V PH capsules क्या है?
Table of Contents
- 1 V PH capsules क्या है?
- 2 Prebiotics और probiotics क्या है?
- 3 V PH capsules uses in Hindi। V PH capsules के बारे में :-
- 4 Role of probiotic in our body। अच्छे बैक्टीरिया हमारे शरीर में कैसे काम करती है :–
- 5 V PH capsules use in Hindi । V PH capsules का उपयोग :-
- 6 V PH capsules का उपयोग कैसे करें?
- 7 V PH capsules side effects । V PH capsules का दुष्प्रभाव:–
- 8 Related
V PH capsules ऐसे क्लास का मेडिसिन है जो prebiotic, probiotic कैटेगरी में आती है। ये मेडिकेशन प्रोवाइड कराती good bacteria यानी जो बैक्टीरिया हमारे स्वास्थ के लिए अच्छा रहता है। इसे बेनिफिशियल गुड बैक्टीरिया भी कहते है। ये गुड बैक्टीरिया शरीर के अलग अलग प्रोसेस जैसे की मेटाबॉलिज्म, डाइजेशन में भी मदद करता है।
Prebiotics और probiotics क्या है?
Probiotics :– probiotics का मतलब होता है good bacteria यानी जो बैक्टीरिया खासकर हमारे बॉडी के अनेक सिस्टम जैसे डाइजेस्टिव, यूरिनरी, जेनाइटल, reproductive system में मौजुद रहता है। Good bacteria ये एक living strains होती है यानी जो बैक्टीरिया हमारे बॉडी के अंदर आगे जाकर growth करती है और अपनी पॉपुलेशन क्रिएट करती है और हमारे बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होती है।
Prebiotics :– prebiotics का मतलब होता है स्पेशलाइज्ड प्लांट फाइबर यानी जो हम probiotics (good bacteria) लेते है उनके लिए फूड के रूप में काम करती है और prebiotics probiotics की संख्या को बढ़ाती है।
इसे भी पढ़े :- मिनोसाइक्लिन का बेसिक उपयोग, साइड इफेक्ट्स, लाभ, खुराक क्या है?
V PH capsules का मेनिफैक्चर्ड :–
- V PH capsules manufactured by Indian health care global Pvt. Ltd।
- headquarter भारत के मुंबई में स्थित है।
- V PH capsules prescription base मेडिसिन है।
V PH capsules uses in Hindi। V PH capsules के बारे में :-
यह कैप्सूल के अंदर चार अलग अलग प्रकार के जो बैक्टीरिया (ये बैक्टीरिया के बारे में आगे के विवरण को देखे) के कॉम्बिनेशन होते है तो ये कैप्सूल शरीर के अंदर जाकर गुड बैक्टीरिया का ग्रोथ करेगी और ऐसा पॉपुलेशन क्रिएट करेगी जो बॉडी में होने प्रोब्लम कुछ जैसे इन्फेक्शन और सेवेरिटी को कम करेगी।
कंटेंट:–
V PH capsules Hard gelatin कैप्सूल रहता है। ये hard Gelatin कैप्सूल के अंदर चार अलग अलग beneficial good bacteria का कॉम्बिनेशन होता है जिसमे देखे तो,
- पहला बैक्टीरिया लैक्टोबेसिलस क्रिस्पेटस नाम के बैक्टीरिया है एक कैप्सूल के अंदर 1 बिलियन CFU ( colony forming units ) amount जितना present होता है।
- दूसरा बैक्टीरिया लैक्टोबेसिलस रहमनोसुस जो की 1 बिलियन CFU के quantity में उपस्थित रहता है।
- तीसरा बैक्टीरिया जिसका नाम लैक्टोबेसिलस गसेरी है और ये बैक्टीरिया 0.3 बिलियन CFU जितना उपस्थित रहता है।
- चौथे बैक्टीरिया लैक्टोबेसिलस जो कि 0.2 बिलियन CFU उपस्थित होता है।
नोट :– ये चारो बैक्टीरिया अपने अपने अमाउंट में एक V PH capsules के अंदर उपस्थित होता है।
ये सभी बैक्टीरिया अच्छे कहे जाने वाले तो है ही और मुख्य रूप से ये बैक्टीरिया डाइजेस्टिव, सिस्टम यूरिनरी सिस्टम में मौजूद रहता है लेकिन जब कभी कोई बीमारी या इन्फेक्शन या किसी भी कारणवश की वजह से कम पड़ जाती है तो इस टेबलेट के माध्यम से इस बैक्टीरिया को पूरा किया जा सकता है। साथ ही साथ ये बैक्टीरिया genital organ ya system में भी मौजूद रहता है वहा भी इसकी कमी होने पर V PH capsules के द्वारा पूरा किया जा सकता है।
ये चारो बैक्टीरिया रेड्यूस करती है हानिकारक बैक्टीरिया को और हमारे बॉडी के organ को हार्मफुल होने से बचाता है।
इसे भी पढ़े :- पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान और सेवन करने के तरीका?
Role of probiotic in our body। अच्छे बैक्टीरिया हमारे शरीर में कैसे काम करती है :–
- अच्छे बैक्टीरिया का मुख्य रूप से काम होता है की जो हमारे जेस्टेशनल होता है उसको इम्प्रूव और रिस्टोर करती है नॉर्मल flora को नॉर्मल flora का मतलब होता है जितने मात्रा में हमारे बॉडी को good bacteria चाहिए वो क्वांटिटी को रिस्टोर करते हैं।
- ये अलग अलग मेडिकेशन कंडिशन को ट्रीट करता है जैसे की बॉवेल प्रोब्लम यानी हमारे आंतो से रिलेटेड। ये सभी के प्रोब्लम की इलाज में यूज किया जाता है।
- probiotics काम करता है जो हमफुल बैक्टीरिया उपस्थित होते है और जो बीमारी फैला रहे है उनको कम करता है और गुड बैक्टीरिया को बढ़ाती है।
- खुजली या स्किन रिलेटेड एलर्जी के इलाज में उपयोग किया जाता है।
- vaginal yeast infection के इलाज में उपयोग किया जाता है।
- लैक्टोज इनटोलरेंस में ट्रीट किया जाता है।
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के ट्रीट में उपयोग किया जाता है।
V PH capsules use in Hindi । V PH capsules का उपयोग :-
- ये मेडिसिन ओवरऑल बॉडी के fat को reduce करती है।
- V PH capsules बॉडी के साथ वजन को कम करती है।
- obesity को कम करने में हेल्पफुल होता है।
- सीजनल एलर्जिक्स के लिए उपयोगी होता है।
- flu जैसे बीमारी के लक्षण के इलाज तथा बचाव में उपयोग किया जाता है।
- V PH capsules अस्थमा का उपयोग और नियंत्रण में किया जाता है।
- महिलाओं में V PH capsules रिड्यूस करती है मासिक धर्म में जब पेट में दर्द या cramp में उपयोग किया जाता है
- V PH capsules यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन इलाज के उपयोग में किया जाता है।
- lactose intolerance के लक्षण के ट्रीट में उपयोग किया जाता है।
- V PH capsules के उपयोग vaginal yeast infection में भी उपयोग किया जाता है।
- खुजली या फिर स्किन डर्मेटाइटिस के इलाज में V PH capsules का उपयोग किया जाता है।
- बॉवेल प्रोब्लम में जैसे :– एंटिबायोटिक के कारण होने वाले डायरिया। इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम V PH capsules का उपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़े :-टाइप 1 डायबिटीज क्या है, डायबिटीज कारण, लक्षण, उपचार क्या है?
V PH capsules का उपयोग कैसे करें?
- As per direction of physician खासकर इस मेडिसन को खाना खाने से पहले और सोने से पहले लिया जाता है।
- daily एक कैप्सूल ही काफी है।
- एक स्ट्रीप में 14 कैप्सूल रहता है।
- इस मेडिसिन को कभी भी ओवरडोज न ले।
- ड्राई प्लेस तथा लाइट से दूर रखे।
V PH capsules side effects । V PH capsules का दुष्प्रभाव:–
V PH capsules का साइड इफेक्ट्स निम्न है, common side effects :–
- सुस्ती , चक्कर आना
- मिचली आना
- झटके लगना , उल्टी
- लिपिड के प्रभाव का कम होना
- इरेक्टाइल डिसफंक्शन
- थकान , सिर दर्द
- ज्यादा पसीना निकलना
- अपच , बेचैनी
- Abdominal cramping
- nausea
- fever
- soft stools
- flatulence
- taste disturbance
इसे भी पढ़े :-anti d injection का उपयोग,साइड इफ़ेक्ट,पहली गर्भावस्था और दूसरी गर्भावस्था में योगदान क्या है ?
FAQ : V PH capsules से जुड़े सवाल जवाब?
Q. आपको कितनी बार V PH capsules प्रयोग करने की जरुरत होती है?
Ans :– 2 दिन में एक बार को V PH capsules प्रयोग करने की सबसे सामान्य अंतराल के रूप में बताया है। विशेष रूप से इसका प्रयोग करने की जरुरत है तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Q . क्या इस टेबलेट का उपयोग भोजन के बाद या खाली पेट में उपयोग करना चाहिए?
Ans :– V PH capsules का यह इस बात को नहीं दर्शाता है कि आपको यह दवा कैसे लेनी चाहिए। आपको यह दवा कैसे खानी चाहिए इस पर अपने डॉक्टर के सुझाव का पालन करें।
Q . क्या इस उत्पाद का उपयोग करते समय भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित है?
Ans :– यदि V PH capsules दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि दवा खाने पर आपको नींद आती है, चक्कर आता है या आपका रक्तचाप बेहद कम हो जाता है तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। V Ph Capsule का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें। अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सुझाव पाने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
Q . क्या यह दवा या उत्पाद व्यसनी या आदत बनाने वाला है?
Ans :– ज्यादातर दवाओं में व्यसन का दुरूपयोग की संभावना नहीं होती है। आमतौर पर, सरकार उन दवाओं को नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत कर देती है जो व्यसनी हो सकती हैं। अंत में, चिकित्सक की सलाह के बिना खुद दवाएं ना लें और दवाओं के लिए अपने शरीर की निर्भरता ना बढ़ाएं।
Q . V PH capsules खुराक छूट जाएं तो क्या करे?
Ans :– यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
Q . V Ph Capsule की अधिक मात्रा में सेवन करने से क्या होता है?
Ans :– निर्देशित खुराक से ज्यादा का सेवन ना करें। ज्यादा दवा के उपयोग से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे विषाक्तता या गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने V– Ph Capsule की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएँ। यदि आपको पता है कि किसी व्यक्ति की स्थिति आपके समान है या यदि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बीमारी आपके जैसी है तो भी कभी अपनी दवाएं दूसरे लोगों को ना दें। इसकी वजह से दवा की अधिमात्रा हो सकती है।
ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता या उत्पाद पैकेज से परामर्श लें।
इसे भी पढ़े :- सिजोफ्रेनिया क्या है इसके कारण, लक्षण, प्रकार, ट्रीटमेंट, और , घरेलू इलाज क्या है?
Bsc Nursing ( 2 year Experience)