Bestozyme Syrup uses in hindi :
आज के आर्टिकल Bestozyme Syrup uses in Hindi में हम बात करेंगे की बेस्टोजाइम सिरप क्या है । बेस्टोजाइम सिरप कैसे काम करता है । Bestozyme Syrup का उपयोग क्या है । Bestozyme Syrup का सामान्य dose क्या है । बेस्टोजाइम सिरप के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है, आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Bestozyme Syrup से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की कब्ज,गैस या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Bestozyme Syrup इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
इसे भी पढ़े :
Bestozyme Syrup टैबलेट के बारे में जानकारी । Bestozyme Syrup Tablet in Hindi
Table of Contents
- 1 Bestozyme Syrup टैबलेट के बारे में जानकारी । Bestozyme Syrup Tablet in Hindi
- 2 Bestozyme Syrup क्या है | What is Bestozyme Syrup in Hindi
- 3 बेस्टोजाइम सिरप की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Bestozyme Syrup in Hindi
- 4 बेस्टोजाइम सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Bestozyme Syrup in Hindi
- 5 Bestozyme Syrup उपयोग । Bestozyme Syrup Uses in Hindi
- 6 Bestozyme Syrup के फायदे या लाभ । Bestozyme Syrup Benefits in Hindi
- 7 Bestozyme Syrup के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Bestozyme Syrup Side Effects in Hindi
- 8 Bestozyme Syrup की खुराक क्या है? | Bestozyme Syrup doses in Hindi
- 9 बेस्टोजाइम सिरप का इस्तेमाल कैसे करे । Bestozyme Syrup How to Use in Hindi
- 10 Bestozyme Syrup से सम्बंधित चेतावनी । Bestozyme Syrup Related Warnings in Hindi
- 11 Bestozyme Syrup का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Bestozyme Syrup Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
- 12 FAQ : बेस्टोजाइम सिरप से जुड़े सवाल जवाब?
- 13 Related
Bestozyme Syrup बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा भी मिलने वाली एक एलोपैथिक दवा है, जो मुख्य रूप से पेट में गैस, बदहजमी के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त बेस्टोजाइम सिरप का उपयोग कुछ दूसरी अन्य समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
Bestozyme Syrup में मुख्य सामग्री हैं एमाइलेस, पपेन जिसकी प्रकृति गुणों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। बेस्टोजाइम सिरप की एक वाजिब खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। यह जानकारी विस्तार से खुराक वाले भाग में दी गई है।
इसके साइड इफेक्ट्स की बात करे तो वैसे मुख्य रूप से यह एक सुरक्षित दवा होती है, कभी कभार दवा उपयोग करने के बाद समस्या आ सकती हैं। वैसे ये साइड इफेक्ट बहुत ही रेयर मात्रा में होती है । कुछ समय बाद अपने आप ठीक भी हो सकता है । अगर आपको ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।
साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
दवा के नाम | Bestozyme Syrup |
---|---|
कीमत | 108 |
निर्माता | Biological E Limited. |
उपयोग | पेट में गैस बदहजमी |
सामग्री / साल्ट | Papain – 60 MG Amylase – 75 MG |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
Bestozyme Syrup क्या है | What is Bestozyme Syrup in Hindi
Bestozyme Syrup एक एलोपैथिक दवा है जो पचाने, तीव्र अग्नाशयशोथ, गले में खराश और गले में सूजन, भैंसिया दाद और अन्य समस्या के उपचार के लिए आदेशित किया जाता है।
इसे भी पढ़े :
बेस्टोजाइम सिरप की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Bestozyme Syrup in Hindi
Bestozyme Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो बेस्टोजाइम सिरपp में मुख्य रूप से आयुर्वेद के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Papain – 60 MG
- Amylase – 75 MG
अतः ये सारे कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद बेस्टोजाइम सिरप बनाया जाता है।
बेस्टोजाइम सिरप किस प्रकार काम करता है | How does work Bestozyme Syrup in Hindi
- बता दे Bestozyme syrup में मुख्य रूप से एमाइलेस और पपेन घटक होता है जो को अपना अपना योगदान देकर काम करता है जैसे कि :–
- एमाइलेस
- ये घटक भोजन करने की चेष्टा में सुधार करते हैं।
- ये सामग्री पाचन में सुधार करते हैं और भोजन के अवशोषण में सहायता करते हैं।
- साथ ही पेट में गैस और सीने में जलन का इलाज करने वाली गुण होता।
- पपेन
- यह ऐसा पदार्थ जो पेट और आंतों से एक्स्ट्रा गैस को समाप्त करता है।
- पाचन क्रिया को बेहतर करने वाले गुण है।
- ये एजेंट पेट के पीएच स्तर को संतुलन बनाने में मदद करते हैं।
- इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव डालता है और बेस्टोजाइम सिरप अपना काम पूरा करता है।
Bestozyme Syrup उपयोग । Bestozyme Syrup Uses in Hindi
Bestozyme Syrup का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है
मुख्य उपयोग Bestozyme Syrup का निम्न है:
- पेट में गैस
- बदहजमी
अन्य उपयोग Bestozyme Syrup का निम्न है:
- एसिडिटी
Bestozyme Syrup के फायदे या लाभ । Bestozyme Syrup Benefits in Hindi
बेस्टोजाइम सिरप से निम्न फायदे होते है।
- इस सिरप का उपयोग पेट में गैस की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है और यह सिरप द्वारा कब्ज जैसी समस्या से निजात दिलाती है।
- अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।
इसे भी पढ़े :
Bestozyme Syrup के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Bestozyme Syrup Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Bestozyme Syrup के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो बेस्टोजाइम सिरप के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे बेस्टोजाइम सिरप की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- Nausea
- वोमेटिंग
- सिरदर्द
- पेट की गैस
- पेट दर्द
- चिड़चिड़ापन
- दुर्बलता
- असामान्य मल
- त्वचा की हल्की जलन
- दस्त
- अस्थायी जलन का अहसास
- रक्त में यूरिक अम्ल का उच्च स्तर
- पेट फूलना
- थकान
- फाइब्रोज़िंग
- चक्कर आना आदि
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
Bestozyme Syrup की खुराक क्या है? | Bestozyme Syrup doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
- दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।
- ओवरडोज़ की स्थिति में– लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :
बेस्टोजाइम सिरप का इस्तेमाल कैसे करे । Bestozyme Syrup How to Use in Hindi
- इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
- इस दवा एक कप में 10 एमएल लेकर पी लेना चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
- दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Bestozyme Syrup का उपयोग करे।
Bestozyme Syrup से जुड़ी सावधानियां । Bestozyme Syrup Contraindications in Hindi
Bestozyme Syrup का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो बेस्टोजाइम सिरप को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद बेस्टोजाइम सिरप ले सकते हैं
- अग्न्याशय की सूजन
- गर्भावस्था
- लंबी अवधि की अग्न्याशय समस्याओं का धधकना
- स्तनपान
- इन बीमारियों में Bestozyme Syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Bestozyme Syrup से सम्बंधित चेतावनी । Bestozyme Syrup Related Warnings in Hindi
Bestozyme Syrup का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Bestozyme Syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – Bestozyme Syrup गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी बेस्टोजाइम सिरप को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए बेस्टोजाइम सिरप नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – बेस्टोजाइम सिरप लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी को बेस्टोजाइम सिरप को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – बेस्टोजाइम सिरप की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आ सकती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Bestozyme Syrup का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में बेस्टोजाइम सिरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
Bestozyme Syrup का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Bestozyme Syrup Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Bestozyme Syrup को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
- Acarbose
- Antidiabetic agents
- SilvaSorb
- Silver sulfadiazine topical
- Thimerosal topical
- Voglibose
- Weight loss medications
- उपरोक्त दवाइयों का उपयोग बेस्टोजाइम सिरप के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
बेस्टोजाइम सिरप की कीमत कितनी होती है?
- एक पत्ता में 200 ml की पैकिंग होती है जिसकी कीमत 108 रूपए होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Bestozyme Syrup टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
बेस्टोजाइम सिरप को स्टोर कैसे करे?
- बेस्टोजाइम सिरप दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। बेस्टोजाइम सिरप को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
बेस्टोजाइम सिरप कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Bestozyme Syrup को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : बेस्टोजाइम सिरप से जुड़े सवाल जवाब?
Q)क्या पाचन और तीव्र अग्नाशयशोथ के लिए बेस्टोजाइम का प्रयोग किया जा सकता है?
Ans – जी हाँ, पाचन और तीव्र अग्नाशयशोथ बेस्टोजाइम सिरप के सबसे सामान्य उपयोग है।
निष्कर्ष :
बेस्टोजाइम सिरप आर्टिकल में हमने बेस्टोजाइम सिरप बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि बेस्टोजाइम सिरप के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Bestozyme Syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Hello I am the author and founder of Self Care. I have been blogging since 2020. I am a pharmacist. I have good knowledge related to medicine, so I can give information about medicine to people like:- Use of medicine, benefits, side effects, how it works, and what is the normal dosage. I share all this. If you have any questions or suggestions, you can connect with us through the Contact Us page.