Telma 40 uses in hindi | टेल्मा 40 टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और अन्य विकल्प देखें

Telma 40 uses in hindi | तेलमा 40 के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और अन्य विकल्प देखें
Rate this post

Telma 40 uses in hindi :

आज के आर्टिकल Telma 40 uses in hindi में जानेंगे टेल्मा 40 के बारे में जैसे कि टेल्मा 40 क्या है Telma 40 के फायदे, नुकसान, Telma 40 कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि

जब भी हार्ट फेलियर होना और उच्च ब्लड प्रेशर या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है Telma 40 ड्रॉप्स जो की पेट की समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।

Telma 40 के बारे में । Telma 40 uses in Hindi :

Telma 40 Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो की यह दवाई मुख्य रूप से हार्ट फेलियर होना और उच्च ब्लड प्रेशर के ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा भी इसका उपयोग कुछ और परिस्थितियों में किया जाता है।

आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चेंज करके भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आप डेली रूप से एक्सरसाइज़ करके, वजन कम करके, धूम्रपान बंद करके, शराब के सेवन बंद करके और खाने में नमक की मात्रा को कम करके बीपी पर कंट्रोल पा सकते हैं।

Telma 40 उत्पादकGlenmark Pharmaceuticals Ltd
Telma 40 Price30 टैबलेट्स की पत्ता 172 रूपए

Telma 40 क्या है । What is Telma 40 in Hindi :

Telma 40 एमजी टैबलेट उच्च ब्लड प्रेशर के ट्रीटमेंट के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं के ग्रुप से संबंधित है।टेलमा 40 एमजी टैबलेट ऐसी दवा है जिसे एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर यानी ARB के रूप में भी जाना जाता है। इसका उपयोग गंभीर कंडीशन जैसे स्ट्रोक, दिल के दौरे, दिल की प्रोब्लम और कहे तो मौत जैसे खतरे को भी कम करने में प्रभावशील है। यह डायबिटीज़ के रोगी में किडनी फंक्शन को भी सही रखने में फायदेमंद साबित होती है। यह मेडिसिन कोई भी व्यक्ति के शरीर में उच्चतम रक्तचाप के स्तर को मेंटेनेंस बनाए रखने में हेल्प करती है।

इसे भी पढ़े :

Telma 40 के सामग्री या कंपोजिशन | Ingredients of Telma 40 :

Telma 40 में निम्न कंपोजीशन होता है,

  • टेल्मिसार्टन (Telmisartan)

उपरोक्त घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Telma 40 को तैयार किया जाता है।

Telma 40 कैसे काम करता है

यह टैबलेट एंजियोटेनसिन के इफैक्ट्स को अवरुद्ध करके यानी रुकावट डालकर काम करता है। यह एंजियोटेंसिन II हार्मोन द्वारा एक रिसेप्टर के सक्रियण को अवरूद्ध करता है, जिसके फलस्वरूप आमतौर पर ब्लड प्रेशर में मामूली बढ़ोतरी होती है, तब यह कम होता है।

यह दवा ब्लड वेसल्स की मसल्स को पतला और शिथिल करके बीपी को कम करता है। इसलिए यह किडनी को पानी और नमक की बढ़ोतरी को खत्म करने में सक्षम बनाता है। इस तरह से यह टैबलेट रक्त वाहिकाओं को चौड़ा और पतला करके काम करता है, जो उन्हें रेस्ट देता है।

Telma 40 का उपयोग क्या है | Telma 40 uses in hindi :

मुख्य लाभ के रूप में टेल्मा 40 का उपयोग निम्न है:

अन्य लाभ के रूप में टेल्मा 40 का उपयोग निम्न है:

  • दिल का दौरा
  • किडनी फेल होना
  • स्ट्रोक
  • Telma 40 के उपयोग इन सब के आलावा और भी होता है लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।

इसे भी पढ़े :

Telma 40 का लाभ क्या है | benefits of Telma 40 in Hindi :

Treatment of Heart failure : हार्ट फेलियर का अर्थ है कि आपका ह्रदय संबंधित समस्या है जिससे फेफड़ों में खून पंप नहीं कर पाता है और पूरे बॉडी तक नहीं पहुंच पाता है जिससे सांस फूलना, थकान, पैरों के घुटनों, पेट और शरीर के कई और हिस्सों में सूजन होना इसके नॉर्मल लक्षण हैं। तो इन सारे इलाज के लिए टेल्मा 40 टैबलेट काफी लाभदायक है मुख्य रूप से हार्ट फेल के लिए एक प्रभावशील इलाज है।

Telma 40 का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस टैबलेट की नियमित रूप से निर्धारित खुराक 40 मिलीग्राम वाली टैबलेट, दिन में एक बार ली जाती है। दिल की गंभीर स्थितियों से पीड़ित होने की कंडिशन में 80 मिलीग्राम तक खुराक बढ़ा सकते हैं।
  • अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में दवा बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस दवा को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
Telma 40 की खुराक | Dosage of Telma 40 in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Telma 40 का खुराक –
    इस टैबलेट की नियमित रूप से निर्धारित खुराक 40 मिलीग्राम वाली टैबलेट, दिन में एक बार ली जाती है। दिल की गंभीर स्थितियों से पीड़ित होने की कंडिशन में 80 मिलीग्राम तक खुराक बढ़ा सकते हैं।

Telma 40 के दुष्प्रभाव या नुकसान क्या है? | Side effects of Telma 40 :

Telma 40 एक अच्छी और कारगर दवाई है वैसे तो इसके बहुत कम दुष्प्रभाव होते है परंतु कई मामलों में आपको थोड़ा बहुत कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि–

  • श्वसन तंत्र के उपरी हिस्से में संक्रमण।
  • सिनोसाइटिस।
  • पीठ दर्द।
  • अतिसार (दस्त)।
  • पेट में गैस बनना।
  • त्वचा पर चकत्ते होना।
  • खुजली होना।
  • त्वचा का रूखापन होना
  • सूजन होना।
  • सांस की तकलीफ होना।
  • भूख में भी कमी।
  • खाना निगलने में दिक्कत होना।
  • पाचन तंत्र संबंधी समस्या होना।
  • फेस और टंग में स्वेलिंग।
  • ज्यादा खुराक लेने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्टरबेंस।
  • ऐसा नही है की  ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्ति के नजर में आता है। कुछ लोगो में यह दवा के सेवन के बाद किसी भी प्रकार का समस्या आ सकती है अगर यह समस्या ज्यादा देर तक बने रहे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Telma 40 न लें या सावधानी बरतें

  • अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Colimex Oral Drops को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Colimex Oral Drops ले सकते हैं –
  • वाहिका शोफ
  • शराब की आदत
  • हाइपरकालेमिया
  • ड्रग एलर्जी
  • अगर उपरोक्त में से कोई समस्या है तो इस ड्रॉप का उपयोग नहीं करे।

Telma 40 से सम्बंधित चेतावनी :

  • एक्सपेयरी – दवा को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।
  • गर्भवती – Telma 40 से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Telma 40 के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।
  • किडनी – Telma 40 से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।
  • लिवर – Telma 40 का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।
  • ह्रदय – हृदय के लिए Telma 40 के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।
  • मशीनरी – Telma 40 को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।
  • मानसिक – Telma 40 दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
  • शराब– शराब के साथ टेल्मा 40 लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़

Telma 40 की प्रतिक्रिया । Interaction of Telma 40 :

Aliskiren–

  • Aliskiren Tablet
  • Diligan CD Tablet MD
  • Rasilez FC 150 Mg Tablet
  • Rasilez FC 300 Mg Tablet

Acarbose–

  • Glucobay M 50 Tablet
  • Glucobay 25 Mg Tablet
  • Glucobay 50 Mg Tablet
  • Glucobay M 25 Tablet
  • Paracetamol,Chlorpheniramine,Dextromethorphan

Guaifenesin–

  • Corex LS Sugar Free Syrup
  • Bro Zedex SF Syrup
  • Asthakind Expectorant Syrup 60ml
  • Asthakind Expectorant Syrup 100ml
Telma 40 के अन्य विकल्प । Alternatives of Telma 40 in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से टेल्मा 40 कुछ विकल्प है जैसे की अगर Good Telma 40 नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

अगर आपको टेल्मा 40 का उपयोग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर आप इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप इस दवाई के अन्य विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • Sartel 80 Tablet ₹180
  • Eritel 40 Tablet ₹96
  • Eritel 20 Tablet ₹64
  • Inditel 40 Tablet ₹102
  • Newtel 20 Tablet ₹20
  • Inditel 20 Tablet ₹35
  • Tazloc 80 Mg Tablet ₹107
  • Cresar 80 Tablet (10) ₹107
  • Sartel 40 Tablet ₹120
  • Cresar 40 Tablet (15) ₹109
  • Telista 80 Tablet ₹165
  • Tazloc 40 Tablet ₹71
  • Tellzy 20 Tablet (15) ₹60
  • Tazloc 20 Mg Tablet ₹40
  • Macsart 20 Tablet ₹15
  • Teleact 40 Tablet ₹80
  • इसके आलावा भी टेल्मा 40 के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, but किसी भी प्रकार का दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Telma 40 टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • टेल्मा 40 टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। Telma 40 टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Telma 40 uses in Hindi से जुड़े सवाल और जबाब

Q) क्या टेलमा 40 एमजी टैबलेट के उपयोग से हाइपरक्लेमिया यानी रक्त में पोटेशियम का स्तर बढ़ सकता सकता है?

Ans– टेलमा 40 एमजी टैबलेट जो है वह हाइपरक्लेमिया का कारण बन सकती है।

Q) हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक टेलमा 40 एमजी टैबलेट प्रयोग करने की जरुरत होती है?

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद टेलमा 40 एमजी टैबलेट का उपयोग करना चाहिए?

Q) क्या टेलमा 40 एमजी टैबलेट के उपयोग से हाइपरक्लेमिया हो सकता है?

Q) अगर टेलमा 40 एमजी टैबलेट और आइबुप्रोफेन एक साथ लेते हैं तो क्या कोई सावधानियां बरतने की जरूरत है?

Q) क्या अत्यधिक पेशाब आने का कारण बनकर, टेलमा 40 एमजी टैबलेट works करती है?

निष्कर्ष :-

Telma 40 uses in Hindi आर्टिकल में हमने टेल्मा 40 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि टेल्मा 40 के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Telma 40 Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *