Selenium uses in Hindi । सेलेनियम के फायदे एवं नुकसान :
Table of Contents
- 1 Selenium uses in Hindi । सेलेनियम के फायदे एवं नुकसान :
- 2 सेलेनियम के बारे में जानकारी । Selenium in Hindi :
- 3 सेलेनियम क्या है । What is Selenium in Hindi :
- 4 Selenium 200 की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition :
- 5 सेलेनियम कैसे काम करती है? | Selenium Works in Hindi :
- 6 सेलेनियम का उपयोग । Selenium Uses in Hindi :
- 7 सेलेनियम का नुकसान । Selenium side effects in Hindi :
- 8 सेलेनियम 200 की खुराक क्या है? | Selenium 200 doses in Hindi :
- 9 सेलेनियम 200 से जुड़ी सावधानियां । Selenium 200 Contraindications in Hindi :
- 10 सेलेनियम 200 की सावधानियां क्या है । Selenium 200 prevention in Hindi :
- 11 Related
आज के आर्टिकल Selenium uses in Hindi में हम बात करेंगे की Selenium क्या है । Selenium कैसे काम करता है । Selenium का उपयोग क्या है । Selenium का सामान्य dose क्या है । Selenium के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Selenium से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी पोषण संबंधी कमियों होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट,सिरप,क्रीम बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Selenium जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे। इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के साथ पोषण संबंधी कमियों को दूर करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
सेलेनियम के बारे में जानकारी । Selenium in Hindi :
सेलेनियम (Selenium) का उपयोग पोषण संबंधी कमियों के उपचार के लिए किया जाता है और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके काम करता है। अगर आपको इससे एलर्जी है तो इस दवा को न लें। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो इस दवा का उपयोग न करें।
हमारे शरीर में प्रत्येक पोषक तत्व का अपना महत्व है। उनमें से किसी भी एक की कमी या अधिकता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ा सकता है। इन्हीं पोषक तत्वों में से एक है सेलेनियम। शायद ही सभी को पता होगा कि सेलेनियम का हमारे शरीर और मस्तिष्क की कार्य प्रणाली में बहुत महत्व है। वहीं, सेलेनियम की कमी के कारण कई गंभीर रोग या स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
इस दवा का उपयोग खुजली के उपचार के लिए भी किया जाता है और डैंड्रफ से जुड़ी सिर की त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए, स्कैल्प सेब्रोरहाइक डर्मेटाइटिस को नियंत्रित करने के लिए; टीनिया वर्सीकोलर का उपचार।
इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को सूचित करें यदि आप किसी भी प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रेस्क्रिप्शन ड्रग्स, या अन्य हर्बल और डाइटरी पिल्स और सप्लीमेंट्स का उपयोग कर रहे हैं, या यदि आपको क्रॉनिक किडनी डिजीज, और स्किन कैंसर जैसी कोई भी पूर्व बीमारी है।
सेलेनियम का निर्माता (Manufacturer) | Sbl Pvt Ltd |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
इसे भी पढ़े :
सेलेनियम क्या है । What is Selenium in Hindi :
सेलेनियम एक प्रकार का मिनरल (Trace mineral) है, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी माना गया है। शरीर के लिए सेलेनियम की थोड़ी मात्रा ही लाभकारी है। सेलेनियम शरीर को विशेष प्रोटीन बनाने में मदद करता है, जिसे एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम कहा जाता है। ये कोशिका क्षति को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । सेलेनियम गर्भपात के जोखिम को कम करने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से जुड़ी समस्याओं में लाभदायक हो सकता है।
शरीर को स्वस्थ रहने के लिए सेलेनियम की आवश्यकता होती है। सेलेनियम प्रजनन, थायरॉयड ग्रंथि के कार्य, डीएनए उत्पादन और शरीर को मुक्त कणों और संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उपयोगी हो सकता है ।
Selenium 200 की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition :
Selenium निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Selenium में मुख्य रूप से Selenium का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Selenium Metallicum
अतः इसको एक उचित अनुपात में मिलाकर सेलेनियम बनाया जाता है।
सेलेनियम कैसे काम करती है? | Selenium Works in Hindi :
एक बार ली जाने वाली दवा को सेलेनोफॉस्फेट और सेलेनोसिस्टीन में मेटाबोलाइज किया जाता है, जिसे बाद में सेलेनोप्रोटीन में बदल दिया जाता है। कुछ सबसे महत्वपूर्ण सेलेनोप्रोटीन, ग्लूटाथियोन पेरोक्सीडेज और थिओरेडॉक्सिन रिडक्टेस हैं जो एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करते हैं और शरीर से मुक्त कणों को खत्म करने में मदद करते हैं।
सेलेनियम का उपयोग । Selenium Uses in Hindi :
मुख्य लाभ में सेलेनियम का उपयोग निम्न है:
- पोषक तत्वों की कमी (Nutritional Deficiencies)
- सेबोरेहिक डर्मेटाइटिस (रूसी) (Seborrhoeic Dermatitis)
- टीनिया वर्सीकोलर (Tinea Versicolor)
- मुंहासे
- थकान
अन्य लाभ में सेलेनियम का उपयोग निम्न है:
- जननांग दाद
- जननांग मस्से
- यूरिन इन्फेक्शन
- मूत्र असंयमिता
- कमजोरी
- प्रोस्टेटाइटिस
- बालों का झड़ना
- नाखून टूटने की समस्या
- जी मिचलाना
- चिड़चिड़ापन
- थकान होना
- तंत्रिकाओं यानी नसों को नुकसान होने की समस्या
- त्वचा और नसों की क्षति
- मतली
- दस्त
- त्वचा पर चकत्ते
इसे भी पढ़े :
सेलेनियम का नुकसान । Selenium side effects in Hindi :
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो सेलेनियम 200 के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Selenium 200 के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- एलोपेसिया (Alopecia)
- उल्टी (Vomiting)
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
- चिड़चिडापन (Irritation)
- दौरे (Tremor)
- लेथर्जी (Lethargy)
- वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
सेलेनियम 200 की खुराक क्या है? | Selenium 200 doses in Hindi :
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Selenium 200 का खुराक
- जन्म से 6 माह तक – 15 माईक्रो ग्राम
- 7 से 12 माह तक – 20 माईक्रो ग्राम
- 1 से 3 साल तक – 20 माईक्रो ग्राम
- 4 से 8 साल तक – 30 माईक्रो ग्राम
- 9 से 13 साल तक – 40 माईक्रो ग्राम
- 14 से 18 साल तक – 55 माईक्रो ग्राम
- 14 से 18 साल तक गर्भवती महिला – 60 माईक्रो ग्राम
- 14 से 18 साल तक स्तनपान कराने वाली महिला – 70 माईक्रो ग्राम
- 19 से 50 साल तक – 55 माईक्रो ग्राम
- 19 से 50 साल तक गर्भवती महिला – 60 माईक्रो ग्राम
- 19 से 50 साल तक स्तनपान कराने वाली महिला –70 माईक्रो ग्राम
- 50 साल से अधिक उम्र – 55 माईक्रो ग्राम
ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए क्रीम खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
सेलेनियम 200 से जुड़ी सावधानियां । Selenium 200 Contraindications in Hindi :
- सेलेनियम का सेवन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, उनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।
- निम्न में से अगर कोई समस्या हो तो Selenium 200 को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद सेलेनियम 200 ले सकते हैं –
- किसी विशेष सेलेनियम युक्त आहार से अगर एलर्जी हो तो उसका सेवन न करें।
- सेलेनियम सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
- सेलेनियम रिच फूड्स सिर्फ बीमारी का जोखिम या लक्षणों कम कर सकते हैं। इसलिए, सेलेनियम खाद्य पदार्थों को किसी गंभीर बीमारी का इलाज न समझें।
- सेलेनियम युक्त आहार या सप्लीमेंट के सेवन के बाद शरीर में थोड़ी भी असुविधा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।
- शराब की लत
- गुर्दे की बीमारी
- इन प्रोब्लम में सेलेनियम 200 का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
सेलेनियम 200 के लिए अन्य विकल्प । Selenium 200 other drugs in Hindi :
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Selenium 200 कुछ विकल्प है जैसे की अगर सेलेनियम नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- ओवाफ़्यूज टैबलेट (Ovafuze Tablet)
- कैंडिड टीवी सस्पेंशन (Candid Tv Suspension)
- कम्पलीट टीडी टैबलेट (Complete Td Tablet)
- हसगोल्ड क्यू-10 टैबलेट (Hsgold Q-10 Tablet)
- क्विटाल-सी कैप्सूल (Qvital-C Capsule)
- इसके आलावा भी सेलेनियम 200 के जगह पर अन्य कई मेडिसिन का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
सेलेनियम 200 की सावधानियां क्या है । Selenium 200 prevention in Hindi :
सेलेनियम 200 इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- अल्कोहल : Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Selenium 200 uses in Hindi)
- एक्सपेयरी : सेलेनियम 200 को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी लीवर रोगी : किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- स्तनपान : स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- गर्भावस्था : यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो पहले डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।
- किडनी : यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे । बिना डॉक्टर से पूछे न लें।
- अगर आपको डॉक्टर ने सेलेनियम 200 लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Selenium 200 uses in Hindi)
- एलर्जी : अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Selenium 200 का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
- लत : सेलेनियम 200 को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
- वाहन : सेलेनियम 200 को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
- मनोवैज्ञानिक विकार : मानसिक समस्याओं के इलाज में Selenium 200 इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- सेलेनियम 200 को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।
इसे भी पढ़े :
FAQ : Selenium 200 से जुड़े सवाल जवाब
Selenium 200 की कीमत कितनी होती है।
Selenium 200 ₹कीमत अलग अलग होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Selenium 200 की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Selenium 200 को स्टोर कैसे करे।
Selenium 200 दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Selenium 200 को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Selenium 200 का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
ज्यादातर मामलों में, इस दवा को अपने चरम प्रभाव तक पहुंचने के लिए औसत समय 1 दिन से 1 सप्ताह के आसपास है। इस दवा का उपयोग करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Selenium 200 कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
Selenium 200 को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
Q) सेलेनियम (Selenium) क्या है?
Ans– इस दवा का उपयोग पोषण संबंधी कमियों के उपचार के लिए किया जाता है और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके काम करता है।
Q) अपनी हालत में सुधार देखने से पहले कितने समय तक सेलेनियम (Selenium) का उपयोग करने की आवश्यकता होती है?
Ans– ज्यादातर मामलों में, इस दवा को अपने चरम प्रभाव तक पहुंचने के लिए औसत समय 1 दिन से 1 सप्ताह के आसपास है। इस दवा का उपयोग करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Q) सेलेनियम (Selenium) का उपयोग करने की किस आवृत्ति पर आवश्यकता है?
Ans– इस दवा का उपयोग आम तौर पर दिन में एक या दो बार किया जाता है। उपयोग से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आवृत्ति रोगी की स्थिति पर भी निर्भर करती है।
Q) क्या खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद सेलेनियम (Selenium) का उपयोग करना चाहिए?
Ans– आप इसे खाली पेट लेते हैं, तो यह पेट को परेशान कर सकता है। उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें।
निष्कर्ष :
Selenium 200 uses in Hindi आर्टिकल में हमने Selenium 200 बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Selenium 200 के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Selenium 200 uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)