Shelcal 500 uses in hindi | शेल्कल 500 का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?

Shelcal 500 uses in hindi | शेल्कल 500 का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
1/5 - (1 vote)

Shelcal 500 uses in Hindi । Shelcal 500 Tablet के फायदा और नुकसान :–

दोस्तों आज के Shelcal 500 uses in Hindi आर्टिकल में जानेंगे की हिमालय Shelcal 500 टैबलेट के फायदे , उपयोग , नुकसान , घटक , सेवन विधि और कीमत आदि के बारे में, तो दोस्तों बने रहे इस आर्टिकल के साथ (Shelcal 500 Uses Benefits Dosage Price and Side Effects in Hindi)

Shelcal tablet 500 के बारे में। Shelcal 500 tablet in Hindi :-

संरचना (Composition) :– Calcium 500mg + Vitamin D3 250 IU
निर्माता (Manufacturer) :– Torrent Pharmaceuticals Ltd
दवा-प्रकार (Type of Drug) :– Dietary supplement

Shelcal 500 का उपयोग कैल्शियम की कमी से होने वाला बीमारियों के इलाज में किया जाता है। जैसा की आपलोग को पता है, कैल्शियम की कमी से होने वाला रोग है ऑस्टियोपोरोसिस, कमजोर हड्डियों का होना, अस्थिभ्रंश, रिकेट्स आदि तो शेल्कल 500 में कैल्शियम कार्बोनेट इसका रसायनिक सूत्र होता है CaCO3 और विटामिन डी 3 का संतुलित मिश्रण है।

Shelcal 500 tablet क्या है? | What is Shelcal tablet 500 in Hindi :–

Shelcal 500 tablet डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली एलोपैथिक दवा है। Shelcal 500 Tablet एक Calcium और Vitamin की सप्लीमेंट है, जो शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले लक्षण जैसे सूखा रोग (रिकेट्स),ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) आदि सभी के इलाज में अहम योगदान निभाती है।

शरीर में किन्हीं कारणों से कैल्शियम की कमी हो जाती है तो डॉक्टर कैल्शियम टैबलेट के रूप में शेलकाल लेने की सलाह दे सकता है। शेलकाल में विटामिन D3 भी होता है। ये दवा एसिडिटी की समस्या , स्टमक अल्सर या हार्टबर्न की समस्या में भी दी जा सकती है। डॉक्टर अन्य मेडिकल कंडीशन में भी शेलकाल लेने की सलाह दे सकता है। आपको कैल्शियम टैबल का उपयोग बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए। इस दवा का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस, पोस्टमोनोपॉजल फेज (Shelcal 500 uses in Hindi) ऑस्टियोपोरोसिस और प्रेग्नेंसी में भी किया जा सकता है।

शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाने पर शरीर हड्डियों में उपस्थित कैल्शियम का उपयोग करने लगता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर कैल्शियम सप्लीमेंट लेना बहुत जरूरी हो जाता है। कैल्शिय शरीर के नॉर्मल फंक्शन के लिए बहुत जरूरी होता है। ये नर्व सेल्स, मसल्स और बोंस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपको बताते चले कि हड्डियों की मजबूती के लिए सिर्फ कैल्शियम ही नहीं बल्कि विटामिन डी और फॉस्फोरस भी बहुत जरूरी होता है। आपको डॉक्टर ने एक दिन में जितनी भी दवा का सेवन करने की सलाह दी, उतना ही डोज लें। अधिक मात्रा में दवा का सेवन शरीर में दुष्प्रभाव भी पैदा कर सकता है।

शरीर में विटामिन डी3 का निर्माण सूर्य के प्रकाश से होता है। यानी अगर कोई व्यक्ति सुबह की धूप का सेवन कुछ देर के लिए करेगा तो उसके शरीर में विटामिन डी3 का प्रोडक्शन नैचुरल होगा। वहीं कैल्शियम गैस्ट्रोइंटेस्टानल (Shelcal 500 uses in Hindi) कंडीशन और बर्निंग सेंसेशन को कम करने का काम करता है। जिन लोगों नें विटामिन डी की कमी होती है, उन्हें रीकेट्स की समस्या भी हो सकती है। शेलकाल का उपयोग विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता है।

हमारे शरीर में कैल्शियम की क्या महत्व है। Role of Calcium in our body :-

  1. कैल्शियम हमारे शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोशिकाओं, मांसपेशियों, तंत्रिकाओं और हड्डियों के सामान्य कार्य के लिए कैल्शियम आवश्यक है। यदि ब्लड में पर्याप्त कैल्शियम नहीं है, तो हड्डियां कमजोर हो जाती हैं शरीर जो है हड्डियों से कैल्शियम लेता है, इसलिए हड्डियों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम का सेवन आवश्यक है। विटामिन डी शरीर को कैल्शियम और फास्फोरस को अवशोषित करने में मदद करता है।
  2. मजबूत हड्डियों के निर्माण और रखरखाव के लिए शरीर में कैल्शियम, विटामिन डी, और फास्फोरस की सही मात्रा में होना महत्वपूर्ण है।
  3. शिशु के अस्थि निर्माण और विकास के लिए गर्भावस्था के 12 सप्ताह के बाद शेल्कल 500 गर्भवती महिलाओं को दिया जा सकता है।
  4. शेल्कल 500 का प्रयोग रजोनिवृत्ति के बाद (Shelcal 500 uses in Hindi) ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए भी किया जाता
  5. आगे अब यह भी जानेंगे कि शेल्कल 500 सामग्री, काम कैसे करता है, इसके दुष्प्रभाव, सावधानी, और दिक्कत क्या है। इसके अलावा किस अवस्था में शेल्कल 500 का सुझाव नहीं दिया जाता।

शेल्कल 500 का कम्पोजिशन और सक्रिय सामग्रियां | Shelcal 500 Composition and active ingredients in Hindi :-

शेल्कल 500 निम्नलिखित तत्वों (लवण) से बनता है

  • कैल्शियम कार्बोनेट 625 मिलीग्राम (Calcium Carbonate – 625 MG)
  • विटामिन डी 3 – 250 आईयू (Vitamin D3 – 250 IU)

Shelcal 500 कैसे काम करती है?

शेलकाल एक कैल्शियम और विटामिन डी 3 युक्त दवा है। शेलकाल का उपयोग हड्डियों में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। जिन्हें लो विटामिन डी व कमजोर हड्डियों वाले मरीजों को लेने की सलाह दी जाती है।शेलकाल में मौजूद घटक शरीर में फास्फोरस और कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाकर इलाज की प्रक्रिया में तेजी लाते हैं।

इसे भी पढ़े :-

शेलकाल 500 टैबलेट का उपयोग । Shelcal 500 uses in Hindi :-

शेलकाल 500 का उपयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में भी किया जा सकता है जैसे की–

  • जैसे की कोई भी चीज खाने के बाद अवशोषण जरूरी है तो Shelcal 500 टैबलेट अवशोषण करने में मदद करती है।
  • एसिडिटी की समस्या में
  • ऑस्टियोपरोसिस
  • पेट में अल्सर
  • पोस्टमेनोपॉज में ऑस्टियोपरोसिस
  • सीने में जलन
  • अपच
  • गर्भावस्था के दौरान
  • सूखा रोग (Rickets)
  • आहार पूरक
  • हड्डियों की कमजोरी में
  • विटामिन D की कमी में
  • ग्रहणी अल्सर (छोटी आँत का फोड़ा)
  • कम कैल्शियम के स्तर में
  • रेनल ओस्टिडायस्ट्रॉफी
  • Chronic renal failure
  • उच्च फॉस्फेट स्तर में आदि परिस्थितियों में Shelcal 500 का उपयोग किया जाता है।
  • इस सूची में शामिल स्वास्थ्य स्थिति के अलावा भी इस दवा का उपयोग कई अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

Shelcal 500 का सामान्य डोज क्या है? | Shelcal 500 tablet dose in Hindi :–

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1. प्रोब्लम
2. आयु
3. शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।(Shelcal 500 Tablet uses in Hindi) लेकिन कुछ मामलों में खुराक देखे तो कुछ इस प्रकार से होता है :–
कैल्शियम और विटामिन की सामान्य कमी के मामलों में इस दवा की पूरे दिन में 1 टैबलेट या 2 टैबलेट पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है। बिना चबाए, कुचले सीधे निगल जाना होता है।

Shelcal 500 का ओवरडोज या आपात स्थिति में क्या करना चाहिए?

शेलकाल दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही करें, लेकिन अगर आपको लगता है कि आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो अगर कुछ भी साइड इफेक्ट्स ज्यादा दिखे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

Shelcal 500 का डोज मिस हो जाए तो क्या करना चाहिए?

शेलकाल की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय हो चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का सेवन करें। एक साथ दो खुराक न लें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।

शेलकाल (Shelcal 500) साइड इफेक्ट्स। Shelcal 500 side effects in Hindi :–

शेलकाल (Shelcal) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

शेलकाल के सक्रिय घटक कैल्शियम और विटामिन डी 3 के अधिक इस्तेमाल से शरीर पर कई दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं।

  • सिर दर्द
  • मुंह सुखना
  • सीने में जलन
  • गहरे रंग का मल आना
  • चक्कर आना
  • भूख कम लगना
  • पेट दर्द
  • मांसपेशिओं की कमजोरी
  • उल्टी और मतली
  • रक्त और मूत्र में कैल्शियम के स्तर में वृद्धि
  • अत्यधिक प्यास
  • भूख कम लगना
  • अल्परक्तदाब या उच्च रक्तचाप
  • थकान
  • एलर्जी
  • स्किन रैशेज
  • खून में अत्यधिक कैल्शियम
  • पेशाब में कैल्शियम का अधिक स्तर
  • दस्त या कब्ज
  • पेट में एसिड बनना
  • नींद आना आदि।
  • शेलकाल दवा के कारण होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्न हैं, जिनके लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

शेल्कल 500 के बदले अन्य दवा । Substitutes for Shelcal 500 tablet in Hindi :–

शेल्कल 500 के रूप में समान संरचना और ताकत की दवा हैं। अगर आपको शेल्कल 500 नहीं मिले तो उसके जगह पर नीचे दिए गए दवाई का उपयोग कर सकते है इसे इसके विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • TRICIUM 250MG TABLET 10’S
  • CALCITOP 250MG TABLET 10’S
  • OSSOPAN TABLET 15’S
  • OCIUM 250MG TABLET 20’S
  • CIPCAL 250MG TABLET 30’S
  • CALCIMAX 250MG TABLET 30’S
सावधानियां और चेतावनी क्या है? | Shelcal 500 warning and contraindication in Hindi :–

शेलकाल (Shelcal) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

गर्भावस्था के दौरान :– कैल्शियम की कमी में अक्सर शेल्कल 500 गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है। यह अस्थि-निर्माण प्रक्रिया और भ्रूण की हड्डी की ताकत को बेहतर बना सकता है।

स्तनपान के दौरान :– यदि आप स्तनपान कर रही हैं या स्तनपान शुरू करने की योजना बना रही हैं तो आप शेल्कल 500 ले सकती हैं। फिर भी इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

एलर्जी :– अगर आप दवा में मौजूद सक्रिय घटक से एलर्जिक हैं तो इसका सेवन बिलकुल न करें और अन्य विकल्पों का चयन करें। इसके लिए आप डॉक्टर से सलाह लें।

बच्चों और शिशुओं के लिए :– बच्चों को यह दवा नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित न हो।

निम्न अवस्था व विकार में Shelcal 500 Tablet से दुष्प्रभाव की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए जरूरत पर, डॉक्टर को अवस्था बताकर ही Shelcal 500 Tablet की खुराक लें।

  • हृदय, लिवर व किडनी दुर्बलता
  • एलर्जी व अतिसंवेदनशीलता
  • सारकॉइडोसिस
  • पेप्टिक और आंतों का अल्सर
  • रक्त के उच्च फॉस्फेट व कैल्शियम स्तर
  • ट्यूमर आदि।

शेलकाल का इस्तेमाल सुरक्षित होता है, लेकिन ऐसा हर मामले में हो ऐसा निश्चित नहीं है। इस दवा के गलत व अत्यधिक इस्तेमाल से इसके कई हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं।

Shelcal 500 कौन-सी दवाइयां के साथ रिएक्शन कर सकती हैं | Shelcal 500 reaction other drugs in Hindi :–

शेलकाल का सेवन करते समय डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी प्रकार की अन्य दवा या सप्लिमेंट का सेवन न करें। ऐसी कई दवाएं हैं जो इसके साथ रिएक्ट कर सकती हैं जिसके कारण कई दुष्प्रभाव व विपरीत प्रभावों की आशंका बढ़ सकती हैं।

  • कैल्शियम एसीटेट (Calcium acetate)
  • डायजोक्सिन (Digoxin)
  • डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline)
  • पोटेशियम फास्फेट (Potassium
  • फेनीटोइन (Phenytoin)
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
  • पोटेशियम फास्फेट (Potassium phosphate)
  • एलेंड्रोनेटे (Alendronate)
  • एक्टिनॉमयसन (Actinomycin)
  • चोलेस्टीरॉमाइन (Cholestyramine)
  • ग्लुकोकॉर्टिकायड (Glucocorticoids)
  • पैराफिन तेल (Paraffin oil)
  • सोडियम पॉलीस्टाइन सल्फोनेट (Sodium Polystyrene Sulfonate)
  • लिवोफ्लोक्सासिन (Levofloxacin) आदि और भी मेडिसिन हो सकते है इसलिए डॉक्टर के आदेश के बिना कोई भी दवा का उपयोग न करे।

शेल्काल 500 कीमत। shelcal 500 uses in hindi price :-

निम्न वेरिएंट में Shelcal Tablet मार्केट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत निम्नलिखित है। अगर डॉक्टर Shelcal 500 Tablet सलाह करते है, तो इसी वेरिएंट का इस्तेमाल करें, अन्य वेरिएंट पर ना जाए।

  1. Shelcal 500 MG Tablet15 Tablets– 98.90 RS
  2. Shelcal 250 MG Tablet30 Tablets– 90.10 Rs
  3. Shelcal XT Tablet15 Tablets – 312.12 Rs
  4. Shelcal CT 500 MG Tablet15 Tablets– 258.70 Rs
  5. Shelcal OS Tablet15 Tablets– 213.45 Rs
  6. Shelcal HD 500 MG Tablet15 Tablets– 94.05 Rs
  7. Shelcal M Tablet15 Tablets– 107.45 Rs
  8. Shelcal HD 12 Tablet15 Tablets– 128.55 Rs

शेलकाल (Shelcal) टैबलेट को कैसे स्टोर करना चाहिए?

इस दवा को ठंडी और बिना रोशनी वाली जगह पर स्टोर करना चाहिए। साथ ही स्वच्छ और साफ जगह होना चहिए इसे सूर्य की सीधी किरणों के संपर्क में न आने दें। बच्चों और पालतू जानवरों से भी इसको दूर रखें।

शेलकाल (Shelcal) टैबलेट किस किस रूप में उपलब्ध होता है?

शेलकाल दवा निम्न रूप में उपलब्ध है।

  • शेलकाल टेबलेट :– शेलकाल ओएस एनआर टेबलेट 15 एस, शेलकाल एचडी टेबलेट, शेलकाल एचडी 12, शेलकाल एक्सटी टेबलेट, शेलकाल आईएसओ टेबलेट 15 एस, शेलकाल 250 एमजी और शेलकाल सुपर किड टेबलेट 60 एस।
  • शेलकाल कैप्सूल :– शेलकाल सीटी मैक्स सॉफ्ट जेलाटीन कैप्सूल और शेलकल सीटी मैक्स कैप्सूल 15 एस।
  • शेलकाल सिरप

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष :– Shelcal 500 uses in Hindi आर्टिकल में हमने Shelcal 500 के बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Shelcal 500 के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Shelcal 500 uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *