Vizylac capsule uses in Hindi। Vizylac capsule के फायदा और नुकसान ।
दोस्तो आज के Vizylac capsule uses in Hindi पोस्ट में जानेंगे की Vizylac क्या है? और Vizylac capsule का उपयोग क्यों किया जाता है। Vizylac capsule के कौन कौन से फायदे और नुकसान होते हैं साथ ही जानेंगे की Vizylac tablet का उपयोग कैसे करे? और साथ ही साथी इस टैबलेट से जुड़े और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए आप बने रहे हमारे Vizylac capsule uses in Hindi आर्टिकल में।
Vizylac capsule के बारे मे। Vizylac Capsule in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Vizylac capsule के बारे मे। Vizylac Capsule in Hindi :–
- 2 Vizylac capsule uses in Hindi क्या है? । What is Vizylac capsule in Hindi :–
- 3 Vizylac Capsule में क्या संरचना या सामग्री होती है? | What is ingredients Vizylac Capsule in Hindi :–
- 4 Vizylac Capsule कैसे काम करती है? | Vizylac Capsule works in Hindi :–
- 5 Vizylac Capsule की खुराक क्या है? | Doses Vizylac Capsule in Hindi :–
- 6 Vizylac capsule का उपयोग और लाभ । Vizylac capsule Uses and benefits in Hindi :-
- 7 Vizylac capsule के नुकसान या दुष्प्रभाव। Vizylac capsule side effects in Hindi :–
- 8 Vizylac capsule का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव।Vizylac capsule other drugs के साथ रिएक्शन :–
- 9 सावधानी :-
- 10 Vizylac capsule की सावधानियां क्या है। Vizylac capsule prevention in Hindi :–
- 11 FAQ : Vizylac capsule से जुड़े सवाल जवाब?
- 12 Related
Vizylac capsule लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus) और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स (Vitamin B-Complex) के साथ पैक की जाती है। कई स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि डायरिया (Diarrhea), चिड़चिड़ा, आंत्र सिंड्रोम और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के कारण दस्त का इलाज किया जाता है। यह दवा यूनीकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Unichem Laboratories Ltd.) द्वारा बनाई और बेची जाती है।
लैक्टोबैसिलस क्या होता है?
लैक्टोबैसिलस एक प्रकार का बैक्टीरिया है। लैक्टोबैसिलस एक बैक्टीरिया है, लेकिन ये पाचन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। लैक्टोबैसिलस फ्रैंडली बैक्टीरिया होता है जो कि शरीर में रहते हुए भी शरीर को नुकसान नहीं बल्कि लाभ पहुंचाता है। लैक्टोबैसिलस जीवाणु दूध से दही बनाने में भी मुख्य कार्य करता है। यहां पर लैक्टोबैसिलस जीवाणु का उपयोग दस्त को रोकने में किया जाता है। एंटीबायोटिक्स के कारण हुए डायरिया या फिर संक्रामक डायरिया को ठीक करने के लिए लैक्टोबैसिलस का उपयोग किया जाता है।
Vizylac capsule uses in Hindi क्या है? । What is Vizylac capsule in Hindi :–
विजीलैक कैप्सूल एक प्रो-बायोटिक है । Vizylac Capsule डॉक्टर के पर्ची के साथ मिलने वाला दावा है। इसलिए इसका उपयोग एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग होता है जिस के कारण होने वाले दस्त की स्थिति के इलाज के लिए किया जाता है। विजीलैक कैप्सूल का उपयोग विभिन्न पाचन विकारों जैसे कब्ज, अपच और पेट के अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है। यह उन रोगियों को भी दी जाती है जिनमें विटामिन बी3 की कमी होती है। विज़िलैक आंत में वनस्पतियों के संतुलन को बनाए रखने में भी मदद करता है।
Vizylac Capsule में क्या संरचना या सामग्री होती है? | What is ingredients Vizylac Capsule in Hindi :–
Vizylac Capsule निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है
- लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus)
- स्पोरोजेन्स (Sporogenes) और विटामिन में,
- थाइमिन (Thiamine)
- रिबोफैविविन (Riboflavin)
- पायराइडोक्साइन (Pyridoxine)
- निकोटीनमाइड (Nicotinamide)
- फोलिक एसिड(Folic Acid),
- और डी-पैंथनॉल (D-Panthenol) को मिलाकर बनाया जाता है।
Vizylac Capsule कैसे काम करती है? | Vizylac Capsule works in Hindi :–
विजीलैक कैप्सूल में लैक्टिक एसिड बेसिलस स्पोरोजेंस (Lactic Acid bacillus Sporogenes) होता है। ये पेट की समस्याओं (gut organisms) को दूर करने का काम करता है। डायजेशन में समस्या होने पर, इंटेस्टाइनल एपीथेलियम के डैमेज होने पर या फिर आंतों के माइक्रोफ्लोरा में बदलाव आने पर पेट में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए विजीलैक कैप्सूल का यूज किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-
- Darolac Capsule uses in Hindi । डैरोलैक कैप्सूल के उपयोग, फायदे ,नुकसान क्या है?
- Nise tablet uses in Hindi । नाइस 100 mg टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
- Zincovit Tablet uses in Hindi । जिंकोविट टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है?
- Zerodol SP Tablet के फायदा, नुकसान और उपयोग? | Zerodol SP Tablet uses in Hindi
Vizylac Capsule की खुराक क्या है? | Doses Vizylac Capsule in Hindi :–
यह ओटीसी OTC (ओवर-द-काउंटर) दवा नहीं है और इसे लेने के लिए एक डॉक्टर से सलाह की जरुरत होती है। इसलिए अपने चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। वैसे, Vizylac Capsule की एक दिन की डोज में एक या दो कैप्सूल शामिल हो सकते हैं। पेशेंट को कितनी ज्यादा या कम समस्या है, डॉक्टर उसी के अनुसार दवा की डोज का सुझाव देते हैं।
ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए कैप्सूल से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Vizylac capsule का उपयोग और लाभ । Vizylac capsule Uses and benefits in Hindi :-
Vizylac capsule का उपयोग और फायदेमंद तब होता है जब निम्न में से कोई भी कंडीशन खड़ी हो जाती है तो उसको ठीक करने के लिए।
- वयस्कों में डायरिया ।
- छोटे बच्चों में दस्त ।
- क्रोनिक और तीव्र डायरिया ।
- इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम (Irritable bowel syndrome) ।
- गैस्ट्रोएन्टेरिटिस – आंत्र संक्रमण से होने वाली दस्त । ऐंठन, मतली, उल्टी और बुखार ।
- विटामिन बी 3 (Vitamin B3) की कमी ।
- कैंसर के दौरान दस्त होने पर ।
- कब्ज की समस्या (Constipation)।
- गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन करने से।
- हाई कोलेस्ट्रॉल में ।
- सूजन होने पर ।
- शिशुओं में सल्मोनेलोसिस जैसे आंत्र संक्रमण ।
- आंत में समस्या ।
- उदर यानी पेट की समस्या ।
- योनि में संक्रमण आदि ।
- इन सभी परिस्थिति में Vizylac capsule का उपयोग किया जाता है।
Vizylac capsule के नुकसान या दुष्प्रभाव। Vizylac capsule side effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Vizylac capsule के सेवन से हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
- चिड़चिड़ापन होना
- त्वचा में जलन महसूस होना
- भूख न लगना
- सिर दर्द की समस्या
- अल्सर हो जाना
- सूजन आ जाना
- त्वचा पर लाल निशान आ जाना
- सिरदर्द की समस्या होना
- त्वचा में जलन
- नींद नहीं आना
- व्रण
- पेट बढ़ना आदि side effacts हो सकते हैं।
Vizylac capsule का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव।Vizylac capsule other drugs के साथ रिएक्शन :–
निम्न दवाओं के साथ विजीलैक (Vizylac) रिएक्शन कर सकती हैं। इसलिए एक साथ इन सारी दवाई का सेवन बिना डॉक्टर के आदेश का नहीं करे।
- विजीलैक कैप्सूल के साथ कुछ एंटीबायोटिक दवाओं का रिएक्शन हो सकता है।साथ ही
- बायोटिन (Biotin),
- Barbiturates,
- सिप्रोफ्लोक्सासि (Ciprofloxacin ),
- कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine),
- एल्कोहॉल आदि
- अतः इन सभी दवाओं के साथ Vizylac कैप्सूल लेने से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
सावधानी :-
Vizylac capsule कब ना ले या सावधानी बरतें। Vizylac capsule contraindications in Hindi :–
यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो विजीलैक कैप्सूल को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि
- ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर,
- पेप्टिक अल्सर,
- कार्डियक इश्यू
अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी विजीलैक कैप्सूल ले सकते हैं।
Vizylac capsule की सावधानियां क्या है। Vizylac capsule prevention in Hindi :–
- Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
- विजीलैक कैप्सूल को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
- अगर आपको डॉक्टर ने विजीलैक (Vizylac) कैप्सूल लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। विज़ीलैक टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
- तेज बुखार होने पर विज़िलैक के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- पेप्टिक अल्सर के रोगियों के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
Vizylac capsule के लिए अन्य विकल्प। Vizylac capsule other drugs in Hindi :–
विजीलैक कैप्सूल के जैसे ही कुछ दवाइयों के बारे में अगर आपको विजीलैक कैप्सूल नहीं मिल पा रहा हो तो आप निम्न दवाई में से कोई दवाई ले सकते एक ही क्वालिटी और क्वांटिटी में। लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर आदेश ले लें ताकि ज्यादा अच्छा रहेगा।
- Babylac
- Darolac
- Alacforte
- Cynocal M
- Nor-B Capsule
- Avilact-B Capsule
- Vizylac Dry Powder आदि।
Vizylac capsule की कीमत कितनी होती है?
Vizylac capsule मूल्य यानी कीमत 47.00 Rs for 15 Tablets का होता है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े :-
- Piles meaning in hindi | बवासीर के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज क्या है?
- ondem syrup uses in hindi । ओंडेम सिरप का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
- Diclofenac gel ip uses in hindi। डिक्लोफेनाक जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग करने के क्या तरीके हैं?
- टाइप 1 डायबिटीज क्या है? डायबिटीज कारण, लक्षण, उपचार क्या है?
Vizylac capsule को स्टोर कैसे करे?
विजीलैक (Vizylac) दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। विजीलैक दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Vizylac किन किन रूप में उपलब्ध होता है।
ये मुख्यतः कैप्सूल, टैबलेट, पाउडर आदि के रूप में मिलता है।
FAQ : Vizylac capsule से जुड़े सवाल जवाब?
Q.) विजीलैक कैप्सूल दवा का मूल्य क्या है ?
Ans :– विजीलैक कैप्सूल दवा का मूल्य Rs. 47.00 for 15 Tablets है।
Q.) विजीलैक कैप्सूल दवा में कौन से घटक या Salts मौजूद हैं?
Ans :– विजीलैक कैप्सूलदवा फोलिक एसिड, थायमिन, पाइरिडोक्सिन, डी-पैन्थेनॉल, निकोटीनामाइड, राइबोफ्लेविन, लैक्टो बैसिलस स्पोरजेन्स के संयोजन से बनी है।
Q.) विजीलैक कैप्सूल दवा का उत्पादक कौन है?
Ans :– टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड विजीलैक कैप्सूल दवा को बनती है।आधिकारिक रूप से टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ही विजीलैक कैप्सूल का उत्पादक है।
यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
निष्कर्ष :– Vizylac capsule uses in Hindi आर्टिकल में हमने Vizylac capsule के बारे में जानकारी है जैसे कि Vizylac capsule के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Vizylac capsule uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)