Miconazole uses in hindi :
आज के आर्टिकल Miconazole uses in Hindi में हम बात करेंगे की Miconazole क्या है । Miconazole कैसे काम करता है । Miconazole का उपयोग क्या है । Miconazole का सामान्य dose क्या है । Miconazole के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Miconazole से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की फंगल इंफेक्शन या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Miconazole इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Miconazole के बारे में जानकारी :
Table of Contents
- 1 Miconazole के बारे में जानकारी :
- 2 Miconazole क्या है | What is Miconazole in Hindi
- 3 Miconazole की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Miconazole in Hindi
- 4 Miconazole किस प्रकार काम करता है | How does work Miconazole in Hindi
- 5 Miconazole उपयोग । Miconazole Uses in Hindi
- 6 Miconazole के फायदे या लाभ । Miconazole Benefits in Hindi
- 7 Miconazole के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Miconazole Side Effects in Hindi
- 8 Miconazole की खुराक क्या है? | Miconazole doses in Hindi
- 9 Miconazole का इस्तेमाल कैसे करे । Miconazole How to Use in Hindi
- 10 Miconazole से जुड़ी सावधानियां । Miconazole Contraindications in Hindi
- 11 Miconazole से सम्बंधित चेतावनी । Miconazole Related Warnings in Hindi
- 12 Miconazole का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Miconazole Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
- 13 Miconazole के सारे विकल्प । Substitutes for Miconazole in Hindi :
- 14 FAQ : Miconazole से जुड़े सवाल जवाब?
- 15 Related
मिकोनाज़ोल (Miconazole) मुख्य रूप से स्किन के संक्रमण जैसे दाद, एथलीट फुट यानी आपके पैरों की त्वचा में संक्रमण, जॉक खुजली (बटक्स में फंगल संक्रमण, आंतरिक जांघ और जेनिटल की त्वचा) और अन्य प्रकार के फंगल संक्रमणों के उपचार के लिए युज किया जाता है।
इसका उपयोग पाइराइटिस के इलाज के लिए भी किया जा सकता है, जो की छाती, हाथ, पैर और गर्दन की स्किन को हल्का टाइप से काला कर देता है। एज़ोल एंटिफंगल, मिकोनाज़ोल (Miconazole) त्वचा पर फंगल की ग्रोथ को रोकता है, इस तरह संक्रमण का उपचार करता है। यह क्रीम, पाउडर, स्प्रे लिक्विड और पाउडर के आलावा लोशन के रूप में उपलब्ध है।
रही बात इसकी खुराक को तो मिकोनाज़ोल (Miconazole) का युज करने की खुराक और समय हो रखे संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करती है। इसे दिन में दो बार या अपने डॉक्टर के सलाह अनुसार लागू करें। यदि आप वैजिनल क्रीम या सपोसिटरी का उपयोग कर रहे हैं, तो निर्देशों को ठीक से पढ़ें और उसके अनुसार उपयोग करें।
इसके संभावित दुष्प्रभाव है जो कि त्वचा पर एक हल्की जलन एहसास हो सकती है जहाँ इसे लगाया जाता है, या प्रभावित क्षेत्र में जलन और खुजली की एहसास होती है। और अधिक विस्तार से नीचे बताया गया है।
लगाने के तरीका है अगर प्रभावित भागों में मिकोनाज़ोल (Miconazole) लगा रहे हैं तो उससे से पहले आपको उन छेत्रो को सुखाना चाहिए।साथ ही सिंथेटिक फाइबर के टाइट-फिटिंग कपड़ों से बचें, ढीले सूती कपड़े चुनें। इसके अलावा, ध्यान रखे की कि आप इसे अपनी आंखों के पास स्प्रे न करें। ऐसा होने पर, अपनी आँखों को एक बार ठंडे पानी से धो लें।
सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।
साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Miconazole in Hindi
दवा के नाम | Miconazole |
---|---|
कीमत | 15 gm क्रीम की कीमत ₹24 होती है |
निर्माता | Miconazole |
उपयोग | फंगल इन्फेक्शन |
उत्पादक यानी निर्माता | —- |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
Miconazole क्या है | What is Miconazole in Hindi
Miconazole डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। जो की इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से फंगल संक्रमण का उपचार करने के लिए किया जाता है। यह दवा एजोले एंटीफंगल डेरावेटिस वर्ग से सम्बंधित है
मिकोनाजोल का उपयोग चेहरा या गले में फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। मिकोनाजोल को ऐजोल एंटिफंगल दवा के रूप में जाना जाता है। इस दवा का सेवन एक प्रकार के त्वचा रोग का उपचार करने के लिए भी किया जाता है जिसे पिटेराएसिस (टिनिया वर्सीकोलर) कहा जाता है। यह एक फंगल संक्रमण है जो गर्दन, छाती, हाथ, या पैरों की त्वचा को हल्का रूप से काला कर देता है।
इसे भी पढ़े :
Miconazole की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Miconazole in Hindi
Miconazole निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Miconazole में मुख्य रूप से माइकोनाजोल के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Miconazole
अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Miconazole बनाया जाता है।
Miconazole किस प्रकार काम करता है | How does work Miconazole in Hindi
बता दे Miconazole में मुख्य रूप से Miconazole घटक होता है जो को अपना अपना योगदान देकर काम करता है जैसे कि :–
जैसा कि मिकोनाज़ोल (Miconazole) एक एंटीफंगल प्रकार की दवा है। इसलिए यह एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को अवरोधित करके काम करता है, जो कि साइटोक्रोम पी 450 14-अल्फा-डेमेथिलेस एंजाइम को रोक करके जो की फंगल सेल का एक महत्वपूर्ण घटक है। इस प्रकार जीव के विकास को रोकने में सहायता करता है।
इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और Miconazole अपना काम पूरा करता है।
Miconazole उपयोग । Miconazole Uses in Hindi
Miconazole का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
- ओरल थ्रश – मिकोनाज़ोल (Miconazole) का Candida albicans कवक की वजह से मुंह में यानी ओरल में फंगल संक्रमण के इलाज में प्रयोग किया जाता है।
- योनि कैंडीडियासिस (Vaginal Candidiasis) – मिकोनाज़ोल (Miconazole) कवक Candida albicans की कारण से योनि संक्रमण के इलाज में प्रयोग किया जाता है।
- स्किन फंगल इन्फेक्शन – मिकोनाज़ोल (Miconazole) कवक यानी फंगल के कारण त्वचा के संक्रमण के इलाज में उपयोग किया जाता है। और इसका उपयोग नाखूनों के फंगल संक्रमणों के उपचार के लिए भी किया जाता है।
Miconazole के फायदे या लाभ । Miconazole Benefits in Hindi
Miconazole से निम्न फायदे होते है।
मुख्य लाभ:–
- फंगल इन्फेक्शन
अन्य लाभ:–
- योनि में सूजन
- कैंडिडिआसिस
- दाद
- वल्वाइटिस
- पेनिस इन्फेक्शन
- रूसी
- डर्मेटाइटिस
- एथलीट फुट
- सेहुआ
- मुंह में फंगल इन्फेक्शन
- योनि में खमीर संक्रमण
- जॉक खुजली
अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।
इसे भी पढ़े :
Miconazole के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Miconazole Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Miconazole के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Miconazole के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Miconazole की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- स्किन रैश
- स्किन रन में बदलाव
- त्वचा लाल होना
- त्वचा का फटना
- त्वचा की खुजली
- स्किन रूखी होना
- स्किन पर जलन या टिंगलिंग महसूस होना
- त्वचा का फोटोसेंसिटिव
- स्किन पतला होना
- स्किन लाल होना
वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Miconazole की खुराक क्या है? | Miconazole doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
- दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । फिर भी नॉर्मली एक खुराक होती है जो निम्न है,
व्यस्क(महिला)–
- बीमारी अगर : योनि खमीर (यीस्ट) संक्रमण है तो,
- खाने के बाद या पहले : तो चिकित्सक की सलाह अनुसार
- अधिकतम खुराक यानी मात्रा : दवा को उप्युक्त मात्रा मे प्रभावित हिस्से में लगाएं
- दावा का प्रकार : क्रीम है तो,
- दवा लेने के रास्ते यानी माध्यम : स्किन
- आवृति यानी दवा कितनी बार लेनी है : 1 बार
- दवा लेने की अवधि यानी समय : 7 दिन
- अन्य जानकारी : dose should be used at bedtime
- वयस्क,किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष), बच्चे(2 से 12 वर्ष) के लिए
- बीमारी अगर : फंगल संक्रमण है तो,
- खाने के बाद या पहले : तो चिकित्सक की सलाह अनुसार
- अधिकतम खुराक यानी मात्रा : दवा को उप्युक्त मात्रा मे प्रभावित हिस्से में लगाएं
- दावा का प्रकार : क्रीम है तो,
- दवा लेने के रास्ते यानी माध्यम : स्किन
- आवृति यानी दवा कितनी बार लेनी है : 2 बार
- दवा लेने की अवधि यानी समय : 14 दिन
अन्य जानकारी : dose should be used at bedtime
- ओवरडोज़ की स्थिति में– लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Miconazole का इस्तेमाल कैसे करे । Miconazole How to Use in Hindi
- इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
- डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
- दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Miconazole का उपयोग करे।
Miconazole से जुड़ी सावधानियां । Miconazole Contraindications in Hindi
Miconazole का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Miconazole को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Miconazole ले सकते हैं –
- पेट दर्द
- शुगर
- लिवर रोग
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- ड्रग एलर्जी
- इन बीमारियों में Miconazole का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
इसे भी पढ़े :
Miconazole से सम्बंधित चेतावनी । Miconazole Related Warnings in Hindi
Miconazole का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Miconazole को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – Miconazole गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Miconazole को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए Miconazole नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – Miconazole लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी को Miconazole को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Miconazole की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Miconazole का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Miconazole का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
Miconazole का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Miconazole Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Miconazole को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
Rifampicin–
- Forecox Tablet
- R Cin 450 Capsule
- Akurit 4 Tablet
- Risorine Kit
Aspirin(ASA)–
- Novastat Gold Capsule
- Novastat Gold Tablet
- Deplatt A 75 Tablet (15)
- Prax A 75 Capsule
Furosemide–
- Fruselac DS Tablet
- Lasix 40 Tablet
- Fruselac Tablet
- Lasix 4 ml Injection
Isosorbide Mononitrate–
- Ismo 10 Tablet
- Ismo Retard Tablet ER
- Ismo 20 Tablet
- Monotrate 20 Tablet
Carbamazepine–
- Zen Retard 400 Tablet
- Zen Retard 200 Tablet
- Zen Retard 300 Tablet
- Tegrital 200 Tablet
Ketoconazole–
- Danclear Shampoo 90ml
- Candid KZ Soap
- Zykt Soap
- Danfree 1% Shampoo
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Miconazole के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
Miconazole के सारे विकल्प । Substitutes for Miconazole in Hindi :
जैसा की आप सभी जानते है की हर दावा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Miconazole कुछ विकल्प है जैसे की अगर Miconazole नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं।
- Micogel Cream ₹21
- Coniderm Cream ₹71
- Coniderm FB Cream ₹71
- Clobital gm Cream ₹35
- Fungitop Cream ₹24
- Dermizole Cream ₹18
- Zolive Cream ₹24
- Micona Cream ₹0
- MICONA CREAM 60GM ₹0
- Fungiderm Cream ₹45
- Ucemic Cream ₹38
- Rexgard Cream ₹37
- Relin Guard Cream ₹13
- Napiz Cream ₹84
- Micasulf Cream ₹33
- Miconazole Cream ₹24
- Rivizole Cream ₹10
इसके आलावा भी Miconazole के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Miconazole की कीमत कितनी होती है?
Miconazole एक ट्यूब में 15 gm क्रीम जिसकी कीमत होती है ₹24। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Miconazole टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Miconazole को स्टोर कैसे करे?
Miconazole दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Miconazole को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
माइकोनाजोल से जुड़े खास टिप्स:
- माइकोनाजोल दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है।
- इस दवा का प्रभाव 24 घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है।
- माइकोनाजोल दवा का असर कब शुरू होता है।
- ओरली डोज लेने के बाद 7 घंटे में इस दवा की अधिकतम सलिवरी कंसंट्रेशन देखी जा सकती है।
इसे भी पढ़े :
FAQ : Miconazole से जुड़े सवाल जवाब?
Miconazole कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
Miconazole को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
निष्कर्ष :
Miconazole uses in Hindi आर्टिकल में हमने Miconazole बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Miconazole के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Miconazole uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)