Perinorm tablet का उपयोग, फायदे और नुकसान?

Perinorm tablet का उपयोग, फायदे और नुकसान?
4/5 - (1 vote)

Perinorm tablet Uses in Hindi

हैलो दोस्तों आज Perinorm Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Perinorm Tablet क्या है?। Perinorm Tablet कैसे काम करता है?। Perinorm Tablet का उपयोग क्या है?। Perinorm Tablet का सामान्य dose क्या है?। Perinorm Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Perinorm Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

Perinorm Tablet के बारे में जानकारी | Perinorm Tablet uses in Hindi :–

Table of Contents

पेरिनोर्म टैबलेट एक डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से मिचली आना , उल्टी, अपच , और सीने में जलन के उपचार में किया जाता है।बता दे इस टैबलेट की एक मुख्य खासियत है यह भोजन के दौरान या उसके तुरंत बाद अच्छी तरह से पेट भरे होने की एहसास को रोकता है और पेट की सामग्री के भोजन नली में वापस प्रवाह के कारण होने वाले लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है। इसके आलावा भी इस दवाई Perinorm 10 Mg Tablet को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

इसके साइड इफेक्ट्स की बात करे तो वैसे मुख्य रूप से यह एक सुरक्षित दवा होती है, कभी कभार दवा उपयोग करने के बाद समस्या आ सकती हैं। वैसे ये साइड इफेक्ट बहुत ही रेयर मात्रा में होती है । कुछ समय बाद अपने आप ठीक भी हो सकता है । अगर आपको ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।

साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

दवा के नामPerinorm Tablet
दवा का प्रकार :एंटीमैटिक
निर्माताIpca Laboratories Ltd
उपयोगमतली और उल्टी
सामग्री / साल्टMetoclopramide
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

Perinorm Tablet क्या है? | What is Perinorm Tablet in Hindi :–

Perinorm Table डोपामाइन रिसेप्टर विरोधी के रूप में जानी जाने वाली दवाओं की श्रेणी से आने वाला एक ऐसी मेडिसिन है जिसका उपयोग मुख्य रूप से डायबिटिक के गैस्ट्रिक ठहराव, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स के लक्षण के इलाज में उपयोग किया जाता है। कीमोथेरेपी या पोस्टसर्जरी से जुड़ी मतली की रोकथाम और छोटी आंत की इंट्यूबेशन की सुविधा देता है।

पेरिनोम टैबलेट का उपयोग डायबिटीज, पेट और आंतों के रोगों के इलाज में किया जाता है। यह ऊपरी पाचन तंत्र के मसल्स के संकुचन को बढ़ाता है और पेट में जलन और माइग्रेन के मामलों में राहत पहुंचाता है। यह मतली की एहसास और उल्टी की लक्षण को रोकता है।

यहां तक हमने जान लिए की पेरीनॉर्म्ज टैबलेट के बारे में आगे अब हम जानेंगे की यह टैबलेट अपना काम कैसे करता है इसका मुख्य लाभ क्या है यानी डॉक्टर कौन कौन सी बीमारी मे सबसे पहले यह दवाई ऑर्डर देते है आर्थत इस टैबलेट का उपयोग साइड इफैक्ट आदि के बारे में।

इसे भी पढ़े :

Perinorm Tablet कैसे काम करती है?

जैसा की यह दवा एक एंटीमैटिक है जो डोपामाइन के कारण होने वाली गैस्ट्रिक softly मसल रिलैक्सेशन को रोककर काम करती है। यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल चिकनी मांसपेशियों की कोलीनर्जिक उत्तेजना की रिएक्शन में आराम करता है, जिससे आंतों में गैस्ट्रिक खाली होने में वृद्धि होती है। यह मस्तिष्क के मेड्यूला भाग में डोपामाइन डी2 रिसेप्टर्स का रुकावट करता है जो मतली और उल्टी को रोकता है।

Perinorm tablet की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Perinorm in Hindi

Perinorm निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Perinorm में मुख्य रूप से मेटोक्लोप्रामिड के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Medicine composition: मेटोक्मेटोक्लोप्रामिडलोप्रामिड (Metoclopramide)

अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Perinorm tablet बनाया जाता है।

पेरीनॉर्म टैबलेट उपयोग । Perinorm tablet Uses in Hindi

Perinorm tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Perinorm tablet का निम्न है

  • मतली और उल्टी

अन्य उपयोग Perinorm tablet का निम्न है

  • गर्ड
  • मॉर्निंग सिकनेस
  • डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस
  • हिचकी

पेरीनॉर्म टैबलेट के फायदे या लाभ । Perinorm tablet Benifits in Hindi

Perinorm tablet से निम्न फायदे होते है।

  • पेरिनोर्म टैबलेट,शरीर में बीमार करने वाले या बीमार महसूस करवाने वाले केमिकल्स की फंक्शन को ब्लॉक करता है।
  • यह अक्सर कुछ दवाओं या कैंसर के उपचार के कारण होने वाली मिचली और उल्टी की रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता है।
  • यह टैबलेट कैंसर के उपचार जैसे रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी से अधिक आराम से हेल्दी करने में मदद करती है।
  • यह ऑपरेशन के बाद केवल ही केवल वयस्कों में मिचली और उल्टी को रोकने में भी लाभकारी है।
  • और अपच का मतलब पेट के ऊपरी हिस्से में बेचैनी है, जिसमें अन्य लक्षण भी हो सकते हैं जैसे कि पेट में दर्द, पेट फूलना, भारी महसूस होना आदि। पेरिनोर्म टैबलेट से आपके पेट और आंत में भोजन की मूवमेंट में सुधार होता है। यह इन लक्षणों से आराम देता है और भोजन के सही तरीके से पाचन में लाभ पहुंचाता है।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

पेरीनॉर्म टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Perinorm tablet Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Perinorm tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Perinorm tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे पेरीनॉर्म टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • Nausea
  • वोमेटिंग
  • सिरदर्द
  • पेट की गैस
  • पेट दर्द
  • चिड़चिड़ापन
  • दुर्बलता
  • असामान्य मल
  • त्वचा की हल्की जलन
  • दस्त
  • अस्थायी जलन का अहसास
  • रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
  • पेट फूलना
  • थकान
  • फाइब्रोज़िंग
  • चक्कर आना आदि
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

पेरीनॉर्म टैबलेट की खुराक क्या है? | Dose of Perinorm tablet in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम
  2. आयु
  3. शरीर की वजन
    दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है

Perinorm tablet खुराक दिन में 1 से 2 बार ली जा सकती है और डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति के अनुसार दी जाती है।

  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
पेरीनॉर्म टैबलेट कब ना ले या सावधानी बरतें | Perinorm tablet contraindications in Hindi :–

यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Perinorm tablet को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि

  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • पार्किंसन रोग
  • टारडिव डिस्किनीशिया
  • हृदय रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Perinorm tablet ले सकते हैं।
पेरीनॉर्म टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Perinorm tablet interaction with other drugs in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे टैबलेट से हो सकती है :–

Aripiprazole–

  • Arip MT 5 Tablet
  • Arip MT 2 Tablet
  • Arip MT 10 Tablet
  • Arpizol 2 Tablet

Lidocaine–

  • Otocin Ear Drop
  • Proctosedyl BD Cream
  • Anovate Cream
  • Zytee L Gel

Phenylephrine–

  • Ascoril D Junior Cough Syrup
  • Proctosedyl BD Cream
  • Ambrolite D Syrup
  • Anovate Cream

Clozapine–

  • Sizopin 50 Mg Tablet
  • Sizopin 100 Mg Tablet
  • Sizopin 200 Mg Tablet
  • Sizopin 25 Mg Tablet
  • Crocin Pain Relief Tablet
  • Pacimol Active Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Capnea Oral Solution

इसे भी पढ़े :

पेरीनॉर्म टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Perinorm tablet Related Warnings in Hindi

Perinorm tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Perinorm tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Perinorm tablet गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Perinorm tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Perinorm tablet नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – Perinorm tablet लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Perinorm tablet टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Perinorm tablet टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Perinorm tablet का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Perinorm tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
पेरीनॉर्म टैबलेट के लिए अन्य विकल्प | Perinorm tablet other drugs in Hindi :–

नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिनका उपयोग Perinorm tablet के स्थान पर किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि डॉक्टर द्वारा दी गई प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का उपयोग करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

  • Perinorm Syrup 60ml ₹29
  • Perinorm Syrup 30ml ₹ 15

Perinorm Tablet की कीमत कितनी होती है?

  • ₹Rs 13 रूपए में 10 Tablets मिल सकती है वैसे इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Perinorm Tablet को स्टोर कैसे करे?

  • Perinorm टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Perinorm दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Perinorm टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Perinorm टैबलेट (Perinorm Tablet) अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

Perinorm Tablet का असर कब शुरू होता है?

  • Perinorm टैबलेट (Perinorm Tablet uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :

FAQ : पेरीनॉर्म टैबलेट से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) पेरीनॉर्म टैबलेट के क्या उपयोग हैं?

Ans – Perinorm 10एमजी टैबलेट का उपयोग कीमोथेरेपी प्रेरित मतली और उल्टी और गैस्ट्रोपैरिस जैसी स्थितियों से इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है।

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का उपयोग करना चाहिए?

Ans – इस दवा को निर्धारित खुराक में भोजन के बाद लेना चाहिए।

निष्कर्ष :-

Perinorm Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने डेमिसोन टैबलेट के बारे में जानकारी दी है जैसे कि डेमिसोन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Perinorm Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *