Meftal Spas Tablet uses in Hindi । मेफ्टाल स्पास टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-
हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Meftal Spas Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Meftal Spas टैबलेट क्या है? । Meftal Spas Tablet कैसे काम करता है? । Meftal Spas Tablet का उपयोग क्या है? । Meftal Spas Tablet का सामान्य dose क्या है? । Meftal Spas Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है? । इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Meftal Spas Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी आपको अत्यधिक मासिक धर्म में दर्द है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Meftal Spas tablet इसका उपयोग अत्यधिक मासिक धर्म में दर्द के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
मेफ्टाल स्पास टैबलेट के बारे में जानकारी । Meftal Spas Tablet uses in Hindi :–
Meftal Spas Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज के लिए किया जाता है। आंतों, पित्त, मूत्रवाहिनी शूल और अत्यधिक मासिक धर्म में दर्द होने के कारण जो रोगी कोलिकी दर्द से पीड़ित हैं, वे इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा Meftal Spas का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
- Meftal Spas Tablet का निर्माता जो है (Manufacturer) :– ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd) द्वारा इसको बनाया गया है।
- दवा के प्रकार (Drug Type) :– nonopioid analgesic, smooth muscles relaxent है।
इसे भी पढ़े :-
- सिट्रीजीन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
- पैनटॉप 40 एमजी टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें
मेफ्टाल स्पास टैबलेट क्या है? | What is Meftal Spas Tablet in Hindi :–
Table of Contents
- 1 मेफ्टाल स्पास टैबलेट क्या है? | What is Meftal Spas Tablet in Hindi :–
- 2 मेफ्टाल स्पास की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Meftal Spas tablet in Hindi :–
- 3 मेफ्टाल स्पास टैबलेट कैसे काम करता है । How Meftal Spas tablet works in Hindi :–
- 4 मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग और लाभ । Meftal Spas tablet Uses and benefits in Hindi :-
- 5 Meftal Spas tablet Tablet के साइड इफेक्ट। Meftal Spas tablet Tablet Side Effects in Hindi :–
- 6 Meftal Spas टैबलेट की खुराक क्या है? | Meftal Spas tablet doses in Hindi :–
- 7 Meftal Spas tablet टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Meftal Spas tablet Contraindications in Hindi :–
- 8 Meftal Spas Tablet के लिए अन्य विकल्प। Meftal Spas tablet other drugs in Hindi :–
- 9 Meftal Spas Tablet की सावधानियां क्या है । Meftal Spas Tablet prevention in Hindi :–
- 10 Meftal Spas Tablet की कीमत कितनी होती है।
- 11 FAQ : Meftal Spas Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
- 12 Related
मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है,साथ ही मेफ्टल स्पास टैबलेट एक संयोजन दवा है जिसमें डायसाइक्लोमिन और मेफेनैमिक एसिड होता है।जो आंतों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग मासिक धर्म में ऐंठन और दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा, आंत, पित्त नली और मूत्र पथ में किसी भी झटके या मूवमेंट के कारण जुड़े दर्द को प्रबंधित करने में भी मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) सहायक होता है। यह पेट की मांसपेशियों को आराम देकर मासिक धर्म के दौरान महिलाओं में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है, जिससे पेट में ऐंठन के लक्षण कम हो जाते हैं।
मेफ्टाल स्पास की सामग्री । What is ingredients or, chemical composition Meftal Spas tablet in Hindi :–
Meftal Spas tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Meftal Spas tablet में मुख्य रूप से Dicyclomine, Mefenamic Acid ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार से होता है–
- सामग्री / साल्ट :-
- Dicyclomine – 10 mg
- Mefenamic Acid – 250 mg
इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Meftal Spas tablet का निर्माण किया जाता है।
मेफ्टाल स्पास टैबलेट कैसे काम करता है । How Meftal Spas tablet works in Hindi :–
मेफ्टाल स्पास टैबलेट एक दवा है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करती है जो इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम के कारण होती है। यह चिकनी मांसपेशियों पर मौजूद एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करता है जिससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। यह न केवल पेट से बल्कि ब्रोन्कियल, ट्रेकिअल और ग्रसनी की मांसपेशियों से अत्यधिक स्राव को भी नियंत्रित करता है। अर्थात,
मेफ्टल स्पास टैबलेट दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडीन नामक रसायनों को निकलने से रोकता है। और दर्द को कंट्रोल करता है।
इसे भी पढ़े :-
- आईटी मैक कैप्सूल के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव, सावधानियां, मूल्य और अन्य जानकारी
- डैपॉक्सेटिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, दुष्प्रभाव, सावधानियां, मूल्य और अन्य जानकारी
मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग और लाभ । Meftal Spas tablet Uses and benefits in Hindi :-
मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य लाभ में Meftal Spas tablet Tablet का उपयोग :-
- मासिक धर्म ऐंठन (Menstrual Cramps)Helpful against muscle cramps in women caused due to dysmenorrhea (painful periods)।
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)Relax the muscles of stomach and prevents stomach contractions, thus providing relief from pain in abdomen area।
- डिस्मेनेरेरिआ जिसे पीरियड्स का पेन कहते हैं उसमें मेफ्टाल स्पास के इस्तेमाल से आराम मिलता है।
अन्य लाभ :-
- माइग्रेन या सिरदर्द में भी मेफ्टाल स्पास का उपयोग होता है।
- बुखार दर्द और ठंड लगने की शिकायत होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- बुखार के साथ साथ मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्त गिरने से आराम लेने के लिए भी मेफ्टाल (Meftal Spas) का इस्तेमाल करते हैं।
- पेट दर्द या मांसपेशियों के सूजन में भी मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल करते हैं।
- कई बार अगर शौच यानी टॉयलेट में दिक्कत हो रही हो तो मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल करते हैं।
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
- • विपुटीशोथ आदि में लाभ पहुंचाता है यह टैबलेट।
Meftal Spas tablet Tablet के साइड इफेक्ट। Meftal Spas tablet Tablet Side Effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Meftal Spas tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे Meftal Spas tablet के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –
- सिर दर्द
- चक्कर आना
- वाहिकाशोफ
- साँस लेने की अनुपस्थिति
- धुंधली दृष्टि
- कब्ज
- उलझन
- पेट में ऐंठन
- एडिमा
- तेज धड़कन
- पीलिया
- पेट में सूजन
- शुष्क मुँह
- बीमार महसूस करना (मतली)
- चक्कर आना
- दस्त
- गला खराब होना
- छींकना या अवरुद्ध और बहती नाक
- सुस्ती (Sleepiness)
- धुंधली दृष्टि (Blurred Vision)
- उनींदापन
- थकान
- वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।
Meftal Spas टैबलेट की खुराक क्या है? | Meftal Spas tablet doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है Meftal Spas tablet का खुराक –
Meftal Spas tablet व्यस्कों के लिए 250 – 500mg 3–4 बार प्रतिदिन ले सकते हैं।
आपको या आपके बच्चे को Meftal Spas tablet निर्धारित किया गया है, तो इसे कैसे और कब लेना है, इसके बारे में अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें। अगर यह किसी फार्मेसी या दुकान से है, तो पैकेट के साथ आने वाले निर्देशों का पालन करें।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
इसे भी पढ़े :-
- लारियागो टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी
- वासोग्रेन टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान सम्पूर्ण जानकारी
Meftal Spas tablet टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां । Meftal Spas tablet Contraindications in Hindi :–
Meftal Spas tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Meftal Spas tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Meftal Spas tablet ले सकते हैं
- हृदय रोग
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- हाइपरथायरायडिज्म
- गर्ड
- गुर्दे का कैंसर
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- पेट में अल्सर
- एनीमिया
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- हृदय रोग
- दमा
- इन बीमारियों में Meftal Spas tablet का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
Meftal Spas Tablet के लिए अन्य विकल्प। Meftal Spas tablet other drugs in Hindi :–
जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Meftal Spas tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Meftal Spas नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं–
- Meftal P Dispersible Tablet ₹27.84
- Meftal 250 Mg Tablet DT ₹19.68
- Meftal 500 Tablet ₹24.7
- Spasmonil 10 Mg Tablet ₹22.8
- Bentyl Tablet ₹14.0
- Dolostan Tablet ₹19.9
- Ponstan Tablet ₹19.5
- Almefkem D Tablet ₹77.0
- Coligon 20 Tablet ₹10.25
- Cyclominol Tablet ₹6.87
- Redic Tablet ₹17.0
- Almefkem 500 Tablet ₹32.0
- Almefkem 250 Tablet ₹6.43
- Mefalth 500 Tablet ₹18.27
- Meflup 250 Tablet ₹5.38
- Meflup 500 Tablet ₹8.26
- Mef Plus Tablet ₹28.77
- Gimef P Tablet ₹11.4
- Ibuclin P Tablet ₹31.9
इसके आलावा भी Meftal Spas Tablet के जगह पर अन्य कई टैबलेट का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Meftal Spas Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Meftal Spas Tablet other drugs with interaction in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–
Benzydamine :–
- Tantum Oral Rinse
- Ready Rinse Mouth Wash
- Mucobenz Mouth Wash
- Uvdyne Mouth Wash
Metamizole :–
- Novalgin RC Injection
- Andep 0.25 Mg Tablet
- Andep 0.5 Mg Tablet
- Bral 500 Tablet
Oxyphenbutazone :–
- Oxyphenbutazone Tablet
- Sioril Tablet
Pentazocine :–
- Dolowin Old Tablet
- Fortwin Injection
- Fortwin Injection
- Fortstar 30 mg Injection
- Potassium Chloride
- Pegclear Oral Solution
- Freego Peg oral solution
- Diucontin K Tablet
- Catlon Eye Drop
Tacrolimus :–
- Tacvido Forte Ointment
- Pangraf 1 Capsule
- Pangraf 0.5 Capsule
- Tacrograf 1 Capsule
Pseudoephedrine :–
- Lupihist Syrup
- Lecope AD Tablet
- Recofast Plus Tablet
- Nocold Plus Caplet
Dextromethorphan :–
- Ambrolite D Plus Syrup 60ml
- Ambrolite D Plus Syrup 100ml
- Ambrolite D Syrup
- Planokuf D Syrup
अगर आप जब Meftal Spas Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है।
इसे भी पढ़े :-
- सेलिन 500mg टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?
- ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Meftal Spas Tablet की सावधानियां क्या है । Meftal Spas Tablet prevention in Hindi :–
Meftal Spas Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Meftal Spas Tablet uses in Hindi)
- Meftal Spas Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
- इस दवा को लेते समय शराब का सेवन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसका परिणाम आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
- मेफ्टल स्पा टैबलेट आदत बनाने वाली दवा बिल्कुल नहीं है।
- मेफ्टल स्पा टैबलेट दवा को गर्भावस्था में नहीं लिया जा सकता। भूल कर भी इस दवा का सवन ना करें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
- अगर आपको डॉक्टर ने Meftal Spas Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको डॉक्टर ने किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Meftal Spas Tablet uses in Hindi)
- अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Meftal Spas Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
- तेज बुखार होने पर Meftal Spas Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Meftal Spas Tablet की कीमत कितनी होती है।
- Meftal Spas Tablet 40 रुपये मे लगभग 1 स्ट्रिप मिलता है जिसमे 10 गोली होती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Meftal Spas Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
- मेफ्टाल स्पास के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। मेफ्टाल स्पास को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में मेफ्टाल स्पास के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी मेफ्टाल स्पास खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- बिना निर्देश के मेफ्टाल स्पास को टॉयलेट या किसी नाले में न फेंके। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
Meftal Spas Tablet किन रूप में उपलब्ध होता है।
- ये मुख्यतः इंजेक्शन, सिरप, ड्रौप, टैबलेट, सस्पेंशन दवाओं के रूप में मिलती है।
Meftal Spas Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet in Hindi) के प्रभाव की औसत अवधि 4-6 घंटे होती है। यही कारण है कि इसे ज्यादातर मामलों में दिन में 4 बार लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि, इस आवृत्ति को पहले डॉक्टर से जांचना चाहिए।
Meftal Spas टैबलेट का असर कितने समय मे शुरू होता है?
- ज्यादातर मामलों में, प्रभाव मेफ्टल स्पास टैबलेट लेने के आधे घंटे बाद अनुभव किया जा सकता है। सामान्य तौर पर, शीर्ष प्रभाव आमतौर पर प्रशासन के 20-30 मिनट के भीतर मनाया जाता है।
Meftal Spas Tablet को कब लेना चाहिए?
- इस टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना ज्यादा अच्छा रहेगा । इस टैबलेट को खाने से पहले भी और बाद भी ले सकते हैं।
Meftal Spas Tablet कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Meftal Spas Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :-
FAQ : Meftal Spas Tablet से जुड़े सवाल जवाब?
Q) क्या मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) खाने से पहले लेना चाहिए?
Ans :– मेफ्टाल स्पास टैबलेट को निर्धारित समय के भीतर भोजन या पानी के साथ लिया जा सकता है। यदि आप एक निर्धारित समय पर इसे लेते हैं और कभी भूल जाते हैं, तो उस स्थिति में, आप इसे ले सकते हैं यदि अगली डोज से पहले बहुत समय हो।
Q) पीरियड में मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) कितनी उपयोगी होता है?
Ans :– यह दवा दो दवाई, डाइसाइक्लोमाइन और मेफेनमिक एसिड की एक रचना है जो मासिक धर्म के दौरान ऐंठन, दर्द, सूजन और बेचैनी से राहत प्रदान करने के लिए अचानक मांसपेशियों के संकुचन को रोककर मदद करती है। एनएसएआईडी (नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) आपके शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन नामक एक हार्मोन जैसे तत्व का उत्पादन कम करता है, जो हैवी पीरियड्स से जुड़ा होता है। इसे पीरियड्स में दर्द निवारक के रूप में भी लिया जा सकता है। यह गर्भनिरोधक का रूप नहीं है।
Q) क्या दांतों में दर्द के लिए मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) का उपयोग किया जा सकता है?
Ans :– हाँ, कभी-कभी मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग दांतों के लिए किया जा सकता है क्योंकि यह एक गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं (NSAIDs) है। मेफ्टाल स्पास टैबलेट द्वारा गठिया, सिरदर्द, दांतों में दर्द या भारी मासिक धर्म से संबंधित दर्द और सर्जिकल दर्द जैसी स्थितियों का इलाज किया जा सकता है।
Q) क्या मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) टैबलेट के साथ इबुप्रोफेन लेना सुरक्षित है?
Ans :– नहीं, मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet in Hindi) का उपयोग एस्पिरिन, इबुप्रोफेन या किसी भी अन्य दर्द निवारक दवा के रूप में नहीं किया जाना चाहिए।
Q) क्या मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) मासिक धर्म को रोक सकता है?
Ans :– नहीं, इस दवा का मासिक धर्म के रक्तस्राव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, न तो यह मासिक को प्रभावित करता है और न ही रक्तस्राव की अवधि को। यह मासिक धर्म में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाने में सिर्फ मदद करता है।
Q) क्या मैं बुखार में मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) ले सकता हूं?
Ans :– हां, लेकिन बुखार से जुड़े लक्षणों के इलाज के लिए टैबलेट को स्टैंडअलोन दवा के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसका उपयोग बुखार से जुड़े लक्षणों जैसे मांसपेशियों में ऐंठन और शरीर में दर्द से राहत देने के लिए किया जाता है।
Q) प्रजनन क्षमता पर मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) का प्रभाव क्या होता है?
Ans :– दवा में मेफेनैमिक एसिड होता है, जो महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिससे डिंबोत्सर्जन में देरी होती है और प्रसव के दौरान दर्द की सहनशीलता कम हो जाती है।
निष्कर्ष :– Meftal Spas Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Meftal Spas Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Meftal Spas के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Meftal Spas Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)