About Us

Medicin.org.in मे आपका स्वागत है यदि आप स्वास्थ एवं मेडिसिन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर हैं । Medicin.org.in उन लोगो के लिए बनाया गया है जो लोग स्वास्थ एवं मेडिसिन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

Medicin.org.in यह एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जो की मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध कराया गया है।

इस वेबसाइट की शुरूआत 2021 मे शुरू हुई थी। यह website को इसलिए शुरू किया गया था, ताकि लोगो तक हम मेडिसिन , बीमारी और स्वास्थ से जुड़ी जानकारी को बढ़ा सकें। और अपने जीवन को स्वस्थ रख सके। इस ब्लॉग पर मौजूद सारी जानकारी मुफ्त है।

लोग 21वी सदी में पैसा के पीछे इतना व्यस्त हो गए है, की अपने स्वास्थ पे ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। अगर आप कोई बीमारी को अज्ञात के कारण अनदेखा कर देते है तो यह अपको आगे चलकर बहुत सारी पेरशानी खड़ी कर देती है। और आप कहीं न कहीं खुद को दोषी मानते है।

इसलिए यह website को शुरू किया गया है ताकि छोटी सी छोटी बाते का पता चल सके। और अपका जीवन स्वस्थ रहें। आपको कोई भी बीमारी का सामना करना ना पड़े।

Medicin.org.in के द्वारा अपको निम्न विषय पर जानकारी मिलेगी विस्तार रूप में।

1. बीमार :–

  • मस्तिक रोग
  • पाचनतंत्र के रोग
  • श्वसनतंत्र रोग
  • नेत्र रोग
  • कान के रोग
  • मुख रोग
  • ज्वर
  • त्वचा रोग , etc..

2. दवा की जानकारी:-

  • उपयोग
  • लाभ
  • दुष्प्रभाव
  • सुरक्षित है
  • कैसे काम करता है
  • सामान्य डोज क्या है?
  • स्थिति में यह दवा दिया जाता है etc..

हमारे बारे में,

यह website दो लोगों के द्वारा चलाया जाता है। और दोनो medical line से जुड़े है।

1. मेरा नाम मुन्नी कुमारी (B.sc Nursing) है, मैं बिहार के बेगुसराय जिला की रहने वाली हूं । मुझे लोगों में, स्वास्थ से संबंधित, ब्यूटी और खुद का देखभाल कैसे करे ये सभी की जानकारी देना और जागरूकता प्रदान करने में रूचि है। मैं नर्सिंग की पढ़ाई 2021 में ही पूरी की हूँ, मुझे medicine के बारे में काफी जानकारी है। इसलिए मैं हमेशा चाहती हूं की जितना अच्छा हो सके उतना अच्छा से अच्छा अपलोगो तक हेल्पफुल आर्टिकल शेयर करू

2. मैं राजेश कुमार (B PHARMA) बिहार, बेगुसराय जिला के रहने वाला हूं। मैं B Pharma RGPV University से 2022 में ही पूरा किया हूँ, मुझे medicine का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, कैसे काम करता है और सामान्य डोज क्या है यह सभी के बारे में अच्छी जानकारी है इसलिए आपलोगों तक इस ब्लॉग के माध्यम से यह सब जानकारी शेयर करता हु।

अगर आपको हमसे कोई कोई भी सवाल या सुझाव करनी है तो आप हमसे Contact Us Page के माध्यम से जुड़ सकते हैं। या फिर आप हमे ईमेल कर सकते हैं।

हमारे बड़े में और जानकारी चाहिए तो फोलो करें:–

facebook

Twitter

Instagram

Linkedin

Business inquiry :–

1. Email id :–[email protected]
2. Email id :–[email protected]

विज्ञापन (Advertising)

1. Email id :–[email protected]

इन्वेस्टर (Investor )

1. Email id :–[email protected]

मीडिया (Media )

1. Email id :–[email protected]

करियर / जॉब्स (Careers / Job Enquiries)

1. Email id :–[email protected]