पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान : Patanjali Aloe Vera Gel सेवन करने के तरीका और समय?

पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान : Patanjali Aloe Vera Gel सेवन करने के तरीका और समय?
Rate this post

पतंजलि एलोवेरा जेल :-

पतंजलि एलोवेरा जेल या घृतकुमारी रसीलेदार मोटी मांसलनुमा आकार के पौधे होते है और इसके पत्तों में रस लसलासा टाइप बहुत अधिक मात्रा में संचय रहता है और अतः इसके पत्तों में पानी का भंडार होती है।एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसका उपयोग कई औषधियों और सौन्दर्य उत्पादों में किया जाता है | ऐसा इसलिए है क्योंकि एलोवेरा में कई अद्भुत गुण पाए जाते हैं और यह त्वचा, और बालों के लिए बेहद लाभकारी है |

Patanjali Aloe Vera Gel सनबर्न से प्रोटेक्ट के साथ साथ घावों जख्म को भी ठीक करती है। शरीर अगर कमजोर हो और पोषण की कमी महसूस हो तो ऐसे में जरूरी पोषक तत्वों की आपूर्ति एलोवेरा जूस को पीने से हो सकती है |

Patanjali Aloe Vera Gel :-

एलोवेरा एक शक्तिवर्धक जूस है, इसलिए शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के लिए ये जरूरी है कि आप नियमित रूप से एलोवेरा जूस का सेवन करें ।ऐलोवेरा पत्तियां में जो जेल होती है उसमे अनेक प्रकार के पोषक तत्व मिले होते है जिसे एलो लेटेक्स भी कहा जाता है। Patanjali Aloe Vera Gel सनबर्न से प्रोटेक्ट के साथ साथ घावों जख्म को भी ठीक करती है।

Patanjali Aloe Vera Gel का उपयोग मधुमेह रोग, अवसाद यानी डिप्रेशन, अस्थमा, और कब्ज के इलाज में उपयोग किया जाता हैं।

Patanjali Aloe Vera Gel को सीधे skin पर घुमा घुमा कर मालिश कर लगाना चाहिए जब skin पर धूप की कालिमा, थोड़ा बहुत कट जाने पर, रैशेज, कीट के काटने, घाव आदि में उपयोग किया जाता है।

Patanjali Aloe Vera Gel में एक विशेष प्रकार के एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल गुण पाया जाता है जिससे कोशिका के विकास में मदद मिलती है। इसमें विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनरल जो मौजूद होता है वो शरीर के विकार और कार्य प्रणाली को मजबूत बनाए रखता है।

इसे भी पढ़े :- व्यायाम के 10 लाभ क्या क्या है? 

पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान | Patanjali Aloe Vera Gel Benefits And Side Effects :-

पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान निम्न है :-

पतंजलि एलोवेरा जेल की बोतल पर लगे लेबल में हिंदी नाम घृतकुमारी स्वरस भी छपा हुआ रहता है। पतंजलि का यह दावा है कि उनका एलोवेरा जूस पूरी तरह से प्राकृतिक और कोई मिलावट नही है। पतंजलि कई तरह का एलोवेरा जूस उपलब्ध करा रही है। उदाहरण के लिए एक ख़ास तरह के एलोवेरा जूस की बोतल पर जो लेबल लगा है उसके ऊपर “विथ फाइबर एंड ऑरेंज फ्लेवर” छपा है। इसका मतलब है कि पतंजलि के इस एलोवेरा जेल में शरीर के लिए लाभदायक रेशे भी हैं और एलोवेरा के कड़वे स्वाद को बेहतर बनाने के लिए इसे ऑरेंज फ्लेवर भी दिया गया है ।

पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदा । पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे । Benefit Of Patanjali Aloe Vera Gel :-

  • शरीर निर्माण पतंजलि एलोवेरा जेल में ऐसे 8 एमिनो एसिड पाए जाते हैं जो शरीर निर्माण के ब्लाक होते हैं, इसलिए इन एमिनो एसिडों की प्राप्ति के लिए आपको नियमित रूप से एलोवेरा जूस का सेवन करना चाहिए
  • पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे के लिए नियमित रूप से एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे पर हुए हर प्रकार के दाग धब्बों को कम किया जा सकता है।
  • एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से हम अपने चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर सकते हैं।
  • चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं या फाइन लाइंस दिखाई दे रहे हैं तो एलोवेरा जेल का नियमित नियमित इस्तेमाल करके फाइन लाइंस को अपने चेहरे पर आने से रोक सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल चेहरे पर हुए पिंपल, कील मुहांसों को जड़ से खत्म कर देता है लेकिन इसके लिए आपको नियमित एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना होगा।
  • Patanjali aloe vera gel को मॉश्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपकी चेहरे और बॉडी की त्वचा हाइड्रेट और मुलायम बनी रहती है।
  • बालों की समस्या जैसे बालों का झड़ना, बालों का कमजोर होना, बाल में बहुत ज्यादा रुचि डैंड्रफ की परेशानी होना और बाल की ग्रोथ रुक जाना इन सब परेशानी का सामना अगर आप भी कर रहे हैं तो अपने बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
  • इसके लिए आपको नहाने से पहले अपने बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा जेल से मसाज करना होगा करीब 15 से 20 मिनट की मसाज अपने स्कैन पर कर लेने के बाद बालों को शैंपू से धो ले आपको ऐसा नियमित महीने में दो बार करना होगा तब जाकर फर्क आपको देखने को मिलेगा।
  • विटामिन पतंजलि एलोवेरा जूस प्रकृति से आपको विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी6, बी12, और विटामीन सी मिलती है | इसके अलावा एलोवेरा जूस से फोलिक एसिड और नियासिन यानी विटामिन b 3 की भी प्राप्ति होती है |पतंजलि एलोवेरा जूस से सोडियम, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, क्रोमियम, मैग्निशियम, मैंगनीज, जस्ता, तांबा, और अन्य खनिज लवण भी प्राप्त होते हैं |
  • पतंजलि एलोवेरा जूस का उपयोग करने से शरीर की सभी आवश्यकताएं पूरी होती हैं । त्वचा भी पोषित होती है, इसलिए उम्र के बढ़ने के बावजूद (Patanjali Aloe Vera Gel ke fayda aur nuksaan) आप चुस्त-दुरूस्त रहते हैं नजर आते हैं | पतंजलि एलोवेरा जूस के उपयोग से शरीर की रोगों का प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है ।साधारण सर्दी-जुकाम में एलोवेरा का जूस बहुत असरदार है।
  • यह स्त्रियों, पुरुषों, और बच्चों सभी के लिए लाभदायक है।
  • पतंजलि एलोवेरा जेल त्वचा के साथ-साथ बालों को भी चमकदार बनाता है।
  • पतंजलि एलोवेरा जेल लंबे समय से हो रहे कब्ज और पाइल्स यानी बाबसीर के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है।
  • पाचन शक्ति बढाये एलोवेरा जेल के उपयोग करके तो एलोवेरा जूस पीने का फायदा यह भी हैं कि इससे पाचन तंत्र यानी भी मजबूत रहता हैं। जिससे भोजन जल्दी पच जाती हैं, शरीर को भोजन से प्राप्त पोषक तत्व सही से प्राप्त होते हैं, मोटापा नहीं बढ़ता और
  • पतंजलि एलोवेरा जूस याददाश्त शक्ति को तेज करता है | यह आपकी शरीर में ताजगी और स्फूर्ति को बनाए रखता है ।
  • पतंजलि एलोवेरा जूस के सेवन से आपके शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं जिससे आपका शरीर निरोग होता है ।
  • यह जूस हार्ट और लिवर से जुड़े रोगों के खतरे को भी कम करता है |
  • इस जूस में बढ़े हुए मोटापे को नियंत्रित करने के गुण भी होते हैं – पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान (Patanjali Aloe Vera juice ke fayde aur nuksaan) तो फायदा के बात करे यह मोटापे पर भी नियंत्रण रखने में सहायक होता हैं। रोज सुबह खाली पेट इसके सेवन से पेट अच्छी तरह साफ होता हैं, पाचन शक्ति मजबूत होती हैं, बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और इन्ही सब वजह से मोटापा भी नहीं बढ़ता।
  • मासिक धर्म विकार में एलोवेरा से लाभ (Aloe Vera Helps to get Relief from Menstrual Disorders in Hindi)एलोवेरा के 10 ग्राम गूदे पर 500 मिलीग्राम पलाश का क्षार बुरक कर दिन में दो बार सेवन करने से मासिक धर्म की परेशानियां दूर होती हैं।कुमारिका वटी की 1-2 गोली का सेवन मासिक धर्म के 4 दिन पहले से दिन में तीन बार रक्त स्‍त्राव पूरा होने तक करने से मक्‍कल दर्द, गर्भाशय के दर्द तथा सभी प्रकार के योनि की तकलीफ में आराम मिलता है।
  • मेटाबॉलिज्‍म बूस्ट होता हैं डेली सुबह खाली पेट पतंजलि एलोवेरा जूस पीने से मेटाबॉलिज्‍म भी मजबूत होता हैं। मेटाबॉलिज्‍म के मजबूत होने से भोजन जल्दी पचता हैं, शरीर को भोजन से अच्छी मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, मोटापा नहीं बढ़ता और शरीर स्वस्थ व फिट रहता हैं।
  • एलोवेरा के प्रयोग से खूनी बवासीर का इलाज (Aloe Vera Benefits in Cure Piles in Hindi) एलोवेरा (Aloe Vera) के 50 ग्राम गूदे में 2 ग्राम पिसा हुआ गेरू मिलाएं। अब इसकी टिकिया बना लें। इसे रूई के फाहे पर फैलाकर गुदा स्‍थान पर लंगोट की तरह पट्टी बांधें। इससे मस्‍सों में होने वाली जलन और दर्द में आराम मिलता है। मस्‍से सिकुड़ कर दब जाते हैं। यह प्रयोग खूनी बवासीर में भी लाभदायक है।
  • इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं में लाभ मिलता हैं।
  • एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से हड्डियां भी मजबूत रहती हैं और जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता हैं।
    एलोवेरा जूस के सेवन से खून भी साफ होता हैं।
  • मूत्र रोग में एलोवेरा जूस से लाभ  (Aloe Vera Cures Urinary Problems in Hindi)एलोवेरा के 5-10 ग्राम ताजे गूदे में चीनी मिलाकर खाने से पेशाब करने में हो रही तकलीफ और पेशाब के समय होने वाली जलन में आराम मिलता है।
  • पतंजलि एलोवेरा जूस को सेवन करने से ब्लड साफ रहता है।
  • नेत्र रोग (आंखों की बीमारी) में एलोवेरा जूस से लाभ (Uses of Aloe Vera in Cure Eye problem in Hindi) घृतकुमारी का गूदा आंखों में लगाने से आंखों की लाली मिटती है, गर्मी दूर होती है। यह विषाणु से होने वाले आखों के सूजन (वायरल कंजक्टीवाइटिस) में लाभप्रद होता है।
    घृतकुमारी के गूदे पर हल्दी डालकर थोड़ा गर्म कर लें। इसे आंखों पर बांधने से आंखों की पीड़ा का इलाज होता है।
  • कान दर्द में आराम पाने के लिए करें एलोवरा जूस का इस्तेमाल (Aloe Vera Benefits in Treating Ear pain in Hindi)एलोवेरा के रस को हल्का गर्म कर लें। अब जिस कान में दर्द हो रहा हो, उसके दूसरी तरफ के कान में दो-दो बूंद डालने से कानों के दर्द में आराम मिलता है।
  • चर्म रोग में एलोवेरा जूस के प्रयोग से लाभ (Aloe Vera Uses in Treating Skin Disease in Hindi)एलोवेरा के पत्‍ते को एक तरफ से छीलकर चर्मकील (चर्म रोग) पर बताए गए तरीके से बांधने से चर्मकील (चर्म रोग) ठीक हो जाता है।

इसे भी पढ़े :- र्म रोग की बेस्ट क्रीम का नाम, उपयोग, लाभ, और साइड इफेक्ट क्या है?

बालों के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे | Patanjali Aloe Vera Gel Benefits For Hair

  1. उपरोक्त चेहरे की विभिन्न प्रोब्लम से छुटकारा पाने के साथ साथ पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे बालों के लिए (Patanjali Aloe Vera Gel benefits for hair) भी अच्छे हैं, अपने बालों का ख्याल रखने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
  2. सिल्की बालों के लिए पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल के फायदे बालों को सिल्की, मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए भी पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे (Patanjali Aloe Vera Gel ke fayde) अच्छे हैं। आपको जब भी बालों में शैम्पू करना हो उसके एक दिन पहले रात को एलोवेरा जेल से सिर की अच्छे से मालिश करें और पूरी रात इसे बालों में ही लगे रहने दें। अगले सुबह किसी अच्छे नेचुरल शैम्पू से बाल धो लें।
  3. बालों को लंबा घना बनाने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे बालों को लंबा घना बनाने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल में नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिक्स करके, इससे अपने बालों की मालिश करें और 30 से 40 मिनट इस पेस्ट को बालों में लगे रहने के बाद बाल किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।
  4. डेंड्रफ दूर करने के लिए पतंजलि एलोवेरा के फायदे सिर का डेंड्रफ दूर करने के लिए नहाने से आधे घंटे पहले पतंजलि एलोवेरा जेल से अपने स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें और उसके बाद किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें, डेंड्रफ धीरे धीरे दूर होने लगेगा।

हेयर फॉल रोकने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल के उपयोग :-

हेयर फॉल रोकने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल को बालों में लगाने वाले किसी भी तेल जैसे बादाम तेल, नारियल तेल, जैतून तेल, आंवला तेल या अरंडी के तेल के साथ मिक्स करके बालों की मालिश कर सकते है।

पतंजलि एलोवेरा जेल कितने रुपए का आता है? | Patanjali aloe vera gel Price :-

पतंजलि एलोवेरा जेल किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाता है अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदना चाहे तब भी यह बड़ी आसानी से मार्केट या मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है।

पतंजलि एलोवेरा जेल के कीमत तो यह जेल आपको मार्केट में ₹90 से ₹45 की प्राइस में मिल जाएगा ₹90 की बोतल में आपको 150ml एलोवेरा जेल की मात्रा मिलती है।

PATANJALI Aloe vera Gel 150ml ⇒ buy now Click Here 

अगर आप ₹45 वाला बोतल खरीद रहे हैं तो उसमें आपको 60ml की क्वांटिटी मिलेगी नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल में 90% एलोवेरा जेल, विटामिन ई और परमिटेड कलर, सुगंधित द्रव्य का इस्तेमाल किया गया है।

PATANJALI Aloe vera Gel 60ml ⇒  Buy Now Click Here

और वही बात करें तो पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन के बारे में तो यह भी 150ml की क्वांटिटी में ₹110 के प्राइस में मिल जाएगा।

PATANJALI Aloe vera Gel Kesar Chandan 150 ml  ⇒ Buy Now Click Here

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन के अंदर 89 पर्सेंट एलोवेरा जेल डाला गया है और 0.01% केसर 0.10% सफेद चंदन का इस्तेमाल किया गया।

इसे भी पढ़े :-जानिए बॉर्नविटा पिने से बच्चों में क्या फ़ायदा और नुकसान होता है?

सबसे अच्छा पतंजलि एलोवेरा जेल कौन सा है?

पतंजलि के दो तरह के एलोवेरा जेल मार्केट में उपलब्ध है।

  1. नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल
  2. पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन

नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल :-

काफी सारे लोग कंफ्यूज होते हैं कि इन दोनों में से कौन सा एलोवेरा जेल हमारे लिए सबसे अच्छा रहेगा। अगर हम नॉर्मल एलोवेरा जेल की बात करें तो इसे चेहरे से लेकर बालों की समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इस एलोवेरा जेल को हाथ पैर पर भी मॉश्चराइजर की तरह उपयोग में ला सकते हैं।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन :-

वहीं दूसरी तरफ बात करें पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदनकी तो इसे हम सिर्फ अपने चेहरे के विकारों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं

अगर बात करें इन दोनों में से कौन सा एलोवेरा जेल सबसे अच्छा है तो पतंजलि के दोनों ही एलोवेरा जेल बहुत अच्छे हैं और अच्छा रिजल्ट भी देते हैं। लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आप पतंजलि के नॉर्मल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके एक बार जरूर देखें।

खासकर जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में अगर आप पतंजलि एलोवेरा का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो इसका एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए पतंजलि एलोवेरा जेल को अपने फेस के नीचे गले के छोटे हिस्से पर लगा के चेक करें।

साथ ही अगर इसकी नेचुरल एलोवेरा जेल से तुलना करें तो यह यकीनन उससे बेहतर नहीं हैं। हम आपको पहले यही सलाह देंगे कि अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा हैं तो आप उसके पत्ते के बीच का गुदा ही इस्तेमाल करें, उसका आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।

पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान : Patanjali Aloe Vera Gel सेवन करने के तरीका और समय?

इसे भी पढ़े :-विटामिन बी-12 से भरपूर 15 फल , सब्जी , शाकाहारी और मांसहारी खाद्य पदार्थ?

पतंजलि एलोवेरा जेल के नुकसान | Patanjali Aloe Vera Gel Side Effects :–
  1. पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे अनेक हैं और नुकसान न के बराबर हैं, साथ ही यह काफी सस्ता भी हैं। खासकर जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में अगर आप पतंजलि एलोवेरा का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो इसका एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए पतंजलि एलोवेरा जेल को अपने फेस के नीचे गले के छोटे हिस्से पर लगा के चेक करें।
  2. साथ ही अगर इसकी नेचुरल एलोवेरा जेल से तुलना करें तो यह यकीनन उससे बेहतर नहीं हैं। हम आपको पहले यही सलाह देंगे कि अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा हैं तो आप उसके पत्ते के बीच का गुदा ही इस्तेमाल करें, उसका आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।

पतंजलि एलोवेरा जूस के सेवन का सही समय :–

पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे पाने के लिए सही समय पर इसका सेवन करना चाहिए। इसका सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए और इसके सेवन के बाद कम से कम आधा मिनट तक कुछ भी नहीं खाना चाहिए। भोजन करने के बाद उपयोग करने से उतना फायदा नहीं करता जितना की खाली पेट में करता है।

पतंजलि एलोवेरा जूस सेवन का तरीका :-

सबसे पहले एलोवेरा जूस के बोतल को अच्छे से मिला ले उसके बाद हाफ ग्लास जितना नॉर्मल पानी ले फिर 20 से 25ml पतंजलि एलोवेरा जूस को मिला ले चम्मच की मदद से और इस मिश्रण को एक जगह बैठकर पी ले पीने के बाद आधा से एक मिनट तक कुछ भी नहीं खाए।

पतंजलि एलोवेरा जूस के नुकसान किन लोगों को सेवन नहीं करना चाहिए ?

  • पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे के साथ कुछ नुकसान का सामना भी उठाना पड़ सकता है। यह नुकसान निम्न प्रकार हैं :-
  • जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता है वह इस जूस का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें।
  • यदि किसी व्यक्ति को आंवला या एलोवेरा से एलर्जी है तो वे भी अपनी डाइट में जोड़ने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • एलोवेरा जूस का सेवन व्यक्ति को पेट की समस्या का सामना करवा सकता है। ऐसे में सीमित मात्रा में इसका सेवन करें।
  • 5 साल से छोटे बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन कराना चाहिए।
  • एलोवेरा जूस के सेवन से पेशाब के रंग में परिवर्तन आ सकता है।
  • गर्भवती महिलाएं स्तनपान कराने वाली महिलाएं अपनी डाइट में एलोवेरा जूस को न जोड़े बिना किसी डॉक्टर से आदेश लिए।
  • अगर आप सुबह खाली पेट किसी प्रकार की दवा का सेवन करते हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

इसे भी पढ़े :- डायबिटीज कारण, लक्षण, उपचार क्या है? 

नोट :- ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि एलोवेरा जूस सेहत के लिए बेहद उपयोगी है। लेकिन साथ ही साथ इसकी अधिकता सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकती है। ऐसे में इस जूस को अपनी डाइट में जोड़ने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें । गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *