Aldigesic P Tablet Uses In Hindi | ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Aldigesic P Tablet Uses In Hindi | एल्डिगेसिक पी टैबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Aldigesic P tablet uses in Hindi | ऐल्डिजेसिक पी टैबलेट के फायदे एवं नुकसान :-

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल Aldigesic P tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Aldigesic P tablet क्या है?। Aldigesic P tablet कैसे काम करता है?। Aldigesic P tablet का उपयोग क्या है?। Aldigesic P tablet का सामान्य dose क्या है?। Aldigesic P tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Aldigesic P tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी

जब भी कभी आपको दर्द और शरीर में सूजन हो जाती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस समस्या को ठीक करने के लिए आपको कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Aldigesic P tablet जिसके बारे में आज हमलोग पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Aldigesic P tablet के बारे में जानकारी | Aldigesic P tablet uses in Hindi :–

Aldigesic P tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली एलोपैथिक दवा है,जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह नॉन-स्टेरायडलएंटी-इंफ्लेमेटरी (NASID) क्लास के दवा है। यह दो दवाओं का एक मिला हुआ मिश्रण यानी संयोजन है, जिसमे Aceclofenac और पेरासिटामोल उपस्थित होता है। यह दर्द निवारक दवा मुख्य रूप से गठिया के दौरान होने वाले दर्द और सूजन को ठीक करने के लिए उपयोग की जाती है। Aldigesic P Tablet का उपयोग कुछ और भी परिस्थिति में किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Aldigesic P Tablet का निर्माता Manufacturer) :– अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd द्वारा किया गया है।
  • दवा के प्रकार (Drug Type) : जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की यह tablet है।

इसे भी पढ़े :-

Aldigesic P Tablet क्या है? | What is Aldigesic P Tablet in Hindi :–

  • एल्डिजेसिक पी टैबलेट 100 से 500 मिलीग्राम टैबलेट के रूप में उपलब्ध होता है। यह टैबलेट पैरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक का एक मिश्रण है।
  • जिसका उपयोग (Aldigesic P Tablet Uses in Hindi) सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, दांत दर्द, मासिक धर्म में दर्द, एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (रीढ़ में हड्डियों के जुड़ने के कारण दर्द), ऑस्टियोआर्थराइटिस यानी जोड़ वाली हड्डी में सूजन जैसी परिस्थितियों में दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • Aldigesic P Tablet का उपयोग इसके आलावा कुछ और भी परिस्थिति में किया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है, Aldigesic P Tablet का लाभ और उपयोग क्या क्या है इसके बारे में।

एल्डिजेसिक पी टैबलेट की सामग्री | ingredients or, chemical composition In Aldigesic P Tablet in Hindi :–

Aldigesic P Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो एल्डिजेसिक पी टैबलेट में मुख्य रूप से पैरासिटामोल और Aceclofenac ही होता जिसके मिश्रण से इसे बनाया जाता है आगे इसके बारे में विस्तार से देखते हैं तो जैसे–

  • Aceclofenac जो है वो – 100 mg में उपस्थित होता है।
  • Paracetamol जो है वो – 325 mg में उपस्थित होता है।
  • इन सभी घटक को उचित अनुपात में मिलाकर दोनो कॉम्बिनेशन के साथ Aldigesic P Tablet बनाया जाता है।

इसे भी पढ़े :-

एल्डिजेसिक पी टैबलेट कैसे काम करता है? | How Aldigesic P Tablet works in Hindi :–

Aldigesic P Tablet में उपस्थित सभी घटक अपना अपना काम पूरा करके बॉडी से दर्द और सूजन जैसी समस्या से राहत दिलाती है। जैसा की आप सब जानते है एसिक्लोफेनेक और पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल मुख्य रूप से सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है।

तो यह दवा जो है वह साइक्लोऑक्सीजिनेज के उत्पादन यानी निर्माण को रोककर कार्य करता है, जो की साइक्लोऑक्सीजिनेज को प्रोस्टाग्लैंडीन बनाता है।अर्थात, यह दवा दर्द और सूजन पैदा करने वाले कैमिकल्स को ब्लॉक करने कार्य करती है।

एल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग और लाभ | Aldigesic P Tablet Uses and benefits in Hindi :-

एल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य लाभ में एल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग :-

  • सूजन, स्वेलिंग हो जाना
  • दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस, हड्डियों में दर्द के साथ सूजन होना
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस यानी गठिया ( इसे भी पढ़े :- गठिया के इलाज क्या है )
  • जोड़ों में दर्द

अन्य लाभ में एल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग :-

  • मोच :– हाथ पैर में अचानक जकड़न पड़ना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बुखार (और पढ़ें – बुखार कम करने के घरेलू उपाय)
  • शरीर में दर्द
  • सिरदर्द
  • माइग्रेन (Migraine)
  • ब्रूसिटिस (Bursitis)
  • टिन्नीटस (Tinnitus)
  • इन सभी समस्या के आलावा भी एल्डिजेसिक पी टैबलेट का उपयोग अन्य कई परिस्थितियों को ट्रीट करने के साथ ही मुख्य रूप से आर्थराइटिस की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े :- 

एल्डिजेसिक पी टैबलेट के नुकसान या दुष्प्रभाव | Aldigesic P Tablet side effects in Hindi :–

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Aldigesic P Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता है तो, यहाँ पर इस दवा के कुछ संभावित दुष्प्रभाव दिए गये हैं । रिसर्च के आधार पे Aldigesic P Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं

गंभीर साइड इफेक्ट्स :–

  • अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
  • बदहजमी यानी अपच
  • सीने में जलन
  • स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
  • मेनिनजाइटिस यानी की ब्रेन में इन्फेक्शन होना
  • लिवर की क्षति
  • एनीमिया
  • एडिमा शरीर में सूजन होना

मध्यम साइड इफेक्ट्स :–

हल्का साइड इफेक्ट्स :–

  • मतली या उलटी
  • चक्कर आना
  • सूजन
  • लाल चकत्ते
  • एलर्जी रिएक्शन
  • दस्त आदि।
  • इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।

एल्डिजेसिक पी टैबलेट की खुराक क्या है? | Aldigesic P Tablet doses in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दवा  का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । एल्डिजेसिक पी टैबलेट खुराक कुछ इस प्रकार होता है–

  • आमतौर पर एलडिजेसिक पी की 100 मिलीग्राम की टेबलेट को दिन में दो बार रिकमेंड किया जाता है। पहला डोज सुबह और दूसरा डोज शाम को। दिन में इसकी अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं। एल्डिजेसिक पी (500/100 मिलीग्राम) टैबलेट भोजन, दूध के साथ लिया जा सकता है, या पेट में जलन से बचने के लिए एक एंटासिड। याद रखने में आसानी के लिए, इसे हर दिन लगभग एक ही समय पर लें।
  • एलडिजेसिक पी की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से चर्चा करें।

एल्डिजेसिक पी (Aldigesic P Tablet) का बच्चों के लिए क्या डोज है?

  • बच्चों में इस दवा को रिकमेंड नहीं किया जाता है। इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। अगर आप इसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
  • एल्डिजेसिक पी टैबलेट के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
  • ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
  • खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये  हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

इसे भी पढ़े :-

एल्डिजेसिक पी टैबलेट लेने से जुड़ी सावधानियां | Aldigesic P Tablet Contraindications in Hindi :–

Aldigesic P Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Aldigesic P Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। बहुत सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ उत्पन्न हो सकते है

  • हार्ट फेल होना
  • हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
  • एलर्जी
  • पेट में अल्सर
  • इन सारे बीमारियों में Aldigesic P Tablet का उपयोग नहीं करे । अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

Aldigesic P Tablet के लिए अन्य विकल्प | Aldigesic P Tablet other drugs in Hindi :–

जैसा की आप सभी जानते है की हर दवा का एक न एक विकल्प होता है जो उपयोग में लाया जा सकता है तो इसी तरह से Aldigesic P Tablet कुछ विकल्प है जैसे की अगर Aldigesic P Tablet नही मिल पा रही है तो उसके स्थान पर नीचे दिए गए विकल्प को ले सकते हैं

  • Acemiz MR Tablet – ₹88.95
  • Acemiz 100 Tablet – ₹48.0
  • Aceclo SR Tablet – ₹67.82
  • Aceclo 100 Tablet – ₹38.5
  • Dolowin TC 4 Tablet – ₹153.9
  • Dolowin TC 8 Tablet – ₹230.4
  • Hifenac Gel – ₹91.2
  • Zerodol 100 Mg Tablet – ₹48.88
  • Dolokind Gel – ₹66.5
  • Hifenac 200 SR Tablet – ₹77.9
  • Acenac SR Tablet – ₹65.1
  • Acemiz 200 Tablet SR – ₹64.6
  • Arflur MX Tablet – ₹52.3
  • Arflur CR Tablet – ₹43.7
  • Arflur 100 Mg Tablet – ₹31.6
  • Hifenac 100 Tablet – ₹45.1
  • Dolokind 200 Mg Tablet SR – ₹49.6
  • Dolokind Aqua 75 Mg Injection – ₹24.48
  • Acenac Tablet – ₹39.4
  • Acemiz Fast Tablet – ₹101.47

इसके आलावा भी Aldigesic P Tablet के जगह पर अन्य कई सिरप का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें ।

Aldigesic P Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन | Aldigesic P Tablet other drugs with interaction in Hindi :–

गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे मेडिसिन से हो सकती है इसलिए इसका उपयोग बिना डॉक्टर के आदेश के  एक साथ न करे–

गंभीर :-

  • Lithium
  • Lithosun SR Tablet
  • Intalith CR 450 Tablet
  • Digoxin
  • Lanoxin Tablet , syrup
  • Dixin Tablet
  • Cardioxin Tablet
  • Leflunomide
  • Lefno 20 Tablet
  • Lefra 20 Tablet

मध्यम :-

  • Carbamazepine
  • Mazetol SR 200 Tablet (10)
  • Tegrital 200 Tablet
  • Tegrital 400 Tablet
  • Zeptol CR 300 Tablet
  • Citalopram
  • Feliz 40 Tablet
  • Cipam S 10 Mg Tablet
  • Cipam S 20 Mg Tablet
  • Cipam S 5 Mg Tablet
  • Losartan
  • Repace H Tablet
  • Covance 50 Tablet
  • Amlozaar Tablet
  • Repace AF Tablet
  • Ibuprofen
  • अगर आप जब Aldigesic P Tablet का उपयोग करते है तो आप उपरोक्त दवाई का सेवन न करें नहीं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।

इसे भी पढ़े :-

Aldigesic P Tablet की सावधानियां क्या है | Aldigesic P Tablet prevention in Hindi :–

Aldigesic P Tablet इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • अगर आपको Aceclofenac और पैरासिटामोल में से किसी दवा या कोई और दवा से एलर्जी है तो इसका सेवन न करे।
  • Alcohol को दवा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। (Aldigesic P Tablet uses in Hindi)
  • Aldigesic P Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना न सेवन करे।
  • hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
  • यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
  • अगर आपको डॉक्टर ने Aldigesic P Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Aldigesic P Tablet uses in Hindi)
  • अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Aldigesic P Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए –
  • तेज बुखार होने पर Aldigesic P Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के एडवाइस जरूर ले।

Aldigesic P Tablet की कीमत कितनी होती है?

  • Aldigesic टैबलेट की कीमत अलग अलग वैरिएंट की अलग अलग होती है जो आपको  सामान्यतः 75 से 110 रूपय तक मिल जाएगी। और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

Aldigesic P Tablet को स्टोर कैसे करे?

  • Aldigesic P Tablet को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Aldigesic P Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Aldigesic किन किन रूप में उपलब्ध होता है?

  • ये मुख्यतः टैबलेट, कैप्सूल,आदि के रूप में मिलता है।

Aldigesic P Tablet का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • Aldigesic P Tablet अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।

Aldigesic P Tablet का असर कब शुरू होता है?

  • Aldigesic P Tablet (Aldigesic P Tablet uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।

इसे भी पढ़े :-

FAQ : Aldigesic P Tablet से जुड़ी सवाल जवाब?

Q) एल्डिजेसिक पी टैबलेट लेने से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
Ans :– अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप दर्द, बुखार या गठिया के लिए कोई अन्य दवा ले रहे हैं। इस दवा को केवल अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित अवधि के लिए ही लें। कभी भी निर्धारित खुराक से अधिक न लें, क्योंकि इससे ओवरडोज हो सकता है। पेट दर्द, उल्टी में खून, गहरे रंग के मल से सावधान रहें। ये आपके पेट या आंत में रक्तस्राव के संकेत हो सकते हैं। तुरंत दवा लेना बंद कर दें और अपने डॉक्टर को सूचित करें।(Aldigesic P Tablet uses in Hindi)

Q) क्या पैरासिटामोल को एल्डिजेसिक पी टैबलेट के साथ ले सकते हैं?
Ans :– एल्डिजेसिक पी टैबलेट में ही पहले से पैरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक होता है। तो अच्छा है की अतिरिक्त पेरासिटामोल न लें। (Aldigesic P Tablet uses in Hindi)

Q) क्या एल्डिजेसिक पी टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है?
Ans :– हाँ, एल्डिजेसिक पी टैबलेट एक दर्द निवारक है। इसमें पेरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक होता है, जिसमें दर्द निवारक क्रियाएं होती हैं।

Q) क्या एंटीबायोटिक दवाओं के साथ एल्डिजेसिक पी टैबलेट लिया जा सकता है?
Ans :– इसकी जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श लें कि आप किस एंटीबायोटिक की बात कर रहे हैं।

Q) एल्डिजेसिक पी का काम क्या है?
Ans :– एल्डिजेसिक पी टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडिन नामक एक रसायन के उत्पादन में उथल पुथल करके काम करता है, जो सूजन और दर्द के लिए जिम्मेदार होता है। पेरासिटामोल दर्द से राहत दिलाने के लिए भी जाना जाता है, और इसलिए दर्द की अनुभव के स्तर को कम करता है।(Aldigesic P Tablet uses in Hindi)

Q) क्‍या Aldigesic P के साथ इबूप्रोफेन खा सकते हैं?
Ans :– Aldigesic P के साथ इबूप्रोफेन नहीं ले सकते हैं। Aldigesic P के साथ इबूप्रोफेन लेने पर इसके हानिकारक प्रभावों का खतरा बढ़ सकता है। Aldigesic P के साथ इबूप्रोफेन लेने से पहले एक बार डॉक्‍टर से परामर्श करना जरूरी है।

Q) कितने समय तक Aldigesic P का इस्तेमाल सुरक्षित है?
Ans :– डॉक्‍टर के निर्देशानुसार Aldigesic P लेनी चाहिए। अचानक Aldigesic P खाना बंद ना करें या प्रिस्‍क्राइब की गई समयावधि से ज्‍यादा समय तक भी Aldigesic P ना खाएं।

Q) क्‍या Aldigesic P के कारण सुस्‍ती आ सकती है?
Ans :– वैसे तो नहीं के बराबर Aldigesic P के कारण सुस्‍ती आती है। हालांकि, अगर आपको Aldigesic P लेने के बाद सुस्‍ती आ रही है तो भारी उपकरण या गाड़ी ना चलाएं।

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

निष्कर्ष :– Aldigesic P Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Aldigesic P Tablet के  बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Aldigesic P Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Aldigesic P Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपका  क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *