Colimex drops के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प देखें?

Colimex drops के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प देखें?
3/5 - (2 votes)

Colimex drops uses in hindi। Colimex drops के फायदे और नुकसान :

आज के आर्टिकल Colimex drops uses in hindi में जानेंगे Colimex drops के बारे में जैसे कि Colimex drops क्या है colimex drops के फायदे, नुकसान, Colimex drops कैसे काम करता है,इसका लाभ क्या है ,डोज, चेतवानी, मूल्य आदि।

जब भी बचे में पेट दर्द या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होता है तो डॉक्टर इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार का सिरप, ड्रॉप्स लिखते है जिसमे से एक है colimex ड्रॉप्स जो की पेट की समस्या से निजात दिलाती है जिसके बारे में डिटेल से आगे जानेंगे।

Colimex drops के बारे में । Colimex drop uses in Hindi :

Colimex Drops मुख्य रूप से छोटे बच्चों के लिए है क्योंकि बच्चो में पाचन तंत्र और पेट से जुड़ी कोई भी समस्याएं होना काफी सामान्य बात है जैसा की आपको पता ही है की जब छोटे बच्चों को पाचन तंत्र और पेट से जुड़ी कोई भी दिक्कत होती है की तब उनकी तबीयत भी काफी खराब होने लगती है ऐसी स्थिति में उन्हें दस्त, उल्टी भी लग सकते हैं और बच्चे काफी कमजोरी महसूस हो सकते हैं। Colimex drops एक प्रकार का डायजेस्टिव एंजाइम है। जिसका उपयोग बच्चों में कब्ज की समस्या, गैस की समस्या, कोलिक पेन या फिर पेट की अन्य समस्या से छुटकारा पाने के लिए होता है। बच्चे दूध पीने के बाद कई बार असहज महसूस करते हैं। ऐसा गैस की समस्या के कारण भी हो सकता है।

अक्सर जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तब डॉक्टरों द्वारा Colimex drops का प्रयोग किया जाता है यह एक कारगर Drop है तथा इसका मुख्य उपयोग पेट संबंधी विकारों के इलाज के लिए किया जाता है

Colimex drops क्या है । What is Colimex drops :

Colimex drops एक प्रकार की लिक्विड दवाई है जिसमे मुख्य एंजाइम Colimex होता । कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है जो आंतों की समस्याओं जैसे कि इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के खिलाफ प्रभावी है।आंत के प्राकृतिक मूवमेंट्स को कम करके और पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर, यह पेट की ऐंठन से राहत देता है। Colimex Drop का मुख्य उपयोग पाचन तंत्र संबंधी रोगों के इलाज के लिए किया जाता है यह मुख्य रूप से स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट, फैट और प्रोटीन का पाचन करता है। Colimex का उपयोग छोटे बच्चो में तो होता ही है और आप इसका प्रयोग बड़े लोग में भी कर सकते हैं लेकिन,बड़े लोगो में इस ड्रॉप का उपयोग करने से पहले कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना होता है जैसे की शराब पीना, थायरॉयड जैसे प्रोब्लम में ।

जैसा की हमने ऊपर देखा Colimex drops क्या है और हमनें जाना Colimex drops के बारे में तो चलिए दोस्तों आगे हम जानेंगे की ये दवाई किस किस चीजों से मिलकर बना है और इसका उपयोग कहा कहा होंगा और इसके लाभ के बारे में तो बने रहे हमारे Colimex drops in hindi आर्टिकल में।

इसे भी पढ़े :

Colimex drops के सामग्री यानी की कंपोजिशन | Ingredients of Colimex drops in Hindi :

Colimex drops में निम्न कंपोजीशन होता है,

  • Dicyclomine – 10 mg
  • Simethicone – 40 mg

उपरोक्त घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर Colimex drops को तैयार किया जाता है।

Colimex Drops का उपयोग क्या है । What is Uses of Colimex Drops in Hindi :

Colimex Drops एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग छोटे बच्चों में पेट संबंधी समस्या होने पर किया जाता है यह दवाई काफी हेल्पफुल दवाई है परंतु इसे डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। Colimex Drops का उपयोग ओरली किया जाता है। पेट में समस्या होने पर डॉक्टर आपको सिरप ड्रॉप या फिर कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं। Colimex Drops का उपयोग एक्चुअली खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती है।

मुख्य लाभ के रूप में Colimex Drops का उपयोग निम्न है:

  • पेट दर्द
  • पेट फूलना (Flatulence)
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
  • गैस्ट्रिक गतिशीलता विकार (Gastric Motility Disorders)

अन्य लाभ के रूप में Colimex Drops का उपयोग निम्न है:

Colimex Drops के उपयोग इन सब के आलावा और भी होता है लेकिन बिना डॉक्टर के सलाह का नहीं ले।

Colimex Drops का लाभ क्या है । What is benefits of Colimex Drops in Hindi :

  • जब किसी बच्चे को पाचन तंत्र संबंधी कोई भी प्रकार की कठनाई आती हो जैसे बच्चे के खाना सही से नहीं पच पाता हो जैसे दूध पीने या खाने के बाद तुरंत उल्टी हो जाता है तो वैसे स्थिति में Colimex Drops का उपयोग करने पर बच्चे का पाचन तंत्र ठीक हो जाता है।
  • जैसा की आप सब को पता है,अक्सर छोटे बच्चों को पेट फूलने जैसे कठनाई हो जाती है तो पेट फूलने की कंडिशन में भी Colimex Drops देना चाहिए। जो की पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाता है।
  • Colimex Drops का उपयोग खट्टी डकारों यानी की गैसों के ट्रीटमेंट के लिए भी किया जाता है।
  • जब बच्चे की भूख नहीं लगता है हमेशा खाने से इग्नोर करता है यानी एनोरेक्सिया की प्रोब्लम में भी बच्चे को Colimex Drops दे सकते है।
  • अक्सर छोटे बच्चों को अपच की समस्या हो जाती है जिसकी वजह से उनका पेट दुखने लगता है उन्हें गैस बनने लगती है ऐसी स्थिति में Colimex Drops का प्रयोग करना चाहिए इसका प्रयोग करने पर छोटे बच्चों में विशेष रूप से पेट से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।
  • बच्चे का पेट खराब है और उसे दस्त लगे हुए हैं तो ऐसी स्थिति में भी Colimex Drops का प्रयोग किया जाता है।
  • Colimex Drops का उपयोग छोटे बच्चों में पेट में spasmodic दर्द की समस्या के लिए किया जाता है।
  • अगर किसी बच्चे को गैस की समस्या है तो उसे इस दवाई का प्रयोग जरूर करना चाहिए इस दवाई का प्रयोग करने से छोटे बच्चों में गैस की समस्या खत्म हो जाती है।
  • Colimex Drops दवाई का उपयोग करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए जैसा की आपको पता है यह दवाई छोटे बच्चों की है और छोटे बच्चों के इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता जिससे इसके दुष्प्रभाव भी बड़े के अपेक्षा जल्द हो सकती हैं।

Colimex Drops कैसे कार्य करता है । How does it Colimex Drops Works in Hindi :

चुकी Colimex Drops उपयोग कब्ज और गैस जैसी समस्या का इलाज तथा पेट से जुड़ी अन्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है। तो,
ये मसल्स को रिलैक्स करके कोलिक पेन को कम करने का काम करता है। कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स एक दवा है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करती है जो इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के कारण होती है। यह चिकनी मांसपेशियों पर मौजूद एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है।

यह न केवल पेट से बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी (pharyngeal) की मांसपेशियों से अत्यधिक स्राव को भी नियंत्रित करता है। यह एक सर्फेक्टेंट, कार्मिनेटिव और एंटीफोमिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है और इसमें विस्कॉइलास्टिक (viscoelastic) विशेषताएं होती हैं। कुल मिलाकर वे घटक काम करते हैं और रोग के लक्षणों को कम करते हैं।

इसे भी पढ़े :

Colimex Drops का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • Colimex Drops का उपयोग ओरली किया जाता है। पेट में समस्या होने पर डॉक्टर आपको सिरप ड्रॉप या फिर कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं। अगर आप निओपेपटीन लिक्विड ले रहे हैं तो उसमे पानी मिलाया जा सकता है। ऐसा तभी करें जब डॉक्टर आपसे कहे। कुछ समस्याओं के चलते इस ड्रग का उपयोग किया जाता है। पेट का फूलना,एनोरेक्सिया,खराब पाचन में,पेट में जलन होने पर (Heartburn),खट्टी डकार आने पर,खाने के बाद पेट में असहजता महसूस होने पर,दूध पीने के बाद बच्चों में उल्टी
  • मुख्य रूप से बच्चों को भोजन के बाद और सोने से पहले दिया जाता ।
  • इस दवाई का उपयोग करने से पहले इसके कंटेनर को अच्छी तरह से हिला लें क्योंकि इस कंटेनर में जो दवाई होती है वह थोड़ी देर रखने पर तल में बैठ जाती है।
  • इस जानकारी के बाद अब हम जानेंगे इसके खुराक के बारे में कब कितनी मात्रा में लेना चाहिए या फिर बच्चे को देना चाहिए और साथ ही दुष्प्रभाव और चेतावनी के बारे में।

Colimex Drops की खुराक | Dosage of Colimex Drops in Hindi :

Colimex Drops लेने की सलाह जब डॉक्टर देगा, तभी उसका उपयोग करें। Colimex Drops की मार्केट में कैप्सूल , लिक्विड और ड्रॉप के रूप में उपलब्ध है। डॉक्टर जांच के बाद आपको Colimex Drops की कौन सी खुराक लेनी है, इस बारे में जानकारी देंगे। वैसे नॉर्मली इसके खुराक है कुछ इस प्रकार से है–

  • Colimex Drops लिक्विड का डोज एक साल से कम के बच्चे के लिए :– दिन में 5 एमएल दो खुराक में।
  • Colimex लिक्विड का डोज एक साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए :– दिन भर में 12 ड्रॉप दो खुराक में।

Colimex Drops की खुराक अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें बिना डॉक्टर की सलाह इस दवाई की 5 मिलीग्राम दवाई दिन में दो बार दी जाती है।

Colimex Drops का ओवरडोज । Overdose of Colimex Drops in Hindi :

  • दोस्तों अगर आप कभी गलती से किसी अन्य कारणवश Colimex Drops का सेवन अत्यधिक मात्रा में कर लेते हैं या उसका ओवरडोज कर लेते हैं तो घबराए नहीं डॉक्टर के पास जाएं अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो अब तुरंत डॉक्टर के पास जाए और अगर आपको कोई समस्या नहीं हो रही तो घबराए नहीं आपको कुछ नहीं होगा। परंतु अगर कोई छोटा बच्चा इस दवाई का ओवरडोज कर लेता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Colimex Drops की खुराक मिस हो जाए तो क्या करना चाहिए?

  • यदि आप सही समय पर Colimex Drops की खुराक नहीं ले पाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको जब भी डोज लेने के बारे में याद आए, आप सेवन कर सकते हैं। दो डोज को लेने के समय के बीच गैप जरूर रखें। इस दवा का सेवन बच्चों के लिए भी किया जाता है तो बेहतर होगा कि दवा देने में लापरवाही न करें।

Colimex Drops के दुष्प्रभाव यानी नुकसान क्या है? | What is Side effects of Colimex Drops in Hindi :-

Colimex Drops एक अच्छी और कारगर दवाई है वैसे तो इसके बहुत कम दुष्प्रभाव होते है परंतु कई मामलों में आपको थोड़ा बहुत कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे कि–

  • गले में जलन होना।
  • जीभ में रेडनेस होना।
  • पेट में जलन होना।
  • पेट में गैस बनना।
  • त्वचा पर चकत्ते होना।
  • खुजली होना।
  • त्वचा का रूखापन होना
  • सूजन होना।
  • सांस की तकलीफ होना।
  • भूख में भी कमी।
  • खाना निगलने में दिक्कत होना।
  • पाचन तंत्र संबंधी समस्या होना।
  • फेस और टंग में स्वेलिंग।
  • ज्यादा खुराक लेने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्टरबेंस।
  • ऐसा नही है की  ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्ति के नजर में आता है या सभी बच्चो में नजर आता है। लेकिन कुछ लोगो में या बच्चो में दवा के सेवन के बाद किसी भी प्रकार का समस्या आ सकती है अगर यह समस्या ज्यादा देर तक बने रहे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Colimex Oral Drops न लें या सावधानी बरतें । Colimex Oral Drops Contraindications in Hindi :

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Colimex Oral Drops को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Colimex Oral Drops ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • अनियमित दिल की धड़कन
  • पेट के रोग
  • शराब की लत
  • अगर उपरोक्त में से कोई समस्या है तो इस ड्रॉप का उपयोग नहीं करे।

Colimex Oral Drops से सम्बंधित चेतावनी । Colimex Oral Drops Related Warnings in Hindi :

एक्सपेयरी : दवा को लेने से पहले एक्सपेयर डेट से जुड़े दिशा निर्देश को पढ़े।

गर्भवती : Colimex से प्रेग्नेंट महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी हो तो आप दवा ना लें और आपने डॉक्टर से पूछने के बाद ही इसको फिर से शरू करें।

स्तनपान : स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Colimex के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप इसके दुष्प्रभावों को महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें और जब डॉक्टर कहें तब ही इसे दोबारा लें।

किडनी : Colimex से किडनी प्रभावित हो सकती है। आप भी दवा से साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा लेना तुरंत बंद कर दें। चिकित्सक से सलाह के बाद ही इसे दोबारा लें।

लिवर : Colimex का बुरा प्रभाव आप आपने लीवर पर अनुभव कर सकते हैं, ऐसा होने पर दवा को तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दोबारा शुरू करें।

ह्रदय : हृदय के लिए Colimex के साइड इफेक्ट की जानकारी पूरी तरह से अज्ञात हैं।

आदत : Colimex Oral Drops लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही Colimex Oral Drops का इस्तेमाल करें।

मशीनरी : Colimex Oral Drops को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद नहीं आती है, तो आप वाहन को चलाने व मशीन पर काम करने का काम भी कर सकते हैं।

मानसिक : Colimex Oral Drops दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।

शराब : शराब के साथ Colimex Oral Drops लेने से आपकी सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़

Colimex Drops की प्रतिक्रिया | Interaction of Colimex Drops in Hindi :

मध्यम

Carbamazepine–

  • Mazetol SR 200 Tablet
  • Mazetol SR 300 Tablet
  • Mazetol 100 Tablet
  • Mazetol 200 Tablet

Phenytoin–

  • Dilantin 100 Capsule
  • Epsolin 100 Tablet
  • Epsolin 300 Tablet
  • Dilantin Oral Suspension

Prilocaine–

For Men Delay+ Spray

  • MANFORCE STAYLONG GEL 8GM
  • MANFORCE STAYLONG GEL SACHET
  • MANFORCE STAYLONG TABLET
Colimex Drops के सावधानी और चेतावनी?
  • Colimex Drops का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जानिए क्या हैं वे बातें।
  • हर्बल और कॉम्प्लिमेंट्री मेडिसिन लेने के दौरान अन्य दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से राय जरूर लें।हो सकता है कि आपको दवा के किसी सामग्री से एलर्जी हो रही है, अगर ऐसी समस्या है तो दवा का सेवन तुरंत बंद कर दें और इस बारे में तुरंत डॉक्टर को बताएं। हो सकता है कि डॉक्टर आपको अन्य दवा का सेवन करने की सलाह दें।
  • किसी प्रकार की मेडिकल कंडिशन के दौरान Colimex Drops का अधिक सेवन पेट में ऐंठन, दस्त या मतली की समस्या पैदा कर सकता है। बेहतर होगा डॉक्टर से इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।
Colimex Drops के अन्य विकल्प | Alternatives of Colimex Drops in Hindi :–

अगर आपको Colimex Drops का उपयोग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या फिर आप इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहते तो आप इस दवाई के अन्य विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • Colimex Oral Drops ₹42
  • Clomin 20 Mg/500 Mg Drops ₹36
  • Spasidex Drop ₹14
  • Cyclopam Drops 10ml ₹43
  • Nogun Drops – ₹25
  • Cyclomec 20 Mg/500 Mg Drops ₹9
  • Endospaz Drop ₹34
  • Spasmex Drop ₹22
  • Spasmokop Drop ₹9
  • Clomin Drops ₹21
  • Dolospas Drop ₹11
  • Nirspas Oral Drops ₹17
  • Spasmorid Drop ₹24

इसे भी पढ़े :

FAQ : Colimex Drops uses in Hindi से जुड़े सवाल और जबाब

Q. Colimex Drops का मुल्य क्या है?

Q. Colimex Drops को स्टोर कैसे करे।

Q) कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) क्या है?

Q) क्या कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) का उपयोग मतली और उल्टी का कारण हो सकता है?

Q) अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले कितने समय तक कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) का उपयोग करने की आवश्यकता होगी?

Q) कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) के लिए किस आवृत्ति पर उपयोग करने की आवश्यकता है?

Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद कॉलीमेक्स ओरल ड्रॉप्स (Colimex Oral Drops) का उपयोग करना चाहिए?

निष्कर्ष :

Colimex Drops uses in Hindi आर्टिकल में हमने Colimex Drops के बारे में जानकारी है जैसे कि Colimex Drops के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *