Polybion syrup क्या है? पॉलीबियोंन सिरप का उपयोग, फायदा, नुकसान और साइड इफेक्ट्स क्या-क्या है?

Polybion syrup क्या है?
Rate this post

polybion syrup:-

Polybion syrup एक मल्टीविटामिन सिरप है जो कि डिफरेंट टाइप के विटामिन B को कंजूम करती है जैसे विटामिन B1, B2, B3, B6, B12 और D पैंथोल ।

Polybion syrup कैसे काम करती है?

Polybion syrup जो है डाइटली सप्लीमेंट है जो ओवरऑल हमारे बॉडी की हेल्थ को इम्प्रूव करती है और बॉडी को प्रॉपर amount में nutrition प्रोवाइड कराती है। विटामिन B जो है वो बॉडी की स्किन, हेयर, हार्ट, और लिवर को इम्प्रूव करने का काम करती है और साथ ही साथ RBC (लाल रक्त कोशिकाओं) को बनाने में मदद करती है जिसकी वजह से हमारा इंटरनल organ जैसे हार्ट है हार्ट को right amount of RBC मिलने से प्रॉपर तरीके से हार्ट पंप करता है और हार्ट स्ट्रॉन्ग बना रहता है और आगे चलकर भविष्य में हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर यानी हार्ट डिजीज जैसे समस्या से लड़ना नहीं पड़ता है।

polybion syrup uses in hindi:-

Polybion syrup का उपयोग कब किया जाता है?

  • Polybion syrup उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनकी इम्यूनिटी बहुत ही low हो, क्योंकि Polybion syrup जो है वो इम्यूनिटी लेवल बढ़ाकर हेल्थ को इम्प्रूव करने में मदद करता है।
  • पॉलीबियोंन सिरप जितने भी हानिकारक बैक्टीरिया होती है हमारे बॉडी में उसको kill कर स्वास्थ को इम्प्रूव करता है।
  • पॉलीबियोंन सिरप हमारे स्वास्थ को भली भांति अच्छा रखने में मदद करती है।
  • पॉलीबियोंन सिरप हमारे बॉडी में एक right amount of energy को रिलीज करती है जिससे हमारा बॉडी हल्का रहता है और अच्छा फील होते रहता है।

polybion syrup composition:-

Polybion syrup में क्या क्या सामग्री होती है? 

Polybion syrup में विभिन्न प्रकार के विटामिन मिला होता है जैसे विटामिन B1, B2, B3, B6, B12 और D पैंथोल ये सभी सामग्री होते है ।

इसे भी पढ़ें:– पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन कब और क्यों लगाया जाता है?

polybion syrup benefits | polybion syrup से क्या-क्या फायदा है? :-

विटामिन B1 की बेनिफिट्स :– विटामिन B1 का साइंटिफिक नाम Thiamine है इसका काम होता है basically, हमलोग जितना भी शुगर को खाते है वो शुगर को ब्रेक डाउन करते रहता है ताकि इंसुलिन की मात्रा न बढ़े और भविष्य में डायबिटीज जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

विटामिन B1 हमारे हार्ट एवं नर्व सेल्स के प्रॉपर फंक्शनिंग में काम करता है ।

विटामिन B2 की बेनिफिट्स :– इसका साइंटिफिक नाम राइबोफ्लेविन (Riboflavin) होता है जो कि बॉडी के ग्रोथ में जरूरत होता है और साथ ही साथ again हमारे बॉडी में RBC के फॉर्मेशन को इनहैंस करता है जिससे बॉडी ग्रोथ के साथ बॉडी में जितना भी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, मिनरल्स बनता है सभी को बॉडी में कंज्यूम करने में मदद करता है। और बॉडी में जितना भी bad प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, मिनरल्स आदि बनते है उसको शरीर से आउट कर देता है। ये विटामिन polybion में भी होता है इसलिए ये सारे फायदा polybion से भी प्राप्त होता है।

विटामिन B3 की बेनिफिट्स :– इसका साइंटिफिक नाम निकोटिन एमाइड है। ये हेल्प करता है हमारे स्किन, हेयर, नेल्स को मेंटेनेंस में ताकि हमे स्किन रिलेटेड कोई प्राब्लम नही हो स्किन रिलेटेड प्रोब्लम जैसे– acne, pimpale, skin cancer, पिगमेंटेशन आदि।ये विटामिन polybion में भी होता है इसलिए ये सारे फायदा polybion से भी प्राप्त होता है।

विटामिन B6 की बेनिफिट्स :– इसका साइंटिफिक नाम pyradoxin है । यह एक vital role play करता है हमारे ब्रेन के प्रॉपर फंक्शनिंग में जो ब्रेन में सेरीबेलम, सेरीब्राम, मेडुला जैसे pin power पार्ट्स होते है उनकी प्रॉपर काम में मदद करता है ताकि हमे माइग्रेन, मेमोरी लॉस जैसी प्रोब्लम फेस नही करना पड़े भविष्य में। इसके अलावा जितने भी फूड खाते है उसको एनर्जी में कन्वर्ट करने का काम करता है।ये विटामिन polybion में भी होता है इसलिए ये सारे फायदा polybion से भी प्राप्त होता है।

विटामिन B12 का बेनिफिट्स :– इसको Cynocobalamin नाम से भी जाना जाता है है। ये लिवर के हेल्थ को इम्प्रूव करने का काम करती है लिवर जो bile प्रोड्यूस करती है उस bile के फंक्शन में हेल्प करती है ।ये विटामिन polybion में भी होता है इसलिए ये सारे फायदा polybion से भी प्राप्त होता है।

D पंथोल का बेनिफिट्स :– यह Pro विटामिन है विटामिन B5 का, यह basically हेल्प करता है हार्मोन्स के प्रोडक्शन में इसके साथ साथ बॉडी में जितने भी bad कोलेस्ट्रॉल, वसा, कार्बोहाइड्रेट होता है उसे बॉडी से बाहर निकलने में। और मेटाबॉलिज्म को सही रखता है। ये विटामिन polybion में भी होता है इसलिए ये सारे फायदा polybion से भी प्राप्त होता है।

इस प्रकार से polybion syrup हमारे लिए फायदेमंद होती है।

polybion syrup dosage for child and adults :-

polybion syrup का खुराक?

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शारीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। कोई भी दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम, एमएल और माइक्रो जीएम में दिया जाता है।
व्यस्को के लिए दवा का खुराक– व्यस्क इस दवा का सेवन स्वास्थ्य समस्या के अनुसार 5mg से 400mg तक कर सकते है।
बच्चो के लिए दवा का खुराक– बच्चो में इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर सलाह ले लें। वैसे बच्चो के लिए इसकी खुराक 1mg होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:– मिथाइलकोबालामीन टैबलेट के फायदा, नुकसान,और साइड इफेक्ट्स?

Polybion Syrup :-

दावा का नाम  Polybion Syrup
निर्माता  Merck Ltd.
कीमत  ₹ 48.0 (100ml)
उपयोग  विटामिन की कमी
सामग्री  Vitamin B Complex
polybion syrup side effects in Hindi | Polybion syrup का दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स क्या है? :-

वैसे अभी जटिल साइड इफेक्ट्स का कोई रिसर्च नहीं है लेकिन कॉमन साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित है–

  • पेट खराब होना
  • कब्ज होना
  • पेट दर्द होना
  • सिर दर्द
  • नॉसिया, वोमेटिंग
  • Dizziness
  • Felling being sick
  • Bone फ्रैक्चर
  • किडनी डैमेज
  • छाती में दर्द
  • ईचिंग
  • खूनी दस्त
  • चुभन
  • खांसी
  • थकान
  • बेचैनी
  • भूख में कमी
  • अधिक प्यास लगना
  • पसीना आना
  • गर्मी महसूस करना
  • इनमे से कोई भी लक्षण ज्यादा दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिले।

Polybion syrup से जुड़े सावधानियां और चेतवानी :-

Polybion लेने से पहले क्या क्या जानना चहिए?

  • Polybion syrup का उपयोग करने से पहले जिसका। स्किन सेंसिटिव हो वो अवॉइड करे क्योंकि एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना बन सकती है।
  • प्रेग्नेंसी में बिना डॉक्टर के पूछें न ले।
  • हार्ट, डायबटिक या लिवर प्रोब्लम वाले पेशेंट Polybion syrup लेने से दूर रहे।
  • 18 years से कम age वाले को नहीं सेवन करना चाहिए।
  • अगर पहले से और कोई दावा ले रहे हो तो बिना डॉक्टर से पूछे Polybion syrup नहीं ले।

Polybion syrup के साथ कौन कौन सी दवा रिएक्शन कर सकती है।

एक से अधिक दवाई को सेवन करने से ड्रग रिएक्शन हो सकती है ऐसे में बिना डॉक्टर से सलाह लिए कोई भी दवा सेवन न करे। ऐसे बहुत से दावा है जो Polybion के साथ लेने से रिएक्शन हो सकता है जैसे:–

  • Chloramphenicol
  • सिटालोप्राम
  • टिडोमेट
  • आर्सेनिक ट्राई ऑक्साइड
  • ओमेप्रजोल
  • ओसिड
  • डिक्लोफेनाक
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन
  • कार्बिडोपा
  • मेटफार्मिन
  • अकर्बोस
  • कर्बोमपेजीन
  • ये सभी दवाई के साथ बिना डॉक्टर से सलाह लिए Polybion सेवन नही करना चाहिए।

QNA : पॉलीबियोंन सिरप से जुरे सवाल और जबाब?

Q.) पॉलीबियोंन सिरप का स्टोरेज कैसे करना चाहिए?
Ans:– पॉलीबियोंन सिरप  और टेबलेट दोनो को ही नमी मुक्त कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए और बच्चे से दूर ही रखे।

Q.) पॉलीबियोंन सिरप किन किन रूपों में मिलता है ?
Ans:–Polybion 3 रूपों में मिलता है Polybion syrup, Polybion injection, Polybion capsule आदि।

Q.) पॉलीबियोंन सिरप का लत भी लग सकती है?
Ans:–इसपर कोई खोज नहीं है।

Q.) पॉलीबियोंन सिरप लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते है?
Ans:– इस पर अभी कोई खोज नहीं किया गया है

Q.) पॉलीबियोंन सिरप का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
Ans:– इसको इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय वा विधि के अनुसार ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:– मका रूट क्या है पोलीमैक्सिन बी इंजेक्शन कब और क्यों लगाया जाता है? साइड इफेक्ट्स, उपयोग, खुराक,

इसे भी पढ़ें:– ए टू जेड एनएस टैबलेट का उपयोग , लाभ ,नुकसान , और साइड इफेक्ट्स क्या है?

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *