Demisone Tablet Uses in Hindi । डेमिसोन टैबलेट का उपयोग व फायदे और नुकसान :-
हैलो दोस्तों आज Demisone Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हम बात करेंगे की Demisone Tablet क्या है?। Demisone Tablet कैसे काम करता है?। Demisone Tablet का उपयोग क्या है?। Demisone Tablet का सामान्य dose क्या है?। Demisone Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है?। इसलिए आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Demisone Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
Demisone Tablet के बारे में जानकारी | Demisone Tablet uses in Hindi :–
Demisone, डेक्सामेथासोन का ब्रांड है। ये एक प्रिस्किप्शन दवा है जोकि स्टेरॉएड (कॉर्टिकॉस्टिरॉइड) नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। ये टैबलेट, इंजेक्शन, क्रीम और घोल के रूप में आती है। Demisone में एंटी-इंफ्लामेट्री यौगिक मौजूद होते हैं। Demisone का इस्तेमाल जोड़ों में सूजन, मल्टीपल स्केलेरोसिस (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड की नसों को नुकसान), सूजन, एलर्जी और एड्रेनल अपर्याप्तता के इलाज में किया जाता है। कुशिंग सिंड्रोम के इलाज में भी Demisone का प्रयोग किया जाता है। जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है। इसके अलावा Demisone Tablet का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
Demisone Tablet क्या है? | What is Demisone Tablet in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Demisone Tablet क्या है? | What is Demisone Tablet in Hindi :–
- 2 Demisone Tablet कैसे काम करती है?
- 3 डेमिसोन टैबलेट किस सामग्री से बनी है? | What is ingredients or, chemical composition Demisone Tablet in Hindi :–
- 4 डेमिसोन टैबलेट की खुराक क्या है? | Dose of Demisone Tablet in Hindi :–
- 5 Demisone Tablet का उपयोग और लाभ | Demisone Tablet Uses and benefits in Hindi :-
- 6 Demisone Tablet के नुकसान या दुष्प्रभाव | Demisone Tablet side effects in Hindi :–
- 7 Demisone Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Demisone Tablet interaction with other drugs in Hindi :–
- 8 Demisone Tablet कब ना ले या सावधानी बरतें | Demisone Tablet contraindications in Hindi :–
- 9 डेमिसोन टैबलेट की सावधानियां क्या है | Demisone Tablet prevention in Hindi :–
- 10 Demisone Tablet के लिए अन्य विकल्प | Demisone Tablet other drugs in Hindi :–
- 11 Demisone Tablet की कीमत कितनी होती है?
- 12 FAQ : डेमिसोन टैबलेट से जुड़ी सवाल जवाब?
- 13 Related
Demisone कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (Corticosteroids) दवाओं केे वर्ग से संबंधित है, जिसे उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है। यानी की पर्चे पर मिलने वाली डेमिसोन टैबलेट है। डेमिसोन टैबलेट (Demisone Tablet uses in Hindi) एक लोकप्रिय और सस्ती दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से सूजन की स्थिति को कम करने के लिए किया जाता है। एलर्जी विकारों और त्वचा की स्थिति के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा, वे प्रतिरक्षा प्रणाली को शांत करने में मदद करते हैं।और अधिक उपयोग के जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई है।
यहां तक हमने जान लिए की Demisone टैबलेट के बारे में आगे अब हम जानेंगे की यह टैबलेट अपना काम कैसे करता है इसका मुख्य लाभ क्या है यानी डॉक्टर कौन कौन सी बीमारी मे सबसे पहले यह दवाई ऑर्डर देते है आर्थत इस टैबलेट का उपयोग साइड इफैक्ट आदि के बारे में।
Demisone Tablet कैसे काम करती है?
डेमिसोन टैबलेट, कोर्टिकोस्टेरोइड वर्ग से संबंधित एक दवा है जो शरीर में होने वाली रासायनिक प्रक्रिया की स्वतंत्रता को रोकती है जो सूजन का कारण बनती हैं यानी की जिस कारण से सूजन होती है। क्योंकि Corticosteroid जो है वो मुख्य रूप से सूजन को ट्रीट करता है। तो इस प्रकार से टैबलेट अपना काम करता है।
डेमिसोन टैबलेट किस सामग्री से बनी है? | What is ingredients or, chemical composition Demisone Tablet in Hindi :–
Demisone Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,
- डेमिसोन टैबलेट में Dexamethasone घटक होता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है। यानी की Demisone Tablet में Dexamethasone 0.5 mg उपस्थित होता है।
इसे भी पढ़े :-
- डेकडैन 0.5mg टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान ?।
- सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, फायदे और नुकसान?
- सिनारेस्ट सिरप का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प देखें?
- ज़ेंटेल सिरप का उपयोग, फायदे और नुकसान?
डेमिसोन टैबलेट की खुराक क्या है? | Dose of Demisone Tablet in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह mg में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । लेकिन कुछ मामलों में खुराक कुछ इस प्रकार होता है
- Demisone Tablet खुराक दिन में 1 से 2 बार ली जा सकती है और डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति के अनुसार दी जाती है।
- इस टैबलेट को सोने से पहले दूध या गरम पानी के साथ ले जिससे ज्यादा लाभ मिले।
- लंबे समय से Demisone Tablet लेने पर osteoporoasis हो सकता है osteoporoasis में होता क्या है की हड्डी जो होती है वो कमजोर पड़ने लगती है। और शरीर पर बाल का ग्रोथ अधिक होने लगता है।
- ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।
- खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
Demisone Tablet का उपयोग और लाभ | Demisone Tablet Uses and benefits in Hindi :-
Demisone Tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है
मुख्य लाभ जो है वो निम्न दिए गए है :–
- एलर्जी
- दमा
- कैंसर
- चर्म रोग (और पढ़ें – चर्म रोग के घरेलू उपाय)
- आंखों की बीमारी
- नेफ्रोटिक सिंड्रोम
- इंफ्लेमेटरी डिजीज
- गठिया (और पढ़ें – गठिया के घरेलू उपाय)
- एनाफ्लैटिक शॉक यानी की मस्तिष्क संबंधित परेशानी
अन्य लाभ वो है इस टैबलेट की जो निम्न दिए गए हैं :–
- सूजन (और पढ़ें – सूजन कम करने के घरेलू उपाय)
- लिम्फोमा
- कान बहना (और पढ़ें – कान बहने रोकने के घरेलू उपाय)
- आंखों की सूजन आदि परिस्थितियों में डॉक्टर इस टैबलेट को डॉक्टर ज्यादातर लिखते हैं।
Demisone Tablet के नुकसान या दुष्प्रभाव | Demisone Tablet side effects in Hindi :–
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Demisone Tablet के सेवन से हो सकते हैं। वैसे तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें ।
- ज्यादातर मामलों में, डेमिसोन टैबलेट के निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखे जाते हैं जो इस प्रकार हैं।
- मत्तली
- उल्टी
- दस्त
- धुंधली दृष्टि
- सिरदर्द
- उनींदापन
- वजन बढ़ना
- बार-बार पेशाब आना
- स्किन रैश
- ड्राई माउथ
- पसीना आना
- कार्डियोवैस्कुलर से जुड़ी समस्याएं ,
- इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस,
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर्स,
- मेटाबॉलिक डिसऑर्डर्स,
- मस्कुलोस्केलेटल दर्द,
- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स और
- वजन बढ़ना शामिल हैं। यदि आप ऐसे लक्षणों का अनुभव करते हैं जो बने रहते हैं या बदतर हो जाते हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं।
Demisone Tablet का अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन। Demisone Tablet interaction with other drugs in Hindi :–
गंभीर प्रतिक्रिया निम्न दिए गए सारे टैबलेट से हो सकती है :–
- Azithromycin
- Moxifloxacin
- Glimepiride
- Clotrimazole
- Ketoconazole
- Leflunomide
- Fentanyl
- Bupropion
- Primidone
- Indapamide
- Ritonavir
- Rifampicin
- Salicylic Acid
Demisone Tablet कब ना ले या सावधानी बरतें | Demisone Tablet contraindications in Hindi :–
यदि आपको नीचे दिए गए कोई भी बीमारी है तो Demisone Tablet को नहीं ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है जिन लोगों को कुछ बीमारियां जैसे कि
- पैनिक विकार
- Irregular heart beat
- हाइपरथायरायडिज्म
- पेट में अल्सर
- हृदय रोग
- लिवर रोग
- हाई ब्लड प्रेशर
- दमा
- लिवर रोग
- काला मोतियाबिंद
- पेट में अल्सर
- डिप्रेशन
- ड्रग एलर्जी
- गुर्दे यानी किडनी की बीमारी
- लिवर रोग
- Drug Allergies
- फेनिलकीटोन्यूरिया
- न्यूट्रोपेनिया
- शुगर
- अगर डॉक्टर फिर भी उचित समझे तो आपको इन रोग से ग्रस्त होने के बावजूद भी Demisone Tablet ले सकते हैं।
डेमिसोन टैबलेट की सावधानियां क्या है | Demisone Tablet prevention in Hindi :–
- Alcohol को दवा के साथ लेने पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
- डेमिसोन टैबलेट को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- किडनी और लिवर वाले रोगी पर भी इस दवा का असर थोड़ा बहुत पड़ता है।
- hypersensitivity यानी अतिस्वेदनशीलता वाले रोगी को यह दवाई से बचना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली मां के लिए यह दवाई सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
- यदि आपको किडनी लिवर से संबंधित बीमारी है तो अवॉइड करे ।
- अगर आपको डॉक्टर ने Demisone Tablet लेने की सलाह दी है तो लक्षण के सही हो जाने पर तय समय तक दवा का सेवन जरूर करें। लक्षण के सही हो जाने पर दवा को बंद न करें। अगर आपको डॉक्टर ने डायरिया के लिए किसी अन्य दवा की सलाह दी है तो उसी दवा का सेवन करें।(Demisone Tablet uses in Hindi)
अपने चिकित्सक को हमेशा अपने चिकित्सकीय इतिहास या एलर्जी के बारे में बताएं। Demisone Tablet का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए :–
- तेज बुखार होने पर Demisone Tablet के प्रयोग से बचें, कृपया उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- पेप्टिक अल्सर के रोगियों के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
- यदि आप अपनी गर्भावस्था के दौरान दवा का सेवन कर रही हैं तो खुराक और सेवन पर डॉक्टर के निर्देशों का स्पष्ट रूप से पालन करे।
Demisone Tablet के लिए अन्य विकल्प | Demisone Tablet other drugs in Hindi :–
नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिनका उपयोग Demisone Tablet के स्थान पर किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि डॉक्टर द्वारा दी गई प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का उपयोग करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
- Decdan 0.5 Mg Tablet – ₹2.38
- Demisone 0.5 Tablet – ₹2.04
- Dexona Tablet (10) – ₹2.11
- Dexona Tablet (30) – ₹4.47
- Biodexone 8 Tablet – ₹72.0
- Auradex 8 Tablet – ₹60.0
- Decdak ST 0.5 Mg Tablet – ₹2.0
- Decmax 4 Tablet – ₹64.0
- Dexamethasone 8 Mg Tablet – ₹57.0
- Auradex 4 Tablet – ₹28.0
- Methasone Tablet – ₹4.25
- Dexomet Tablet – ₹128.0
- Biodexone 4 Tablet – ₹49.01
- Decakem Tablet – ₹4.0
- Decicort Tablet – ₹3.47
- Dexagee 0.5 Tablet – ₹12.5
- Dexam 8mg Tablet 8S – ₹196.0
इसे भी पढ़े :-
- अस्थमा क्या है? अस्थमा के कारण, लक्षण, बचाव, घरेलू उपचार और होम्योपैथिक दवा?
- ESR test in Hindi | ESR level को कम करने के घरेलू उपाय?
- खांसी के घरेलू इलाज, कारण, लक्षण और परहेज कैसे करे?
- शेल्कल 500 का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
Demisone Tablet की कीमत कितनी होती है?
- ₹Rs 2.13 प्रति 10 Tablets इसकी कीमत बदल भी सकती है और आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Demisone Tablet को स्टोर कैसे करे?
- डेमिसोन टैबलेट दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Demisone दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
Demisone किन रूप में उपलब्ध होता है?
- ये मुख्यतः टैबलेट, इंजेक्शन, क्रीम और घोल आदि के रूप में मिलता है।
डेमिसोन टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
- डेमिसोन टैबलेट (Demisone Tablet) अपने प्रभाव के बाद लगभग 4 घंटे तक सक्रिय यानी एक्टिव रहता है।
Demisone Tablet का असर कब शुरू होता है?
- डेमिसोन टैबलेट (Demisone Tablet uses in Hindi) लेने के बाद 60 मिनट के अंदर कार्य शुरू करता है।
FAQ : डेमिसोन टैबलेट से जुड़ी सवाल जवाब?
Q) क्या डेमिसोन टैबलेट का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?
Ans :– स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर डेमिसोन टैबलेट का दुष्प्रभाव इतना कम होता है कि आपको यह महसूस भी नहीं होता है।
Q) क्या डेमिसोन टैबलेट को लेते समय गाड़ी चलाना या कैसी भी बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?
Ans :– नहींं, डेमिसोन टैबलेट को लेने के बाद आप इस तरह का काम नहीं कर पाएंगे।
Q) क्या डेमिसोन टैबलेट को लेना सुरखित है?
Ans :– डॉक्टर के कहने के बाद ही डेमिसोन टैबलेट का सेवन करें। वैसे यह सुरक्षित है।
Q) क्या मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में डेमिसोन टैबलेट इस्तेमाल की जा सकती है?
Ans :– नहीं, मस्तिष्क विकार में डेमिसोन टैबलेट का उपयोग कारगर नहीं है।
Q) क्या डेमिसोन टैबलेट (Demisone Tablet uses in Hindi) के उपयोग से नींद या उनींदापन हो सकता है?
Ans :– हां, Demisone Tablet (Demisone Tablet uses in Hindi) का उपयोग करने से नींद या उनींदापन हो सकता है। यह त्वचा की लालिमा, एलर्जी, कमजोरी और मतली का कारण भी बनता है।
Q) क्या Demisone के साथ पैरासिटामोल ले सकते हैं?
Ans :– Demisone के साथ पैरासिटामोल ले सकते हैं। इन दोनों दवाओं को एक साथ लेने पर अब तक कोई भी दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। वैसे डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें।
Q) डेमिसोन टैबलेट कब लेना चाहिए?
Ans :– शाम के समय भोजन के बाद Demisone खानी चाहिए। भोजन का Demisone के अवशोषण पर बहुत ही कम असर पाया गया है। हालांकि, डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Demisone खानी चाहिए।
Q) क्या लंबे समय तक Demisone टैबलेट का उपयोग करने से वजन बढ़ता है?
Ans :– लंबे समय तक Demisone के इस्तेमाल के कारण वजन बढ़ सकता है क्योंकि Demisone से भूख बढ़ जाती है और वॉटर रिटेंशन होता है। इस तरह Demisone से वजन बढ़ सकता है।
यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
निष्कर्ष :- Demisone Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने डेमिसोन टैबलेट के बारे में जानकारी दी है जैसे कि डेमिसोन टैबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Demisone Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आपके पास कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)