Paurush Jeevan Capsule का उपयोग, फायदे और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Paurush Jeevan Capsule का उपयोग, फायदे और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Paurush Jeevan Capsule Uses in Hindi

हैलो दोस्तों आज Paurush Jeevan Capsule uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की पौरुष जीवन कैप्सूल क्या है?। Paurush Jeevan Capsule कैसे काम करता है?। Paurush Jeevan Capsule का उपयोग क्या है?। Paurush Jeevan Capsule का सामान्य dose क्या है?। Paurush Jeevan Capsule के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है इन सब के बारे में इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Paurush Jeevan Capsule से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

Paurush Jeevan Capsule के बारे में जानकारी :-

Table of Contents

Paurush Jeevan Capsules बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक प्रकार की दवा है, जो विशेषकर लिवर रोग के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा Paurush Jeevan Capsules का उपयोग कुछ अन्य दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दिए गए है।

इसके साइड इफेक्ट्स की बात करे तो वैसे मुख्य रूप से यह एक सुरक्षित दवा होती है, वैसे कभी कभार इस दवा को भी उपयोग करने के बाद समस्या आ सकती हैं। वैसे ये साइड इफेक्ट बहुत ही रेयर मात्रा में होती है । कुछ समय बाद अपने आप ठीक भी हो सकता है । अगर आपको ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।

साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

दवा के नामPaurush Jeevan Capsule
कीमत60 कैप्सूल वाले पौरुष जीवन कैप्सूल की कीमत 192/– Rs
निर्माताDev Pharmacy
उपयोगवजन बढ़ाता
भूख बढ़ाता
Etc..
रखने का तरीका सामान्य तापमान में रखें
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

पौरूष जीवन कैप्सूल क्या है । what is the Paurush Jeevan Capsule in Hindi :–

पौरूष जीवन कैप्सूल देव फार्मेसी कंपनी द्वारा बनाए जाने वाली एक आयुर्वेदिक प्रकार की दवाई है जो मुख्य रूप से शरीर को स्वस्थ बनाए रखने का काम करती है। यह शरीर को एनर्जेटिक और फुर्तीला बनाए रखने में मदद करती हैं और मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करती है। आसान शब्दों में कहें तो यह पूरी बॉडी को बैलेंस बनाए रखती है।

इसे भी पढ़े :

पौरुष जीवन कैप्सूल कैसे काम करती है?

Paurush Jeevan Capsule में उपस्थिति सारे सामग्री अपना अपना प्रभाव दिखाकर काम पूरा करता है जैसे की :

पौरुष जीवन कैप्सूल पित्त के रस को स्वतंत्र करने में लिवर के काम को बढ़ाता है जो बदले में वसा की अच्छे पाचन में सहायता करता है। इसलिए शरीर में वसा का यह उचित पाचन आपको फुर्तीला बनाता है और अत्यधिक वसा जामा के कारण हो रहे आलस को दूर करता है।

पौरुष जीवन उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो अच्छे आहार के बावजूद कमज़ोर, दुबले और पतले शरीर से पीड़ित हैं, पूरे दिन मानसिक और शारीरिक श्रम करना चाहते हैं, लेकिन हर समय कमजोरी महसूस करते हैं या आंखों के पास खोखलापन, वज़न का लगातर घटना और चक्कर आना महसूस करते हैं।

ये परेशानी तब होती है जब शरीर भोजन से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में सक्षम नहीं होता है। पौरुष जीवन में मौजूद जड़ी-बूटियां शरीर में आवश्यक हिस्सों पर काम करती हैं और उनके उचित कार्य के लिए उन्हें उत्तेजित करने में उनकी सहायता करता है।

  • अश्वगंधा – यह जड़ी बूटी तनाव और थकान को दूर करके काम करता है।
  • शतावरी – शतावरी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाने में सहायता करती है।
  • सफेद मुसली – यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने और उर्जा प्रदान करने में मदद करता है।
  • मुलेठी – मुलेठी पाचन प्रक्रिया में सुधार करती है और इम्यून सिस्टम को मजबूती में सहायता करती है।
  • तुलसी – तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट और जीवन दायक गुण होते हैं जो सेहत को बेस्ट बनाते हैं।
  • हराराड़ – यह पाचन में सहायक होता है और देह की शुद्धिकरण प्रक्रिया में सहायता करता है।
  • इस प्रकार से इसमें उपस्थित सारी सामग्री अपना अपना एफर्ट डालकर काम करता है।

पौरुष जीवन कैप्सूल की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Paurush Jeevan Capsule in Hindi

Paurush Jeevan Capsule निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Paurush Jeevan Capsule में मुख्य रूप से आयुर्वेद के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

Paurush Jeevan Capsule में मिलाई गयी सभी सामग्री यहाँ दी गयी हैं इसमें मिलाए गए सामग्री में शामिल हैं।

  • Tinospora Gulancha (Guduchi) टिनोस्पोरा गुलंचा शतावरी – Asparagus racemosa Willd 50 mg
  • अश्वगंधा – Withania somnifera Dunal 50 mg
  • भृंगराज – Eclipta Alba Hassk 40 mg
  • अर्जुन – Terminalia arjuna Linn 40 mg
  • केवांच – Mucuna pruriens 30 mg
  • हरीतकी – Terminalia chebula Retz 30 mg
  • मुलेठी – Glycyrrhiza Glabra Linn 30 mg
  • सफ़ेद मुस्ली – Asparagus adscendens Roxb 30 mg
  • जायफल – Myristica fragrans 30 mg
  • पिप्पली – Piper Longum Linn 30 mg
  • जीरा – Cuminum cyminum Linn 20 mg
  • झावुक – Tamarix troupii Hole 20 mg
  • केशर – Crocus sativus Linn 10 mg
  • आंवला – Emblica officinalis 10 mg
  • लौंग – Syzgium Aromaticum Linn 10 mg
  • सोंठ – Zingiber officinal 10 mg
  • शिलाजीत – Shilajeet 20 mg
  • चित्रक – Plumbago Zeylanica Linn 10 mg
  • कुटज – Holarrhena antidysenterica Linn 10 mg
  • मकोय – Solanum nigrum Linn 10 mg
  • लौह भस्म – Loh Bhasma 04 mg
  • वंग भस्म – Bang Bhasma 06 mg

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Paurush Jeevan Capsule बनाया जाता है।

इसे भी पढ़े :

पौरुष जीवन कैप्सूल का उपयोग। Paurush Jeevan Capsule uses in Hindi :–

Paurush Jeevan Capsule का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

Paurush Jeevan Capsule के कई पोजिटिव उपयोग हैं। उन्हें नीचे बताया गया है:

वजन बढ़ाता है–

  • पौरूष जीवन कैप्सूल को वजन बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इसलिए यह पौरूष जीवन कैप्सूल आप लेना शुरू करते हैं तो आपका वजन बढ़ने लगता है।

भूख बढ़ाता है –

  • भूख नहीं लगती, भूख बढ़ाता है पौरुष जीवन कैप्सूल लेने से आपका चयपचाय क्रिया सही होता है। जैसे की अगर आपको भूख नहीं लगता है तो आपकी मेटाबॉलिज्म क्षमता सही नहीं है तो उसे सही करता है जिससे कि आपको भूख लगे और आप ज्यादा खाना खा सकें।

कमजोरी दूर करता है –

  • पौरूष जीवन कैप्सूल में कुछ ऐसी विशेष पोषक सामग्री डाली गई है जो की कमजोरी को दूर करता है। यह महिला और पुरुष दोनों के लिए लाभदायक है। महिला एवं पुरूष दोनों की कमजोरी को दूर करता है।

यौन शक्ति बढ़ाता है –

  • पौरूष जीवन कैप्सूल इच्छा शक्ति को भी बढ़ाती है अगर कोई पुरुष में यौन इच्छा में कमी एहसास होता है। काम के तनाव या किसी और वजह से उसकी यौन इच्छा कम हो गई है तो पौरूष जीवन कैप्सूल यौन इच्छा बढ़ाने में भी लाभदायक होता है।

शारीरिक परेशानी दूर करता है –

  • अगर आप किसी भी काम में बहुत जल्दी थक जाते हैं। और शारीरिक थकावट महसूस करते हैं तो यह ऐसी कमजोरी को भी दूर करता है। आपको फुर्तीला बनाता है।

बॉडी बनाता है –

  • अगर आप रेगुलर जिम जा रहे हैं,डाइट भी अच्छी ले रहे हैं। वर्क आउट भी सही से कर रहे हैं। फिर भी आपका वजन नहीं बढ़ रहा तो वजन बढ़ाने में और आपका बॉडी लुक सही करने में यह बहुत ज्यादा फायदा देता है।

स्किन को ठीक करता है –

  • जो व्यक्ति स्किन में रूखापन या जलन का एहसास करते हैं। तो आंखों के आसपास डार्क सर्कल रहते हैं। यह डार्क सर्कल को ठीक करता है और चेहरे पर भी लाइट लाता है।

पोषक तत्वों को दूर करता है –

  • यदि किसी के शरीर में कोई जरूरी मिनरल जैसे कि लोहा कॉपर इत्यादि की कमी हो गई है तो उसे पूरा करने में यह सहायता करता है। इसके इलावा विटामिन की कमी को भी भरपूर करता है।

इसके अलावा भी Paurush Jeevan Capsule का उपयोग किया जाता है अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे या लाभ। Paurush Jeevan Capsule benifits in Hindi:–

मुख्य लाभ–

  • लिवर रोग को ठीक करने में पौरुष जीवन कैप्सूल लाभदायक होता है।

अन्य लाभ–

  • इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में ताकि किसी भी प्रकार के बीमारी से बचा जा सकता है।
  1. पोषण की कमी – किसी भी व्यक्ति में हुए कमजोरी और पोषण की कमी को दूर करने के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
  2. पाचन तंत्र के रोग – आपको बता दे सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह इम्युनोस्टिममुलेंट सिरप शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।

इन सारे लाभ के अलावा और भी इस सिरप से लाभ मिल सकते है और इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप पास के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

पौरुष जीवन कैप्सूल के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Paurush Jeevan Capsule Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Paurush Jeevan Capsule के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Paurush Jeevan Capsule के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Paurush Jeevan Capsule की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • असामान्य मल
  • त्वचा की हल्की जलन
  • दस्त
  • अस्थायी जलन का अहसास
  • रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
  • पेट फूलना
  • थकान
  • फाइब्रोज़िंग
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

पौरुष जीवन कैप्सूल की खुराक क्या है? | Dose of Paurush Jeevan Capsule in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम
  2. आयु
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है

पौरूष जीवन कैप्सूल का सेवन करना बहुत सुविधा है।
इसका एक कैप्सूल आपको सुबह खाना खाने के बाद दूध के साथ और एक कैप्सूल रात को खाना खाने के बाद दूध के साथ लेने की आदेश दी जाती है । इसका लगातार 1 से 2 महीने तक कोर्स करने से ही आपको अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे।

  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए सिरप से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :

पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करे।

किसी भी मेडिसिन को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से लाभ पहुंचाती है।ठीक उसी प्रकार से पौरुष जीवन कैप्सूल को भी लेने का एक सही समय और तरीका है।

तो आइए जानते हैं कि पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन कैसे किया जाता है।

विधि :

पौरूष जीवन कैप्सूल का लाभ लेने के लिए सुबह –
शाम एक एक कैप्सूल भोजन के बाद नॉर्मल पानी के साथ या दूध के साथ उपयोग करे।

लेकिन ध्यान रहे – आप यदि पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।

अगर सिरप है तो इसे डॉक्टर के बताए अनुसार सेवन करे।

कैप्सूल लेते समय मुख्य रूप से निम्न बातों को ध्यान रखना चाहिए यदि आप पौरुष जीवन कैप्सूल जैसी कुछ अन्य दवाएं एक ही समय में ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं क्योंकि इससे इस दवा के प्रभाव के कारण बदल सकते हैं। यह या तो साइड-इफेक्ट्स के खतरे को बढ़ा सकता है या ठीक से काम नहीं करता।

पौरुष जीवन कैप्सूल कब ना ले या सावधानी बरतें | Paurush Jeevan Capsule contraindications in Hindi :–

यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Paurush Jeevan Capsule को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि

  • ड्रग एलर्जी
  • अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Paurush Jeevan Capsule ले सकते हैं।
पौरुष जीवन कैप्सूल से सम्बंधित चेतावनी । Paurush Jeevan Capsule Related Warnings in Hindi

Paurush Jeevan Capsule का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Paurush Jeevan Capsule को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Paurush Jeevan Capsule गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Paurush Jeevan Capsule को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Paurush Jeevan Capsule नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे
  • जिगर (लिवर) – Paurush Jeevan Capsule लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Paurush Jeevan Capsule को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Paurush Jeevan Capsule की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस नहीं आती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Paurush Jeevan Capsule का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Paurush Jeevan Capsule का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

पौरुष जीवन कैप्सूल को स्टोर कैसे करे?

  • Paurush Jeevan Capsule दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Paurush Jeevan Capsule दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Paurush Jeevan Capsule से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) पौरुष जीवन कैप्सूल खाने से क्या होता है?

Ans– पौरूष जीवन कैप्सूल खाने से नॉर्मल कमजोरी दूर होती है तथा यह शरीर को शक्ति और मजबूती प्रदान करता है शरीर में कम हो रहे पोषक तत्वों को भरता है।

Q) पौरुष जीवन कैप्सूल कब लेना चाहिए?

Ans– पौरूष जीवन कैप्सूल सुबह और शाम खाने के बाद एक एक कैप्सूल दूध या फिर पानी के साथ लेना चाहिए।

Q) पौरुष जीवन कैप्सूल कितने दिन में असर दिखाता है?

Ans – सही समय और विधि से लिए जाने पर पौरूष जीवन कैप्सूल का असर 25 से 30 दिनों के भीतर दिखने लगता है।

Q) क्या पौरुष जीवन से वजन बढ़ाता है?

Ans – पौरूष जीवन कैप्सूल में उपस्थित अश्वगंधा और शतावरी जैसी औषधियां होती हैं जो कि शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ शरीर का वजन बढ़ाने में भी हेल्प करती है।

Q) पौरुष जीवन गोली खाने से क्या फायदा होता है?

Ans – पुरुष जीवन गोली खाने से शारीरिक पावर बढ़ती है इम्यूनिटी मजबूती बनती है तथा पाचन संबंधी इसके अलावा यह लेबर संबंधित रोगों के इलाज में भी काम आती है।

Q) क्या पौरुष जीवन कैप्सूल महिलाएं उपयोग कर सकती हैं

Ans – जी हां महिलाएं इसका उपयोग कर सकती हैं महिलाओं को होने वाली समस्या जैसे कि पेट दर्द, चक्कर आना, कमजोरी महसूस,पीट में दर्द होना जैसी समस्याओं में इसके उपयोग से लाभ मिलता है।

निष्कर्ष :-

paurush jeevan capsule uses in Hindi आर्टिकल में हमने paurush jeevan capsule के बारे में जानकारी दी है जैसे कि पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा paurush jeevan capsule uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *