से चबा सकते है।

  • प्रपत्र : टैबलेट
  • मूल्य : 57 रुपये में 10 टैबलेट के एक पत्ता
  • निर्माता : MANKIND Pharma Limited द्वारा किया गया है।
  • इम्मू सी प्लस टेबलेट के प्रकार : multivitamin
  • एक्सपायरी : बनने की तारीख से 36 महीने तक

Immu c plus tablet क्या है । What is Immu c plus tablet in Hindi :

यह टैबलेट वैजिटैरियन दवा एलोपैथी ग्रुप की दवा है । यह दवाई इम्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी और स्कर्वी जैसे बीमारी ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस दवा का उपयोग सिर्फ यही बीमारी को ठीक करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि और भी कई बीमारी को ठीक करने में यह दवाई काफी मददगार है।

Immu c plus tablet एक इम्यूनिटी बूस्टर और मल्टीविटामिन है , जिसमे विटामिन सी , विटामिन डी 2 और zinc जैसे तत्व शामिल है , जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।

इम्मू सी प्लस टेबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Immu c plus tablet in Hindi :

Immu c plus tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो इम्मू सी प्लस टेबलेट में मुख्य रूप से Vitamin C, Vitamin D2, Zinc, सक्रोज होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Vitamin C – 500 mg
  • Vitamin D2 – 400 IU
  • Zinc – 5 mg

अतः इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद इम्मू सी प्लस टेबलेट का निर्माण किया जाता है।

इसे भी पढ़े : 

Immu c plus tablet कैसे काम करती है?

इम्मू सी प्लस टेबलेट कैसे काम करती है?

Immu c plus tablet में जैसा की आपने ऊपर जाना की विटामीन सी और एस्कॉर्बिक जैसे तत्व होता है जो हमारे शरीर के वृद्धि और विकास के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। इसके अलावा इसमें उपस्थित जिंक और विटामीन डी के कारण विटामीन डी की पूर्ती होती है। विटामीन सी जो है हमारे शरीर में कॉलेजेन के निर्माण में मदद करता है और आयरन के अवशोषण में भी बहुत हेल्पफुल करता है।

और यह टैबलेट बॉडी के प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्र को मजबूत करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिससे बॉडी में हो रहे घाव को भरने,हड्डियों की मरम्मत और दाँतों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

Immu c plus tablet का उपयोग | Immu c plus tablet Uses in Hindi :

लूज सिरप का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में इम्मू सी प्लस टेबलेट का उपयोग :

अन्य लाभ इम्मू सी प्लस टेबलेट का उपयोग :

  • हाइपरथायरायडिज्म
  • जलना
  • स्कर्वी
  • ऑस्टियोपीनिया
  • सूखा रोग
  • ट्रॉमा

इन सभी समस्या के आलावा भी Immu c plus tablet का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने साथ ही मुख्य रूप से पोषण की कमी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

Immu c plus tablet के फायदा । Immu c plus tablet benefits in Hindi :

  • इम्मू सी प्लस टेबलेट एक इम्युनिटी बूस्टर है , जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
  • विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग स्कर्वी के इलाज के लिए के लिए।
  • स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए।
  • विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए।
  • संक्रमण और सूजन के जोखिम को कम करने के लिए।

Immu c plus tablet के साइड इफेक्ट । Immu c plus tablet Side Effects in Hindi :

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Immu c plus tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे इम्मू सी प्लस टेबलेट के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • अतिसंवेदनशीलता
  • रक्त में पोटेशियम का स्तर कम होना
  • चयाचपयी अम्लरक्तता
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • झटके या ठंड लगना
  • काला मल
  • जी मचलना
  • खुजली
  • खट्टी डकार
  • पेट फूलना
  • डायरिया
  • फ्लशिंग
  • Immu c plus tablet के इस्तेमाल से उपरोक्त साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

Immu c plus tablet की खुराक क्या है? | Immu c plus tablet doses in Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । Immu c plus tablet खुराक कुछ इस प्रकार होता है–

  • आयुवर्ग : Immu c plus tablet का प्रयोग सिर्फ व्यस्क लोगो को करना चाहिए।
  • मात्रा : Immu c plus tablet की 1 टेबलेट दिन में 1 बार।
  • इस टेबलेट का उपयोग आप खाने के साथ या खालीपेट भी कर सकते है।
  • ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक के डोज से अधिक लेने पर साइड इफेक्ट उत्पन्न हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले और ज्यादा देर तक बने रहे तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Immu c plus tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Immu c plus tablet Contraindications in Hindi :

इम्मू सी प्लस टेबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Immu c plus tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद इम्मू सी प्लस टेबलेट ले सकते हैं

  • लिवर रोग
  • अतिसंवेदनशीलता
  • अनियमित दिल की धड़कन
  • निर्जलीकरण
  • गुर्दे की बीमारी
  • गुर्दे की पथरी
  • इन सारे बीमारियों में इम्मू सी प्लस टेबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Immu c plus tablet के लिए अन्य विकल्प । Immu c plus tablet other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Immu c plus tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Immu c plus tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Wellbeing Nutrition विटामिन C + जिंक – ₹240.00
  • B BETTER विटामिन C + zinc – ₹399.00
  • HealthKart HK Vitals विटामिन C – ₹329.00
  • Immu1 Capsule – ₹55
  • इसके आलावा भी इम्मू सी प्लस टेबलेट के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े : 

Immu c plus tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Immu c plus tablet other drugs with interaction in Hindi :

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ उपयोग न करे–

Cholestyramine–

  • Choltran 5 Gm Sachet
  • Baksons B32 Lax-N-Liv Drop
  • Choltran 5 Mg Tablet
  • Cholestyramine Oral Suspension

Caffeine–

  • Crocin Pain Relief Tablet
  • Pacimol Active Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Capnea Oral Solution

Furosemide–

  • Fruselac DS Tablet
  • Lasix 40 Tablet
  • Fruselac Tablet
  • Lasix 4 ml Injection

Doxepin–

  • Spectra 10 Mg Capsule
  • Spectra 25 Mg Capsule
  • Spectra 75 Mg Capsule
  • Doxedep 75 Mg Tablet

Imipramine–

  • Depsol Forte Tablet
  • Depsonil Tablet
  • Tancodep 2 Mg/25 Mg Tablet
  • Depsol 25 Tablet

Amitriptyline–

  • Amitone 75 Tablet
  • Eliwel 10 Mg Tablet
  • Eliwel 25 Mg Tablet
  • Amitone 25 Tablet

Warfarin–

  • Warf 5 Tablet
  • Warf 1 Tablet
  • Uniwarfin 1 Tablet
  • Warf 2 Tablet

अगर आप जब Immu c plus tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

Immu c plus tablet की सावधानियां क्या है । Immu c plus tablet prevention in Hindi :
  • Alcohol को tablet के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • इम्मू सी प्लस टेबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था : इम्मू सी प्लस टेबलेट किसी भी प्रेंग्नेंट महिला के लिए सुरक्षित होती भी और नहीं भी इसलिए डॉक्टर से एक बार सलाह मशवरा जरूर लें।
  • स्तनपान : स्तनपाान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट को सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • किडनी : इम्मू सी प्लस टेबलेट किडनी के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है। फिर भी बिना डॉक्टर आदेश के सेवन नहीं करना चाहिए।
  • लिवर : इम्मू सी प्लस टेबलेट का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं । फिर भी बिना डॉक्टर आदेश के सेवन नहीं करना चाहिए।
  • मशीनरी और वाहन : आप Immu c plus tablet को लेने के बाद वाहन चलाने या उद्योग में मशीन के पास भी काम कर सकते हैं। क्योंकी इस दवा को लेने के बाद चक्कर नहीं आती है अगर चक्कर आती है तो कही भी जाने से या कोई भी काम करने से बचे।
  • मानसिक : इम्मू सी प्लस टेबलेट किसी भी तरह के दिमागी विकार का इलाज नहीं कर पाती है।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने इम्मू सी प्लस टेबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने इस के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Immu c plus tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। इम्मू सी प्लस टेबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।

इम्मू सी प्लस टेबलेट की कीमत कितनी होती है।

Immu c plus tablet का एक पत्ता जिसमे 10 गोली होती है उसकी कीमत 57 रूपए होती है। इसके अलावा इसके और भी कई वैरियंट होतें हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है। इसे आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या फिर अपने सुविधा के अनुसार ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Immu c plus tablet को स्टोर कैसे करे।

Immu c plus tablet को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Immu c plus tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :  

FAQ : Immu c plus tablet से जुड़ी सवाल जवाब

Q) Immu c plus tablet का कैसे उपयोग करते है ?
Ans– इसे आप आसानी से चबा कर उपयोग कर सकते है।

Q) क्या Immu c plus tablet का उपयोग बच्चे कर सकते है ?
Ans– इसके लिए आप कृपया अपने डॉक्टर से सलाह ले।

Q) क्या Immu c plus tablet का उपयोग हम रोजाना कर सकते है।
Ans– हाँ , यह एक मल्टीविटामिन की तरह काम करता है। लेकिन फिर भी डॉक्टर और लेबल के अनुसार ही इसका उपयोग करे।

निष्कर्ष  : Immu c plus tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Immu c plus tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Immu c plus tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। आशा करती हूं कि आपको हमारा Immu c plus tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *