Combiflam Tablet uses in hindi | कॉम्बिफ्लैम टैबलेट का उपयोग बुखार और सरदर्द को दूर करने के लिए

Combiflam Tablet uses in hindi | कॉम्बिफ्लैम टैबलेट का उपयोग बुखार और सरदर्द को दूर करने के लिए
5/5 - (1 vote)

Combiflam Tablet uses in hindi –

आज के आर्टिकल Combiflam Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Combiflam Tablet क्या है । Combiflam Tablet कैसे काम करता है । Combiflam Tablet का उपयोग क्या है । कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सामान्य dose क्या है । कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको कॉम्बिफ्लेम टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी–

जब भी कभी दर्द, सूजन होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Combiflam Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Combiflam Tablet के बारे में जानकारी –

Combiflam Tablet uses in Hindi प्रिस्क्रिप्शन base medicine है अर्थात् डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट,जेल, सस्पेंशन आदि के रूप में एविलेबल होती है।लेकिन यहां हम इसके अलावा अगर बात करे तो Combiflam Tablet का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे डिटेल से जानकारी दी गयी है।

जैसा की आप सभी को पता है कॉम्बीफ्लेम टैबलेट में दो दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं। जो है इबुप्रोफेन और पेरासिटामोल इसलिए इसका उपयोग अनेक प्रकार के दर्द जैसे सिरदर्द, मसल्स में दर्द, पीरियड्स के दौरान पेट में होने वाले दर्द, दांत दर्द और ज्वाइंट्स के दर्द जैसी कई स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है।

दावा नाम Combiflam Tablet
ManufacturerSanofi India Ltd
उपयोगबुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, हाथ पैर  दर्द
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक

Combiflam Tablet क्या है | What is Combiflam Tablet –

Combiflam Tablet क्या है | What is Combiflam Tablet in Hindi

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट ऐसा टैबलेट है जो सूजन के साथ-साथ दर्द का भी ट्रीटमेंट करता है। Combiflam दवा दो नॉन-स्टेरायडल अर्थात् एंटी इन्फ्लेमेटरी मेडिसिंस NSAID का एक मिलावट है जैसे इबुप्रोफेन और पेरासिटामोल। NSAID बॉडी में हार्मोन को बैलेंस करता है जो हमारे बॉडी में हो रहे दर्द और सूजन का कारण बनता है। तो

यह इस तरह दांत में हो रहे दर्द, मासिक में पेट दर्द, सिरदर्द, गठिया, पीठ में दर्द, और अन्य प्रकार की छोटी छोटी चोटो जैसी कई प्रोब्लम से आराम देता है। यह दवा एडल्ट्स और बुजुर्ग के साथ-साथ 6 महीने और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी उपलब्ध है। किंतु डोज सबकी अलग अलग होती है।

इसे भी पढ़े :

Combiflam Tablet की सामग्री | Chemical composition of Combiflam Tablet –

Combiflam Tablet की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Combiflam Tablet in Hindi

Combiflam Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Combiflam Tablet में मुख्य रूप से पैरासिटामोल और ibuprofen का ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

अतः ये सभी घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Combiflam Tablet बनाया जाता है।

Combiflam Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Combiflam Tablet –

Combiflam Tablet किस प्रकार काम करता है | How does work Combiflam Tablet in Hindi –

  • हमारे शरीर में विशेष एंजाइम होते हैं, जो शरीर में नेचुरली रूप से उपस्थित होते हैं जिन्हें साइक्लो-ऑक्सीजिनेज (COX) एंजाइम कहा जाता है। और यह प्रोस्टाग्लैंडीन नामक कुछ रसायनों की स्वतंत्रता में सहायता करते हैं जो चोट लगने पर शरीर की रक्षा तंत्र के रूप में काम करते हैं। और यह रसायन खासकर दर्द, सूजन, सूजन और लालिमा पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है।
  • अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो, जैसा की यह एक नॉन-स्टेरॉइडल यानी एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है इसलिए यह एंजाइम सिक्लो-ऑक्सीजनसे first और II को रोककर काम पूरा करती है जिससे प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण में कमी की ओर चला जाता है जो बुखार, सूजन, दर्द और सूजन को कंट्रोल करता है।
  • इस प्रकार से इस क्रीम में मौजूद सभी तत्व एक एक कर अपना कार्य करता है।

इसे भी पढ़े :

Combiflam Tablet का उपयोग | Combiflam Tablet uses in hindi –

Combiflam Tablet का उपयोग और लाभ । Combiflam Tablet uses in hindi

Combiflam Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का निम्न है:

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • शरीर दर्द
  • हाथ पैर  दर्द

अन्य उपयोग कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का निम्न है:

  • गाउट
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • घुटनों में पेन
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • दांत में किसी प्रकार का दर्द
  • मसल्स में दर्द
  • ज्वाइंट्स पेन

Combiflam Tablet के फायदे । Combiflam Tablet Benefits –

Combiflam Tablet के फायदे । Combiflam Tablet Benefits in Hindi

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के लाभ जैसा की आपने ऊपर देखा ये टैबलेट दर्द और सूजन से राहत दिलाती है तो इस प्रकार से यह टैबलेट दर्द और सूजन में बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

Combiflam Tablet के साइड इफेक्ट। Combiflam Tablet Side Effects –

Combiflam Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Combiflam Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। कॉम्बिफ्लेम टैबलेट में कई तरह के औषधि का इस्तेमाल किया गया है । इसका उपयोग करने पर कई लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला।

  • मुख का सुखना
  • पेट में गड़बड़ी
  • गैस्ट्रिक
  • बेचनी
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • अतिसार
  • त्वचा में खुजली
  • कमजोरी
  • पैर में ऐंठन
  • घबराहट
  • चिड़चिड़ापन
  • मुंह का सूख जाना
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • यूरिन पास करने में जलन
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

Combiflam Tablet की खुराक | Combiflam Tablet Doses –

Combiflam Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Combiflam Tablet का खुराक –

Combiflam टैबलेट के लिए अनुशंसित खुराक क्या है?

  • वयस्क– 1 गोली या फिर दिन में 3 बार, या आपके चिकित्सक के बताए हुए अनुसार।
  • 40  से  45 किलो वजन वाले वयस्क और किशोर। या उससे अधिक यानी उम्र 12 वर्ष और उससे अधिक– शुरुआती खुराक, Combiflam की 1 गोली।

ओवरडोज़ की स्थिति में – यदि आपने अधिक मात्रा में लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने परामर्श चिकित्सक से संपर्क करें।

खुराक भूल जाने पर– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Combiflam टैबलेट को खाने के बाद सेवन करना चाहिए या पहले।

  • तो आप कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को खाने के बाद भी ले सकते है या खाने से पहले लेकिन सही समय और समय अंतराल बनाकर इस टैबलेट को सेवन करे।
Combiflam Tablet का सेवन कैसे करें | Combiflam Tablet Uses in Hindi –
  • जैसा कि कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के पैक में 60 कैप्सूल आते हैं जिसको आप प्रतिदिन 2 टैबलेट के हिसाब से 30 दिनों तक सेवन कर सकते हैं।
  • नाश्ता तथा डिनर के पंद्रह मिनट बाद एक-एक टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।
  • टैबलेट का उपयोग गुनगुने पानी, शुष्क गर्म दूध, जूस या फिर अल्कोहल रहित किसी अन्य लिक्विड के साथ कर सकते हैं। इस दौरान आपको हाइड्रेट रहने की जरूरत होती है। इसलिए खूब पानी पीना चाहिए।
  • ये सभी के अलावा पौष्टिक आहार को भी विशेष महत्व देना चाहिए।
  • कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए खुराक के अनुसार ही करे।
  • रोगी को दवा की बेहतर समझ रखने के लिए पैकेज के अंदर लीफलेट पढने की सलाह दी जाती है।

Combiflam Tablet से जुड़ी सावधानियां | Combiflam Tablet Contraindications –

Combiflam Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Combiflam Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद कॉम्बिफ्लेम टैबलेट ले सकते हैं –

  • गुर्दे की बीमारी
  • कार्डियक अरेस्ट
  • मतली और उल्टी
  • एलर्जी
  • जठरांत्र में रक्तस्राव
  • लिवर रोग
  • इन बीमारियों में कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Combiflam Tablet की सावधानियां –

Combiflam Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – बच्चे में इसका उपयोग सेफ है लेकिन dose के बारे में डॉक्टर से कंसल्ट जरूर ले।
  • किडनी लीवर रोगी –  किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का असर पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – Combiflam Tablet का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • बच्चो में – कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का बच्चों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है फिर भी डॉक्टर से पूछे बिना उपयोग मे नही लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने कॉम्बिफ्लेम टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Combiflam Tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में कॉम्बिफ्लेम टैबलेट इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

Combiflam Tablet का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव –

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं –

Probenecid

  • Bencid 500 Mg Tablet
  • Dax LA 500 Tablet
  • Apc Tablet
  • Ampilong DS Tablet

Ciprofloxacin–

  • Ciplox 500 Tablet
  • Ciplox 250 Tablet
  • Ciplox Eye/Ear Drop
  • Ciprobid 500 Tablet

Methotrexate–

  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Mifepristone–

  • Mifty Kit
  • Unwanted Kit Tablet
  • Unwanted Tablet
  • Fibroease 25 Mg Tablet

Combiflam के सारे विकल्प । Substitutes for Combiflam –

  • Combiflam Tablet ₹44
  • DT Ibuflam Tablet  ₹7
  • Brustin Tablet  ₹10
  • Ibulet Plus Tablet  ₹12
  • Fenceta 500 Tablet  ₹17
  • Gexofen टैबलेट ₹11
  • Flexon Tablet (15) ₹27
  • Ibugesic Plus Tablet (20)  ₹28
  • Brufamol Tablet ₹10
  • Cipflam Tablet  ₹11
  • Ibunij A 400 Mg/325 Mg Tablet ₹8
  • Answell 400/325 Tablet ₹
  • Bufex Plus Tablet  ₹8
  • Mega Flexon Tablet (10)  ₹51
  • Mobil Tablet  ₹178
  • Ibunij 400 Mg/325 Mg Tablet  ₹2
  • Brugesicp 400 Mg/325 Mg Tablet  ₹11
  • Ibuclin Junior Tablet  ₹7
  • Ibulet Kid Tablet  ₹6
  • Oxyvon Forte Tablet  ₹13

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट  की कीमत कितनी होती है।

  • कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के एक पत्ता जिसमे 20 टैबलेट्स होती है जिसकी कीमत 44 रूपए के लगभग होती है
  • जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि कॉम्बिफ्लेम टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Combiflam Tablet  को स्टोर कैसे करे।

  • कॉम्बिफ्लेम टैबलेट  दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
FAQ : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट से जुड़े सवाल जवाब –

Q) Combiflam के कारण अल्‍सर और रक्तस्राव हो सकती है।

Ans– Combiflam के कारण रक्तस्राव, अल्‍सर और पेट और आंतों में छेद हो सकता है।

Q)क्‍या Combiflam में मांसपेशियों को राहत देने वाले क्वालिटी है।

Q) क्या कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को खाली पेट ले सकते हैं।

Q) बच्‍चों के लिए Combiflam कितनी सुरक्षित है?

Q) क्या Combiflam के कारण किडनी को नुकसान हो सकता है?

निष्कर्ष –

Combiflam Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने कॉम्बिफ्लेम टैबलेट बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि कॉम्बिफ्लेम टैबलेट  के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Combiflam Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *