Coligon O Tablet Uses In Hindi | कोलिगोन ओ 500 mg/20 mg टैबलेट फायदे एवं नुकसान

Coligon O Tablet Uses In Hindi | कोलिनोल 500 mg/20 mg टैबलेट फायदे एवं नुकसान
Rate this post

Coligon O Tablet uses in hindi :

आज के आर्टिकल Coligon O Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Coligon O Tablet क्या है । Coligon O Tablet कैसे काम करता है । Coligon O Tablet का उपयोग क्या है । Coligon O Tablet का सामान्य dose क्या है । कोलिगोन ओ टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको कोलिगोन ओ टैबलेट से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।

जब भी कभी पेट दर्द होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की कैप्सूल, टैबलेट, मल्टीविटामिन, टैबलेट,सिरप,ड्रॉप्स लिखते है जिसमें से एक है Coligon O Tablet इसका उपयोग इन सभी समस्याओं को दूर करने के इलाज में उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Coligon O Tablet uses के बारे में जानकारी :

Coligon O Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट, ड्रॉप के रूप में उपलब्ध है। यह आंतों और पेट में ऐंठन के दर्द को कम करता है। और पेट के नेचुरल मूवमेंट को धीमा करके और पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर समस्या से निजात दिलाती है।

यह एक तरह का एंटीस्पास्मोडिक टैबलेट है, कलिगोन ओ टैबलेट का उपयोग GI गतिशीलता की कार्य में कोई बदलाव जैसे कि इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के निदान के लिए किया जाता है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से पेट दर्द, पेट में हो रहे मरोड़ वाली दर्द का ट्रीटमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके आलावा भी इस दवाई Coligon को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जो की नीचे डिटेल में बताई गई है।

कलिगोन ओ टैबलेट का उपयोग 6 मंथ से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती या फिर ब्रेस्टफीडिंग मदर में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। वैसे इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर से परामर्श ले।

कोलिगोन ओ टैबलेट के उत्पादक Fourrts India Laboratories Pvt Ltd
कोलिगोन ओ टैबलेट के प्रकार एंटासिड
एक्सपायरी निर्माण की तारीख से 24 महीने तक
Coligon O tablet PriceColigon O 10 tablet ₹10
Coligon Drop 15 ML ड्रौप 1 बोतल ₹45

Coligon O टैबलेट क्या है । What is Coligon O Tablet uses in hindi :

कोलिगोन ओ टैबलेट एक प्रकार का मिश्रण दवा है जिसका उपयोग पेट में गैस बनने से संबंधित पेट में दर्द के उपचार के लिए किया जाता है। यह दवा पेट तथा गट की मसल्स को आराम देकर पेट में हो रहे दर्द, पेट में गैस भरने के कारण हो रहे असहजता, और पर में हो रहे ऐंठन को कम करने में प्रभावी होता है। यह पेट में अत्यधिक एसिड को कम करता है और पेट की गैस बाहर निकालने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े :

Coligon O Tablet की सामग्री । What is chemical composition Coligon O Tablet in Hindi :

Coligon O Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Coligon O Tablet में मुख्य रूप से Dicyclomine, Magaldrate,ऑक्सेटाकेन, Simethicone का ही मिलावट होता है जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Dicyclomine 10mg
  • Magaldrate 400mg
  • Oxetacaine 10mg
  • Simethicone 25mg

अतः इन सभी सामाग्री को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Coligon O Tablet बनाया जाता है।

Coligon O Tablet कैसे काम करता है | How does work Coligon O Tablet :

Coligon O Tablet कैसे काम करता है । How does work Coligon O Tablet in Hindi

  1. Coligon O Tablet में उपस्थित सभी सामाग्री अपना अपना काम कंप्लीट करती है।
  2. Coligon O Tablet का उपयोग गैस्ट्रो इंटेस्टिनल जिसे हिंदी में जठरांत्र कहते है तो जठरांत्र संबंधी मार्ग यानी रास्ते में चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन के इलाज के लिए किया जाता है जो इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम के मुख्य कारण होता है।
  3. Coligon चिकनी मांसपेशियों पर उपस्थित एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध कर मांसपेशियों को आराम दिलाता है। यह न केवल पेट से संबंधित रोग को ठीक करता है बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी की मांसपेशियों से अत्यधिक सेक्रेशन को भी कंट्रोल करता है।
  4. अतः इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम करती है।

इसे भी पढ़े :

Coligon O Tablet का उपयोग । Coligon O Tablet Uses in Hindi :

Coligon O Tablet का उपयोग । Coligon O Tablet Uses in Hindi :

Coligon O Tablet का उपयोग निम्न समस्याओं के इलाज में किया जाता है

मुख्य लाभ में कोलिगोन ओ टैबलेट का उपयोग निम्न है :

  • पेट दर्द
  • पेट में ऐंठन
  • पेट में मरोड़

अन्य लाभ में कोलिगोन ओ टैबलेट का उपयोग निम्न है :

Coligon O Tablet का लाभ या फायद । Coligon O Tablet benefits :

Coligon O Tablet का लाभ या फायद । Coligon O Tablet benefits in Hindi

Coligon O Tablet आमतौर पर निम्नलिखित बीमारियों या लक्षणों के उपचार या रोकथाम में लाभदायक होती है

पेट में दर्द कोलिगोन ओ टैबलेट पेट और गट में अचानक मांसपेशियों में ऐंठन या संकुचन से असरकारक प्रभाव से राहत देता है, जिससे मसल्स को आराम मिलता है और भोजन पाचन में सुधार होता है। यह पेट में दर्द और मरोड़, पेट फूलना और असहजता के इलाज में मदद करता है।
उपरोक्त लाभ के अलावा अन्य कामों में कोलिगोन ओ टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है जो की काफी लाभदायक होता है।

Coligon O Tablet के साइड इफेक्ट । Coligon O Tablet Side Effects :

Coligon O Tablet के साइड इफेक्ट। Coligon O Tablet Side Effects in Hindi

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Coligon O Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां फिर कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। नीचे यहाँ इस दवा के कुछ अनुमानित दुष्प्रभाव दिए गये हैं। रिसर्च के आधार पे Coligon O टैबलेट के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द
  • त्वचा में खुजली
  • मुंह का सूख जाना
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • चक्कर आना
  • यूरिन पास करने में जलन
  • कमजोरी
  • पैर में ऐंठन
  • घबराहट
  • चिड़चिड़ापन
  • लेकिन नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

कोलिगोन ओ टैबलेट की खुराक | Coligon O tablet Doses :

Coligon O टैबलेट की खुराक | Coligon O tablet doses in Hindi

कोई भी दवा दिए जाता है तो डोज 3 चीज पर ही डिपेंड करता है।

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन
    इसलिए दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Coligon O टैबलेट का खुराक –

व्यस्क के लिए :

  • निर्धारित खुराक का उपयोग करे खाने के बाद ।
  • दवा मुंह द्वारा ली जानी है, आप भोजन के साथ या उसके पहले ले सकते है, जैसा कि आपके डॉक्टर द्वारा निर्देश दिया गया है, आमतौर पर दिन में 4 बार।
  • डॉक्टर की आदेश के बिना इस खुराक को लंबे समय तक कभी भी अधिक उपयोग न करें।
  • लक्षणों में सुधार या हालत खराब होने के मामले में तुरंत डॉक्टर से मिले।

ओवरडोज की कंडिशन में : डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर : अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

कोलिगोन ओ टैबलेट कैसे लें | How to Take Coligon O tablet :

How to Take Coligon O tablet in Hindi । Coligon O टैबलेट कैसे लें?

  • हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई Coligon O टैबलेट की खुराक लेनी चाहिए।
  • जल्द result के लिए, इसे हर समय शरीर में कुछ मात्रा में Coligon O बनाए रखने के लिए हमेशा एक निश्चित समय पर और समान अंतराल समय पर (यदि एक दिन में 1 से अधिक टैबलेट लेना) लिया जाना ।
  • यदि ओवर-द-काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, तो इस Coligon O को लेने से पहले उत्पाद के पैकेज पर लिखें सभी निर्देशों को पढ़ें।
  • कोलिगोन ओ टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें फोड़े नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।

इसे भी पढ़े :

Coligon O tablet लेने से जुड़ी सावधानियां :

Coligon O tablet लेने से जुड़ी सावधानियां । Coligon O tablet Contraindications in Hindi

Coligon O tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

नीचे दिए गए में से अगर कोई बीमारी हो तो Coligon O tablet को न लें क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद कोलिगोन ओ टैबलेट ले सकते हैं–

  • ड्रग एलर्जी
  • हृदय रोग
  • हाइपरथायरायडिज्म
  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • गर्ड
  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • इन बीमारियों में कोलिगोन ओ टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Coligon O tablet के लिए अन्य विकल्प :

कोलिगोन ओ टैबलेट के विकल्प । Coligon O tablet Substitute in Hindi

जैसा की हम सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प जरूर ही होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Coligon O tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Coligon O tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–

  • Spasmonil Drop ₹36
  • Coligon Drop ₹45
  • Coligo Drops ₹38
  • Diospas Drops ₹30
  • इसके आलावा भी Coligon O tablet के जगह पर अन्य कई दवा का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन अच्छा होगा किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

कोलिगोन ओ टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन :

गंभीर प्रतिक्रिया नीचे दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

Pentazocine–

  • Fortwin Injection (12)
  • Fortwin Injection (1)
  • Dolowin Old Tablet
  • Fortstar 30 mg Injection
  • Potcl Injection

Paracetamol–

  • Calpol 500 Tablet
  • Calpol 650 Tablet (15)
  • Calpol Pead 120 Suspension
  • Calpol 500 Tablet

Potassium Chloride–

  • Pegclear Oral Solution
  • Freego Peg oral solution
  • Cremapeg Oral Solution

Caffeine–

  • Crocin Pain Relief Tablet
  • Pacimol Active Tablet
  • Imol Plus Tablet
  • Capnea Oral Solution

अगर आप जब Coligon O tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।

कोलिगोन ओ टैबलेट की सावधानियां क्या है

Coligon O tablet की सावधानियां क्या है । Coligon O tablet prevention in Hindi :–

Coligon O tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Coligon O tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • बच्चे – 6 मंथ से कम बच्चे में इसका उपयोग बिल्कुल नहीं करे।
  • किडनी लीवर रोगी – किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस Coligon O tablet का असर पड़ है। इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना न सेवन करे।
  • गर्भवती – गर्भवती महिलाओं पर Coligon O tablet का असर क्या होगा इस बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है। इसलिए इसकी सही जानकारी मौजूद नही है।
  • स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर कोलिगोन ओ टैबलेट के अच्छे या बुरे प्रभावों के बारे में कोई रिसर्च नहीं की गई है, इसलिए इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। अतः आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसको लें।
  • पेट – कोलिगोन ओ टैबलेट का पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • बच्चो में – Coligon O tablet का बच्चों पर कोई दुष्प्रभाव होता है इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न लें।
  • अगर आपको डॉक्टर ने कोलिगोन ओ टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Coligon O tablet uses in Hindi)
  • एलर्जी – अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Coligon O tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ।
  • लत – कोलिगोन ओ टैबलेट को लेने के बाद इसकी कोई आदत नहीं पड़ती है।
  • वाहन – कोलिगोन ओ टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है । लेकिन अगर आपको चक्कर आता हो तो असुरक्षित हो सकती है।
  • मनोवैज्ञानिक विकार – मानसिक समस्याओं के इलाज में Coligon O tablet इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। इसलिए ऐसे समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • कोलिगोन ओ टैबलेट को खाने के साथ लेना सुरक्षित है।

कोलिगोन ओ टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • कोलिगोन ओ टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Coligon O tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

कोलिगोन ओ दवा किन किन रूप में उपलब्ध होती है।

  • Coligon O tablet
  • Coligon O drops के रूप में मिलती है।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Coligon O tablet Uses in Hindi से जुड़े सवाल जवाब?

Q) पीरियड्स में कलिगोन ओ टैबलेट कैसे मदद करता है?

Ans– मासिक में कलिगोन ओ टैबलेट आपके शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन नामक हार्मोन के उत्पादन को कम करने में मदद करता है।जिससे हो रहे पेट दर्द में आराम मिलती है।

Q) क्या कलिगोन ओ टैबलेट के साथ इबुप्रोफेन लेना सुरक्षित है?

Q) क्या कलिगोन ओ टैबलेट सुरक्षित है?

Q) क्या कलिगोन ओ टैबलेट ग्लूटेन मुक्त है?

Q) क्या कलिगोन ओ टैबलेट (Coligon O Tablet) मतली में मदद करता है?

Q) क्या कलिगोन ओ टैबलेट कब्ज में मदद करता है?

निष्कर्ष :

Coligon O tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Coligon O tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Coligon O tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Coligon O tablet Uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *