Ranitidine 150mg tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Ranitidine 150mg tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Ranitidine 150mg uses in Hindi :

Table of Contents

आज के आर्टिकल Ranitidine 150mg uses in Hindi में हम बात करेंगे की रेनिटिडिन 150mg टैबलेट क्या है । रेनिटिडिन 150mg टैबलेट कैसे काम करता है इसमें कौन कौन सी composition है। रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का उपयोग क्या है । Ranitidine 150mg का सामान्य dose क्या है । Ranitidine 150mg के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Ranitidine 150mg से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी किसी प्रकार की गैस या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम, लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Ranitidine 150mg इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Ranitidine 150mg के बारे में जानकारी । Ranitidine 150mg uses in Hindi

  • रेनिटिडिन 150mg टैबलेट डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन, टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से एसिडिटी, पेट में अल्सर, सीने में जलन का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा Ranitidine का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
  • रही बात खुराक की तो Ranitidine 150mg की व्यवस्थित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली दिक्कतों पर निर्भर करती है। साथ ही यह दवा कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए यह इस आधार पर भी निर्भर करता है कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और दवा को किस टाइप में दिया जा रहा है। जिसके जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
  • Ranitidine 150mg के कुछ दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जैसे की कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे त्वचा पर चकत्ते, चेहरे पर सूजन, मांसपेशियों में ऐंठन (दर्दनाक) इनके वाबजूद Ranitidine 150mg के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो की नीचे विस्तार से दिए गए हैं। साथ ही बता दे रेनिटिडिन 150mg टैबलेट के दुष्प्रभाव तुरंत खत्म हो जाते हैं और उपचार के बाद जारी नहीं रहते। साथ ही ये दुष्प्रभाव अगर और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
  • इसके बावजूद अगर रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सामान्य है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव जानकारी नहीं है। यहां पर ये जानना जरूरी है कि Ranitidine 150mg का किडनी, लिवर या हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं। इसलिए इन सब के बारे में जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर बने रहे।
  • साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • Prescription vs OTC – चिकित्सक द्वारा परामर्श आवश्यक है।
दवा के नामRanitidine 150mg
कीमत——
निर्माता——
उपयोगएसिडिटी 
पेट में अल्सर 
सीने में जलन 
सामग्रीRanitidine 150mg
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट क्या है | What is Ranitidine 150mg in Hindi

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट एक तरह की ऐसी दवा है जो पेट में बनने वाले एसिड यानी एचसीएल की मात्रा को कम करती है। मुख्य रूप से इसका उपयोग हार्ट बर्न, अपच और पेट में बहुत अधिक एसिड के कारण होने वाले अन्य लक्षणों के उपचार और बचाव के लिए किया जाता है। इसका उपयोग पेट के अल्सर, गैस्ट्रिक रिफ्लेक्स रोग और कुछ अन्य रेयर समस्या के उपचार और प्रीवेंट के लिए भी किया जाता है।

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट मुख्य रूप से पेन किलर्स के उपयोग के कारण होने वाले पेट के छाले और हार्टबर्न को रोकने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Ranitidine 150mg की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Ranitidine 150mg in Hindi

Ranitidine 150mg निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Ranitidine 150mg में मुख्य रूप से Ranitidine 150mg के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Ranitidine 150mg

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Ranitidine 150mg बनाया जाता है।

Ranitidine 150mg किस प्रकार काम करता है | How does work Ranitidine 150mg in Hindi

बता दे रेनिटिडिन 150mg टैबलेट में मुख्य रूप से Ranitidine 150mg का घटक होता है जो को अपना अपना योगदान देकर काम करता है जैसे कि :–

जैसा की यह दवा ऐसे समूह से संबंधित है जिसे हिस्टामाइन (H2) रिसेप्टर ब्लॉकर के रूप में जाना जाता है। तो रेनिटिडाइन 150 एमजी टैबलेट (Ranitidine 150 MG Tablet) पेट में उत्पन्न एसिड की मात्रा को कम करके काम करता है, मुख्य रूप से गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी (जीईआरडी), ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम और ऊपरी जीआई रक्तस्राव अल्सर का उपचार करता है।

इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और Ranitidine 150mg अपना काम पूरा करता है।

Ranitidine 150mg के फायदे या लाभ । Ranitidine 150mg Benefits in Hindi

Ranitidine इन बीमारियों के उपचार में काम आती है–

मुख्य लाभ:

  • एसिडिटी 
  • पेट में अल्सर 
  • सीने में जलन 

अन्य लाभ:

  • हर्निया
  • पेट दर्द 
  • गर्ड
  • जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम
  • पेट में गैस
  • पाचन तंत्र के रोग 
  • पेट के रोग 
  • गले में जलन
  • मुंह की बदबू
  • लेरिन्जाइटिस 
  • प्रेगनेंसी में पेट दर्द
  • प्रेगनेंसी में अपच
  • प्रेगनेंसी में एसिडिटी
  • खट्टी डकार
  • और मुख्य रूप से एसिडिटी जैसी बीमारियों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
  • इसके आलावा भी इसके कई सारे लाभ होती है लेकिन अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट उपयोग । Ranitidine 150mg Uses in Hindi

  • Treatment of Gastroesophageal reflux disease (Acid reflux)– गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जी.ई.आर.डी.) एक long टर्म कंडीशन है। ऐसा तब होता है क्योंकि पेट के ऊपर की मांसपेशी बहुत अधिक रिलैक्स करती है और पेट की सामग्री को एसोफेगस या मुंह में वापस आने देती है। यह दवा पेट द्वारा बनाए जाने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है और हार्टबर्न और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से आराम देता है। 
  • यह दवा जीवनशैली में कुछ साधारण बदलाव हार्टबर्न को रोकने या कम करने में सहायता कर सकते हैं।
  • Treatment of Peptic ulcer disease पेट के अल्सर मुख्यतौर पर नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडीएस) या हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया के कारण होते हैं। वे दोनों उस एसिड के खिलाफ पेट की प्रोटेक्शन को समाप्त कर देते हैं जिसे खाने को पचाने के लिए पेट बनाता है। यह पेट को नुकसान पहुंचाता है और जिसके कारण अल्सर बनता है। इन अल्सर के उपचार के लिए रान्टिडाइन 150mg टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। यह पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है, जिससे अल्सर डैमेज नहीं होता है क्योंकि यह अपने आप ठीक हो जाता है। 
  • इसके आलावा भी Ranitidine 150mg का उपयोग किया जाता है लेकिन आप किसी भी कंडीशन में उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करे।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

Ranitidine 150mg के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Ranitidine 150mg Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Ranitidine 150mg के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Ranitidine 150mg के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे रेनिटिडिन 150mg टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • स्किन रैश
  • डायरिया
  • भूँख कम लगना
  • उल्टी 
  • वोमेटिंग
  • आलस
  • थकान
  • त्वचा का फटना 
  • त्वचा की खुजली
  • चक्कर आना
  • स्किन रन में बदलाव
  • त्वचा लाल होना 
  • निंद्रा में कमी
  • स्किन पर जलन या टिंगलिंग महसूस होना
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट की खुराक क्या है? | Ranitidine 150mg doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । 

व्यस्क और बुजुर्ग के लिए खुराक है,

व्यस्क,बुजुर्ग और किशोरावस्था के लिए 

  • बीमारी – पेट में अल्सर (छाले)
  • खाने के बाद या पहले – खाने से पहले
  • अधिकतम मात्रा – 150 mg
  • दवा का प्रकार – टैबलेट
  • दवा लेने का माध्यम – मुँह
  • दवा कितनी बार लेनी है – 2 बार
  • दवा लेने को अवधि – 6 हफ्ते
  • डॉक्टर अन्य जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार

शिशु(1 महीने से 2 वर्ष),बच्चे(2 से 12 वर्ष)

  • बीमारी – गर्ड (जीईआरडी)
  • खाने के बाद या पहले – खाने से पहले
  • अधिकतम मात्रा – 10 mg/kg
  • दवा का प्रकार – टैबलेट
  • दवा लेने का माध्यम – मुँह
  • दवा कितनी बार लेनी है – 3 बार
  • दवा लेने को अवधि – 8 हफ्ते

डॉक्टर अन्य जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार

  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– अगर ओवरडोज लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

Ranitidine 150mg का इस्तेमाल कैसे करे । Ranitidine 150mg How to Use in Hindi
  • रेनिटिडिन 150mg टैबलेट की खुराक और अनुपान की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लेनी चाहिए।
  • इसे मापने वाले कप से मापें और फिर सेवन करे।
  • सेवन करने के पहले अच्छी तरह से हिलायें।
  • रेनिटिडिन 150mg टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना यह होगा कि इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का उपयोग करे।
Ranitidine 150mg से जुड़ी सावधानियां । Ranitidine 150mg Contraindications in Hindi

Ranitidine 150mg का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Ranitidine 150mg को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Ranitidine 150mg ले सकते हैं –

  • गुर्दे की बीमारी
  • लिवर रोग
  • पोरफाइरिया
  • Drug Allergies
  • हृदय रोग
  • एलर्जी
  • इन बीमारियों में Ranitidine 150mg का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
रेनिटिडिन 150mg टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Ranitidine 150mg Related Warnings in Hindi

Ranitidine 150mg का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Ranitidine 150mg को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – रेनिटिडिन 150mg टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर कोई असर नहीं करती है। लेकिन फिर भी इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Ranitidine 150mg को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Ranitidine 150mg नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – रेनिटिडिन 150mg टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Ranitidine 150mg को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – रेनिटिडिन 150mg टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
रेनिटिडिन 150mg टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Ranitidine 150mg Severe Interaction with Other Drugs in Hindi

Ranitidine 150mg को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

  • Ranitidine 150mg
  • Synthivan Tablet

Delavirdine–

  • Delavirdine Tablet

Lomitapide–

  • Juxtapid 5 mg
  • Lomitapide Capsule

Atavir Capsule–

  • Atazor 200 Capsule
  • Atazor 300 Capsule

Budesonide–

  • Budate 200 Transhaler
  • Budate 400 Transcaps
  • Budate 100 Transhaler
  • Budate Forte Transpules

Metformin–

  • Gluconorm SR 1g Tablet
  • Gluconorm SR 500 Tablet
  • Exermet SR 1000 Tablet (15)
  • Exermet 500 SR Tablet (15)

Efavirenz–

  • Viraday Tablet
  • Trioday Tablet
  • Efavir 200 Tablet
  • Efavir 600 Tablet

Gefitinib–

  • Geftistar Tablet
  • Chemofit 250 Mg Tablet
  • Geftinat Tablet
  • Gefticip Tablet (30)

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Ranitidine 150mg के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट के सारे विकल्प । Substitutes for Ranitidine 150mg in Hindi:–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Ranitidine 150mg कुछ विकल्प है जैसे की अगर Ranitidine 150mg  नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं। 

  • Zinetac 300 Tablet  ₹17
  • Zoran Tablet  ₹4
  • Kaytec Tablet  ₹4
  • Rantica Tablet  ₹5
  • Ranila 150 Mg Tablet  ₹4
  • Rantidine Tablet  ₹7
  • H 2 A 150 Mg Tablet  ₹25
  • Gertac 300 Tablet  ₹7
  • Ranacid 150 Mg Tablet  ₹4
  • Consec Tablet  ₹6
  • Afdiloc Tablet  ₹2
  • Aciloc 150 Tablet  ₹39
  • Rantac OD Tablet CR  ₹54
  • Rantac 150 Tablet  ₹40
  • Aciloc 300 Tablet  ₹40
  • Ranitin 150 Tablet  ₹20
  • Monorin 300 Tablet  ₹11
  • Zinetac 150 Tablet  ₹23
  • Renitab 150 Tablet  ₹10
  • Ranicool 150 Tablet  ₹7
  • इसके आलावा भी Ranitidine 150mg के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

इसे भी पढ़े :

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट की कीमत कितनी होती है?

  • Ranitidine 150mg टैबलेट के एक पत्ता लगभग 7 रूपए में मिलती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Ranitidine 150mg टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

रेनिटिडिन 150mg टैबलेट को स्टोर कैसे करे?

  • Ranitidine 150mg दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Ranitidine 150mg को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : रेनिटिडिन 150mg टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब?

Q) रेनिटिडिन 150mg टैबलेट लेने के दौरान स्मोकिंग कर सकते है क्या?

Ans– जी नहीं,Ranitidine लेने के दौरान धूम्रपान नहीं करना चाहिए। क्‍लीनिकल शोध के अनुसार सामान्‍य लोगों की तुलना में सिगरेट पीने वाले लोगों में Ranitidine कम असर करती है। धूम्रपान के कारण से एसिड का स्राव बढ़ सकता है जिससे पेट से संबंधित समस्‍याओं का कारण बन सकता है।

Q) कितने समय तक रेनिटिडिन 150mg टैबलेट लेना सुरक्षित है।

Ans– डॉक्‍टर के निर्देशानुसार Ranitidine लेनी चाहिए। डॉक्‍टर द्वारा निर्धारित की गई समयावधि से ज्‍यादा समय तक Ranitidine का सेवन नहीं करना चाहिए।

Q) क्या रेनिटिडिन के साथ Omeprazole ले सकते हैं 

Ans – जी हां बिल्कुल, डॉक्‍टर के निर्धारित करने पर Ranitidine के साथ ओमेप्राजोल ले सकते हैं। Ranitidine और ओमेप्राजोल, दोनों ही दवाएं पेट में एसिड को बनने से रोकती हैं। वैसे डॉक्‍टर के परामर्श के बिना Ranitidine के साथ ओमेप्राजोल नहीं लेनी चाहिए।

निष्कर्ष :

Ranitidine 150mg uses in Hindi आर्टिकल में हमने रेनिटिडिन 150mg टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Rरेनिटिडिन 150mg टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Ranitidine 150mg uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *