Dexamethasone का करोना में क्या भूमिका रहा? चर्म रोग, खुजली, लालिमा, दर्द,सूजन की दवा का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स,के बारे में।

Dexamethasone In hindi
Rate this post

Dexamethasone uses in Hindi :–

Dexamethasone तंत्रीय तथा स्थानीय ( systemic and local steroids ) है। यह औषधि त्वचा की सूजन कम करती है। इसके आलावा मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है तथा ऑटोइम्यून को दबा देती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, Dexamethasone एक स्टेरॉयड है जिसका इस्तेमाल 1960 से किया जा रहा है। यह दवा सूजन से दिक्कत जैसे अस्थमा, एलर्जी और कुछ खास तरह के कैंसर में दी जाती है। 1977 में इसे WHO ने जरूरी दवाओं की मॉडल लिस्ट में शामिल किया और ज्यादातर देशों में कम कीमत में मिलने वाली दवा बताया है।

Dexamethasone uses in Hindi । डेक्सामेथासोन का बेनिफिट्स क्या है :–

  • सोरीएसिस:– सोरीएसिस में आप Dexamethasone का उपयोग कर सकते है।
  • खुजली:– जब खुजली की कंडिशन उत्पन्न होती है तो उसमे भी Dexamethasone का उपयोग किया जाता है।
  • लाइकेन प्लेनस– एक स्किन रोग जिसमें चौरस फुंसिया बन जाती है। और इसको ट्रीट करने के लिए Dexamethasone का उपयोग किया जाता है।
  • मिल्क क्रस्ट:– इसमें भी आप Dexamethasone का प्रयोग कर सकते है।
  • कान के बाहर सूजन:– जब कान के बाहर सूजन यानी स्वेलिंग होती है तो उसको ट्रीट करने में Dexamethasone का उपयोग किया जाता है।
  • गुदा में इचिंग:– जब anus वाले एरिया में खुजली होती है तो उसको इलाज में Dexamethasone का उपयोग किया जाता है।
  • वेजिनल इचिंग:– जब वेजिनल एरिया में किसी कारण वश इचिंग हो तो उसको ट्रीट करने में Dexamethasone का उपयोग करते है।
  • धूप में जलना ( sun burn ):– जब धुप में लंबे समय तक काम करते है तो स्किन पर काला सा निशान पड़ने लगता है जो sun burn की साइन होता है तो इसके इलाज में भी आप इस मेडिसिन का उपयोग कर सकते हैं।
  • चकते:– जब त्वचा पर लाल लाल चकते जैसे निशान हो तो उसको ट्रीट में Dexamethasone का उपयोग कर सकते हैं।
  • एलर्जिक विकार:– इसमें आप इस मेडिसिन का use कर सकते है
  • गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया:– एलर्जिक रिएक्शन में dexamethasone ले सकते है।
  • श्वास-रोग:– स्वाश संबंधी प्रोब्लेम को ट्रीट करने में इस medicine का उपयोग कर सकते हैं।
  • कैंसर :– कैंसर के इलाज में आप Dexamethasone ले सकते हैं।
  • रूमेटिक विकार :– रूमेटिक संबंधी प्रोब्लेम में इस मेडिसिन का उपयोग किया जाता है।
  • त्वचा संबंधी विकार:– स्किन रिलेटेड विकार में इस मेडिसिन का उपयोग किया जाता है।
  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम इन सभी कंडिशन में Dexamethasone का उपयोग ट्रीट करने में किया जाता है।

डेक्सामेथासोन कैसे काम करता है?

डेक्सामेथासोन, कोर्टिकोस्टेरॉयड नामक दवाओं के एक समूह से सम्बन्ध रखता है। यह एलर्जी के लिए जिम्मेदार केमिकलों को रिलीज होने से रोककर एलर्जिक प्रतिक्रियाओं की रोकथाम करता है। Dexamethasone सूजन को कम कर एवं इम्यूनों सिस्टम के काम करने के तरीके में बदलाव लाकर उपचार करता है। Dexamethasone निम्न स्तर के कॉर्टिकोस्टेरॉयड्स वाले रोगियों में स्टेरॉयड को हटा कर उन्हें ठीक करता है, जिसका निर्माण शरीर में नेचुरली रूप से होता है।

डेक्सामेथासोन का निषेध यानी किस अवस्था में नहीं लेना चाहिए? । Contraindication Dexamethasone in Hindi:–

  • संक्रमण :– जब स्किन पर किसी भी प्रकार का संक्रमण हो तो इस मेडिसिन का उपयोग नहीं करे।
  • आंख में चोट :– आंख में छोट लग जाने पर Dexamethasone का उपयोग नहीं करे नहीं तो और समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • कंजक्टिवाइटिस :– आंख में होने वाले सूजन की कंडीशन में भी Dexamethasone का उपयोग भूल से भी न करे।
  • मधुमेह :– जिस व्यक्ति को डायबिटीज हो वो लोग इस मेडिसिन का उपयोग नहीं करे।
  • साइकोसिस :– मानसिक बीमारी में । Dexamethasone का उपयोग नहीं किया जाता है।
  • पेप्टिक अल्सर :– पेट में अल्सर जैसे कंडिशन में इसका उपयोग नहीं करें।

Dexamethasone किस किस रूप में मिलता है?

Dexamethasone बाजार में मिलते है निम्न तीन फॉर्म में।

  • क्रीम
  • टेबलेट
  • injection
    Dexamethasone एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है और बाजार में मिलता है जैसे की– डेकाड्रॉन,डेक्सासोन,डायोडेक्स,हेक्साड्रोल,मैक्सिडेक्स,Dexamethasone सोडियम फॉस्फेट, Dexamethasone एसीटेट।

डेक्सामेथासोन का दुष्प्रभाव । Dexamethasone side effects in Hindi:–

  • पेशियों का कमजोर हो जाना Dexamethasone का दुष्प्रभाव होता है।
  • प्रतिरक्षण क्षमता का ह्रास यानी इम्यून सिस्टम का कमजोर होना।
  • हाइपरग्लाईसिमिया यानी अधिक मात्रा में ग्लूकोज की कमी।
  • स्किन पर जलन Dexamethasone को उपयोग करने से हो सकता है।
  • खुजली भी हो सकती है स्किन रिएक्शन होने पर।
  • त्वचा का सूखना
  • लंबे समय से उपयोग करने पर ओस्टियोपोरोसिस यानी हड्डियों का कमजोर पड़ना आदि सभी दुष्प्रभाव हो सकता है Dexamethasone को अधिक मात्रा में उपयोग करने पर।

इसे भी देखें :– neurobion forte tablet कितना दिन खाना चाहिए?उपयोग, साइड इफेक्ट्स,और खुराक क्या है?

विशेष सावधानियां और चेताबनी :-

• प्रेगनेंसी में तथा दुग्धावस्था में इसका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करे। अधिक जलन होने पर धो ले।

Dexamethasone और रेमडेसिविर में क्‍या फर्क, कौन सा बेहतर है और करोना में क्या भूमिका है :–

जब सिवियर कंडीशन हो जाती है तब रेमडेसिविर ही मददगार है। विशेषज्ञों के अनुसार जब सिवियर स्टेज पर कोई दवा काम नहीं करेगी और दूसरा कोई ऑप्शन भी नहीं है। उस स्थिति में रेमडेसिविर दवा की मंजूरी दी गई है। वहीं रेमडेसिविर को सिर्फ 5 से 6 दिन के भीतर इस्तेमाल करना ही सही तरीका है और इसका परिणाम अच्छा आता है। लेकिन, COVID-19 के मरीज में ऑक्सीजन की कमी है और वह वेंटिलेटर पर है, ऐसे मरीज को अगर डेक्सामेथासोन दवा दी जाती है, उसके बचने के उम्मीद ज्यादा रहती है और इस पर खर्चा भी बहुत कम आता है।
इस रिसर्च का जिक्र करते हुए डब्ल्यूएचओ के महासचिव ने कहा कि देखने में आया है कि कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए Dexamethasone लाइफ सेविंग का काम करती है, इसलिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।Dexamethasone दवा डॉक्टरों की निगरानी में केवल गंभीर मरीजों को ही देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमाण नहीं मिले है कि यह दवा कोरोना के मामूली असर वाले मरीजों पर भी काम करती है, बल्कि यह उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है।

Dexamethasone tablet का अलग अलग चीजों के साथ इंटरेक्शन जिन कंडिशन में Dexamethasone medicine को नहीं लेना चाहिए

शराब के साथ इंटरेक्शन :- Dexamethasone 0.5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से चक्कर आना, फोकस में कठिनाई आदि समस्या हो सकती है।

लैब टेस्ट के साथ इंटरेक्शन :- वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दवाओं के साथ इंटरेक्शन :-

  • साइक्लोस्पोरिन,
  • डॉक्सीसाइक्लिन,
  • एथोसक्सिमाइड,
  • फेलबैमेट,
  • फेलोडिपिन,
  • हेलोपरिडोल,
  • मेबेंडाजोल,
  • मेथाडोन,
  • एरिथ्रोमाइसिन
  • बेंजोडायजेपाइन,
  • सीटालोप्राम,
  • क्लोज़ापाइन,
  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स,
  • सिमेटिडाइन,
  • क्लैरिथ्रोमाइसिन,
  • डैनाज़ोल,
  • डिल्टियाज़ेम आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

भोजन के साथ इंटरेक्शन :- यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने चिकित्सक से एक बार परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।

रोग के साथ इंटरेक्शन :- अवसाद यानी की डिप्रेशन और लिवर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को Dexamethasone 0.5 mg टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

इसे भी देखें :– एंटी डी इंजेक्शन का उपयोग।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *