neurobion forte tablet uses in hindi : न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट कितना दिन खाना चाहिए? उपयोग, साइड इफेक्ट्स,और खुराक क्या है?

neurobion forte tablet uses in hindi :
5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi के आर्टिकल में जानेंगे, फायदे , खुराक , कीमत और दुष्प्रभाव तथा नुकसान । तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ। Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi . Dosage, Benefits, Price, Side Effects and Precautions.

Neurobion Forte Tablet uses in Hindi

Neurobion forte tablet ऐसे क्लास का मेडिसिन है जिसको हम न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स कैटेगरी में add करते है यह शक्ति वर्धक टेबलेट है जो हमें कई प्रकार के विटामिन देती है। खास तौर पर इसका सेवन करने से हमें विटामिन बी कॉन्प्लेक्स की प्राप्ति होती है। इसके अंदर अलग अलग विटामिन का कॉम्बिनेशन होता है स्पेशली विटामिन B कॉम्प्लेक्स जिसको हम विटामिन B12 भी कहते है जब बॉडी में किसी विटामिन की कमी या इससे संबंधित कोई बीमारी है तो इसकी इलाज में Neurobion forte tablet का उपयोग किया जाता है। ये एक प्रकार के मल्टीविटामिन है क्योंकि इसमें एक से अधिक विटामिन होता है। इस टेबलेट को orally निगलना रहता है खाना खाने के बाद पानी के साथ।

neurobion forte tablet क्या  है ?

Neurobion Forte एक पोषण पूरक दबा है। इसका उपयोग पोषक तत्वों की कमी, विटामिन बी की कमी के लिए किया जाता है।न्यूरोबियन फोर्ट थकान, तनाव और अवसाद यानी की डिप्रेशन के लक्षणों ठीक करने में मदद करता है। इसके के अलावा ऑस्टियोआर्थराइटिस, मधुमेह न्यूरोपैथी, उच्च कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया के उपचार में भी प्रयोग किया जाता है।

न्यूरोबियन फोर्ट दवा टेबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है , इसे मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाता है। इसका उपयोग डॉक्टर के सलाह पर करे।

Composition of Neurobion forte tablet :-

• विटामिन B1 :– विटामिन बी 1 जिसको हम Thiamine कहते है वो 10mg में उपस्थित होता है। विटामिन बी 1 को इसलिए Neurobion forte tablet में add किया गया क्योंकि ये विटामिन हेल्प करता है न्यूरोट्रांसमीटर्स प्रोडक्शन में जिसके कारण हार्ट फंक्शन, नर्व cell function सही से कर पाता है इसलिए विटामिन बी 1 का होना जरूरी है। विटामिन बी1 की कमी से कुछ प्रोब्लम होती है जैसे:–एनोरेक्सिया, डाइक्रीज स्टमक एसिड, CNS related problem, fatigue, mental डिसऑर्डर, कार्डिएक फेलियर आदि। ये सभी कमी को पूरा करता है ये विटामिन।

• विटामिन B2 :– इस विटामिन को हम राइबोफ्लेविन भी कहते है वो 10mg में उपस्थित होता है। ये विटामिन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट को ब्रेक डाउन यानी मेटाबॉलिज्म कर बॉडी में एनजी बनाने में मदद करता है जिससे हमारे बॉडी को energy प्राप्त होती है। इसके आलावा RBC के प्रोडक्शन में और उसके ट्रांसपोर्टेशन में मदद करता है विटामिन B2 इसलिए इसे Neurobion forte tablet में जोड़ा गया है। विटामिन बी2 से होने वाली कुछ प्रोब्लम जैसे:–wound एग्रावेशन, cheilosis, cracts at cornea, ग्लोसाइटिस, eye irritation, डर्मिटाइटिस आदि। इन सभी चीजों से राहत दिलाने के लिए विटामिन बी2 का उपयोग किया जाता है।

• विटामिन B3 :- इसको हम निकोटिन माइड कहते है 45mg में उपस्थित होता है। ये विटामिन स्किन और न्यूरॉन को healthiness करना साथ ही को – एंजाइम के एक्टिवेशन में मदद करता है इसलिए Nurobion forte tablet में इसे जोड़ा गया। विटामिन बी3 की कमी से होने वाला कुछ समस्या जैसे:– डर्मिटाइटिस, वीकनेस, एनोरेक्सिया, indigestion, neuritis, confusion, schizophrenia आदि । ये सभी कमी को पूरा करता है विटामिन बी3।

• विटामिन B5 :- इसको कैल्शियम पेंटोथिनेट कहते है ये 50mg में उपस्थित होता है Neurobion forte tablet में । ये विटामिन सिंथेसिस में मदद करता है अलग अलग एंजाइम के जो कार्बोहाइड्रेट, लिपिड्स, प्रोटीन के मेटाबॉलिज्म में जो एंजाइम चाहिए उसके बनने में मदद करता है।

• विटामिन B6 :- इस विटामिन को pyridoxine hydrochloride भी कहते है 3mg में उपस्थित होता है Neurobion forte tablet में। ये RBC, न्यूरॉन cell, और हमारे स्किन के ट्रीट के लिए जरूरी होता है विटामिन बी6

• विटामिन B12 :- इसको सायनोकोबालामिन कहते है ये विटामिन Neurobion forte tablet में 15mg में उपस्थित होता है। ये विटामिन ब्लड सेल को प्रोडक्शन करता है bone marrow में। विटामिन बी12 की कमी से कुछ प्रोब्लम होती है जैसे pernicious एनीमिया, गैस, भूख की कमी डायरिया, कांस्टीपेशन, tingling, vision loss, behavior change आदि । इन सभी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए विटामिन बी12 का उपयोग किया जाता है।

neurobion forte tablet uses in hindi :-

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट का फायदा और उपयोग क्या है?

  • विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी में Neurobion forte tablet का उपयोग किया जाता है।
  • मुंह में छाले को ट्रीट करने में न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • जब भूख में कमी हो जाए उस कंडिशन में उपयोग किया जाता है।
  • न्यूरॉन रिलेटेड डिसऑर्डर में न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • numbness, पेरीफेरल न्यूरोपैथी में आप न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट ले सकते है।
  • प्रेग्नेंसी एवं लैक्टेशन के दौरान अगर विटामिन बी 12 की कमी हो तो आप न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट उपयोग कर सकते है।
  • malnutrition की समस्या से निजात पाने के लिए भी न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट ले सकते हैं।
  • बॉडी वीकनेस के ट्रीट में ।
  • बॉडी थकान को दूर करने में भी आप न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट ले सकते हैं।
  • ये टेबलेट लेने के बाद स्किन, हेयर, मेटाबोलिज्म इम्प्रूव होती है।
  • नर्वस सिस्टम को इम्प्रूव में भी हेपफुल होता है

इसे भी पढ़े:- एमोक्सिसिलिन का उपयोग,लाभ,खुराक,साइड इफेक्ट्स क्या है?

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट का उपयोग | Neurobion forte tablet dose in Hindi :-

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट प्रतिदिन कितना उपयोग करना चाहिए?

  • Minor समस्या में एक डोज दिन में एक बार।
  • मेजर में दो डोज दिन में दो बार ले सकते है।

Neurobion forte 30 tablet price :–

  • 10 टेबलेट स्ट्रिप्स Rs 10 से 12/only ।
  •  30 टेबलेट स्ट्रिप्स Rs 27 से 35/only।
साइड इफेक्ट्स | दुष्प्रभाव :-

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट को लेने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकता है?

वैसे तो इस टेबलेट का साइड इफेक्ट्स कुछ खास नहीं है क्योंकि यह न्यूट्रीशनल मेडिसिन है, ओवर डोज मेंकुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स देखने को मिलता है जैसे :–

  • एलर्जिक रिएक्शन
  • ऐक्टिव टॉक्सीसिटी
  • एक्सेसिव यूरीनेशन
  • डायरिया
  • स्लीपलेस्नेस
  • nausea
  • stomach upset
neurobion forte tablet कैसे काम करता है?

इसमें मुख्य तौर पर विटामिन बी1, बी2, बी3, बी4, बी6, बी12 पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी में जाने के बाद कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करते हैं, फैट को तोड़ते हैं और रेड ब्लड सेल्स का निर्माण करते हैं जिसकी वजह से हमारा शरीर सही ढंग से काम कर पाता है। न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट बॉडी में विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है, इसके अंदर जो तत्व होते है घुलनशील विटामिन होते है, जो कि एक न्यूट्रिशन सप्लीमेंट की तरह काम करता है। यह बॉडी में विटामिन की पर्याप्त मात्रा देता है जिससे कि मेटाबॉलिज्म सही प्रकार से काम करता है‌। इसके अंदर मौजूद विटामिन खून की कोशिका और प्रोटीन के संश्लेषण को सही प्रकार से काम करने में सहायता देता है।

इसे भी पढ़े:- खुजली  क्या है? खुजली कारण, लक्षण, घरेलू उपचार और 5 सबसे अच्छा मेडिसिन खुजली के लिए?

Neurobion forte tablet के दवाईयों के साथ इंटरेक्शन :–

नीचे उन दवा के नाम हमने आपको दिए है जो न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के साथ आपको नहीं लेनी है, वरना आपको यह साइड इफेक्ट का सामना करवा देंगे।

  • लिवोफ़्लॉक्सासिन , लीवोडोपा , लैमीवुडीन , मिथोट्रेक्सेट , ओमेप्राजोल
  • गर्भनिरोधक गोली , टेट्रासाइक्लिन , निओमाइसीन , सिप्रोफ्लोक्सासिन
  • च्लोरमफेनिकल , कोल्चिकाइन , चोलेस्टीरामाइन , डायजोक्सिन
  • एपोएटिन , फुरोसमाइड , ग्लूकोस , आइसोनियाजिड , पेनिसिल्लामाइन

Neurobion Forte Tablet से सावधानी और चेतावनी:–

न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट को किन परिस्थितियों में नहीं लेना चाहिए?
कुछ ऐसी अवस्थाएं होती है जिसमें इस टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर आदेश का नहीं करना चाहिए।

  • जब स्किन को लेकर बार बार एलर्जिक रिएक्शन हो तो।
  • सर्जरी कराने के 3 weeks पहले बंद कर दे न्यूरोबियन फोर्ट टेबलेट को।
  • डायबिटीज के रोगियों को इसे नहीं खाना चाहिए।
  • जिन्हें पेप्टिक अल्सर है उन्हें भी इसे नहीं लेना चाहिए।
  • स्किन एलर्जी वाले लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
  • कमजोर किडनी और लीवर वाले लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए।

इसे भी पढ़े:- मिनोसाइक्लिन का बेसिक उपयोग, साइड इफेक्ट्स, लाभ, और खुराक क्या है?

QNA : Neurobion forte tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q.) अगर गलती से neurobion forte tablet की एक्सपायरी टैबलेट खा ली है तो क्या होगा?
Ans:अगर आपने गलती से इसकी एक्सपायरी टेबलेट खाली है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Q.) Neurobion forte फोर्ट शाकाहारी टेबलेट है?

Ans: नहीं शाकाहारी टैबलेट नहीं है क्योंकि इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व मिलाए जाते है जो कुछ जीव जंतुओं से मिलते हैं।

Q.)कितने दिनों तक Neurobion forte tablet उपयोग कर सकते हैं?

Ans:अगर बी कॉम्प्लेक्स की कमी है तो बी कॉम्प्लेक्स में इंप्रूवमेंट तक लेनी चाहिए। वैसे अधिकतम 30 से 60 दिन तक Neurobion forte tablet का सेवन कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *