benadon 40 mg uses in hindi | बेनाडोन टैबलेट का उपयोग क्या है और कैसे करें?

benadon 40 mg uses in hindi | बेनाडोन टैबलेट का उपयोग क्या है और कैसे करें?
5/5 - (1 vote)

benadon 40 mg uses in hindi

Benadon tablet मुख्य रूप से Pyridoxine से बनता है।जो की विटामिन बी2 ग्रूप की होती है जिसकी मिलावट का बात करे तो यह pyridoxine hydrochloride को मिलाकर बनता है इस benadon tablet में उपस्थित विटामिन बी 6 के तत्व जो कि शरीर में RBC (रेड ब्लड सेल्स) का निर्माण करता है। इस दवा का उपयोग आप मस्तिष्क के सामान्य विकास, तंत्रिका तंत्र, स्किन प्रोब्लम और शरीर में खून की कमी को पूरा करने में उपयोग कर सकते हैं।

Benadon tablet कैसे काम करता है?

Benadon tablet मुख्य रुप से विटामिन बी 6 की कमी से होने वाले बीमारियों को रोकने में दिया जाता है जैसे की बी 6 की कमी से होनेवाले एनीमिया को दूर करने में भी दिया जाता है। और न्यूरोलॉजिकल प्रोब्लम जैसे नस में कोई प्रोब्लम आती है तब इस इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

बेनाडोन टैबलेट का सेवन कैसे करें | How to use benadon 40 mg tablet

दोस्तो वैसे तो व्यस्क लोगों को बेनाडोन टैबलेट Daily खाना खाने के बाद एक टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है लेकिन काफी बेहतर होगा कि benadon tablet सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें और उनके बताए अनुसार दवाई का सेवन करें क्योंकि डॉक्टर मरीज के लिंग,उम्र, क्लीनिकल कंडिशन आदि देखते हुए दवा का मात्रा एवं समय बताते हैं इसलिए दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें । दवा को लंबे समय तक सेवन करने या अधिक मात्रा में सेवन करने से कई सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए अति आवश्यक है कि चिकित्सक के सुझाए अनुसार ही benadon tablet का सेवन करें। लेकिन कुछ विशेष बात

1. दवा को चबाना नहीं है बल्कि पानी के साथ सीधे निकल जाना है

2. अगर कभी आप दवाई का सेवन करना भूल जाते हैं तो जैसे ही याद आए दवाई का सेवन कर ले और अगर कभी दवाई लेना छूट जाए और अगला खुराक लेने का समय हो गया है तो पिछला खुराक छोड़कर अगला खुराक को ही लें और गलती से भी एक साथ दोहरी खुराक ना लें

3. Benadon tablet को सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर से वर्तमान समय में आप सेवन कर रहे दवाओं, विटामिन, हर्बल, सप्लीमेंट आदि के बारे में जरूर बताएं इसके अलावा अपनी बीमारियों, एलर्जी और वर्तमान स्थिति जैसे कि आगमी सर्जरी प्रेगनेंसी आदि के बारे में जरूर बताएं अगर आप हैं

benadon 40 mg uses in hindi

दावा का नाम benadon 40 mg
उपयोग एनीमिया, प्रेग्नेंसी में जी मचलाना और उल्टी
सामग्री pyridoxin hydrochloride 40mg
कीमत ₹24 (10 tablet)
निर्माता bayer pharmaceuticals ltd

बेनाडोन का डोज | benadon 40 mg Dose

Benadon टैबलेट की डोज की बात करे तो आपको पता ही होगा कोई भी दावा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दावा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता है।

Missed Dose । छूटी हुई खुराक:–

अगर आप गलती से बेनाडोन 40mg टेबलेट की खुराक लेना भूल जाते है तो आप उस खुराक को समय रहते ले सकते है लेकिन ध्यान रहे अगर आपकी दूसरी खुराक लेने का समय हो गया है तो आपको दोनों खुराको को एक साथ नहीं लेना है। और अगले दिन से प्रोपर डोज ले।

Overdose | ओवरडोज :-

आपको बेनाडोन 40mg टेबलेट का ओवरडोज़ नहीं लेना है। यदि आपने Benadon 40mg क़ी निर्धारित गोलियों से अधिक लिया है तो आपके शरीर पर इसके हानिकारक प्रभाव पड़ने की संभावना है। ओवरडोज़ की स्थिति में अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र डॉक्टर से सलाह करें।

बेनाडोन उपयोग | benadon 40 mg uses

बेनाडोन (Benadon) का उपयोग कैसे करे?
Benadon का इस्तेमाल अपको डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही सेवन करना चाहिए। जब आप बेनाडोन टैबलेट का उपयोग ज्यादा मात्रा मे या फिर लंबे समय तक सेवन करते है तो अपको साइड इफेक्ट्स भी हो सकता है। इसलिए डाक्टर के सलाह के अनुसार ही ले। बिना डाक्टर के सलाह के अनुसार अपको दावा को बंद नही करना चाहिए आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

बेनाडोन (Benadon) दवा किन परिस्थितियों में दिया जाता है?

Benadon tablet का उपयोग निम्न प्रकार के बीमारी में करते है जैसे:–

  • एनीमिया :– यह टैबलेट का उपयोग एनीमिया बीमारी में किया जाता है जिसमे रक्त की कोशिका (RBC) की कमी हो जाती है।
  • प्रेग्नेंसी में जी मचलाना और उल्टी :– इस टैबलेट का उपयोग गर्भवती महिलाओं को उल्टी और जी मचलाने में किया जाता है।
  • प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम:– इस दवा का उपयोग मरीज के प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से जो पीड़ित होते है तब किया जाता हैं। जैसे:– सूजन, थकान, एक्ने, इरीटेब्लिटी, मूड का बदलना etc.
  • इन सभी के अलावा आप और भी बीमारी में उपयोग कर सकते हैं जैसे:– मानसिक समस्याएं, गुर्दे की बीमारी, तंत्रिका तंत्र संबंधी,इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन में,हृदय रोग में,गर्भावस्था जटिलताएं में,बच्चों के सीजर्स रोग मे भी उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-Ibuprofen 400 mg tablet का उपयोग,साइड इफेक्ट्स,फायदे और सावधानियां क्या-क्या है ?

benadon Side effects

बेनाडोन दवा का साइड इफेक्ट्स क्या है?
Benadon टैबलेट को सेवन के बाद कोई भी अपको साइड इफेक्ट्स का महसूस हो तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। और इस टैबलेट का उपयोग करना बंद कर दें।
निम्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स है :-

  1. सिर दर्द होना
  2. उल्टी होना
  3. पेट खराब होना
  4. झुनझुनी
  5. जलन का एहसास होना
  6. हाथ तथा पैर सुन हो जाना
  7. बहुत ही नींद आना
  8. पेट दर्द होने लगना
  9. शरीर पर किसी भी प्रकार का फुंसी निकलना
  10. स्किन में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम आना।

यह सब में किसी भी प्रकार का कोई प्रशानी आती है तो अपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करनी चाहिए।

Benadon का लाभ

बेनाडोन से होने वाले फायदे क्या है?

इस प्रकार के टैबलेट से निम्न फायदा होते हैं।

  1. इस टैबलेट का उपयोग आप एनीमिया में करते है जिससे अपके शरीर में RBC बनता है।
  2. Vitamin B6 की कमी पूरी हो जाती है।
  3. मस्तिष्क के सामान्य विकास में लाभ होती हैं।
  4. तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को लाभ पहुंचाती हैं।
  5. हृदय रोग से राहत दिलाती है।
  6. इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन में मदद मिलती है।

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान benadon को लेना चहिए?
प्रेग्नेंसी  में benadon का तभी उपयोग करे जब अपको डॉक्टर सलाह दे। अन्यथा इसका उपयोग ना करें। हो सकता है प्रेग्नेंसी पे इफेक्ट डाले। जिससे अपको कई सारे परेशानी का सामना करना पड़े।

इसे भी पढ़े :-Anti d injection का उपयोग,साइड इफ़ेक्ट, पहली गर्भावस्था और दूसरी गर्भावस्था में योगदान क्या है ?

Benadon 40mg Storage | बेनाडोन 40mg को कैसे स्टोर करें?

  • Store करने से पहले tablet के पैकेट (Packet) पर लिखे निर्देशों को पढ़ें।
  • धूप से दूर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें
  • बच्चों और जानवरों से इस दवा को दूर रखे।

बेनाडोन से सावधानी एवं चेतावनी

Benadone 40 mg का सावधानी एवं चेतावनी क्या है?

इसका सेवन करने से पहले आप अधिक अधिक जानकारी प्राप्त करे तो विशेष जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट पर बने रहे। तो दोस्तो चलिए जानते है–

  1. ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही है उन्हें जब तक अति आवश्यक ना हो या डॉक्टर द्वारा निर्देशित ना किया जाए तब तक इस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए
  2. वैसे व्यक्ति जिन्हें बेनाडोन सहित इसमें मौजूद तत्वों से एलर्जी है तो वह इसका सेवन कदापि ना करें
  3. वैसे व्यक्ति जो न्यूरोपैथी से ग्रसित है या फिर ऐसे मरीज जिन्हें पहले से यह बीमारी रही हो ऐसे लोगों को यह दवा बड़ी ही सावधानी के साथ दी जाती है सावधानी से सेवन ना करने पर मरीज की स्थिति बिगड़ भी जा सकती है इसलिए ऐसे लोगों को बड़ी सावधानी और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही सेवन करना चाहिए)
  4. यह दवा कई अन्य दवा (एलोपैथी, हर्बल, प्राकृतिक) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं इसलिए बेनाडोन tablet के साथ किसी भी प्रकार का दवा सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श जरूर लें
  5. बेनाडोन टैबलेट को बच्चों से दूर रखें
  6. बेनाडोन टैबलेट को सीधे धूप या गिले स्थान पर ना रखें बल्कि इसे धूप से दूर ठंडी और सुखी जगह पर ही रखें
  7.  वैसे व्यक्ति जो शराब आदि का अधिक और नियमित सेवन करते वह इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें वरना आपको कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं क्योंकि किसी भी दवा को शराब के साथ सेवन नहीं किया जाना चाहिए
  8. Benadon टैबलेट को धूप में नही रखे इस टेबलेट को ठंडा और डार्क (जहां सूर्य की किरण ना जाए) में रखें।
  9.  बेनाडोन टैबलेट को बच्चों से दूर रखें।
  10. Benadon टेबलेट खाने के बाद कोई जैसे अन्य दवा एलोपैथी, हर्बल, प्राकृतिक नही ले रिएक्शन कर सकती हैं।
  11. गर्भवती महिलाओं को टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें लेनी चाहिए।ताकि कोई परेशानी का सामना करना ना परे।

बेनाडोन 40mg टैबलेट के साथ होने वाला रिएक्शन।

बेनाडोन टैबलेट यह निम्नलिखित दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती है इसलिए इसका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लें

1. Hydralazine 

2. Levodopa 

3. Isoniazid
4. Phenytoin 

5. Amiodarone 

6. Altretamine 

7. Phenobarbital

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *