चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के 10 फायदे और नुकसान? – medicin.org.in

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने 10 फायदे और नुकसान - medicin.org.in
5/5 - (1 vote)

मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान:–

दोस्तो आज के आर्टिकल में multani mitti ke fayde के बारे में पूरी जानकारी पढेंगे, हम जानेंगे कि मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या होता है? मुल्तानी मिट्टी लगाने की तैयारी किस प्रकार करे? मुल्तानी मिट्टी में कौन कौन सी सामग्री होती है? मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान क्या है?  इसके बारे में भी पढेंगे।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे | Benefits of Multani Mitti :-

बेदाग चमकता चेहरा पाना हर किसी की इच्छा होती है। इसके लिए लोग न जाने कितने तरह-तरह के प्रोडक्ट को भी इस्तेमाल करते हैं। दोस्तो क्या आप जानते है कई बार उठाए गए ये कदम चेहरे के नुकसान का कारण भी बन जाते हैं।

मुल्तानी मिट्टी आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही हम अलग-अलग मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक के विषय में भी आपको जानकारी देंगे।

मुल्तानी मिट्टी  :-

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सेहत, स्किन और बालों के लिए बहुत समय से किया जा रहा है। स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं। साथ ही स्किन पर ग्लो आती है। इसके अलावा, बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने से स्किन और बालों को और कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। मुल्तानी मिट्टी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, लोहा जैसे मिनरल्स के विशेष गुण पाए जाते हैं, जो स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है।

हमने ऊपर की हुई चर्चा से जान लिया मुल्तानी मिट्टी के बारे में आगे अब हम जानते हैं स्किन और बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे के बारे में इसके लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

मुल्तानी मिट्टी कहां पाया जाता है? 

मुल्तानी मिट्टी सौंदर्य उद्योग में प्राचीन काल से ही उपयोग की जाने वाली एक प्रमुख घटक है। हर्बल उत्पादों के निर्माता अक्सर त्वचा और बाल उत्पादों में इस प्राकृतिक संघटक का उपयोग करते हैं। मुल्तानी मिट्टी का नाम इसके जन्म स्थल के आधार पर रखा गया है। यह मिट्टी पकिस्तान में स्थिति मुल्तान नामक जगह में पायी जाती है।

मुल्तानी मिट्टी में क्या क्या चीज उपस्थित होती है?

मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, आयरन, कैल्शियम, कैल्साइट और डोलोमाइट जैसे फायदेमंद मिनरल शामिल हैं। यह बाज़ार में आमतौर पर पाउडर के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा, यह सफेद, हरी, नीली, भूरी या जैतून इत्यादि जैसे विभिन्न रंगों में आती है। आइए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से मुल्तानी मिट्टी के फायदे जानें।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे। Benefits multani mitti in Hindi :–

  1. मुंहासे की समस्या को दूर करने में फायदेमंद :– मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए नीम की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
  2. स्किन पर ग्लो लाने में फायदेमंद :– स्किन पर ग्लो लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर और टमाटर के रस को मुल्तानी मिट्टी में डालकर मिला लें, फिर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से असर जल्द ही दिखेगा।
  3. बालों के रूखापन दूर करने में फायदेमंद :– बालों के रूखापन दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए शहद और मेथीदाना का पेस्ट बना लें। फिर मुल्तानी मिट्टी में शहद और मेथीदाना का पेस्ट डालकर मिला लें और अपने बालों में स्कैल्प से लेकर नीचे तक लगाएं। इसे 30 मिनट धो लें। ऐसा करने से असर जल्द ही दिखेगा।
  4. डैंड्रफ को दूर करने में फायदेमंद :– बालों की डैंड्रफ को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए एक कटोरे में दो बड़े चम्मच नींबू का रस, चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे आप अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट के माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। ऐसा करने से असर जल्द ही दिखेगा।
  5. त्वचा में जलन और लालिमा दूर होती है :– मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग गुण होते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को शांत करता है। धूप से झुलसी त्वचा या सनबर्न के प्रभाव को कम करता है और लाल त्वचा से छुटकारा दिलाता है।
  6. आपको जवां बनाता है :– मुल्तानी मिट्टी और दूध का कॉम्बिनेशन आपके चेहरी त्वचा को टाइट करने में मदद करता है। यह चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक है, जिससे आप जवां नजर आते हैं।
  7. कोमल त्वचा बनती है :– चेहरे पर इस कॉम्बिनेशन को लगाने से त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद मिलती है। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इससे ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा कोमल बनती है।
  8. घाव का निशान हटाने के लिए :– मुल्तानी मिट्टी घाव के निशान, जलने के छोटे-मोटे निशान या किसी अन्य प्रकार के निशान को बहुत हद तक कम कर सकती है। घाव व जले हुए निशान को अदृश्य करने करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, विटामिन ई तेल और नींबू का रस, प्रत्येक का आधा चम्मच अच्छी तरह से मिला लें।इस मिश्रण को निशान पड़े हुए क्षेत्र पर लगा लें। इसे 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
  9. पैर और हाथ को आराम देने में :– जब आपके हाथ या पैर थके हुए हों या फिर किसी प्रकार की इंजरी हो, तो राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी रक्त के संचालन को उत्तेजित करती है और कुछ मिनटों में ही थकान से राहत मिल जाती है. रक्त संचालन में वृद्धि ना केवल आपकी थकावट को दूर करता है, बल्कि यह ह्रदय, मांसपेशियों और पूरे शरीर में धमनियों को भी लाभ पहुंचाता है।
  10. दो मुहें बालों के उपचार में :– अगर बालों की सही तरह से केयर न की जाए तो वे दोमुंहे हो जाते हैं। मुलतानी मिट्टी को प्राकृतिक शैंपू और कंडीशनर कहा जाता है। दोमुहें बाल होने पर बालों में मुलतानी मिट्टी लगाने से यह समस्‍या दूर होती है और आपके बाल घने और मुलायम भी होते हैं।

इसे भी पढ़े :- 

मुल्तानी मिट्टी फेसपैक के फ़ायदा और उपयोग करने का तरीका | मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं :-

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने 10 फायदे और नुकसान - medicin.org.in

1. एक्सफोलिएट की स्थिति में लाभदायक होता है।

एकस्फोलियत में क्या क्या इंग्रीडिएंट्स यानी सामग्री मिलने चाहिए तो इसके लिए देखे = एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी। शहद आवश्यकतानुसार। गुलाब जल आवश्यकतानुसार लेना चाहिए । अब हम देखेंगे की उपयोग कैसे करे तो,

  • उपयोग का तरीका :- सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।उसके बाद इस मिश्रण यानी मिलावट जो आपने पेस्ट तैयार किए हैं उसको साफ चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। उसके बाद अब हम देखेंगे लाभ क्या मिला।
  • कैसे लाभदायक है :- अब मुल्तानी मिट्टी में जो मिनरल्स होते है चेहरे की गंदगी को निकालते हैं, जिससे चेहरे पर उपस्थित रोम छिद्र खुलते हैं और त्वचा को अंदर तक साफ होती है । वहीं, जो मुलतानी मिट्टी के साथ गुलाब जल और शहद मिलाएं है वो चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। साथ ही इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा में मौजूद सभी बैक्टीरिया को साफ करते हैं। ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल न करें ये ऑयली स्किन के लिए ज्यादा लाभदायक है।

2. चमकती त्वचा

के लिए मुल्तानी मिट्टी लाभदायक होती है। इसमें उपस्थित सामग्री यानी कंटेंट, उपयोग करने की तरीका और लाभदायक के बारे में बात करे तो नीचे जानते है,

  • उपस्थित इंग्रिडिएंट्स यानी सामग्री :- आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस आवश्यकतानुसार, आधा चम्मच चंदन पाउडर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर आदि का मिश्रण।
  • उपयोग का तरीका :- ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे को धोकर तौलिये से सूखाएं। साफ चेहरे पर अब इसे फेसपैक की तरह लगाएं। इसके सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह चेहरे पर तुरंत चमक भी लाने का काम भी करते हैं। जैसे कि हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं कि मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा में मौजूद अशुद्धियों को साफ करती है। इसके साथ ही टमाटर, चंदन और हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को आश्चर्यजनक रूप से चमक देने का काम करेंगे।

3. तैलीय त्वचा :– तैलीय त्वचा से बचाए इसके लिए मुल्तानी मिट्टी कुछ इस प्रकार से हेल्पफुल होता है इसके लिए हम जानेंगे इसमें क्या क्या मिलाना चाहिए यानी सामग्री के बारे में तो,

  • सामग्री :- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाना चाहिए।
  • उपयोग का तरीका :- अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर एक स्वच्छ कपड़ा से पोंछ लें। एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को आंखों और होंठों के नीचे की त्वचा से बचाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। जब तक फेस पैक सूख न जाए, इसे लगा रहने दें। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे अनेक हैं। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद करती है, बल्कि चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का काम भी करती है। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक लगाने से त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है ।

4. मुंहासे :– मुहांसे के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कुछ इस प्रकार से करे पहले सामाग्री के बारे में देखें फिर कैसे उपयोग कैसे करेंगे अंत में इसका रिजल्ट के बारे में देखें जो निम्न है।

  • सामग्री :- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच शहद इन सभी का पेस्ट यानी मिश्रण तैयार कर लें।
  • उपयोग का तरीका :- सामग्रियों को एक कटोरी में मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। अब अपने चेहरे को किसी क्लींजर से साफ कर लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट या जब तक यह सूखे न, तब तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- तो जमे तेल को साफ करने में लाभदायक है। मुंहासे त्वचा की तेल ग्रंथियों द्वारा तैलीय पदार्थ बनाने के कारण निकलते हैं। मुल्तानी मिट्टी में त्वचा के तेल सोखने के गुण की वजह से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है और मुंहासे होने की आशंका कम हो जाती है। वहीं, हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। हल्दी मुंहासों के अलावा, कई अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाती है।

5. दाग-धब्बे कम करने में :-

  • सामग्री :- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच आलू का रस।
  • उपयोग का तरीका :- मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरा साफ करके दाग-धब्बों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम कर सकती है, क्योंकि यह त्वचा को नमी देने के साथ गहराई से स्किन को साफ करती है। वहीं, जब इसमें आप आलू का रस भी मिला लेते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी और आलू में मौजूद गुण आपके चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने में मदद करते हैं। दरअसल, आलू में विटामिन-सी मौजूद होता है । विटामिन-सी बतौर एंटी-पिगमेंटेशन काम करता है, जिसकी वजह से यह दाग-धब्बों को साफ कर त्वचा में निखार लाता है। इसके साथ ही आलू में मौजूद पोटैशियम, सल्फर, फास्फोरस और क्लोराइड भी दाग-धब्बों को कम कर नई कोशिकाओं को विकसित करने में मदद करते हैं।

6. ब्लैक और व्हाइट हेड्स निशान को कम करता में :-

  • सामग्री :- 3-4 बादाम, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकतानुसार गुलाब जल आदि को ले।
  • उपयोग का तरीका :- बादाम को दरदरा पीसकर गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर मिश्रण बना लें। अब चेहरा धोकर इस पेस्ट को ब्लैक व व्हाइट हेड्स पर लगाकर मालिश करें। करीब पांच से दस मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी में मौजूद त्वचा को साफ करने वाले गुण और पिसे हुए बादाम का दरदरापन चेहरे में मौजूद मृत कोशिकाओं को निकालने के साथ ही कील को चेहरे से हटाने में मदद कर सकता है ।

7. सनटैन :– सनटैन में भी मुल्तानी मिट्टी लाभदायक है इसके लिए हम देखते है सामग्री यानी मिश्रण के बारे में और उपयोग करने के तरीका के बारे में तो,

  • सामग्री :- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आवश्यकतानुसार नारियल पानी, आवश्यकतानुसार ग्लिसरिन और आधा चम्मच चीनी।
  • उपयोग का तरीका :- मुल्तानी मिट्टी में नारियल पानी और चीनी डालकर मिश्रण तैयार करें। अब इसे सनटैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- जैसा की आपको पता है मुल्तानी मिट्टी और नारियल पानी दोनों ही बहुत ठंडी होती है। जिससे यह आपकी त्वचा को आराम देने का काम करता है। साथ ही इसमें चीनी मिलाने से यह बतौर स्क्रब चेहरे से टैन हटाने में मदद करता है। वहीं, ग्लिसरिन आपको त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। इसलिए, यह फेस पैक आपकी त्वचा को सनटैन से भी बचा सकता है।

8. मुलायम त्वचा में भी हेल्पफुल होता है 

  • सामग्री :- 1 बड़ा चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 छोटा कप मुल्तानी मिट्टी ।
  • उपयोग का तरीका :- मुल्तानी मिट्टी, पिसा हुआ बादाम और कच्चे दूध को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। चेहरा साफ करके इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा लें। फेस पैक सूखने के बाद भीगे हुए स्पंज से धीरे-धीरे चेहरे पर स्क्रब करें और अंत में साफ पानी से चेहरा धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी ये आपके चेहरे को आकर्षक निखार और मुलायम त्वचा देने का काम करता है। कच्चा दूध बतौर मॉइस्चराइजर हमारे चेहरे पर काम करता है।

9. काले धब्बे में मुल्तानी मिट्टी का योगदान के बारे में देखते है?

  • सामग्री :- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच शहद, पपीते के कुछ छिलके या एक चम्मच गूदा।
  • उपयोग का तरीका :- मुल्तानी मिट्टी में शहद और पपीते के छिलके को पिसकर या गूदे को मिला लें। अब चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को लगाएं। मिश्रण के सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।
  • कैसे लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी में पपीते के पिसे हुए छिलके और शहद मिलाने से यह मिश्रण चेहरे में मौजूद दाग-धब्बे को कम करने में मदद करता है। दरअसल, पपीते के छिलके में विटामिन-ए पाया जाता है, जो त्वचा को पुनः जान लाने में मदद कर सकता है और पपीते के छिलके चेहरे पर बतौर लाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं। शहद की बात करें, तो यह त्वचा को निखारने के साथ-साथ कोमल बनाने में भी मदद करता है। वहीं, आप पपीते के गूदे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स को हटाकर त्वचा को साफ करता है।
मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं | मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक । Multani Mitti Face Pack In Hindi :–

1. दही और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक :–

  • सामग्री :- दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आवश्यकतानुसार दही और तीन चम्मच जैतून का तेल।
  • उपयोग का तरीका :- दही और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर फेसपैक बना लें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें।
  • लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए कितनी फायदेमंद है, यह तो आप ऊपर जान ही चुके हैं। इसमें जब आप दही मिला देते हैं, तो यह आपकी त्वचा को नमी देने के साथ ही निखारता भी है। इसके अलावा, यह त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है । दरअसल, चेहरे की इलिस्टिसिटी घटने की वजह से ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं।

2. मुल्तानी मिट्टी और पानी का फेसपैक :-

  • सामग्री :- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकतानुसार पानी
  • उपयोग का तरीका :- मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को धो लें।
  • लाभदायक है :- मुल्तानी मिट्टी में सिर्फ पानी मिलाकर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें चेहरे में जमा तेल और गंदगी को साफ करने की क्षमता होती है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद सिलिका, मैग्नीशियम, आयरन और एल्यूमीनियम चेहरे से गंदगी और तेल को अवशोषित (Absorption) करते हैं ।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक रखने से जुड़ी कुछ खास टिप्स :-
  1. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे ब्रांड की मुल्तानी मिट्टी खरीदनी होगी।
  2. मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट करने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे चहेरे में नमी बनी रहती है।
  3. मुल्तानी मिट्टी के पैकेट को खोलने के बाद इसे एयर टाइट डिब्बे में ही बंद करके रखें, ताकि यह नमी से बची रहे।
  4. रूखी त्वचा पर मुल्तानी का इस्तेमाल करते वक्त मलाई, बादाम का दूध व शहद जैसे नमी बनाए रखने वाले प्राकृतिक पदार्थों को मिलाना चाहिए।
  5. मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे के लिए कोई गॉड का दिया हुआ संजीवनी से कम नहीं है। यह प्राकृतिक तोहफा आपकी त्वचा को एक नया जीवन दे सकता है। बस जरूरत है तो समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहने की।

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : मुल्तानी मिट्टी के फायदे से जुड़े सवाल जवाब?

Q) मुल्तानी मिट्टी के फायदे क्या है?
Ans :– आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़े वर्णन किया गया है।

Q) मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाते हैं?
Ans :–इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले। और चेहरे पर लगा लें। 10-12 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा एकदम चिकनी और मुलायम हो जाएगी।

Q) मुल्तानी मिट्टी को कब लगाना चाहिए?
Ans :–आप इसे जब भी मन हो लगा सकते है क्योंकि इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है इसलिए।फ्री समय हो चेहरे पर लगाएं और करीब 20 से 25 मिनट जब तक यह चेहरे पर ही सुख ना जाए, लगी रहने दे, फिर साफ पानी से धो लें।

Q) मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कितनी देर तक रखना चाहिए?
Ans :– मुल्तानी मिट्टी को आपको अपने चेहरे पर मात्र 15 मिनट के लिए लगाना होगा।

निष्कर्ष :– दोस्तो मैं आशा करती हूं की आपको हमारा मुल्तानी मिट्टी के फायदे आर्टिकल पसंद आया होगा। और इससे जुड़ी हरेक जानकारी मिली होगी। मुल्तानी मिट्टी के फायदे से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे अपने दोस्तों और परिवार को बताने के लिए यह आर्टिकल उनके साथ शेयर और बातचीत करना न भूलें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *