Benadryl Syrup uses in Hindi । Benadryl Syrup का उपयोग व फायदे और नुकसान :-
हैलो दोस्तों Benadryl Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Benadryl Syrup क्या है? । Benadryl Syrup कैसे काम करता है? । Benadryl Syrup का उपयोग क्या है? । Benadryl Syrup का सामान्य dose क्या है?। Benadryl Syrup के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है? । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Benadryl Syrup से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी आपको सर्दी खांसी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको सर्दी खांसी के लिए डॉक्टर आपको कई प्रकार की सिरप लिखते है जिसमें से एक है Benadryl syrup जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी जानेंगे जैसे की Benadryl Syrup के उपयोग क्यों किया जाता है, Benadryl syrup के कौन कौन से फायदे एवं नुकसान होते है।
Benadryl Syrup के बारे में जानकारी | Benadryl Syrup uses in Hindi :–
बेनाड्रिल कफ फार्मूला सिरप (Benadryl Cough Formula Syrup) का मैन्युफैक्चर यानी निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन लिमिटेड (Johnson & Johnson Ltd) है। इस मेडिसिन को चिकित्सक द्वारा परामर्श आवश्यक नहीं है। बेनाड्रिल कफ फार्मूला सिरप (Benadryl Cough Formula Syrup) एक दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से खांसी के उपचार में किया जाता है, इसके आलावा यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि भरी हुई नाक, पनीली आँखें, बहती नाक और नेजल कंजेस्शन से राहत देने में मदद करता है। बेनाड्रील कफ फॉर्मूला सिरप फेफड़ों, नाक में जमे बलगम को पतला करने का काम करता है जो इसे बाहर निकालने में आसान बनाता है। इसके साथ ही नीचे विस्तार से देखे।
Benadryl Syrup क्या है? | What is Benadryl syrup in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Benadryl Syrup क्या है? | What is Benadryl syrup in Hindi :–
- 2 बेनाड्रिल सिरप की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Benadryl Syrup in Hindi :–
- 3 Benadryl Syrup कैसे काम करता है?
- 4 Benadryl Syrup का उपयोग और लाभ | Benadryl Syrup Uses and benefits in Hindi :-
- 5 Benadryl syrup के नुकसान या दुष्प्रभाव | Benadryl syrup side effects in Hindi :–
- 6 Benadryl syrup की खुराक क्या है? | Benadryl syrup doses in Hindi :–
- 7 Benadryl Syrup लेने से जुड़ी सावधानियां | Benadryl Contraindications in Hindi :–
- 8 Benadryl Syrup के लिए अन्य विकल्प | Benadryl Syrup other drugs in Hindi :–
- 9 Benadryl Syrup का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन | Benadryl Syrup other drugs with intreaction in Hindi :–
- 10 Benadryl Syrup की सावधानियां क्या है? | Benadryl Syrup prevention in Hindi :–
- 11 बेनाड्रील सिरप को स्टोर कैसे करे?
- 12 FAQ : Benadryl Syrup से जुड़ी सवाल जवाब?
- 13 Related
Benadryl Syrup एक प्रकार का एंटीहिस्टामाइन है जो की एंटी एलर्जी के रूप में काम करता है, जिसे मुख्य रूप से खांसी के उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है जो बहती नाक, छींकने, गले में खराश, आंख में बार बार पानी आना आदि के इलाज में काम आता है। यह मेडिसिन मतली, उल्टी और चक्कर को रोकता है, जो मॉर्निंग सिकनेस के कारण होता है। यह सिरप आपको आराम करने और सो जाने में भी हेल्पफुल रहता है। इसके अलावा और विस्तृत जानकारी नीचे देखेंगे।
बेनाड्रिल सिरप की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Benadryl Syrup in Hindi :–
Benadryl Syrup निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,
- डिफेनहाइड्रामाइन (Diphenhydramine) –14.08 mg/5ml ,
- एमोनियम क्लोराइड (Ammonium Chloride) –138 mg/5ml,
- सोडियम साइट्रैट (Sodium Citrate) – 57.03 mg/5ml , के मिश्रण से बनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं Benadryl syrup के बारे में कि कैसे काम करता है।
Benadryl Syrup कैसे काम करता है?
Benadryl Syrup में उपस्थित जो सामाग्री कुछ इस प्रकार से काम करता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है तो देखते है,
सबसे पहले हम ये जानते है जो इस सिरप का उपयोग हाइपरसेंसिटिव प्रतिक्रियाओं के खिलाफ, एंटीपार्किन्सन के रूप में, कृत्रिम यानी आर्टिफिशियल निद्रावस्था में और आम सर्दी के खिलाफ ट्रीट करने के लिए दवाओं के रूप में किया जाता है। यह एक हिस्टामाइन एच 1 विरोधी है और इसका रोगियों पर शामक यानी नशीला प्रभाव पड़ता है। सिरप, मूल रूप से मुक्त हिस्टामाइन के खिलाफ काम करता है क्योंकि यह एचए-रिसेप्टर साइटों के साथ बांधता है। आगे हम देखते है इस दवा में उपस्थित सामाग्री किस तरह से अपना काम करता है तो, डाईफेनहाइड्रामाइन, अमोनियम क्लोराइड और सोडियम साइट्रेट, जो खांसी से राहत देता है। तो,
- डिफेनहाइड्रामाइन (Diphenhydramine) :– यह एक एंटीएलर्जिक है जो एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, आंख से पानी गिरना एवं छींक आने की स्थिति में राहत पहुंचाता है।
- अमोनियम क्लोराइड (Ammonium Chloride) :– यह मुख्य रूप से एक्सपेक्टोरेंट है जो बलगम (कफ) की चिपचिपाहट को कम करता है और श्वास नली से इसे बाहर निकालने में मदद करता है।
- सोडियम साइट्रैट (Sodium Citrate) :– सोडियम साइट्रैट एक म्यूकोलिटिक है जो म्यूकस (कफ) को पतला तथा कम चिपचिपा बनाता है और इस प्रकार से खांसी का बाहर निकलना आसान बनाता है।
इसे भी पढ़े :-
- डेमिसोन टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
- डेकडैन 0.5mg टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान ?
- सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
- लोपामाइड टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
Benadryl Syrup का उपयोग और लाभ | Benadryl Syrup Uses and benefits in Hindi :-
Benadryl Syrup का उपयोग मुख्य रूप से खांसी के उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है जो बहती नाक, छींकने, गले में खराश, आंख में बार बार पानी आना आदि में उपयोग होती है। इन सब के आलावा इसका उपयोग निम्न परिस्थितियों में भी उपयोग किया जाता है
- सुखी खांसी
- एलर्जी
- बंद नाक
- गले में इरीटेशन
- नाक के बहने में
- जुकाम
- फ्लू
- छींके
- आंखो में पानी आना
- इस प्रकार की परेशानियों में भी Benadryl syrup के उपयोग किया जा सकती है। लेकिन इसका उपयोग खासकर सर्दी खांसी में ही किया जाता है।
Benadryl syrup के नुकसान या दुष्प्रभाव | Benadryl syrup side effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Benadryl Syrup के सेवन से हो सकते हैं। यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Benadryl के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
गंभीर रूप में साइड इफेक्ट्स :–
- लाल चकत्ते
- सांस लेने मे तकलीफ
- जोड़ों का दर्द
- चेहरे पर सूजन
- टेकीकार्डिया आदि हो सकता है।
मध्यम रुप में साइड इफेक्ट्स :–
- उलझन
- मतिभ्रम हो सकता है।
हल्का रूप में साइड इफेक्ट्स :–
- मतली या उलटी
- घबराहट
- नींद आना
- चक्कर आना
- बेचैनी
- पेट दर्द
- सिरदर्द ये सभी हो सकता है ।
- इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें
Benadryl syrup की खुराक क्या है? | Benadryl syrup doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दवा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है–
- Benadryl syrup की खुराक दिन में 1 से 2 बार ली जा सकती है और डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति के अनुसार दी जाती है।
- Benadryl syrup के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए syrup से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Benadryl Syrup लेने से जुड़ी सावधानियां | Benadryl Contraindications in Hindi :–
अगर आपको निम्न में से कोई भी रोग है तो, Benadryl Syrup को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Benadryl ले सकते हैं –
- डिप्रेशन यानी अवसाद
- पार्किंसन रोग
- दमा
- हृदय रोग
- गुर्दे का कैंसर
- लिवर रोग आदि।
- इन सारे बीमारियों में Benadryl syrup का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Benadryl Syrup के लिए अन्य विकल्प | Benadryl Syrup other drugs in Hindi :–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Benadryl Syrup कुछ विकल्प है जैसे की अगर Benadryl Syrup नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Benadryl Syrup
- Tossex 12 Syrup
- Dmr 20 tablet
- Dmr 30 tablet
- Dmr 10 tablet
- Tusstat Syrup
- Dmr Syrup
- Pilodex Syrup
- इसके आलावा भी Benadryl capsule, Dexalone Syrup के साथ अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Benadryl Syrup का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन | Benadryl Syrup other drugs with intreaction in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
- Escitalopram
- Cilentra 10 Tablet
- Nexito 10 Tablet
- Nexito 5 Tablet
- Nexito 20 Tablet
- Palonosetron
- EME OD 75 Injection
- Palozac 0.5 Mg Capsule
- Akynzeo 300 Mg/0.5 Mg Capsule
- PALOZAC 0.5MG CAPSULE 5S
- Rasagiline
- Rasalect 1 Tablet
- Rasalect 0.5 Tablet
- Selegiline
- Selgin Tablet
- Selgin 10 Tablet
- Eldepryl Tablet
- Duloxetine
- Duvanta 20 Tablet
- Duzela 20 Capsule
- Pregabid D 75 Capsule
- Dulane M 20 Capsule
- Ondansetron
- Emeset 4 Tablet
- Ondem Syrup
- Vomikind Syrup
- अगर आप जब Benadryl Syrup का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
Benadryl Syrup की सावधानियां क्या है? | Benadryl Syrup prevention in Hindi :–
- Alcohol को दवा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
- Benadryl Syrup को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
- अगर आपको डॉक्टर ने बेनाड्रील सिरप लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Benadryl Syrup uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Benadryl Syrup का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
- तेज बुखार होने पर बेनाड्रील सिरप के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- पेप्टिक अल्सर के रोगियों के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
- यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
इसे भी पढ़े :-
- बेनाडोन के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत, खुराक और साइड इफेक्ट्स?
- लोपामाइड टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
- जिंकोविट टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
बेनाड्रील सिरप की कीमत कितनी होती है?
- ₹Rs 194.65 इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
बेनाड्रील सिरप को स्टोर कैसे करे?
- Benadryl Syrup दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Benadryl Syrup को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Benadryl Syrup किन रूप में उपलब्ध होता है?
- ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप आदि के रूप में मिलता है।
बेनाड्रील सिरप का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- बेनाड्रील सिरप अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।
बेनाड्रील सिरप का असर कब शुरू होता है?
- बेनाड्रील सिरप (Benadryl Syrup uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।
FAQ : Benadryl Syrup से जुड़ी सवाल जवाब?
Q) क्या Benadryl का उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है?
Ans :– गर्भवती महिलाओं को Benadryl का सेवन करना हो, तो वह इससे पहले अपने डॉक्टर से इसे लेने की सही विधि व इसके दुष्प्रभावों के बारे में जान लें। क्योंकि इसे बिना किसी डॉक्टरी परामर्श के लेना खतरनाक हो सकता है।
Q) क्या बेनाड्रील सिरप का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?
Ans :– स्तनपान कराने वाली जो महिलाएं बेनाड्रील सिरप का सेवन करती हैं, उनको डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको खाना चाहिए, नहीं तो इसके कई घातक परिणाम भी हो सकते हैं।
Q) बेनाड्रील सिरप का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
Ans :– बेनाड्रील सिरप को लेने के बाद दुष्प्रभाव महसूस हो सकते हैं। आपको भी दवा से कोई दुष्प्रभाव महसूस हो तो दवा न लें और इस बारे में डॉक्टर से पूछें।
Q) सूखी खांसी के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
Ans :– बेनैड्राइल डॉ सिरप एक एंटीटसीव दवा है जो खांसी के लिए अच्छा माना जाता है।
Q) क्या बेनाड्रील सिरप बलगम वाली खांसी से आराम दिलाने में मदद करता है?
Ans :– इस दवा का सेवन से नेजल कंजेशन को कम किया जा सकता है और गले को लुब्रिकेट करने में मदद करने के लिए गरम पानी से गरारे करे।
Q)अगर थायरॉइड या हृदय रोग का इतिहास पहले से है तो क्या करे?
Ans :– दवा को सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें। अगर डॉक्टर उचित समझे तो सेवन कर सकते है।
अगर खांसी एक हफ्ते से ज्यादा दिन तक न ठीक हो, साथ में बुखार, रैशेज और लगातार सिरदर्द भी हो तो बेनाड्रील सिरप का सेवन बंद कर दें और डॉक्टर को सूचित करें।
यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
निष्कर्ष :– Benadryl Syrup uses in Hindi आर्टिकल में हमने Benadryl Syrup के बारे में जानकारी दी है जैसे कि Benadryl Syrup के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Benadryl Syrup uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)
Pingback: Anonymous