Ibuprofen tablet uses in Hindi | आइबुप्रोफेन टैबलेट का उपयोग,फायदे, नुकसान और सावधानियां ?

Ibuprofen tablet
5/5 - (3 votes)

Ibuprofen tablet uses in Hindi

Ibuprofen tablet uses in Hindi जो है वो NASID (Non anti steroid inflammatory drug) है । ये जो होता है दर्द को खत्म करने के लिए आता है साथ ही साथ माइल्ड से moderate फीवर और इंफ्लेमेशन यानी संकर्मणको खत्म करने के लिए उपयोग किया जाता है। Ibuprofen tablets विशेष तौर पर hormone को कम कर देता है जो हमारे बॉडी में दर्द एंड संक्रमण का कारण बनता है।

Ibuprofen Strength

Ibuprofen tablet अलग अलग स्ट्रेंथ में मार्केट से मिल जायेंगे।

  • Ibuprofen tablet 200mg
  • Ibuprofen tablet 400mg
  • Ibuprofen tablet 600mg
  • Ibuprofen tablet 800mg

Ibuprofen tablet Brand Name :

मार्केट में कुछ अलग अलग पॉपुलर ब्रांड के नाम से जाना जाता है जैसे,

  • ibugesic,
  • combiflam,
  • ibuprofen

Ibuprofen tablet uses in Hindi | आइबुप्रोफेन टैबलेट का उपयोग :

आइबुप्रोफेन टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में आइबुप्रोफेन टैबलेट का उपयोग :-

  1. ibuprofen tablet आर्थराइटिस, osteoporosis, rheumatoid arthritis इसमें उपयोग होता है।
  2. ibuprofen tablet का उपयोग first chronic पीरियड दर्द में किया जाता है।
  3. दांत के दर्द में उपयोग किया जाता है।
  4. आइबुप्रोफेन टैबलेट back pain , headache में उपयोग किया जाता है।
  5. किसी भी प्रकार के injury के दर्द रिलिफ में उपयोग किया जाता है।
  6. और बता दे ibuprofen tablet का उपयोग adults में किया जाता है, 6 months से कम आयु के बच्चे को नही दिया जाता है।

अगर आपको निम्न से कोई भी रोग है तो आइबुप्रोफेन टैबलेट को ना ले :

  • दमा
  • रक्तास्त्रव
  • कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • पेट में इन्फेक्शन
  • आंत की बीमारी
  • पेट में अल्सर
  • एनीमिया।
  • अगर इसके बाबजूद लेना हो तो डॉक्टर की advice par ले। क्योंकि ये रोग रहने के बाबजूद आइबुप्रोफेन टैबलेट लेने पर आपकी कंडीशन और भी बिगड़ सकती है।

Ibuprofen tablet के नुकसान | Ibuprofen tablet Side Effects in Hindi :

Ibuprofen tablet कई रूप में उपलब्ध है जिसमे शामिल है

  • टैबलेट
  • कैप्सूल
  • लिक्विड्स
  • gels या क्रीम
  • कुछ उत्पादों में ibuprofen के साथ अन्य सामग्री मिली होती है। जैसा की कभी कभी बंद नाक की दवा के साथ मिलाकर सर्दी और फ्लू की दवा के रूप में बेचा जाता है।

Ibuprofen tablet की खुराक क्या है? | Ibuprofen tablet doses in Hindi :

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट या इंजेक्शन के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है ibuprofen Tablet का खुराक

व्यस्क, बुजुर्ग:–

  • बीमारी– दर्द और बुखार में
  • खाने के बाद या पहले– तो खाने के बाद लेनी है
  • अधिकतम मात्रा– 350-500 mg
  • आवृत्ति या दवा कितनी बार लेनी है– 2 बार लेनी है
  1. ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  2. खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं, तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

लंबे समय तक उच्च खुराक लेने से अनेक समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है :

  • स्ट्रोक :– ब्रेन में ब्लड सप्लाई बाधित हो सकती है
  • दिल का दौरा :– हार्ट में ब्लड सप्लाई रुक जाती है
  • महिलाओं में प्रजनन क्षमता कम हो सकती है

Ibuprofen tablet uses in Hindi

दावा का नाम Ibuprofen 400 mg
निर्माता ——–
कीमत ₹15 -100 (15tablet)
उपयोग दर्द और बुखार में
सामग्री  Ibuprofen 400 mg

Ibuprofen tablet कैसे काम करता है | | How work Ibuprofen Tablet in Hindi

  • आइबुप्रोफेन टैबलेट एक दर्द नाशक है जो एंजाइम बनने को रोकने में काम करता है जिसे सैक्लो–आक्सीनेज कहा जाता है , जो प्रोस्टाग्लैंडin के संश्लेषण में मदद करता है !
  • शरीर में prostaglandin का संश्लेषण दर्द , बुखार, सूजन जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है , इसलिए ibuprofen prostaglandin के संश्लेषण को रोककर सभी लक्षणों जैसे दर्द , सूजन आदि में राहत देने में सहयता करता है

आइबुप्रोफेन टैबलेट के साथ इंटरेक्सन क्या है?

  • अलग अलग दवाओं के साथ इंटरेक्सन अलग अलग होता है ,
  • मेथोट्रेक्सेट :– आइबुप्रोफेन मेथोट्रेक्सेट के ब्लड के लेवल बढ़ा देती है और यह लिवर की चोट , श्वास लेने की समस्या और ब्लीडिंग के कारण हो सकती है
  • Corticosteroids :– इस संयोजन में जठरंत्र संबंधी रक्त सिक्रेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा
  • एस्पिरिन :– आइबुप्रोफेन एस्पिरिन के प्रभाव को कम कर सकता है और रक्त secretion ke जोखिम को बढ़ा सकता है ! Gastrointestinal , ब्लीडिंग, पेट में दर्द , मल में खून जैसे लक्षण डॉक्टर को सूचित किए जाना चाहिए
  • Antihypertensive :– अगर आपके पास Antihypertensive जैसे रामीप्रिल और furosemide ले रहे तो आप गुर्दा की हानि के खतरे में है, वृद्ध लोगो में यह क्रिया अधिक होने की संभावना है

रोग के साथ इंटरेक्सन :

  • अस्थमा :– अगर आपके पास NSAID sensible अस्थमा है , तो नही लिया जाना चाहिए इस हिस्ट्री डॉक्टर को सूचित किया जाना चाहिए ।
  • फ्लूड रिटेंशन और एडिमा :– डॉक्टर के आदेश देने के बाद ही लिया जाना चाहिए , जांच के दौरान रेगुलर रक्तचाप और हार्ट कंडीशन को जांच करना आवश्यक है ।
  • स्किन rash :– आइबुप्रोफेन टैबलेट किसी भी चेतावनी के बिना ये घातक त्वचा एलर्जी पैदा कर सकता है !

keywords:- ibuprofen 400mg dosage for adults | ibuprofen 600 mg | ibuprofen 800 mg uses | ibuprofen 400 mg pink tablets uses | ibuprofen uses

FAQ : Ibuprofen tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q 1). क्या शराब के साथ आइबुप्रोफेन टैबलेट ले सकते है ?

Ans:–इस दावा का उपयोग करने के समय शराब लेने से पेट में रक्तास्त्रवा बढ़ सकता है !

Q 2). क्या गर्भावस्था में आइबुप्रोफेन टैबलेट ले सकते है ?

Ans:– डॉक्टर आदेश के बिना नही ले , गर्भावस्था के पहले और तीसरे चरण में लेने से गर्भ का नुकसान हो सकता है !

Q 3). क्या आइबुप्रोफेन टैबलेट लेने के बाद ड्राइव कर सकते है ?

Ans:– अगर कोई इफेक्ट्स न हो तो कर सकते है !

Q 4). क्या ब्रेस्ट फीडिंग के समय आइबुप्रोफेन ले सकते है ?

Ans:–डॉक्टर आदेश के बिना नही लेना चाहिए !

Q 5). क्या आइबुप्रोफेन टैबलेट नशे की लत है ?

Ans:–यह दावा के आदत बनने की सूचना नहीं है !

Q 6). आइबुप्रोफेन टैबलेट का भंडारण कैसे करे ?

Ans:–इसे कमरे के तापमान पर प्रकाश और नमी से बचाकर रखे ! फ्रिज में ना रखे ।

यहां दी गई जानकारी दवा के नमक सामग्री पर आधारित है। हरेक व्यक्ति पर इसका प्रभाव अलग अलग प्रकार से होता है। इसलिए डॉक्टर के परामर्श से लेना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *