ujala eye drops : उजाला आँखों की बीमारियों में कैसे उपयोगी होता है

ujala eye drops : उजाला आँखों की बीमारियों में कैसे उपयोगी होता है
1/5 - (1 vote)

Ujala eye drops uses in hindi :

आज के आर्टिकल ujala eye drops uses in hindi में हम बात करेंगे की Ujala eye drops क्या है । Ujala eye drops कैसे काम करता है । Ujala eye drops का उपयोग क्या है । Ujala eye drops का सामान्य dose क्या है । Ujala eye drops के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Ujala eye drops से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी आंखों की दृष्टि दोष होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Ujala eye drops इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Ujala eye drops के बारे में जानकारी :

संक्रमण के कारण फैल रहे आंखों की बीमारी कहे तो आंखों की रोशनी जाने के समस्या से आसानी से बचा जा सकता है, क्योंकि रिसर्चरों ने कुछ एक ऐसी दवा डेवलपमेंट की है जो आंखों की समस्या या फिर आंखो की रोशनी बनाए रखने में सहायता कर सकती है। रिसर्चरों की माने तो यह ड्रॉप फ्लुइड जेल जैसा मेटेरियल है जो ठोस से तरल अवस्था में बदला सकता है।

जैसा की यह दवा एक बूंद डालने पर ही यह खुद आंख की पटल पर फैल जाता है और उस पर बना रहता है, जो की धीरे-धीरे आंखों का धुंधलापन खत्म हो जाता है।

जैसा की आप सभी जानते है आंख की जो कॉर्निया होती है वह पारदर्शी होती है, इसलिए कॉर्निया को श्वेत पटल के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन जब भी किसी तरह के इन्फेक्शन फैलती है या चोट लगती है या फिर इस पर किसी तरह के दाग या धब्बा पड़ जाती है तो यह पारदर्शी नहीं रह जाती है, जिससे आंखों की प्रकाश भी प्रभावित होती है यहां तक कभी-कभी अंधा होने का भी समस्या बना रहता है। इसलिए यहां वैज्ञानिकों ने एक आई-ड्रॉप तैयार की है। इस ड्रॉप में वैज्ञानिकों ने बताया कि यह फ्लुइड जेल आंख की पटल की सुरक्षा करने में मददगार है।

उजाला आई ड्राप का उपयोग आँखों के दबाव से राहत
आंख में खुजली
सूखी आँखों से राहत
दूरदर्शिता
उजाला आई ड्राप का मूल्य 50 Rs. / 10 ml

Ujala eye drops क्या है? | What is ujala eye drops uses :

Ujala eye drops क्या है? | What is ujala eye drops uses in hindi

Ujala eye drops एक जैविक उत्पाद मेडिसिन है।ये अपने अच्छे रिजल्ट्स की वजह से भारत , इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशो में बहुत प्रसिद्ध हो गयी है। क्योंकि उपयोग आँखों की प्राकर्तिक दृष्टि को बढ़ने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुए है। Ujala eye drop एक खाद्य supplement है , जो आंखों को पोषण देने और पूरी तरह से ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।

उजाला आई ड्राप आंखों की समस्या के लिए आयुर्वेदिक दवा है। बी. सी. हासाराम एण्ड सन्स द्वारा निर्मित उत्पाद है। उजाला आई ड्राप आंखों मुख्य रूप से आंखों की एलर्जी और आंखों की सफाई करने के लिए यूज में लाई जाती है। इसमें मौजूद इंग्रिडियंट प्रारंभिक मोतियाबिंद को कम करने में सहायता करती है।

इसे भी पढ़े :

Ujala eye drops सामाग्री या घटक | Ujala eye drops Ingredient :

Ujala eye drops सामाग्री यानी घटक । Ujala eye drops Ingredient in Hindi

Ujala eye drops एक प्रकार से जैविक उत्पाद है अद्वितीय जैविक एक्टिव सूत्र के साथ। इसकी प्रत्येक कैप्सूल और eye drop में लाभकारी जड़ी-बूटियों, रोगाणुहीन रूप से उत्पादित अर्क, आवश्यक तेलों और विटामिन और खनिजों का एक मिश्रण है , जो आंखों के लिए बहुत अच्छे साबित होते हैं।Ujala eye drops में प्रयोग होने वाली कुछ मुख्य सामग्री निम्न प्रकार से है –

इस दवा में उपयोग की गयी सामग्री आयुर्वेद सार संग्रह से ली गयी है। इस आई ड्राप की प्रति 10 ml में उपलब्ध सामग्री निम्न है।

  • ग्लिसरीन Glycerin– 94.5%
  • स्फटिक भस्म Argilla Vitriolutum– 2.65%
  • पोटेशियम नाइट्रेट potassium Nitrate– 2.65%

अतः ये सभी सामाग्री उपस्थित होती है जो की उचित अमाउंट में मिलाकर Ujala eye drops को तैयार किया जाता है। आगे जानेंगे Ujala eye drops को यूज करने के बाद ये ड्रॉप कैसे काम करती है।

Ujala eye drops कैसे काम करती है | How working Ujala eye drops :

Ujala eye drops कैसे काम करती है। How working Ujala eye drops in Hindi

Ujala eye drop आंखों के लेंस में रासायनिक (chemicals ) और उम्र से रिलेटेड कई परिवर्तनों को कम करके हमारी आँखों को रेस्ट देता है और हमारी मदद करता है ।

जैसा की Ujala आई ड्रॉप के रूप में आती है और एक ही तरह से काम करती हैं। इसमे कई ऐसे तत्व शामिल है , जो आँखों को आवश्यक पोषण प्रदान करते है । जिनसे हमारी प्राकर्तिक दृष्टि में सुधार होता है। ये आँखों में उपस्थित कोशिकाओं को स्वस्थ करने और खून को पतला करने में मदद करती है।

उजाला आई ड्राप के उपयोग | Ujala eye drops uses :

Ujala eye drops uses in hindi । Ujala eye drops के उपयोग

Ujala eye drops का उपयोग निम्न समस्याओं के लिए किया जाता है

  • प्राकर्तिक दृष्टि को बढ़ने में
  • रात में देखने की समस्या
  • आँखों के दबाव से राहत
  • आंख में खुजली
  • सूखी आँखों से राहत
  • दूरदर्शिता
  • मोबाइल और कंप्यूटर की रौशनी से आराम
  • आंखों का क्रोनिक संक्रमण
  • काॅर्नियल धुंधलापन
  • निकट दृष्टि दोष
  • दूर की नजर अस्पष्ट
  • ग्लूकोमा
  • प्रारंभिक स्टेज का मोतियाबिंद
  • नजरों में धुंधलापन
  • लाल आंखें
  • ट्रेकोमा
  • आंखों की सफाई के लिए
  • संवेदनशील आंखों की सुरक्षा
  • उपरोक्त समस्याओं के अतिरिक्त यह दवा आंखों की अन्य एलर्जी और समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।इन सभी के आलावा भी Ujala eye drops का उपयोग किया जाता है लेकिन अन्य किसी तरह में उपयोग करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

उजाला आई ड्राप के फायदे । Benefit of Ujala eye drop :

उजाला आई ड्राप के फायदे । Benefit of Ujala eye drop

  • Ujala eye drop का उपयोग करने से आँखों को आराम मिलता है और आँखों की दृष्टि दोष भी स्पष्ट होती है।
  • Ujala eye drop का उपयोग शीघ्र मोतियाबिंद , नेत्रश्लेष्मलाशोथ, धुंधला दिखना , आंखों का सूखापन और आंखो जमा लाल होना , पानी का परिवहन समस्या जैसे बीमारियों के लिए भी किया जाता है। इस प्रकार यह सर्जरी की जरूरत को कम करता है। इस वजह से यह डायबिटीज (मधुमेह) से पीड़ित लोगों के लिए यह बहुत उपयोगी है।
  • आंख की दृष्टि शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है।
  • स्वेलिंग हुई आंखों में राहत मिलती है।
  • आंखों की इचिंग यानी खुजली दूर करने में हेल्प करती है।
  • रात में कम दिखने की प्रोब्लम में आराम दिलाती है।
  • मोबाइल का अधिक उपयोग करने पर आंखों में होने वाली दर्द में आराम दिलाती है।
  • आंखों की जलन दूर करने में फायदेमंद।
  • निकट दृष्टि दोष की समस्या में लाभकारी।
  • आंखों के संक्रमण को कम करता है।
  • आंख में धुंधलेपन को ठीक करने में सहायक।
  • साफ सुथरे दिखने के लिए फायदेमंद।
  • यह आई बाॅल को साफ करती है।
  • धूल, धूप आदि से संवेदनशील आंखों को मजबूत बनाती है।
  • आई फ्लू के प्रभाव को कम करने मे फायदेमंद।
  • यह दवा आंखों की केशिकाओं (Capillaries) और नसों को अच्छे ढंग से काम करने में मदद करती है।
  • इन सभी फायदों के अतिरिक्त यह दवा शुगर या डायबिटीज से होने वाले नजरों की समस्या में भी फायदेमंद है। अगर इसका प्रारंभिक स्टेज में उपयोग करे तो आपरेशन से भी बचा जा सकता है।
  • तो इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यतः Ujala eye drops लाभदायक होता है।

इसे भी पढ़े :

उजाला आई ड्राप का खुराक | Ujala eye drops Dosage :

Ujala eye drops का खुराक। Ujala eye drops dosage in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। और ड्रॉप में रहता है तो बूंद के हिसाब से। लेकिन जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । नॉर्मल इसका dose कुछ इस प्रकार से होता है।
  1. किशोरावस्था वाले बच्चों के लिए 1 बूँद दिन में 3 बार या दो बार।
  2. व्यस्क लोगों के लिए 1 बूँद दिन में 3 बार या दो बार।
  3. बुजुर्ग लोगों के लिए 1 बूँद दिन में 3 बार या दो बार।
  • ओवरडोज की कंडिशन में – डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
उजाला आई ड्राप का इस्तेमाल कैसे करें।
  • इस आई ड्राप की एक-एक बूंद करके दोनो आंखों में सुबह और शाम को डालें। दवा डालने के बाद लगभग 10 मिनट आंखें बंद कर लेटे रहें। और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी नेत्र चिकित्सक से मिलें।
  • आयुर्वेदिक दवा होने के कारण इसका 4 महीने तक सेवन करने की सलाह दी जाती है। अधिक लाभ के लिए डाक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा और समय पर सेवन करें।
उजाला आई ड्राप के साइड इफेक्ट | Ujala eye drops Side Effects :

Ujala eye drops के साइड इफेक्ट | Ujala eye drops Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Ujala eye drops के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Ujala eye drops के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • स्कीन में जलन।
  • आंखों में जलन।
  • आंखों में खुजली।
  • आंखों में दर्द।
  • त्वचा पर लगाने से छोटे छोटे दाने का बढ़ना।
  • चेहरे पर या संक्रमण वाले स्थान पर लगाने से खुजली सा प्रतीत होना।
  • मुंह सूखना।
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

उजाला आई ड्राप की सावधानियां :

Ujala eye drops का इस्तेमाल करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –

  • गंदे हाथों से बोतल की टिप को ना छुएं।
  • दवा के प्रयोग से पहले और बाद में आंखों को अच्छे से धो लें।
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए विटामिन A का भरपूर सेवन करें।
  • पूरी तरह से सील बंद दवा ही खरीदें।
  • नेत्र विशेषज्ञ से राय अवश्य लें।
  • किसी प्रकार की समस्या होने पर इस दवा का उपयोग तुरंत बंद कर दें।

गर्भावस्था – कोई जानकारी नहीं है। इसलिए अपने डॉक्टर की ही सलाह ले।

स्तनपान – कोई जानकारी नहीं है। इसलिए अपने डॉक्टर की ही सलाह ले।

ड्राइविंग और मशीनों का उपयोग – अगर आपको इसका इस्तेमाल करने के बाद कुछ समय के लिए धुंदला दिखाई देता है , तो आपको किसी भी वाहन या मशीन का संचालन कुछ समय के लिए नही करना चाहिए।

गुर्दा (किडनी)– Ujala eye drops का गुर्दे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।

जिगर (लिवर) – Ujala eye drops का जिगर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।

ह्रदय – Ujala eye drops का हृदय पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन फिर भी आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, खासकर आंखों को छूने के बाद।

जब आपका संक्रमण दूर हो जाए , तो मेकअप, कॉन्टैक्ट लेंस या अन्य वस्तुओं को धोए या बदलना चाहिए , जो आपकी संक्रमित आंख के संपर्क में आती हैं।

Ujala eye drops के लिए अन्य विकल्प :

Ujala eye drops के विकल्प । Ujala eye drops Substitute in Hindi

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Ujala eye drops कुछ विकल्प है जैसे की अगर Ujala eye drops नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Setu Lutein & Zeaxanthin Eye
  • Netramritam eye drops
  • इसके आलावा भी Ujala eye drops के जगह पर अन्य कई टैबलेट,ड्रॉप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई या ड्रॉप के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
उजाला आई ड्राप की कीमत । Ujala eye drop’s price in Hindi :
  • Ujala eye drop का मूल्य : 50 Rs.
  • दवा की मात्रा : 10 ml
  • नोट- यहाँ पर दवा की मुद्रित कीमत बताई गई है। यह कीमत अलग-अलग आनलाइन स्टोर पर अलग हो सकती है।

Ujala eye drops को स्टोर कैसे करे।

  • Ujala eye drops दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Ujala eye drops को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Ujala eye drops का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • इस दवा की प्रभाव की अवधि व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकती है लेकिन प्रभाव आमतौर पर 10-12 घंटे तक रहता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Ujala eye drops असर कब शुरू होता है?

  • इस दवा की कार्रवाई की शुरुआत रोग की स्थिति और साथ ही साथ डोज की स्थिति पर निर्भर करती है। यदि आप सकारात्मक परिणाम का अनुभव नहीं कर रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए

Ujala eye drops कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Ujala eye drops को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Ujala eye drop के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब

Q) आँखों को साफ कैसे करें?

Ans– हल्के हाथों से आँखों को रुई और गुनगुने पानी से साफ़ करे।

Q) आंखों की बारी बारी दवा के बूंदों के बीच आपको कब तक इंतजार करना चाहिए?

Q) यदि Ujala eye drop की 2 से अधिक बूंदें डाल दें तो क्या होगा?

Q) क्या दोनों आंखों में आई ड्रॉप डालना चाहिए या सिर्फ एक आंख जो संक्रमित है?

Q) आंखों के पीलेपन को कैसे दूर करें?

Q) आंखों में गुलाब जल डालने से क्या फायदा होता है?

निष्कर्ष :

Ujala eye drop Benifits in Hindi आर्टिकल में हमने Ujala eye drop बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Ujala eye drop के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Ujala eye drop Benifits in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

4 thoughts on “ujala eye drops : उजाला आँखों की बीमारियों में कैसे उपयोगी होता है”

    1. MUNNI KUMARI

      आंख एक सेंसेटिव ऑर्गन है इसलिए डॉक्टर के देख रेख में इसका उपयोग करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *