Adol 200Mg tablet | एडोल 200 मिलीग्राम टैबलेट की लाभ, खुराक और उपयोग करने का तरीका

Adol 200Mg tablet | एडोल 200 मिलीग्राम टैबलेट की लाभ, खुराक और उपयोग करने का तरीका
Rate this post

Adol 200Mg tablet uses in hindi

आज के आर्टिकल Adol 200Mg tablet uses in hindi में जानेंगे Adol 200Mg tablet के बारे में जैसे कि Adol 200Mg tablet क्या है Adol 200Mg tablet के फायदे, नुकसान, Adol 200Mg tablet कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि

जब भी किसी प्रकार का दर्द या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का टैबलेट, सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है Adol 200Mg tablet जो की पेट की समस्या और दर्द से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।

Adol 200Mg के बारे में :

Adol 200Mg डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली मेडिसिन है यानी प्रिस्क्रिप्शन base मेडिसिन है। अडोल 200mg टैबलेट एक दर्द दूर करने की दवा है। जिसका उपयोग कई प्रोब्लेम्स को दूर करने में किया जाता है जैसे की माथा दर्द, बुखार, मासिक धर्म में होने वाले दर्द, दांत दर्द, सर्दी जुकाम और थोड़ा बहुत अर्थराइटिस में किया जाता है।

उत्पादकLegend Advanced Biomedicinal
एक्सपायर डेट निर्माण के 24 मंथ लगभग।
मूल्य10 टैबलेट्स की पत्ता 42 रूपए

Adol 200Mg tablet क्या है । What is Adol 200Mg tablet :

Adol 200Mg tablet क्या है । What is Adol 200Mg tablet in Hindi

अडॉल 200 एमजी टैबलेट नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं के क्लास से संबंधित है। अडॉल टैबलेट में उपस्थित इबुप्रोफेन दर्द और सूजन से राहत देने के लिए शरीर में हार्मोन के स्तर को बदलकर काम करता है।

अडॉल 200 एमजी टैबलेट शरीर में दर्द और सूजन के कारण के लिए जिम्मेदार हार्मोन को नियंत्रित करता है। जिससे दांत दर्द, माथा दर्द, गठिया, back में दर्द, और अन्य कई प्रकार की थोड़ी बहुत चोट और पीरियड में ऐंठन वाली पेट दर्द जैसी कई समस्याओं से आराम मिलती है।

Adol 200Mg tablet के सामग्री या कंपोजिशन |
Ingredients of Adol 200Mg tablet :

Adol 200Mg tablet के सामग्री यानी कंपोजिशन | Ingredients of Adol 200Mg tablet in Hindi

Adol 200Mg tablet में निम्न कंपोजीशन होता है,

उपरोक्त घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Adol 200Mg tablet को तैयार किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Adol 200Mg tablet कैसे काम करता है। How working Adol 200Mg tablet :

Adol 200Mg tablet कैसे काम करता है | How working Adol 200Mg tablet

जैसा कीअडोल 200mg टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लामेटोरी दवा है। तो यह कुछ विशेष केमिकल मैसेंजर के स्राव को रोकती है जिनके कारण होने वाली बुखार, दर्द व सूजन को होने नहीं देती है।

साफ शब्दों में कहें तो, NSAID की कक्षा से संबंधित, यह दवा एंजाइम साइक्लो-ऑक्सीजनएज़ I और II को रोककर अपना काम करती है। यह प्रोस्टाग्लैंडिंस हार्मोन के संश्लेषण में कमी की ओर जाता है जो बुखार, सूजन, दर्द और सूजन को नियंत्रित करता है।

Adol 200Mg tablet का उपयोग क्या है | What is Uses of Adol 200Mg tablet :

Adol 200Mg tablet का उपयोग क्या है | What is Uses of Adol 200Mg tablet in Hind

मुख्य लाभ के रूप में Adol 200Mg tablet का उपयोग निम्न है:

  • पेट में ऐंठन वाली दर्द
  • पेट में मरोड़

अन्य लाभ के रूप में Adol 200Mg tablet का उपयोग निम्न है:

  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
  • अर्थराइटिस
  • मॉर्निंग सिकनेस
  • उल्टी
  • नौसिया
  • अडॉल 200 एमजी टैबलेट के उपयोग इन सब के आलावा और भी होता है लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।

इसे भी पढ़े :

Adol 200Mg tablet का लाभ क्या है | What is benefits of Adol 200Mg tablet :

अडॉल 200 एमजी टैबलेट का लाभ क्या है | What is benefits of Adol 200Mg tablet in Hindi

दर्द को दूर करने में यह टैबलेट बहुत ही लाभदायक होता है अडोल 200mg टैबलेट एक नॉर्मली दर्द निवारक है जो की दर्द को कम करने और दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अडोल 200mg टैबलेट मस्तिष्क में वैसे केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करता है जो कि हमें दर्द का कारण बनती है। सिरदर्द, दांत दर्द, गले में खराश, मासिक धर्म में ऐंठन वाली दर्द, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द से आराम दिलाने में लाभदायक है।

Adol 200Mg tablet का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस टैबलेट की नियमित रूप से निर्धारित खुराक 200 मिलीग्राम वाली टैबलेट, दिन में एक बार ली जाती है।
  • अच्छे परिणामों के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में दवा बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस दवा को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।

Adol 200Mg tablet की खुराक । Dosage of Adol 200Mg tablet :

Adol 200Mg tablet की खुराक । Dosage of Adol 200Mg tablet in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Adol 200Mg tablet का खुराक –

किशोरावस्था(13 से 18 वर्ष) से व्यस्क और बुजुर्ग के खुराक :

  • बीमारी– गठिया या आर्थराइटिस
  • खाने के बाद या पहले– खाने के बाद
  • अधिक मात्रा में– 1 टैबलेट
  • दवा कितनी बार लेनी है– 6 हर घंटे
  • दवा लेने की अवधि– डॉक्टर की सलाह अनुसार
Adol 200Mg tablet के दुष्प्रभाव या नुकसान क्या है? | What is Side effects of Adol 200Mg tablet :

अडॉल 200 एमजी टैबलेट के दुष्प्रभाव यानी नुकसान क्या है? | What is Side effects of Adol 200Mg tablet in Hindi

अडॉल 200 एमजी टैबलेट एक अच्छी और कारगर दवाई है वैसे तो इसके बहुत कम दुष्प्रभाव होते है परंतु कई मामलों में आपको थोड़ा बहुत कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि–

गंभीर साइड इफेक्ट्स निम्न हो सकते है

  • कब्ज
  • गैस
  • मतली
  • उलटी
  • सीने में जलन

मध्यम साइड इफेक्ट्स निम्न हो सकते है:

  • पेट दर्द
  • दस्त
  • अतिसार
  • पेट के ऊपरी भाग में दर्द
  • पेट में गैस बनना

हल्का साइड इफेक्ट्स निम्न हो सकते है:

  • त्वचा पर लाल लाल चकत्ते
  • एलर्जी
  • ऐसा नही है की  ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्ति के नजर में आता है। कुछ लोगो में यह दवा के सेवन के बाद किसी भी प्रकार का समस्या आ सकती है अगर यह समस्या ज्यादा देर तक बने रहे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इसे भी पढ़े :

Adol 200Mg tablet न लें या सावधानी बरतें | Adol 200Mg tablet Contraindications

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Adol 200Mg tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद अडॉल 200 एमजी टैबलेटले सकते हैं –

  • दमा
  • ब्लीडिंग
  • कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
  • उच्च ब्लड प्रेशर
  • पेट में संक्रमण
  • किडनी की बीमारी
  • पेट में छाले
  • रक्ताल्पता
  • अगर उपरोक्त में से कोई समस्या है तो इस टैबलेट का उपयोग नहीं करे।
अडॉल 200 एमजी टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी | Warnings :

एक्सपेयरी – दवा को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।

गर्भवती – Adol 200Mg tablet से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।

स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर अडॉल 200 एमजी टैबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।

किडनी – Adol 200Mg tablet से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।

लिवर – Adol 200Mg tablet का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।

ह्रदय – हृदय के लिए अडॉल 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।

आदत – अडॉल 200 एमजी टैबलेट लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही Telma 40 का इस्तेमाल करें।

मशीनरी – अडॉल 200 एमजी टैबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।

मानसिक – अडॉल 200 एमजी टैबलेट दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।

शराब– शराब के साथ अडॉल 200 एमजी टैबलेट लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़

अडॉल 200 एमजी टैबलेट की प्रतिक्रिया | Interaction of Adol 200Mg tablet :

Aspirin–

  • Methotrexate
  • Folitrax 10 Mg Tablet
  • Folitrax 15 Mg Injection
  • Folitrax 15 Mg Tablet
  • Folitrax 2.5 Mg Tablet

Bevacizumab–

  • Bevarest 400 Injection
  • Avastin Injection
  • Avastin 100 Mg Injection
  • Bevacizumab 100mg Injection

Bleomycin–

  • Azirab DSR Capsule
  • Bleomycin Injection
  • Lyoble Injection
  • Oncobleo Injection

Apixaban–

  • Eliquis 2.5 Mg Tablet
  • Eliquis 5 Mg Tablet
  • Apixaban Tablet
  • Apiquis 2.5 Tablet

Enalapril–

  • Envas 2.5 Tablet (15)
  • Enapril 10 Tablet
  • Envas 10 Tablet (15)
  • Envas 5 Tablet (15)

अडॉल 200 एमजी टैबलेट के अन्य विकल्प । Alternatives of Adol 200Mg tablet in Hindi :

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से अडॉल 200 एमजी टैबलेट कुछ विकल्प है जैसे की अगर अडॉल 200 एमजी टैबलेट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं
अगर आपको अडॉल 200 एमजी टैबलेट का उपयोग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर आप इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप इस दवाई के अन्य विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं–

  • Brufen 200 Tablet ₹6
  • Brufen 400 Tablet ₹16
  • Brufen 600 Tablet ₹27
  • Adol 200 Mg Tablet ₹42
  • B Gesic SP Tablet ₹70
  • इसके आलावा भी अडॉल 200 एमजी टैबलेट के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, but किसी भी प्रकार का दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Adol 200Mg tablet टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Adol 200Mg tablet टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान में जरूर रखें कि रूम में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे आने वाली सनलाइट से बचाएं। अडॉल 200 एमजी टैबलेट टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी मेडिसिन को दूर रखें।

Adol 200 mg tablet दवा का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Adol 200Mg tablet दवा का प्रभाव 4 से 6 घंटे की औसत अवधि के लिए रहता है।

Adol 200Mg tablet टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Adol 200Mg tablet टैबलेट को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसका उपयोग अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें। आप इस दवा को खाना खाने के बाद ले सकते है।

इसे भी पढ़े :

FAQ : अडॉल 200 एमजी टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब

Q) कितने समय तक Adol Tablet खा सकते है।

Ans– डॉक्‍टर द्वारा निर्धारित किए गए समय तक ही Adol Tablet का उपयोग करना चाहिए। अधिक लंबे समय तक Adol Tablet उपयोग के कारण पेट खराब, किडनी को नुकसान और ह्रदय रोग जैसे हानिकारक प्रभाव देखने पड़ सकते हैं।

Q) क्या बच्‍चों के लिए Adol Tablet सुरक्षित है।

Q) Adol Tablet से दिल से संबंधित बीमारियों का परेशानी बढ़ जाता है?

Q) क्या Adol Tablet के कारण किडनी को नुकसान हो सकता है?

Q) क्या खाली पेट या खाने से पहले या खाने के बाद अडॉल 200एमजी टैबलेट का उपयोग करना चाहिए?

Q) क्या अडॉल 200एमजी टैबलेट मूत्र में रक्त का कारण बनता है?

निष्कर्ष :-

Adol 200Mg tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने अडॉल 200 एमजी टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि अडॉल 200 एमजी टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Adol 200Mg tablet Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *