heart attack symptoms in hindi : हार्ट अटैक के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार क्या है ?

heart attack symptoms in hindi : हार्ट अटैक के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार क्या है ?
Rate this post

Heart attack meaning in Hindi। Heart attack symptoms in Hindi :-

यह मानव ह्रदय की ऐसी असामान्य दशा है, जिसमें ह्रदय की मांसपेशी पूर्ण शक्ति से संकुचित नही हो पाती है, जिससे शरीर में रक्त प्रवाह कम होने से उसका मेटाबोलिक आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पाती है। इसका मुख्य कारण रक्त की मात्रा के बढ़ने से, रक्त की दवाब बढ़ने से, मयोकार्डियल मांसपेशियों के कम सिकुड़ने से। दिल के दौरे का जोखिम बढ़ते ही जा रहे है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सभी को ह्रदय के बीमारी से ग्रसित है। हार्ट अटैक दिल की बिमारियों में प्रमुख माना जाता हैं, जो पुरे विश्व में तेज़ी से फैल रही है। अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो मृत्यु होने की भी संभावना होती है।

Heart attack की लक्षण। Heart attack symptoms in Hindi :–

  • Left ventricle failure का लक्षण। Heart attack symptoms in Hindi
  • अल्प परिश्रम करते ही सांस का फूलना आरंभ हो जाता है
  • रोगी को कई बार अचानक रात्रि के समय सोते हुए उठना पड़ जाता है। क्योंकि उसकी एकाएक गले में कुछ अटका हुआ सा छाती में जकड़न अनुभव होता है। इस कारण वह उठकर लंबी लंबी सांसे लेता है।
  • इसके उपरांत रोगी को विश्राम की अवस्था में भी सांस फूलने लग जाती है।
  • लेफ्ट ventricular फेल्योर वृद्धि के साथ ही द्रव धमनियों से निकलकर फेफड़ों में एकत्रित होना आरंभ हो जाता है, जिससे रोगी को सांस लेने बहुत कष्ट होता है।

इसे भी पढ़े :- नसों में दर्द कारण, लक्षण, बचाव, और 5 बेस्ट मेडिसिन कौन-कौन है?

पल्मोनरी एडिमा के कंडिशन में लक्षण कुछ इस प्रकार होता है। Heart attack symptoms in Hindi :–

  • इसमें रोगी की सांस अधिक फूलता है।
  • कफ बलगम के साथ खांसी आती है।
  • बलगम झाग युक्त एवं हल्के गुलाबी रंग का होता है।
  • शरीर गिरा गिरा सा थकावट युक्त होता है। अन्य प्रमुख चिन्ह एवं लक्षण :
  • थकान की स्थिति।
  • रात्रि में बार बार मूत्र त्याग हेतु सोते से उठना।
  • बैचेनी।
  • अधिक सोच विचार की शक्ति नहीं रहना।
  • ह्रदय गति तीव्र ।
  • रक्तचाप की अधिकता।
  • नब्ज अल्पमात्र।
  • हाथ पैर ठंडे वा हल्के नीले।
  • ह्रदय का आकार बढ़ जाना।
  • ह्रदय की धड़कन में वृद्धि एवं फेफड़े के निचले भाग में क्रेप्टस उपस्थिति।

इसे भी पढ़े :- रक्तस्राव क्या है? कारण, लक्षण, उपचार और बाह्य और अंदरूनी रक्तस्राव के बारे में।

Right heart failure होने का मुख्य लक्षण । Heart attack symptoms in Hindi :–

  • रोगी के पैरों के निचले हिस्से में सूजन।
  • पेट का फूलना।
  • दाहिने ओर की छाती के निचले भाग में हल्का दर्द।
  • आंतो में सूजन आने से भूख का न लगना और उल्टी होना।
  • ह्रदय का बढ़ना तथा ह्रदय की धड़कन में परिवर्तन।
  • पेट को दबाने से दर्द होना।
  • छाती और पेट में जल का जमा होना।
  • रोगी की आंखे बाहर निकली हुई प्रतीत होना।
  • यकृत और प्लीहा का बढ़ जाना।
  • जुगुलर वीनस प्रेशर का बढ़ना।

heart attack symptoms in hindi : हार्ट अटैक के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार क्या है ?

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण । Female Heart attack symptoms in Hindi :–

  • हार्ट अटैक के इन निश्चित लक्षणों को महिलायें अक्सर मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं।
  • महिलाओं के सीने में और स्तन मैं दर्द होना,
  • शरीर के ऊपरी भाग में यानि गर्दन, पीठ, दांत, भुजाएं और कंधे की हड्डी में तेज़ दर्द होना।
  • चक्कर आना,
  • बेचैनी महसूस करना,
  • सिर घूमना,
  • जी मचलाना,
  • उलटी,
  • पेट खराब होना आदि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक दिखाई देते हैं। दिल में गहराई तक रक्त पहुंचाने वाली दायीं धमनी में किसी प्रकार का हो जाने के वजह से अक्सर ऐसा होता है।
  • जबड़े में दर्द होना महिलाओं में हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण है क्योंकि जबड़े के पास जो नसें होती हैं वे हृदय से निकलती हैं। ये दर्द थोड़ी-थोड़ी देर में होता है।
  • सांस लेने में परेशानी,
  • खांसी का दौरा और
  • भारी सांस लेना
  • 55 साल उम्र के महिलाओं में हॉर्मोन्स के बदलाव के वजह से अचानक पसीना आना बहुत सामान्य होते है। लेकिन अचानक पसीना आने भी हार्ट अटैक के लक्षण भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- बच्चों में दौरे या मिर्गी के लक्षण , कारण , बचाव , घरेलू उपचार और दवाई? 

पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण। Male Heart attack symptoms in Hindi :–

  • पुरूषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण लगभग समान ही पाया जाता है। लेकिन पुरुषों में पाए जाने वाले हार्ट अटैक के ये 3 लक्षण मुख्य है-
  • लगातार खर्राटा लेना
  • सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है।
  • नींद पूरी न होना हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है।
  • थोड़ा टहलने पर तुरंत पैरों में दर्द हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकता है।
  • धमनियों का संकुचित हो जाने और रक्त प्रवाह बाधित होने पर जोड़ों में, पेट और सिर में ब्लड कम पहुँचता है और पैरो में खून की कमी के वजह से दर्द होता है।
  • पेट में दर्द होना और ऊपरी पीठ दर्द होना
  • चक्कर आना,
  • बेचैनी महसूस करना,
  • सिर घूमना,
  • जी मचलाना,
  • उलटी,

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण । Silent Heart attack symptoms in Hindi :–

साइलेंट हार्ट अटैक में रोगी को छाती में दर्द नहीं होता है उसके स्थान पर छाती में जलन का एहसास हो सकता है। नींद पूरा होने के वाबजूद भी रोगी को थकान,नींद आना,कमजोरी आदि महसूस होता है अनावश्यक को। ऐसे छोटी छोटी लक्षण पर जाहिर है व्यक्ति हार्ट अटैक को पहचान नही पाता है और नॉर्मल लक्षण जैसे एसिडिटी, डिहाइड्रेशन, अपच आदि को समझ जाते है। साइलेंट हार्ट अटैक में मुख्य रूप से होता है ह्रदय की ओर का रक्तप्रवाह धीरे या बंद हो जाता है और साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति शुरूआती का लक्षण और अंतिम का लक्षण सामान्य महसूस करता है। यदि समय से इस रोग को न जाना गया तो जान भी जोखिम में जा सकता है।

साइलेंट हार्ट अटैक के इलाज । Silent Heart attack symptoms prevention in Hindi :–

  • साइलेंट हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए एलेक्ट्रोकार्डियोग्राम,
    और इकोकार्डियोग्राम आदि जांच की जा सकती है, जिससे हृदय में आ रहे बदलावों का पता करके इस स्थिति का पता लगाया जाता है।
  • फिर बीमारी की स्थिति के अनुसार इलाज की दिशा तय की जाती है जिसमें एंजियोप्लास्टी,
    हार्ट ट्रांसप्लांट,
  • बाईपास सर्जरी समेत तमाम कई तरह के इलाज हो सकते है।

हार्ट अटैक की जांचें । Heart attack Diagnosis :–

  • रक्त :– सीरम बिलुरूबिन, SGOT वृद्धि, ब्लड यूरिया कम मात्रा में बढ़ना।
  • इकोकार्डियोग्राम :– इससे ह्रदय की क्षमता एवं उसकी कंडिशन का ज्ञान हो जाता है।
  • छाती एक्स रे :– इससे पल्मोनरी धमनी की दशा का ज्ञान होता है।
  • द्रव एकत्र है या नहीं इसका भी पता लगाने के लिए किया जाता है।
  • ह्रदय के आकार के बारे में जानकारी मिलती है।
  •  साथ ही कोई अन्य रोग होता है उसका भी पता चलता है।
  • ईसीजी : इससे ह्रदय की क्षमता एवं उसकी कंडिशन का ज्ञान होता है।

इसे भी पढ़े :-विटामिन बी-12 से भरपूर 15 फल , सब्जी , शाकाहारी और मांसहारी खाद्य पदार्थ कौन सी है? 

FAQ : Heart attack symptoms in Hindi से जुड़े सवाल जवाब?

Q 1) हार्ट अटैक आने से पहले क्या होता है?

Ans :– सीने में जकड़न महसूस होना, घबराहट होना , सांस लेने में दिक्कत होना और पसीना आना।ये कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिन्हें लोग आम समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं और कोई पेनकिलर लेकर थोड़ी देर सो जाना या आराम करना पसंद करते हैं।

Q 2) हार्ट अटैक कौन सी साइड में आता है?

Ans :– ज्यादातर हार्ट अटैक दाहिने की तरफ आती है जिसका लक्षण कुछ विशेष प्रकार का होती है जो ऊपर के विवरण में दिए गए है।

Q 3) हार्ट अटैक और गैस के दर्द में क्या अंतर है?

Ans :– अगर सीने में अचानक तेज़ दर्द उठता है, तो यह हर समय हार्ट अटैक का संकेत नहीं होता है। कभी-कभी छाती में गैस फंस जाने पर भी काफी दर्द हो सकता है।खानपान के गलत तरीके के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होना एक आम बात है। इसमें गैस की समस्या सबसे कॉमन है।

Q 4) हार्ट अटैक कितनी उम्र में आ सकता है?

Ans :– भारत देश में हार्ट अटैक के कुल मामलों में से 52 फीसदी 50 साल से कम उम्र के लोगों में होते हैं. और 25% लोग 40 साल तथा 40 साल के कम उम्र के लोगो में होता है। हर साल भारत देश में करीब 30 लाख लोग लगभग ह्रदय रोग से गंभीर होता है।

Q 5) हार्ट अटैक कब आता है?

Ans :– जब नसों में खून का प्रवाह ठीक रूप से नहीं हो पाता है तो ऐसे में खून जमने की समस्या या क्लॉटिंग होना शुरू हो जाती है। इस क्लॉटिंग की वजह से खून हृदय तक पहुंच नहीं पाता है। इसी के साथ हृदय को ऑक्सीजन मिलनी बंद हो जाती है। जिस कारण से हार्ट आटैक आ जाता है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *