Lariago Tablet Uses In Hindi । लारियागो टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी

Lariago Tablet Uses In Hindi । लारिएगो टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी
1/5 - (1 vote)

Lariago Tablet uses in Hindi | लारियागो टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Lariago Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की वासोग्रेन टैबलेट क्या है?। Lariago Tablet कैसे काम करता है?। Lariago Tablet का उपयोग क्या है?। Lariago Tablet का सामान्य dose क्या है?। Lariago Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Lariago Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी आपको मलेरिया हो है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है लारियागो tablet इसका उपयोग मलेरिया के उपचार में किया जाता है । जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

लारियागो टैबलेट के बारे में जानकारी | Lariago Tablet uses in Hindi :–

Lariago Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इसे मुख्यतः मलेरिया को ट्रीट करने के लिए उपयोग किया जाता है। लारियागो 500 एमजी टैबलेट (Lariago 500 MG Tablet) का उपयोग आंतों के बाहर होने वाले अमीबा, लुपस एरिथेमेटोसस अमीबा, और रूमेटोइड आर्थराइटिस के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

  • Lariago Tablet का निर्माता जो है (Manufacturer) :– Ipca Laboratories Pharmaceutical Company द्वारा इसको बनाया गया है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) :– सिंकोना अल्केलाइड एंटीमैलेरिया शाइजाओंटीसाइडल है।

इसे भी पढ़े :-

लारियागो टैबलेट क्या है? | What is Lariago Tablet in Hindi :–

Table of Contents

Lariago Tablet प्रचलित OTC Medicine है जो किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन पर आसानी से मिल जाती है। साथ ही यह एक एंटीपैरासिटिक दवा है जिसका इस्तेमाल मलेरिया रोग को उत्पन्न करनेवाला परजीवी को मारकर और इस परजीवी से होने वाला नए संक्रमणों को रोककर मलेरिया रोग के इलाज के लिए किया जाता है

साथ ही , लारियागो 500 एमजी टैबलेट (Lariago 500 MG Tablet) मलेरिया को रोकने और उसका इलाज करने वाली एक मलेरिया-रोधी दवा है, जो कि उन देशों में परजीवियों के कारण होने वाली बीमारी है जहाँ मलेरिया होना आम बात है। यह टैबलेट मानव शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं में यानी RBC में मलेरिया उत्पन्न करने वाला परजीवी के विकास में रोककर काम करता है।

लारियागो टैबलेट की सामग्री | What is ingredients or, chemical composition Lariago Tablet in Hindi :–

Lariago Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Lariago Tablet में मुख्य रूप से क्लोरोक्विन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है

Chloroquine (250 mg) :-Chloroquine घटक को उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के processing के बाद Lariago Tablet का निर्माण किया जाता है।

लारियागो टैबलेट कैसे काम करता है :–

Lariago Tablet मै मौजुद क्लोरोक्वीन दवा वर्ग 4-एमिनोक्विनोलिन का सदस्य है। मलेरिया-रोधी के रूप में, यह लाल रक्त कोशिका के भीतर अपने जीवन चक्र के चरण में मलेरिया परजीवी के asexual form के खिलाफ काम करता है।

जैसा की यह दवा एक एंटीमाइरियल दवा की श्रेणी में आती है। जो की एंजाइम हीम पोलीमरेज़ को बाधित करके यानी रोककर काम करती है जो विषाक्त हेम मॉलिक्यूल को नॉनटॉक्सिक हेमोज़ोइन में परिवर्तित कर देती है, जो कि मलेरिया का कारण बनता है। विषाक्त हीम परजीवी की मृत्यु हो जाती है। और मलेरिया रोग से निजात मिलता है।

इसे भी पढ़े :-

लारियागो टैबलेट का उपयोग और लाभ | Lariago Tablet Uses and benefits in Hindi :-

Lariago Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में Lariago Tablet का उपयोग :-

  • मलेरिया के इलाज में किया जाता है।

अन्य लाभ :-

  • रात्रि में पेशियों में अकड़न में।
  • माइस्थेनिया ग्रेविस के डायग्नोसिस में।
  • स्केलिरो थेरपी में।

Lariago Tablet के साइड इफेक्ट | Lariago Tablet Side Effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Lariago tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं ।रिसर्च के आधार पे लारियागो टैबलेट के कुछ कॉमन निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

  • सिरदर्द (Headache)
  • फड़कन (Palpitations)
  • उनींदापन (Drowsiness)
  • डिप्रेशन
  • लीवर / किडनी ख़राब होना
  • एलर्जी
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • मत्तली (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

इसे भी पढ़े :-

लारियागो टैबलेट की खुराक क्या है? | Lariago Tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम यानी समस्या
2. आयु (age)
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । तो चलिए देखते है लारियागो टैबलेट का खुराक –

  • वयस्कों में तीव्र मलेरिया और हिपेटिक अमीबियासिस के लिए सामान्य प्रारंभिक खुराक 600 मिलीग्राम है, फिर खुराक प्रति दिन 300 मिलीग्राम तक कम हो जाती है।
  • गंभीर मलेरिया के लिए 25 मिलीग्राम / किग्रा 30-32 घंटे से अधिक कई संक्रमणों में दिया जाना चाहिए। लारियागो 500 एमजी टैबलेट (Lariago 500 MG Tablet) को भोजन के साथ लेना चाहिए।
  • यहां दी गई जानकारी साल्ट (सामग्री) पर आधारित है। इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स एक से दूसरे व्यक्ति पर भिन्न हो सकते है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले स्पेशलिस्ट से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • ओवरडोज :– ओवरडोज के लक्षणों में सिरदर्द, दृश्य परिवर्तन, हृदय पतन, दौरे, पेट में ऐंठन, उल्टी, सायनोसिस, मेथेमोग्लोबिनेमिया, ल्यूकोपेनिया, श्वसन और हृदय की बीमारी शामिल हैं।
  • चिकित्सा के पूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा करना महत्वपूर्ण है जिसे पूर्ण प्रभाव के लिए 6 महीने तक का समय लग सकता है। जीआई यानी गैस्ट्रो इंटेस्टिनल अपसेट और कड़वा स्वाद को कम करने के लिए भोजन के साथ लिया जा सकता है। शराब से बचें। विस्तारित अवधि में इस दवा का उपयोग करने पर आपको नियमित रूप से नेत्र परीक्षण (हर 4-6 महीने) होना चाहिए।

लारियागो टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां | Lariago Tablet Contraindications in Hindi :–

Lariago Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Lariago Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद लारियागो टैबलेट ले सकते हैं

  • इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Lariago Tablet न लें या सावधानी बरतें
  • आंखो की बीमारी
  • मिर्गी
  • सोरायसिस
  • बहरापन
  • पोरफाइरिया
  • इन सारे बीमारियों में लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :-

Lariago Tablet के लिए अन्य विकल्प | Lariago Tablet other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Lariago Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर लारियागो टैबलेट नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं

  • Hyq 400 Mg Tablet – ₹126.7
  • Lariago 250 Mg Tablet – ₹11.57
  • Lariago DS Tablet – ₹11.15
  • Larquin 250 Tablet – ₹8.2
  • Leoquin EC 250 Tablet – ₹8.2
  • Quinowin 250 Tablet – ₹6.53
  • Jagquin Tablet – ₹35.7
  • Resochin 250 Mg Tablet – ₹8.08
  • Chloroquin Tablet – ₹65.0
  • Cloquin DS Tablet – ₹6.3
  • Loroquin 500 Tablet – ₹4.26
  • Maliago 250 Mg Tablet – ₹6.25
  • Emquin 250 Tablet – ₹8.94
  • Larquin 500 Tablet – ₹15.2
  • Leoquin EC 500 Tablet – ₹16.08
  • Nivaquine P Tablet – ₹7.0
  • Nivaquine P Forte Tablet – ₹7.3
  • Resochin 500 Mg Tablet – ₹6.17
  • Resochin DS 500 Mg Tablet – ₹7.9
  • Amloquin DS Tablet – ₹16.0
  • इसके आलावा भी Lariago Tablet के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।
Lariago Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन | Lariago Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश का एक साथ न करे–

  • Tramadol
  • Ethambutol
  • Fluconazole
  • Syscan 150 Capsule
  • AF 300 Tablet
  • Forcan 200 Tablet
  • Zocon 1% Dusting Powder 100gm
  • Ketoconazole
  • Ketostar Soap
  • Danclear Cream 50gm
  • KZ Soap
  • Zocon KZ Shampoo 60ml
  • Levodopa
  • Syndopa Plus Tablet (10)
  • अगर आप जब Lariago Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
Lariago Tablet की सावधानियां क्या है :–
  • Alcohol को दावा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
  • Lariago Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
  • अगर आपको डॉक्टर ने लारियागो टैबलेट लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने मलेरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Lariago Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Lariago Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर लारियागो टैबलेट के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो इसका सेवन बिलकुल भी नहीं करे बिना डॉक्टर से पूछे।
Lariago Tablet की कीमत कितनी होती है
  • Lariago 250 Mg Tablet का कीमत ₹11.57 के लगभग होता है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Lariago Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Lariago Tablet को स्टोर कैसे करे

  • Lariago Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Lariago Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Lariago किन रूप में उपलब्ध होता है

  • ये मुख्यतः टैबलेट के रूप में मिलता है।
Lariago Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
  • Vasograin tablet अपने प्रभाव के बाद लगभग 9 से 15 दिन तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

Lariago Tablet का असर कब शुरू होता है?

  • Lariago Tablet (Lariago Tablet uses in Hindi) लेने के बाद एक से दो घंटे के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :-

FAQ : Lariago Tablet से जुड़े सवाल जवाब?

Q) क्या लारियागो 500 एमजी टैबलेट काउंटर पर उपलब्ध है?

Ans :– हां, यह दवा काउंटर पर उपलब्ध है।

Q) क्या G6PD की कमी में लारियागो 500 एमजी टैबलेट (Lariago 500 MG Tablet) सुरक्षित है?

Ans :– यह दवा उन लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है जिनमे G6PD की कमी है। इसे लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें या कुछ अन्य विकल्प ले।

Q) क्या नाइजीरिया में लारियागो 500 एमजी टैबलेट प्रतिबंधित है?

Ans :– जी हां, यह नाइजीरिया में प्रतिबंधित है।

Q) लारीगो टैबलेट / लारीगो सिरप / लारीगो-डीअस / रेसोचीं किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans :– वे सभी व्यापार नाम हैं जिनके द्वारा लारियागो 500 एमजी टैबलेट बाजार में उपलब्ध है।

Q) क्या लारियागो टैबलेट जन्म नियंत्रण को प्रभावित करता है / जन्म नियंत्रण की गोली / गर्भनिरोधक गोली / मासिक धर्म चक्र को प्रभावित करता है?

Ans :– यह दवा जन्म नियंत्रण या गर्भनिरोधक गोली / मासिक धर्म चक्र के कामकाज को प्रभावित नहीं करती है। यदि आप ऐसे किसी भी दुष्प्रभाव का निरीक्षण करते हैं, तो तत्काल आधार पर डॉक्टर से परामर्श करें।

Q) क्या लारियागो 500 एमजी टैबलेट को लेने से नींद का डिस्टर्ब होता है?

Ans :– लारियागो टैबलेट कुछ दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है, हालांकि, नींद डिस्टर्ब बहुत ही दुर्लभ दुष्प्रभाव है। यदि आपको यह लक्षण है तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष :- Lariago Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Lariago Tablet बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Lariago Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Lariago Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

1 thought on “Lariago Tablet Uses In Hindi । लारियागो टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *