A to Z tablet । A to Z multivitamin tablet
Table of Contents
- 1 A to Z tablet । A to Z multivitamin tablet
- 2 A to z tablet uses :–
- 3 A to Z tablet कैसे काम करता है?
- 4 A to Z tablet uses in Hindi price । A to Z tablet की कितनी कीमत है?
- 5 A to Z tablet किस तरह के बीमारी में उपयोग किया जाता है? । A to Z NS tablet की क्या काम है?
- 6 A to Z tablet Dose | ए टू जेड टैबले इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?
- 7 A to Z multivitamin tablet side effects | A to Z टैबलेट की क्या क्या साईड इफेक्ट हो सकते है?
- 8 A to Z tablet benefits in hindi | A to Z tablet का क्या क्या फायदा है?
- 9 QNA : A to Z tablet से जुड़े सवाल और जवाब
- 10 Related
A to z tablet को A to Z NS Tablet के नाम से भी जाने जाते हैं। यह एक multivitamin tablet हैं। जो की मुख्य रुप से पोषक तत्त्व की कमी होने के करण इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है। यह दवा मेडिकल स्टोर पर बिना पर्चे के भी मिल जाएंगी , यह एक एलोपैथिक दवा है। इस टैबलेट को आप डॉक्टर के सलाह के बाद ही उपयोग करें।
A to z tablet uses :–
A to Z tablet आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है। जिन लोगों की भोजन से पोषण तत्व , विटामिन आवश्यकताओं के अनुसार नही मिल पता है वैसे लोग को यह दवा दिया जाता है। अधिकतर जीम करने वाले लोग यह दवा का उपयोग करते हैं।
A to Z tablet कैसे काम करता है?
A to Z tablet का काम हम उसके सामग्री के हिसाब से देखेंगे की किस प्रकार से काम करती है।
- Vitamin C – 100 mg
- Niacinamide – 50 mg
- Vitamin B2 – 10 mg
- Zinc Oxide – 15 mg
- Vitamin B6 – 3 mg
- Vitamin E – 25 IU
- Vitamin D3 – 500 IU
- Vitamin A – 500 IU
- Cupric Oxide – 2.5 mg
- Vitamin B12 – 5 MCG
- Manganese Chloride – 1.4 mg
- Chromic Chloride – 65 MCG
- Sodium Selenate – 60 MCG
- Folic Acid (Vitamin B9) – 1 mg
- Calcium Pantothenate – 12.5 mg
1. Vitamin B12 :– यदि आपके शरीर में Vitamin B12 की कमी हो जाती है तो आपको एनीमिया का खतरा हो सकता है,जो की कमजोरी का कारण बनती है। इसलिए अगर आपके भोजन में vitamin B12 की कमी रहती है तब यह टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
2. Vitamin C :– अगर आपके शरीर में Vitamin C की कमी हो जाती है तो बहत सारे साइड इफेक्ट्स दिखने लगते है जैसे एनीमिया , त्वचा का रूखा होना और चेहरे पर झुर्रियां आना , वजन का बढ़ना , आंखों की रोशनी कमजोर होना यह सब कमजोरी का कारण है। इसलिए यह टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
3. Niacinamide :– यह एक प्रकार का प्रोटीन बनाने में मदद करता है।जो की अंदर से स्किन को स्वस्थ रखता है।यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है, खासकर यदि आपको एक्जिमा है। यह त्वचा के अंदर लिपिड बना कर नमी बनाए रखने में मदद करता है।
4. Zinc Oxide:– यह शरीर के अंदर कई प्रकार के कार्य में समर्थन करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ साथ यह शरीर को प्रोटीन और डीएनए बनाने में सक्षम बनाता है।
इस A to Z tablet में सभी multivitamin उपलब्ध है।जो की शरीर के अंदर इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। इम्यून सिस्टम मजबूत होने से हमारे शरीर के अंदर मे कई तरह के रोग से छुटकारा मिलता है। जो व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है वह भी इस दवा का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- Skin Shine Cream का उपयोग कौन से बीमारी मे किया जाता है। इसका फायदा, नुकसान?
A to Z tablet uses in Hindi price । A to Z tablet की कितनी कीमत है?
प्रकार | कीमत (Price) |
A To Z Ns New Tablet | 105 रुपये (15 टैबलेट) |
A to Z Women Capsule | 239 रुपये (15 कैप्सुल) |
A To Z Ns Mix Fruit Flavour Syrup | 121 रुपये (200ml) |
A to Z NS Syrup Mango | 126 रुपये (200ml) |
A To Z Ns Strawberry Flav Drops | 49 रुपये (15ml) |
A to Z tablet किस तरह के बीमारी में उपयोग किया जाता है? । A to Z NS tablet की क्या काम है?
इस टैबलेट का उपयोग निम्न कंडिशन में किया जाता हैं । जैसे अपके शरीर में कमजोरी हो , चक्कर आए , इम्यून सिस्टम कमजोर होना , हाथ और पैर के नस में दर्द होना वैसे स्थिति में इस दवा का उपयोग किया जाता है। और जो लोग बॉडी बनाना चाहते हैं , और जिन लोग में विटामिन डी 3 की कमी हो वह भी उपयोग कर सकते हैं।
A to Z tablet use करने का तरीका | A to Z tablet इस्तेमाल कैसे करें?
A to Z tablet को आप खाने के बाद ही उपयोग करें। ज्यादातर लोग कोशिश करे की रात को खाना खाने के बाद यह दवा को पानी या दूध के साथ उपयोग कर। यह एक multivitamin और multimineral है इसलिए आप इस टैबलेट को दूध के साथ लेगे तो अपके शरीर में यह सही रूप से काम करेगा।
A to Z tablet Dose | ए टू जेड टैबले इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?
ए टू जेड टैबलेट की डोज की बात करे तो आपको पता ही होगा कोई भी दावा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. रोगी का बीमारी कितना गंभीर है।
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता है।
आवस्था | खुराक (Dose) |
बुजुर्ग आवस्था |
|
वियास्कआवस्था |
|
A to Z multivitamin tablet side effects | A to Z टैबलेट की क्या क्या साईड इफेक्ट हो सकते है?
A to Z tablet के साईड इफेक्ट की बात करें तो यह एक multivitamin tablet हैं तो इसका साईड इफेक्ट ना के बराबर है। लेकिन अगर आपकों कोई भी साईड इफेक्ट दिखता है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- ए टू जेड टैबलेट का दुष्प्रभाव:–
- कब्ज
- दस्त
- खूनी दस्त
- चुभन
- उल्टी
- खांसी
- थकान
- बेचैनी
- सूजन
- सांस संबंधी समस्याएं
- वजन में कमी होना
- भूख में कमी
- पेट फूलना
- अधिक प्यास लगना
- हृदय की समस्या
- सांस लेने में कठिनाई
- पसीना आना
- गर्मी महसूस करना
- सिरदर्द
- बाल झड़ना
- झुनझुनी
- बुखार
- इन सभी में से कोई भी लक्षण हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
A to Z tablet benefits in hindi | A to Z tablet का क्या क्या फायदा है?
- क्रोनिक थकान सिंड्रोम को दूर करने में और ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है।
- अपनी चिंता, घबराहट को कम करने में काम करता है।
- वजन का बढ़ने में मदद करता है।
- आंखों की रोशनी को बढ़ाती है।
- शरीर में ऊर्जा को बढाता है.
- एनीमिया होने से बचाती है
- त्वचा रोगों होने से बचाती है।
- खून की मात्रा को बढ़ाती है
- बाल को झरने से रोकती है।
- पोषण संबंधी आवश्यकताओं को प्रदान करती है।
- त्वचा का रूखा होना और चेहरे पर झुर्रियां को रोकती है । आदि सभी कार्यों में लाभदायक होती है A to Z tablet.
इसे भी पढ़े :- Sulfasalazine tablet का उपयोग, लाभ, खुराक, साइड इफेक्ट्स ?
सावधानी और चेतावनी | A to Z tablet में क्या सावधानी होनी चाहिए?
- अगर आपको एलर्जी है तो जब आपकों डॉक्टर यह दवा दे तो इस टाइम आप अपने डॉक्टर को बताए।
- यह दवा काम उम्र वाले बच्चों को नहीं देना चाहिए कम उम्र वालो के लिए syrup आती है।
- डॉक्टर के सलाह के बाद ही गर्भवती महिला को यह दावा लेनी चाहिए।
- खाली पेट में यह दवा बिल्कुल भी नही ले।
- अगर अपको आंख की प्रॉब्लम है तो आप इस दवा को लेने से पहले अपनी आंख की अच्छी तरह से जांच करवा ले उसके बाद ही इसका उपयोग करे।
QNA : A to Z tablet से जुड़े सवाल और जवाब
Q क्या A to Z का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है कोई इसका दुष्प्रभाव तो नही है ना?
A to Z का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है लेकिन अगर आपके डॉक्टर बोले तभी अपने मन से इसका उपयोग नहीं करें।
Q क्या A To Z tablet का उपयोग बच्चों कर सकते हैं?
A to Z Tablet का बच्चों पर दुष्प्रभाव बना सकता है बच्चों के लिए syrup आती है।
Q क्या A to Z tablet का उपयोग कैंसर रोगी के लिए ठीक है?
इसके लिए सर्वप्रथम अपने डॉक्टर से सलाह लें उसके बाद ही उपयोग करें।
Q क्या A To Z Tablet से लिवर डैमेज हो सकता है?
नहीं यह एक multivitamin tablet है जो की शरीर के अंदर प्रोटीन संश्लेषण का काम करती है और WBC व RBC की संख्या को बढ़ाती है।

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.