Methylcobalamin:–
Table of Contents
- 1 Methylcobalamin:–
- 2 methylcobalamin uses in hindi:– Methylcobalamin क्या है?
- 3 methylcobalamin tablet uses in hindi:– Methylcobalamin का उपयोग क्या है।
- 4 How does work methylcobalamin in Hindi:– methylcobalamin tablet कैसे काम करता है?
- 5 methylcobalamin tablet किस तरह के बीमारी में उपयोग किया जाता है?
- 6 methylcobalamin tablet uses in hindi methylcobalamin tablet इस्तेमाल कैसे करें?
- 7 methylcobalamin tablet Dose:–
- 8 Side effects of methylcobalamin in Hindi.:– मिथाइलकोबालामीन टैबलेट की क्या क्या दुष्प्रभ हो सकते है?
- 9 methylcobalamin benefits in hindi। मेथिलकोबालामिन टैबलेट का लाभ:-
- 10 मेथिलकोबालामिन टैबलेट से क्या क्या फायदा हो सकती है?
- 11 मेथिलकोबालामिन टैबलेट अन्य दवा के साथ इंटरैक्शन Methylcobalamin इंटरैक्शन :–
- 12 सावधानी और चेतावनी:– मेथिलकोबालामिन टैबलेट से क्या सावधानी होनी चाहिए?
- 13 methylcobalamin price in india । Price of methycobalamin :– मिथाइलकोबालामिन की कीमत क्या है?
- 14 Methylcobalamin (मिथाइलकोबालामीन) के कौन कौन से विकल्प हैं?| methylcobalamin brands in india मिथाइलकोबालामीन जैसे कौन कौन से दवा है?
- 15 Related
Vitamin B 12 को मेडिकल रूप में Methylcobalamin (मिथाइलकोबालामीन) कहा जाता है। जब लोग के शरीर में vitamin b 12 की कमी हो जाती हैं तब जाकर यह दवा का उपयोग किया जाता है।
methylcobalamin uses in hindi:–
Methylcobalamin क्या है?
Methylcobalamin एक विटामिन की दवा है। जिसका वैज्ञानिक नाम vitamin B12 है। जो शरीर के अंदर पाए जाने वाला एक पोषक तत्व है। जब अपके शरीर में यह पोषक तत्व काम पर जाता है तब जाकर यह दवा का उपयोग किया जाता है। जिससे शरीर के अंदर आरबीसी (लाल रक्त कोशिका) बनाने में मदद मिलती हैं। vitamin b 12 की कमी से निम्न रोग हो सकते हैं जैसे: त्वचा का पीला पड़ जाना, जीभ लाल हो जाना, आंखो की रोशनी कम होना, डिप्रेशन, कमजोरी और सुस्ती हो जाते हैं। इसका उपयोग करने से शरीर के अंदर का पोषक तत्वों को बढ़ा देता है जिससे कई शारीरिक बिमारी से छुटकारा मिलता है। Methylcobalamin दवा अपने डॉक्टर के सलाह के बाद ही उपयोग करें।
methylcobalamin tablet uses in hindi:–
Methylcobalamin का उपयोग क्या है।
अपको ऊपर में ही बताए गए हैं कि यह एक विटामिन की दवा है। इस लिए इसका उपयोग आंत के रोगों से पीडत, त्वचा का पीला पड़ जाते, जीभ लाल हो जाते, आंखो की रोशनी कम हो जाती तब यह टैबलेट का उपयोग किया जाता हैं। जब शरीर में विटामिन बी 12 की कमी हो जाती है तब उसको पुरा करने के लिए methylcobalamin का उपयोग किया जाता है। मेथिलकोबालामिन का उपयोग फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
How does work methylcobalamin in Hindi:–
methylcobalamin tablet कैसे काम करता है?
यह एक विटामीन टैबलेट है जो की शरीर में नई रक्त कोशिकाओं को निर्माण में कार्य है। और तंत्रिका कोशिकाओं की रक्षा करता हैं। और यह शरीर के अंदर पोषक तत्वों को संतुलित करने में भी मदद करता है, और शरीर को स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता हैं।
इसे पढ़े :- Sulfasalazine tablet का उपयोग, लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स?
methylcobalamin tablet किस तरह के बीमारी में उपयोग किया जाता है?
methylcobalamin tablet का उपयोग विटामीन की कमी से होने वाले रोग में क्या जाता हैं। लेकिन आपने डॉक्टर के सलाह के बाद ही।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीडत होने पर
- अल्जाइमर रोग से पीडत होने पर
- आंत के रोगों से पीडत होने पर
- त्वचा का पीला पड़ जानें पर
- जीभ लाल हो जाना पर
- आंखो की रोशनी कम होना पर
- डिप्रेशन, कमजोरी और सुस्ती होने पर इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है
इस टैबलेट की बात करे तो थकान की समस्या को दुर करने के लिए भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे जब अपको डॉक्टर सलाह दे तभी उपयोग करना चाहिए।
methylcobalamin tablet uses in hindi
methylcobalamin tablet इस्तेमाल कैसे करें?
methylcobalamin tablet को आप खाने के बाद ही उपयोग करें। ज्यादातर लोग कोशिश करे की रात को खाना खाने के बाद यह दवा को पानी या दूध के साथ उपयोग कर। यह एक Vitamin है। इसलिए आप इस टैबलेट को दूध के साथ लेगे तो अपके शरीर में यह सही रूप से काम करेगा।
methylcobalamin tablet Dose:–
मिथाइलकोबालामीन टैबलेट की डोज की बात करे तो आपको पता ही होगा कोई भी दावा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. रोगी का बीमारी कितना गंभीर है।
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता है।
आवस्था | खुराक (Dose) |
बुजुर्ग आवस्था |
|
वियास्कआवस्था |
|
Side effects of methylcobalamin in Hindi.:–
मिथाइलकोबालामीन टैबलेट की क्या क्या दुष्प्रभ हो सकते है?
methylcobalamin tablet के साईड इफेक्ट की बात करें तो यह एक vitamin tablet हैं तो इसका साईड इफेक्ट ना के बराबर है। लेकिन अगर आपकों कोई भी साईड इफेक्ट दिखता है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- दस्त
- सूजन
- खुजली
- सिरदर्द
- घबराहट
- लाल चकत्ते
- तेज़ी से वज़न वृद्धि
- शरीर के अंगों के शुन्य
- ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है तो दवा को लेना छोर दे। और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
methylcobalamin benefits in hindi। मेथिलकोबालामिन टैबलेट का लाभ:-
मेथिलकोबालामिन टैबलेट से क्या क्या फायदा हो सकती है?
- मेथिलकोबालामिन टैबलेट एक विटामीन की टैबलेट है इसलिए इसके निम्न प्रकार के फायदा हो सकता है।
- शरीर के अंदर विटामिन बी 12 की कमी को पुरा करता है।
- RBC (लाल रक्त कोशिका) के उत्पादन को बढ़ाता है
- आंखो की रोशनी के कमी को पुरा करता है जिससे अपको सही से दिखाई देता है।
- डिप्रेशन, कमजोरी को दूर करता है।
- आपके सोचने शक्ति को बढ़ा देता है।
- एड्स, सीलिएक , अस्थमा रोग को दूर करने में मदद करता है।
- मेथिलकोबालामिन टैबलेट फंगल संक्रमण को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
मेथिलकोबालामिन टैबलेट अन्य दवा के साथ इंटरैक्शन
Methylcobalamin इंटरैक्शन :–
जब कोई एक दवा के साथ कोई दूसरा दवा का उपयोग करते है तो कभी कभी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यह दवा डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही उपयोग करे नीचे कुछ दवा बताए गए हैं जिसके साथ यह दवा का उपयोग बिलकुल भी नहीं करें।
- Hydrochlorothiazide
- Folic acid
- Colchicine
- Aminosalicylic acid
- H2 blockers
- Furosemide
- Arsenic trioxide
सावधानी और चेतावनी:–
मेथिलकोबालामिन टैबलेट से क्या सावधानी होनी चाहिए?
- इस दवा को यूज करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताए आगर आप पहले से कोई दवा का उपयोग करते हैं तो।
- डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही दवा का उपयोग करें।
- यदि अपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होती या फिर हालत ज्यादा खराब होती है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- ऑप्टिक एट्रोफी से पीड़ित रोगियों को यह दवा सेवन नहीं करना चाहिए।
- जो लोग के शरीर में आयन की स्तर कम है उन्हे यह दवा मिथाइलकोबालामिन को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- गर्भावस्था के दौरान यह दवा को सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ केस में यह सुरक्षित माना जाता है लेकिन आप डॉक्टर के सलाह के बाद ही लें।
- महिला को यह सलाह दी जाती है कि वे स्तनपान के समय मेथिलकोबालामिन का सेवन ना करें।
- गुर्दे की बीमारी के दौरान इसका सेवन ना करें।
- जब शरीर के अंदर लोहे की कमी हो तो यह दवा का सेवन ना करें।
methylcobalamin price in india । Price of methycobalamin :–
मिथाइलकोबालामिन की कीमत क्या है?
- मिथाइलकोबालामिन की कीमत सभी कंपनियों में अलग-अलग होती है।
- Mithylcobalamin capsule 99 for 10 capsule.
- मिथाइलकोबालामिन कैप्सूल की कीमत 99 रुपया मे 10 कैप्सूल मिलता है।
Methylcobalamin (मिथाइलकोबालामीन) के कौन कौन से विकल्प हैं?| methylcobalamin brands in india
मिथाइलकोबालामीन जैसे कौन कौन से दवा है?
- Nuroday 1500 MCG Tablet
- Unicobal 500 MCG Injection
- Methycobal 500 MCG Injection
- Balavin 500 MG Tablet
- Mecomin 500 MCG Tablet
- Methycobal 500 MG Tablet
- Mecoder Od 1500 MCG Tablet
- Mecofol 500 MCG Tablet
- Methycobal 500 MCG Tablet
QNA: मेथिलकोबालामिन से जुड़े सवाल और जवाब
Q प्राकृतिक रूप से किस तारिका से मिथाइलकोबलामिन ले सकते हैं?
जब शरीर में मिथाइलकोबलामिन की कमी होती है तब डॉक्टर दवा के साथ–साथ दूध, दही, अंडे,चिकन और मछली का उपयोग करने ले लिया बोलते है।
Q शराब से मिथाइलकोबालामिन पर दुष्प्रभाव पर सकता हैं?
जी हां मिथाइलकोबालामिन शराब के साथ मिलने से अपको बहुत सारी साइड इफेक्ट्स हो सकती है।
Q क्या मिथाइलकोबालामिन को न्यूरोपैथी इलाज में उपयोग किया जाता हैं?
जी हां न्यूरोपैथी के इलाज में इसका उपयोग किया जाता है। जैसे : पैर में जलन या दर्द को दूर करने में
Q क्या मिथाइलकोबालामिन दवा के कारण सांस लेने में परेशानि हो सकती है?
ऐसा तो बहुत कम केस में पाया गया है। अगर अपको यह परेशानी हो रहीं तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.