becosules capsules uses in hindi । बेकोसुल कैप्सूल के फायदा, नुकसान और उपयोग किस तरह किया जाता है?

becosules capsules uses in hindi । बेकोसुल कैप्सूल के फायदा, नुकसान और उपयोग किस तरह किया जाता है?
1/5 - (1 vote)

becosules capsules के उपयोग, फ़ायदा, नुकसान, खुराक, सामाग्री, सावधानी और चेतावनी क्या हैं?

becosules capsules :–
हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम पढ़ेंगे की becosules capsules क्या हैं? । becosules capsules का उपयोग और फ़ायदा क्या हैं । becosules capsules का सामान्य डोज क्या हैं । becosules capsules के साईड इफेक्ट क्या हैं । और becosules capsules से जुड़ी सावधानी और चेतावनी क्या है । तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे।

becosules capsules uses in hindi :–

becosules capsules एक multivitamin capsule हैं। जिसके अंदर बहुत प्रकार के पोषक तत्व या विटामिन महजूद है। जिसे vitamin b complex कहा जाता हैं। vitamin b complex पानी में घुलनशील होता है।जो हमारे बॉडी के लिए काफी लाभदायक माना जाता हैं। b complex हमारे बाल, नाखुन, त्वचा और मुंह के छाले में अहम भूमिका निभाती हैं।

becosules capsules क्या हैं । What is becosules capsules :–

becosules capsules Pfizer Ltd. द्वारा निर्मित किया गया एक capsules हैं। जिसका उपयोग मुख्य रूप से बाल, नाखुन, त्वचा, मुंह के छाले और कमजोरी मे उपयोग किया जाता हैं। और तनाव, थकान से लड़ता है। यह multi vitamin capsules हैं।

becosules capsules कैसे काम करता हैं?

जैसा की अपको ऊपर मे बताया गया है की becosules capsules एक Vitamin B Complex हैं। जो की पानी में घुलनशील होता है। इसलिए जब इसका उपयोग करे उस समय पानी की मात्रा थोड़ा ज्यादा उपयोग करे। becosules capsules पानी में धुलकर पोषक तत्त्व जैसी कमी को दूर करता हैं।

becosules capsules मे कौन कौन सामग्री या घटक होता है । becosules capsules ingredients in Hindi :–

becosules capsules मे उपयोग होने वाले सामग्री या घटक कुछ इस प्रकार है :–

  • Thiamine Mononitrate (Vitamin B1)
  • Riboflavin (Vitamin B2)
  • Niacinamide (Vitamin B3)
  • Pyridoxine hydrochloride (Vitamin B6)
  • Calcium Pantothenate (Vitamin B5)
  • Cobalamin (Vitamin B12)
  • Folic Acid (Vitamin B9)
  • Ascorbic Acid (Vitamin C)
  • Biotin (Vitamin B7)

becosules capsules का उपयोग और फ़ायदा । becosules capsules uses in hindi :–

बिकासुल कैप्सूल के उपयोग और फायदे नीचे दी गई है ध्यान से पढ़ें । ( Becosules capsule uses and benefits in hindi)

  • becosules capsules एक multivitamin capsules हैं। जो की शारीर के अंदर पोषक तत्वों के कमी को पूरा करता हैं।
  • इसका उपयोग मुंह के छालों , बाल, त्वचा और नाखूनों के चमक को बनाएं रखने में उपयोग किया जाता हैं।
    becosules capsules का उपयोग कमजोरी और थकान मे किया जाता हैं।
  • मांसपेशियों के ऐंठन में भी इसका उपयोग किया जाता हैं। अगर शरीर में किसी जगह मांसपेशियों में ऐंठन हो या फिर दर्द हो तो उस जगह पर भी becosules capsules का उपयोग बेहतर माना गया हैं।
  • खून की कमी को पूरा करता है becosules यानि आपके शरीर में खून की कमी है तो खून बनाने की प्रक्रिया में मदद करता हैं।
  • अगर आपको भूख की समस्या है या भूख नहीं लगती हैं। तो उसे भी दूर करता है।
  • अगर तांतिका तंत्र यानी nervous system के कारण कही पे भी दर्द होता है तो वहा भी becosules capsules का उपयोग बेहतर देखा गया हैं। लेकिन यह पर यह एक मदद का ही काम करता हैं।

आगे हम बात करेंगे की becosules capsules के अंदर कौन कौन से सामग्री होती है और उनकी मात्रा कितनी होती हैं और फायदा क्या है।

  1. Biotin (Vitamin B7) :– becosules capsules बालों के लिए काफी फायदेमंद माना गया हैं। क्योंकी इसमें Biotin (Vitamin B7) 100mg हैं। इसलिए यह बालों के लिए काफ़ी हेल्पफुल रहता हैं। इसमें बालों का झड़ना बंद हो जाता हैं और बालों में चमक आ जाती हैं।
  2. Ascorbic Acid (Vitamin C) 150mg :– विटामिन सी शरीर के अंदर इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है अगर शरीर के अंदर इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहेगी तो कोई भी बिमारी आसानी से नहीं हो पायेगा। इसके अलावा त्वचा को स्वस्थ एवं चमकदार बनाए रखता है।
  3. Thiamine Mononitrate (Vitamin B1) 10mg :– Vitamin B1 शरीर के अंदर कार्बोहाइड्रेट को उर्जा में बदलने में मदद करता है इसके अलावा शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।
  4. Riboflavin (Vitamin B2) 10mg :– Vitamin B2 शरीर के ग्रोथ और शरीर के health को अच्छा बनाए रखने में काफी हेल्पफुल होता है।
  5. Niacinamide (Vitamin B3) 100mg :– Vitamin B3 शरीर के अंदर ब्लड सरकुलेशन को बढ़ावा देता है और यादाश्त को अच्छा बनाता है।
  6. Calcium Pantothenate (Vitamin B5) 50mg :– RBC के production को बढ़ावा देता है। और bad cholesterol लेवल को कम करता है। लावा शरीर में digestive system को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।
  7. Pyridoxine hydrochloride (Vitamin B6) 3 mg :– Vitamin B6 शरीर में भोजन को energy में convert करने में मदद करता है और शरीर में energy और हिमोग्लोबिन के लेवल को भी बढ़ावा देता है।और महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान उल्टी एवं जी मिचलाना को भी रोकता है।
  8. Cobalamin (Vitamin B12) 15mg :– Vitamin B12 शरीर के नर्वस एंड ब्लड सेल्स को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही जरूरी होता है। शरीर में विटामिन b12 की कमी होने पर एनीमिया हो सकती है जिसके वजह से शरीर में कमजोरी बहुत ज्यादा थकान जिस समस्या हो सकती है।
  9. Folic Acid (Vitamin B9) 1.5mg :– फोलिक एसिड शरीर के अंदर कार्बोहाइड्रेट को गुलकोज में बदलने में मदद करता है जिसके वजह से शरीर को energy मिलती है।

इसे भी पढ़े :- 

Becosules Capsule की डोज, खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका । Becosules Capsule Dosage in Hindi :–

Becosules Capsule डोज की बात करे तो आपको पता ही होगा कोई भी दावा दिए जाता है। तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
1.प्रोब्लम
2.आयु
3.रोगी का बीमारी कितना गंभीर है।
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट या कैप्सूल के फॉर्म में है दवा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दीया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दीया जाता है लिकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधर होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता है।

  • Becosules Capsule खाली पेट पानी के साथ दिन में 1 कैप्सूल उपयोग करनी चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन b12 मिला हुआ है और विटामिन b12 पानी में घुलनशील होता है। इसलिए अगर खाली पेट पानी के साथ इस टेबलेट का उपयोग करते हैं तो रिजल्ट काफी बेहतर देखा गया है।
  • अगर आपको खाली पेट इस्तेमाल करने से कोई परेशानी दिखे तो आप इसे खाने के साथ भी उपयोग कर सकते हैं।
Becosules Capsule के दुष्प्रभाव, साइड इफेक्ट्स और नुकसान । Becosules Side Effects in Hindi :–

Becosules Capsule एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है इसीलिए इसका साइड इफेक्ट बहुत ही कम देखा गया है। लेकिन कभी-कभी साइड इफेक्ट हो भी सकता है इसीलिए नीचे दिए गए साइड इफेक्ट में कोई भी समस्या आपको दिखे तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • सिरदर्द
  • दस्त
  • छाती में दर्द
  • कमज़ोरी
  • जी मिचलाना
  • चक्कर आना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते निकलना
  • पेट की ख़राबी
  • सांस फूलना
  • पेशाब पीला होना
  • कब्ज
  • पसीना आना
  • वोमेटिंग्र
  • मुंह का स्वाद खराब होना

Becosules Capsule दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव या रिएक्शन । Becosules Capsule Interaction or reaction with Other Drugs in Hindi :–
Becosules Capsule निम्न medicine के साथ प्रतिक्रिया करके गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकती है।

  • Carbachol Injection
  • Spectra 25 Mg Capsule
  • Neugatrip Tablet
  • Mio Chol Injection
  • Tancodep Tablet
  • Warf 2 Tablet (30)
  • Azee XL 100 Mg Dry Syrup 30 ml
  • Althrocin 100 Drop
  • Amitone 10 Tablet
  • Althrocin 500 Tablet
  • Maxgalip AT Tablet
  • Warf Tablet (30)
  • Erythromycin
  • Depsol Forte Tablet
  • Spectra 10 Mg Capsule
  • Doxepin
  • Spectra 75 Mg Capsule
Becosules Capsule की सावधानियां और चेतवानी :-
  • Becosules Capsule एलर्जी से ग्रस्त लोग ना ले अगर आपको एलर्जी है तो, Becosules Capsule का उपयोग न करें। क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है।
  • अगर आपको लीवर, किडनी जैसी समस्या है तो आप इसे उपयोग ना करें पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले फिर जाकर उपयोग करें।
  • गर्भवती अवस्था में इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेकर उपयोग करें।
  • अगर आपको इस कैप्सूल के उपयोग के बाद नींद महसूस होता हो तो आप ड्राइविंग और मशीनरी का संचालन करने से बचें।
  • दवाओं को बच्चों और जानवरों से दूर रखें और नमी, गर्मी और सीधी धूप से भी बचा कर रखें।

बिकासुल कैप्सूल की कीमत । Becosules capsule Price in Hindi :–

  • Becosules capsule की कीमत 42 ₹ – 20 tablet

इसे भी पढ़े :- 

FAQ : Becosules Capsule के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब ?

Q. बिकासुल कैप्सूल कब खाना चाहिए?
Ans :– बिकासुल कैप्सूल को खाली पेट में खाना बेहतर माना गया है। लेकिन आपको कोई परेशानी हो तो आप खाते समय भी उपयोग कर सकते हैं।

Q. बिकासुल कैप्सूल के फायदे व नुकसान क्या है?
Ans :– बिकासुल कैप्सूल शरीर के अंदर के विटामिन के कमी को पूरा करता है। और नुकसान तो कोई खास नहीं है लेकिन हो सकता है जैसे :– सिरदर्द, दस्त, छाती में दर्द, कमज़ोरी , जी मिचलाना इत्यादि।

Q. बिकासुल कैप्सूल खाने से पेशाब पीला क्यों होता है?
Ans :– बिकासुल कैप्सूल साईड इफेक्ट के कारण पेशाब पीला होने लगता है।

Q. क्या मैं प्रति दिन 2 Becosules ले सकता हूँ?
Ans :– ले सकते हैं लेकिन अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही उपयोग करें।

Q. Becosules कैप्सूल के लाभ क्या है?
Ans :– becosules capsules एक multivitamin capsule हैं। जिसके अंदर बहुत प्रकार के पोषक तत्व या विटामिन महजूद है। जिसके वजह से मुंह के छालों , बाल, त्वचा और नाखूनों के चमक को बनाएं रखने में उपयोग किया जाता हैं। यह सब मुख्य लाभ हैं।

Q: क्या मैं इस दवा का उपयोग करते समय एंटासिड ले सकता हूं?
Ans :– एसिड एंटासिड से एल्यूमीनियम के अवशोषण को बढ़ा सकता है। इसलिए इसे एंटासिड को 2 घंटा पहले या बाद उपयोग करने की सलाह दी जाती हैं।

Q. Becosules capsule गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है क्या ?
Ans :– Becosules capsule गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित भी है और नही भी है। इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह लेकर उपयोग करें।

Q. Becosules Capsule को कितने दिन तक लेना चाहिए?

Ans :– Becosules Capsule को आप अपने डॉक्टर से परामर्श के बाद जो बोला जाए उतना ही दिन लेना चाहिए।

निष्कर्ष :– इस आर्टिकल में हमने बिकासुल कैप्सूल के बारे में जानकारी प्राप्त की है जैसे कि बिकासुल कैप्सूल के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा बिकासुल कैप्सूल आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *