Supradyn tablet uses in Hindi । सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Supradyn tablet uses in Hindi । सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
Rate this post

Supradyn tablet uses in Hindi । सुप्राडिन टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

आज के आर्टिकल Supradyn Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Supradyn Tablet क्या है । Supradyn Tablet कैसे काम करता है । Supradyn Tablet का उपयोग क्या है । Supradyn Tablet का सामान्य dose क्या है । Supradyn Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Supradyn Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी विटामिन की कमी से जुड़ी स्थितियों या उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इससे राहत पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Supradyn Tablet जिसका उपयोग यह कृत्रिम रूप से पैदा किया गया मल्टीविटामिन फॉर्मूला के रूप में उपचार किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी देखेंगे।

सुप्राडिन टैबलेट के बारे में जानकारी। Supradyn Tablet uses in Hindi :–

Table of Contents

Supradyn बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली एलोपैथिक दवा है, जो सुप्राडिन मुख्य रूप से विटामिन की कमी से जुड़ी स्थितियों की रोकथाम या उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। यह कृत्रिम रूप से पैदा किया गया मल्टीविटामिन फॉर्मूला है। इसके अलावा, Supradyn के कुछ अन्य प्रयोग भी हैं, जिनके बारें में डिटेल में आगे बताया गया है।

  • Supradyn tablet का निर्माता (Manufacturer) :– Piramal Healthcare Limited
  • दवा के प्रकार (drug type) :– मल्टीविटामिन और मल्टी खनिज।
  • एक्सपायरी :– निर्माण की तारीख से 24 महीने तक

इसे भी पढ़े :- 

सुप्राडिन टैबलेट क्या है? | What is Supradyn tablet in Hindi :–

Supradyn tablet डाइजेस्टिव एलोपैथिक दवा है। सुप्राडिन टैबलेट (Supradyn Tablet uses in Hindi) एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण में मदद करता है, आपके शरीर में उचित रक्त परिसंचरण स्तर में सहायता करता है, और बालों के सफेद होने, एनीमिया, पेट की ख़राबी और संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करता है। सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग (Supradyn Tablet Uses in Hindi) मधुमेह न्यूरोपैथी और नाराज़गी के मामले में किया जाता है और विटामिन सी और जिंक की कमी को दूर करने में मदद करता है।

सुप्राडिन टैबलेट एक स्वास्थ रिलेटेड सप्लीमेंट है। जो आपके हेल्थ को बनाए रखता है। तथा शरीर में मौजूद किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करता है। क्योंकि इस टेबलेट में मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल का उपयोग किया गया है। जिसके कारण यह एक बेहतरीन हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल होने वाली टैबलेट बन चुकी है।

सुप्राडिन टैबलेट की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Supradyn tablet in Hindi :–

सुप्राडिन निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Supradyn tablet में मुख्य रूप से मल्टीविटामिन, मल्टीमिनरल ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • विटामिन ए
  • विटामिन बी1 (थियामिन मोनोनिट्रेट)
  • विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन)
  • विटामिन बी3 (निकोटिनामाइड)
  • विटामिन बी5 (कैल्शियम पैंटोथेनेट)
  • विटामिन बी6 (पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड)
  • विटामिन बी7 (बायोटिन)
  • विटामिन बी12 (सायनोकोबालामिन)
  • विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड)
  • विटामिन डी3 (कोलेकैल्सीफेरॉल)
  • विटामिन ई (α-टोकोफेरील एसीटेट)
  • कैल्शियम
  • मैगनीशियम
  • लोहा
  • मैंगनीज
  • फास्फोरस
  • ताँबा
  • जस्ता
  • मोलिब्डेनम
  • बोरान
  • अतः इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Supradyn का निर्माण किया जाता है।

सुप्राडिन टैबलेट कैसे काम करता है । How Supradyn tablet works in Hindi :–

  • सुप्राडिन में मल्टी-विटामिन और मल्टी-मिनरल्स मुख्य तत्व के रूप में होते हैं।
  • सुप्राडिन शरीर में जरूरी खनिज और विटामिन की भरपाई करता है।
  • जिंक, कैल्शियम, आयरन जैसे खनिज हड्डी, तंत्रिका और खून की कोशिकाओं के सामान्य और पर्याप्त कामकाज को बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • विटामिन-बी-1, बी-12, सी, डी-3 और अन्य विटामिन शरीर द्वारा आवश्यक मात्रा को बनाए रखने में मदद करते हैं और एनीमिया और स्कर्वी जैसी स्थितियों को ठीक करने में मदद करते हैं।इसलिए, सुप्राडिन शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन और खनिज देने का काम करता है।

इसे भी पढ़े :- 

सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग और लाभ । Supradyn tablet Uses and benefits in Hindi । Supradyn tablet Uses in Hindi :–

सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Supradyn tablet का उपयोग :-

  • इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में।
  • एनीमिया।
  • स्कर्वी की कंडिशन में ।
  • आवश्यक विटामिन और पोषण को पूर्ति करने के लिए उपयोग किया जाता है।

अन्य लाभ में Supradyn tablet का उपयोग :-

  • पोषण की कमी को पूरा करने के लिए।
  • कमजोरी दूर करने के लिए।
  • प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए।
  • कुपोषण दूर करने में।
  • इन सभी के आलावा भी सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने के लिए किया जाता है।

सुप्राडिन टैबलेट के साइड इफेक्ट । Supradyn tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Supradyn tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Supradyn tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • उलटी अथवा मितली
  • भूख की कमी
  • वजन कम होना
  • कील मुहांसे का होना
  • गैस्ट्रिक / मुंह के छाले
  • खूनी और बादलदार मूत्र
  • रक्ताल्पता
  • असामान्य थकान या कमजोरी
  • चक्कर आना
  • शुष्क मुँह
  • धुंधली दृष्टि
  • घबराहट
  • त्वचा के लाल चकत्ते
  • जरूरी नहीं है की सुप्राडिन टैबलेट को सेवन के बाद सभी को ये साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो वैसे बहुत कम ही लोगों में देखा गया यानी की नही के बराबर दुष्प्रभाव उत्पन्न होता है अगर साइड इफेक्ट्स होता है और ज्यादा देर तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :- 

How to take Supradyn in Hindi |  सुप्राडिन टैबलेट कैसे लें?

  • सुप्राडिन टैबलेट के रूप में मिलता है।
  • टैबलेट को मुंह द्वारा पानी के साथ चिकित्सक के निर्देश से लेना चाहिए। इसे खाली पेट के बजाय भोजन के साथ ले सकते हैं ताकि पोषक तत्वों का अवशोषण अच्छी तरह से हो सके ।
  • सुप्राडिन कैप्सूल को रोजाना एक निश्चित समय पर लेना चाहिए ।
  • इस टैबलेट को कुचले या चबाये बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए ।
  • काउंटर दवा के रूप में सुप्राडिन का उपयोग करने के मामले में हमेशा दवा का बेहतर ज्ञान रखने के लिए दवा के लीफलेट को जानें ।
सुप्राडिन टैबलेट की खुराक क्या है? | Supradyn tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Supradyn tablet का खुराक –

  • व्यस्क :– एक टैबलेट 5 mg 2–3 बार प्रतिदिन।
  • बच्चे :– ड्रॉप्स (4+40 mg/ml)
  • 3–6 माह :- 6 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 6 माह से एक वर्ष :- 6–12 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 1 से 2 वर्ष :- 15–20 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।
  • 2 से 4 वर्ष :- 20–40 ड्रॉप्स 2– 3 बार प्रतिदिन।

ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

सुप्राडिन टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Supradyn tablet Contraindications in Hindi :–

Supradyn tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

  • निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Supradyn tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Supradyn tablet ले सकते हैं –
  • ड्रग एलर्जी
  • मेगाब्लास्टिक एनीमिया
  • इन बीमारियों में Supradyn tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
सुप्राडिन टैबलेट के लिए अन्य विकल्प । Supradyn tablet other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Supradyn tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Supradyn tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Zincovit Tablet (15)  ₹99.75
  • Supradyn Tablet  ₹32.23
  • Supra Plus Tablet  ₹48.45
  • Nutracology Multivitamin For Men Tablet  ₹400.0
  • Nutracology Multivitamin For Women Tablet  ₹400.0
  • HEMONEXT TABLET  ₹75.6
  • Kover H Forte Tablet  ₹167.0
  • Alcomax Tablet  ₹152.6
  • Gluspan D Tablet  ₹67.0
  • Thera B Tablet  ₹16.03
  • Zyb 12 D Tablet  ₹144.0
  • Geofit Men Tablet  ₹66.5
  • Metmax Tablet  ₹180.38
  • Fultos RF Tablet  ₹101.0
  • Hapifer Tablet  ₹25.71
  • Hapifer XT Tablet  ₹81.0
  • SUBHI GOLD TABLET 10S  ₹90.3
  • Gleeplex Tablet  ₹33.3
  • Gleeplex Forte Tablet  ₹60.0
  • Kover H Tablet  ₹100.0
  • इसके आलावा भी Supradyn tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :- 

सुप्राडिन टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Supradyn tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

  • एंटी-एसिड्स
  • एस्कॉर्बिक एसिड
  • मुंह द्वारा लिए जाने वाले गर्भनिरोधक
  • क्लोस्ट्रॉल
  • कार्बामाजेपिन
  • एबाकाविर
  • आर्सेनिक ट्राई ऑक्साइड
  • अगर आप जब Supradyn Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
सुप्राडिन टैबलेट की सावधानियां क्या है । Supradyn prevention in Hindi :–

Supradyn Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Supradyn Tablet uses in Hindi) इसलिए अल्कोहल के साथ कोई भी मेडिसिन उपयोग नहीं करे।
  • तेज धूप से बचना चाहिए इस मेडिसिन के यूज़ के बाद।
  • Supradyn Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Supradyn Tablet लेने की सलाह दी है तो समस्या के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Supradyn Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Supradyn Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • गर्भवती महिलाओं में इस दवा के प्रयोग कीbडॉक्टर की देखरेख में स्पष्ट रूप से आवश्यक होने पर ही उपयोग करें। (Supradyn Tablet uses in Hindi)
  • इसकी आदत बनाने की प्रवृत्ति की सूचना नहीं मिली है। (Supradyn Tablet uses in Hindi)
  • यह दवा इसे लेने वाले रोगी की सतर्कता को प्रभावित करती है। चक्कर आने पर वाहन न चलाएं।
Supradyn Tablet की कीमत कितनी होती है।
  • भारत में Supradyn का मूल्य 24 रुपये मे 15 गोलियों मिलती है इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Supradyn Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Supradyn Tablet को स्टोर कैसे करे।

  • Supradyn Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Supradyn Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Supradyn Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।

  • ये मुख्यतः टैबलेट, सिरप के रूप में मिलता है।

Supradyn Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • डोज़ और रोगी के आधार पर, सुप्राडिन टैबलेट (Supradyn Tablet uses in Hindi) की कार्रवाई की शुरुआत अलग-अलग होती है। वैसे इसके असर का समय 6-8 घंटे तक रहता है।

सुप्राडिन टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?

  • दवा की कार्रवाई की अवधि एक रोगी से दूसरे रोगी में भिन्न होती है। दवाई लेने के 30 मिनट से 1 घंटे के बीच कभी भी इसका असर देखा जा सकता है।

Supradyn Tablet को कब लेना चाहिए?

  • Supradyn की गोलियां डॉक्टर के निर्देश द्वारा रोजाना सुप्राडिन को अच्छे अवशोषण के लिए भोजन के बाद ही लेना बेहतर होता है।

Supradyn Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Supradyn Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : Supradyn Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या रोजाना मल्टीविटामिन लेना हानिकारक है?
Ans– नहीं, आप रोजाना मल्टीविटामिन ले सकते हैं। यह शरीर में सभी पोषक तत्वों के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है।

Q) क्या सुप्राडिन टैबलेट सुरक्षित है?
Ans– हां, जब आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया हो तो इसका उपयोग करना सुरक्षित होता है।

Q) क्या सुप्राडिन टैबलेट बालों का सफेद होना कम करती है?
Ans– बालों का सफेद होना कम करने के लिए सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें जिंक होता है जो बालों का सफेद होना कम करता है।

Q) क्या अन्य दवाओं के साथ सुप्राडिन टैबलेट ले सकते है?
Ans – दवाओं के परस्पर प्रभाव से बचने के लिए आपको अन्य दवाओं के साथ सुप्राडिन टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है ।

Q) क्या सुप्राडिन टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है?
Ans– हां, गर्भवती महिलाओं के लिए सुपरडीन टेबलेट सुरक्षित माना जाता है। लेकिन गर्भवती महिलाओं में किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

Q) क्या सुप्राडिन टैबलेट स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
Ans– हां स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने सुपरडीन टेबलेट को सुरक्षित माना गया है लेकिन आपको किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखे तो आप अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क जरूर करें।

निष्कर्ष :– सुप्राडिन टैबलेट आर्टिकल में हमने सुप्राडिन टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि सुप्राडिन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Supradyn Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *