Librax Tablet 5+2.5mg के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और अन्य विकल्प देखें

Librax Tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और अन्य विकल्प देखें
5/5 - (1 vote)

Librax Tablet Uses in Hindi :

आज के आर्टिकल Librax Tablet uses in Hindi में हम जानेंगे की Librax Tablet क्या है । Librax Tablet कैसे काम करता है, Librax Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Librax Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

Librax tablet जब भी कभी इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Librax Tablet इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Librax Tablet के बारे में जानकारी :

लिब्रक्स टैबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है कहे तो प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है जो टैबलेट के रूप में मिलती है लिब्रक्स टैबलेट का मुख्य उपयोग इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम जैसे इसके कुछ लक्षणों में शामिल है पेट में दर्द, पेट में ऐंठन, स्वेलिंग, अतिसार और कब्ज इत्यादि इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह पेट में दर्द और पेट के ऐंठन से आराम देने के लिए मसल्स में अचानक होने वाली ऐंठन दर्द को रोकता है। और साथ ही पेट की समस्या को कम करके आसानी से गैस बाहर निकालने में मदद करता है।

Librax Tablet के उत्पादक Abbott India Ltd
Librax tablet Price20 टैबलेट/123 रूपय

Librax tablet क्या है | What is Librax tablet in Hindi :

लिब्रेक्स टैबलेट मुख्य रूप से एक बेंजोडायजेपाइन के रूप में काम करता । जिससे स्ट्रेस संबंधित, चिड़चिड़ापन, क्रोनिक बॉवेल सिंड्रोम और acute बॉवेल सिंड्रोम के सिंपटॉम्स के लिए यूज किया जाता है। क्योंकि इसमें क्लोरोडायजेपोक्साइड और क्लेडिनियम ब्रोमाइड active तत्व के रूप में होता है। लिब्रेक्स टैबलेट ब्रेन में उपस्थित veins को आराम देकर कार्य करता है और इस प्रकार पेट की मसल्स को राहत देने के साथ ही आंत की प्राकृतिक गतिविधियों यानी natural movement को धीमा करता है।

इसे भी पढ़े :

Librax tablet की सामग्री । Ingredients or, chemical composition Librax tablet :

Librax tablet ऐसे पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Librax tablet में मुख्य रूप से Chlordiazepoxide, Clidinium का ही कॉम्बिनेशन यानी मिलावट ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Chlordiazepoxide – 5 mg
  • Clidinium – 2.5 mg

इस तरह से इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के पक्रिया के बाद Librax tablet बनाया जाता है।

Librax tablet कैसे काम करती है | Working Librax tablet :

लिब्रक्स टैबलेट किस प्रकार काम करता है?

जैसा की लिब्रक्स टैबलेट दो दवाओं का एक मिश्रण यानी संयोजन है जो है क्लोरडायजीपॉक्साइड और क्लिडिनियम। तो क्लोरडायजीपॉक्साइड बेन्जोडियाजेपाइन जो होता है वह गाबा की क्रिया बढ़ाकर काम करता है, जो ब्रेन में नर्व सेल्स की abnormality और अत्यधिक गतिविधियों को दबाने वाला केमिकल मैसेंजर के रूप में काम करता है। क्लिडिनियम जो है वह पेट और आंत की मसल्स को रिलेक्स करके काम करता है। और यह मांसपेशियों में अचानक होने वाले contraction (स्पास्म) को रोकता है जिससे पेट में हो रहे ऐंठन, दर्द, ब्लोटिंग यानी पेट फूलना और असहजता से आराम मिलती है। इस प्रकार से टैबलेट काम करती है।

तो इस प्रकार से कह सकते है इस टैबलेट में उपस्थित सामग्री अपना अपना काम करके हो रहे समस्याओं से निजात दिलाती है।

Librax tablet का उपयोग | Librax tablet Uses in Hindi :

Librax tablet का उपयोग । Librax tablet Uses in Hindi

लिब्रक्स टैबलेट का उपयोग नीचे दिए गए बीमारियों, कंडिशन के नियंत्रण, रोकथाम, उपचार और छुटकारा पाने के लिए किया जाता है–

मुख्य उपयोग के रूप में:

  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
  • पेट में अल्सर
  • पेट में सूजन यानी गेस्ट्राइटिस
  • विपुटीशोथ
  • इन सारे कंडीशन से निजात पाने के लिए इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

Librax tablet का लाभ | Librax tablet benefits :

Librax tablet benefits in hindi | लिब्रक्स टैबलेट के फायदे

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के इलाज में : इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम बड़ी आंत यानी जिसे कोलोन भी कहते है उसकी एक क्रॉनिक इन्फ्लेमेटरी डिजीज है इसमें ये लक्षण होते है जैसे ब्लीडिंग, बार-बार डायरिया, पेट में गैस बनना, ऐंठन वाली दर्द और पेट में दर्द हो सकता है। तो ऐसे स्थिति में लिब्रक्स टैबलेट पेट और आंत में मसल्स को रिलेक्स करता है और हो रहे समस्याओं से आराम दिलाता है।

इससे अधिकतम बेनिफिट्स पाने के लिए रेगुलर रूप से इस दवा का सेवन करने की जरूरत होगी। इसलिए इसे लेने के अवधि में हाइड्रेटेड रहने के लिए फाइबर यानी रेशे से भरपूर आहार लें, ऑयली या मसालेदार भोजन से बचें और पर्याप्त मात्रा में लिक्विड पदार्थ पिएं।

इसे भी पढ़े :

Librax tablet के साइड इफेक्ट | Librax tablet Side Effects :

Librax tablet के साइड इफेक्ट | Librax tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Librax tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Librax tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द
  • त्वचा में खुजली
  • यूरिन पास करने में जलन
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कमज़ोरी महसूस होना
  • नींद आना
  • मिचली आना
  • घबराना
  • कब्ज
  • मेमोरी लॉस
  • धुंधली दृष्टि
  • मुंह में सूखापन
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • वैसे तो ये सारे बहुत ही कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो इसके लिए अपने चिकित्सक से तुरंत परामर्श करें ।

Librax tablet की खुराक क्या है | Librax tablet Doses :

Librax tablet की खुराक क्या है | Librax tablet doses in Hindi :

वैसे कोई भी मेडिसिन दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पर डिपेंड करती है जो की–

प्रोब्लम यानी समस्या
आयु (age)
शरीर की वजन

लेकिन दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Librax tablet का खुराक –

सामान्यतः व्यस्को और बुजुर्गो में :

  • अधिकतम मात्रा 15 mg
  • दवा का टाइप कैप्सूल, टैबलेट
  • दवा लेने का माध्यम मुँह
  • दवा कितनी बार लेनी है तो 4 बार
  1. ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो आप अपने डॉक्टर से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर : अगर पहले का खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दुबारा खुराक का उपयोग न करें।

Librax tablet कैसे लें?

  1. वैसे तो हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई लिब्रक्स टैबलेट की खुराक में लेनी चाहिए।
  2. लिब्रक्स टैबलेट आम तौर पर मुंह से ली जाती हैं और भोजन के पहले।
  3. अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में दवा बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  4. यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस दवा को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  5. टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
लिब्रक्स टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां :

लिब्रक्स टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Librax tablet Contraindications in Hindi

लिब्रक्स टैबलेट का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो लिब्रक्स टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद लिब्रक्स टैबलेट ले सकते हैं –

  • ड्रग एलर्जी
  • प्रोस्टेटाइटिस
  • प्रोस्टेट बढ़ना
  • अतिसंवेदनशीलता
  • एलर्जी
  • काला मोतियाबिंद
  • इन बीमारियों में लिब्रक्स टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

Librax tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

Librax tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन | Librax tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Morphine–

  • Koxma Tag Syrup
  • Morcontin 10 Tablet
  • Morcon Tablet
  • Morphine Injection

Alcohol–

  • LDD Bioscience Glow Mex Drop 30 ml
  • LDD Bioscience Fungikure Drops
  • Cadiphylate Elixir
  • LDD Bioscience Glow-Mex Cream

Codeine–

  • Rexcof DX Syrup
  • Grilinctus CD Syrup
  • Ascoril C Syrup
  • Phensedyl DMR Syrup 100ml

Alprazolam–

  • Alprax 0.25 Tablet SR
  • Alprax 0.5 Tablet
  • Alprax 1 Tablet
  • Alzolam 0.5 Mg Tablet

अगर आप जब लिब्रक्स टैबलेट का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

Librax टैबलेट के लिए अन्य विकल्प :

लिब्रक्स टैबलेटके लिए अन्य विकल्प । Librax tablet other drugs in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से लिब्रक्स टैबलेट कुछ विकल्प है जैसे की अगर लिब्रक्स टैबलेट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Gutrex 2.5 Mg/5 Mg Tablet ₹54
  • Gutrex D 2.5 Mg/5 Mg Tablet ₹48
  • Equirex Tablet ₹66
  • Librax Tablet (20) ₹123
  • Normaxin CC Tablet ₹28
  • Librax Tablet (15) ₹123
  • Ulcon MV 135 Mg/5 Mg Tablet ₹62
  • StayHappi Clidinium Broimide 2.5 Mg + Chlordiazepoxide 5 Mg Tablet ₹14
  • इसके आलावा भी लिब्रक्स टैबलेट के जगह पर अन्य कई मेडिसिन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले।
Librax tablet की सावधानियां क्या है

लिब्रक्स टैबलेट इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • अल्कोहल : Alcohol को लिब्रक्स टैबलेट के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Librax tablet Uses in Hindi)
  • एक्सपेयरी : Librax tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी लिब्रक्स टैबलेट का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए लिब्रक्स टैबलेट सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो इस मेडिसिन को अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
  • एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। लिब्रक्स टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत : लिब्रक्स टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन : Librax tablet को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में लिब्रक्स टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • • Librax tablet को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
  • गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान लिब्रक्स टैबलेट का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले। वैसे तो प्रेगनेंट महिला के लिए सेफ है।

लिब्रक्स टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Librax tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। लिब्रक्स टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

लिब्रक्स टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • लिब्रक्स टैबलेट को लंबे समय तक उपयोग से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Librax tablet uses in Hindi से जुड़े सवाल जवाब?

Q) हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक इस टैबलेट को इस्तेमाल करने की जरुरत होती है?

Ans– इस दवा का सेवन करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Q) इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Librax tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *