दो तरीकों से anti d injection प्राप्त कर सकता है 1. पहली खुराक उपचार : – जहां आप अपनी गर्भावस्था के 28 से 30 सप्ताह के दौरान किसी समय ये इंजेक्शन प्राप्त करती है 2. दुसरी खुराक उपचार :– जहां आपको 2 इंजेक्शन मिलता है एक 28 वे सप्ताह के दौरान और दूसरा 34 वे सप्ताह के दौरान
जो गर्भवती महिला RHD निगेटिव होता है, जिन्हे RHD प्रतिजन के प्रति संवेदनशील नही बनाया गया है , चाहे भले ही आपने पहले एंटी–डी immunoglobulin का इंजेक्न लगाया है ! जन्म के बाद Anti D immunoglobulin. जन्म के बाद umbilical से बच्चे का ब्लड का नमूना लिया जाएगा यदि मां RHD निगेटिव है और बच्चे RHD पॉजिटिव है और पहले से मां को सेंसिटाइज नही किया गया है, तो मां के जन्म देने के बाद 72 घंटो के अंदर इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन लगाया जाता है
1) सिर में दर्द 2) त्वचा एलर्जी 3) इचिंग 4) बुखार 5) सिहरापन 6) nausea , उल्टी 7) धड़कन तेज 8) अस्वस्थ महसूस 9) थकान 10) पेट दर्द 11) स्किन का colour चेंज होना !
रीसस रोग में जब महिला का ब्लड ग्रुप निगेटिव पुरुष का ब्लड ग्रुप पॉजिटिव है ऐसे कंडिशन में जो बेबी डेवलप होता है उसके अंदर रीसस रोग से जो कॉम्प्लिकेशन होता है उससे मिसकैरेज हो सकता है ये कंडीशन को रोकने के लिए एंटी डी इंजेक्शन लगाया जाता है !