Benadon 40 mg टैबलेट क्या है? बेनाडोन के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत, खुराक और साइड इफेक्ट्स?

Benadon 40 mg टैबलेट क्या है? बेनाडोन के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत, खुराक और साइड इफेक्ट्स?
4/5 - (1 vote)

Benadon 40 mg uses in Hindi

हैलो दोस्तों Benadon 40 mg uses in Hindiआर्टिकल में हम बात करेंगे की Benadon 40 mg Tablet क्या है? । Benadon 40 mg कैसे काम करता है? । Benadon 40 mg Tablet का उपयोग क्या है? । Benadon Tablet का सामान्य dose क्या है? । Benadon Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है? । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे।

Benadon 40 mg के बारे में जानकारी :

Benadon 40 MG Tablet Parimal Enterprises Limited company के द्वारा Manufacture किया गया है। इस टेबलेट को उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।  (Benadon 40 mg uses in Hindi)

benadon 40 mg tablet in Hindi | बेनाडोन 40 mg टैबलेट क्या हैं?

Benadon 40 mg uses in Hindi एक पोषक तत्व पूरक विटामिन B-6 है। यह Benadon 40 mg tablet एक विटामिन सप्लीमेंट है जिसमें केवल ही केवल विटामिन B6 होता है इसका उपयोग शरीर में विटामिन B6 की आवश्यकता या कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

वैसे बेनाडोन टैबलेट का मुख्य उपयोग जो होता है मस्तिष्क के सामान्य विकास, तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनो सिस्टम को healthy रखने, शरीर में खून की कमी को पूरा करने एवं बच्चों में सीजर्स जिसको आम भाषा में मिर्गी कहते है उसे दूर करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है बेनाडोन टैबलेट का।

benadon 40mg में क्या सामग्री है ? | Chemical Composition benadon 40 mg tablet

  • Pyridoxine Hydrochloride

जिसे Vitamin B6 के नाम से भी जाना जाता है जिसको मिलाकर benadon टेबलेट बनाया जाता है।

Benadon 40 mg टैबलेट कैसे काम करती है? | Benadon 40 mg Work

Benadon टैबलेट शरीर के अंगों को सामान्य रूप से काम कराने में मदद करती है। बेनाडोन ग्लूकोज, एमिनो एसिड ,RBC (रेड ब्लड सेल्स) के प्रोडक्शन के साथ नर्वस सिस्टम को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। ऐसे लोग जिनमें विटामिन बी 6 की कमी होती है उन्हें यह दवा दी जाती है। व्यस्कों में (Benadon 40 mg uses in Hindi) एनीमिया और बच्चों में सीजर्स होने पर विटामिन बी 6 की पूर्ति के लिए डॉक्टर मरीज को यह दवा देते हैं।

Benadon 40 mg की खुराक क्या है? | Benadon 40 mg tablet Dose

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है

  • व्यस्कों के लिए :– डायट्री सप्लिमेंट जो है व्यस्क को 10 से 25 एमजी रोजाना orally लेने या 2 से 5 एमजी रोजाना मल्टीविटामिन प्रोडक्ट का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
  • बच्चों के लिए :– ऐसे बच्चे जिन्हें सीजर्स की बीमारी है और बेनाडोन (Benadon) पर निर्भर हैं उनको 10 से 100 एमजी या फिर 2 से 100 एमजी ओरली सेवन करने की सलाह दी जाती है।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए कैप्सूल से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :-

Benadon 40 mg का उपयोग और लाभ । Benadon 40 mg Uses and benefits

Benadon 40 mg का उपयोग और फायदेमंद तब होता है जब निम्न में से कोई भी प्रोब्लम खड़ी हो जाती है तो उसको ठीक करने के लिए।

  • मस्तिष्क के सामान्य विकास में लाभ
  • Vitamin B6 की कमी को पूरा करता है
  • तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने में फायदेमंद है
  • एनीमिया होने पर देखा जाएं तो वैसे रोगी जिन्हें अनुवांशिक सिड्रोब्लास्टिक एनीमिया का रोग होता है वैसे लोगों को इस vitamin B6 tablet की काफी जरूरत होती है जिन्हें ठीक करने के लिए benadon tablet का उपयोग किया जाता है
  • वैसे लोग जो अच्छे आहार यानी की संतुलित भोजन का सेवन नहीं करते हैं जिसके कारण उन्हें Vitamin B6 की कमी हो जाती है तो उन्हें बेनाडोन का उपयोग करना चाहिए। (Benadon 40 mg uses in Hindi)
  • गर्भवती महिलाओं के लिए benadon टैबलेट काफी हेल्पफुल होता है।
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम यानी की महिलाओं मासिक धर्म शुरू होने से कुछ दिन पहले ही स्तनों में दर्द, स्तनों में सूजन, पेट दर्द, पीठ दर्द, चिड़चिड़ापन, थकान आदि की समस्या उत्पन्न होने लगती है जिसमे benadon टैबलेट काफी फायदेमंद होता है।

अन्य समस्याएं में देखे इन सब के अलावा तो benadon tablet का उपयोग इन निम्न समस्याओं के उपचार, रोकथाम, एवं सुधार में भी किया जाता है जैसे :–

  • मानसिक समस्याएं,
  • तंत्रिका तंत्र संबंधी गड़बड़ी,
  • गर्भावस्था जटिलताएं,
  • बच्चों में सीजर्स रोग,
  • इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन,
  • पिरीडॉक्सीन की कमी,
  • हृदय रोग,
  • गुर्दे की बीमारी,
  • मधुमेही न्यूरोपैथी आदि कई समस्याओं के उपयोग में benadon टैबलेट लाया जाता है।

Benadon 40 mg के नुकसान या दुष्प्रभाव । Benadon 40 mg side effects

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Benadon 40 mg tablet के सेवन से हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • धुंधली दृष्टि
  • तेज़ धड़कन
  • भूख में वृद्धि
  • पेट की ख़राबी
  • त्वचा का पतला होना
  • ब्लर विजन
  • एग्रेसन या एंगर
  • वेट गेन
  • फास्ट हार्टबीट
  • बढ़ी हुई भूख
Benadon 40 mg का नकारात्मक प्रभाव

निम्न दवाओं के साथ Benadon 40 mg रिएक्शन कर सकती हैं। इसलिए एक साथ इन सारी दवाई का सेवन बिना डॉक्टर के आदेश का नहीं करे। इसलिए इसके साथ इन सभी घटकों का उपयोग करने से बचें और साथ ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

1. Hydralazine
2. Levodopa
3. Isoniazid
4. Phenytoin
5. Amiodarone
6. Altretamine
7. Phenobarbital

बेनाडोन (Benadon) का भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन – शराब के साथ इस बेनाडोन का सेवन करने को लेकर शोध नहीं किए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो डॉक्टरी सलाह जरूर लें। बता दें कि किसी भी दवा को शराब के साथ सेवन नहीं करना चाहिए।

Benadon 40 mg टैबलेट के विकल्प क्या हैं?

Benadon 40 mg टैबलेट के जैसे ही कुछ दवाइयों के बारे में अगर आपको Benadon 40 mg टैबलेट नहीं मिल पा रहा हो तो आप निम्न दवाई में से कोई दवाई ले सकते एक ही क्वालिटी और क्वांटिटी में। लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर आदेश ले लें ताकि ज्यादा अच्छा रहेगा।

  • Supra Plus Tablet
  • Alcomax Tablet
  • Gluspan D Tablet
  • Thera B Tablet
  • Zyb 12 D Tablet
  • Metmax Tablet
  • Hapifer Tablet
  • Gleeplex Tablet
  • Kover H Tablet
Benadon 40 mg tablet की सावधानियां क्या है
  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • वैसे व्यक्ति जो न्यूरोपैथी से ग्रसित है या फिर ऐसे मरीज जिन्हें पहले से यह बीमारी रही हो ऐसे लोगों को यह दवा बड़ी ही सावधानी के साथ दी जाती है सावधानी से सेवन ना करने पर मरीज की स्थिति बिगड़ भी जा सकती है ।
  • Benadon tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है।
  • Benadon tablet यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Benadon tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Benadon tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
  • तेज बुखार होने पर Benadon tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • पेप्टिक अल्सर के रोगियों के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

इसे भी पढ़े :-

Benadon 40 mg tablet कब ना ले या सावधानी बरतें

यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Benadon 40 mg mg tablet को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि

  • ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर,
  • पेप्टिक अल्सर,
  • कार्डियक इश्यू
  • अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Omnacortil tablet ले सकते हैं।
Benadon 40 mg tablet की कीमत कितनी होती है?
  • एक पत्ते में 10 tablet होते हैं जिसके एक पत्ते का price करीब ₹ 24 होता है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Benadon 40 mg tablet को स्टोर कैसे करे?
  • Benadon 40 mg दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। विजीलैक दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Benadon किन किन रूप में उपलब्ध होता है | Benadon 40 mg uses in Hindi :-

  • ये मुख्यतः कैप्सूल, टैबलेट, आदि के रूप में मिलता है। अधिक जानकारी के लिए डाक्टरी सलाह लें।

Benadon 40 mg tablet का प्रभाव कब से शुरू होता है और कब तक रहता है?

  • इस दवा का प्रभाव ज्यादातर मामलों में 12-14 घंटे तक रहता है। इसका असर एक घंटे के अंदर कार्य की शुरुआत शुरू होती है। Benadon 40 mg tablet के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
FAQ : Benadon 40 mg से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या बाल झड़ना और मुँहासे के लिए बेनाडोन टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है?

Ans :– जी हां, बेनाडोन टैबलेट का इस्तेमाल बालों के झड़ने और मुंहासों के लिए किया जा सकता है। हालाँकि, इसे अपने डॉक्टर के परामर्श से लें।

Q) क्या इसे भोजन से पहले या बाद में लेना चाहिए?

Q) क्या इसका उपयोग करते समय भारी मशीनरी चलाना या चलाना सुरक्षित है?

Q) क्या बेनाडोन टैबलेट ऊर्जा दायक है?

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

निष्कर्ष

Benadon 40 mg  uses in Hindi आर्टिकल में हमने Benadon 40 mg  के बारे में जानकारी है जैसे कि Benadon 40 mg tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Benadon 40 mg uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *