Zerodol SP Tablet uses in Hindi । जीरोडोल एसपी टेबलेट के फायदा और नुकसान –
हैलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Zerodol SP Tablet क्या है । Zerodol SP Tablet कैसे काम करता है । Zerodol SP Tablet का उपयोग क्या है । Zerodol SP Tablet का सामान्य dose क्या है । Zerodol SP Tablet के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है । इसलिए आप आर्टिकल हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Zerodol SP Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी।
Zerodol SP Tablet क्या है? | What is Zerodol SP Tablet in Hindi :–
Table of Contents
- 1 Zerodol SP Tablet क्या है? | What is Zerodol SP Tablet in Hindi :–
- 2 Zerodol SP Tablet में क्या क्या सामाग्री है? | What is ingredients Zerodol SP Tablet in Hindi :–
- 3 Zerodol SP Tablet कैसे काम करती है? | (Zerodol SP Tablet uses in Hindi) :-
- 4 ज़ेरोडोल एसपी खुराक । Zerodol SP Doses in Hindi :–
- 5 Zerodol SP Tablet खाना खाने के बाद उपयोग करना चाहिए?
- 6 Zerodol SP Tablet के अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन । Zerodol SP Tablet uses in Hindi :-
- 7 ज़ीरोडोल एसपी के साइड इफेक्ट। Zerodol SP tablet Side Effects in Hindi :-
- 8 ज़ेरोडोल एसपी की सावधानी । Zerodol SP precautious in Hindi :–
- 9 FAQ : जीरोडोल एसपी टेबलेट से जुड़े सवालों के जवाब?
- 10 Related
Zerodol SP Tablet एक गैर ओपिओइड एनाल्जेसिक (Non Opioid Analgesic) दवाओं केे वर्ग से संबंधित है, जो दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जीरोडोल एसपी टेबलेट मुख्यत तीन दवाओं से मिलकर बना है।ये तीन दवाएं है ऐसक्लोफेनाक, पैरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज़ हैं। अगर जीरोडोल एसपी में मिश्रित तीनों दवाईयों की बात की जाए तो एस्क्लोफेनाक एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, पैरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक दवा है जिसका इस्तेमाल बुखार के इलाज के वक्त किया जाता है जबकि सेराटीयोपेप्टिडेज एक एंजाइम है जिसका काम सूजन को कम करने का होता है।(Zerodol SP Tablet uses in Hindi)
जिस प्रकार से Zerodol SP Tablet किसी एक दवा से नहीं बनी है उसी प्रकार से इसका इस्तेमाल भी अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है कि अगर जीरोडॉल एसपी कई बीमारियों का इलाज करती है तो सुरक्षित ही है बल्कि इसके कई नुकसान भी है।
Zerodol SP Tablet में क्या क्या सामाग्री है? | What is ingredients Zerodol SP Tablet in Hindi :–
मुख्यत तीन दवाओं से मिलकर बना है।ये तीन दवाएं है ऐसक्लोफेनाक, पैरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज़ और इसमें उपस्थित कंटेंट Zerodol SP Tablet में भी प्रेजेंट रहता (Zerodol SP Tablet uses in Hindi) है। सरंचना (Composition)
- Aceclofenac (100 mg)
- Paracetamol (325 mg)
- Serratiopeptidase (15 mg)
Zerodol SP Tablet कैसे काम करती है? | (Zerodol SP Tablet uses in Hindi) :-
- Zerodol SP Tablet में 3 महत्वपूर्ण घटक होते हैं, जिसमें से Aceclofenac की मात्रा 100 ml, Paracetamol की मात्रा 325 ml और Serratiopeptidase की मात्रा 15 ml है। ये सभी घटक मिलकर काम करते हैं, Aceclofenac शरीर में रसायनों की रिहाई को रोकता है जो दर्द और सूजन को बढ़ावा देते हैं। इसकी वजह से शरीर को दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
- Paracetamol को शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए एक प्रभावी घटक माना जाता है। यह शरीर के तापमान को कम करता है जिससे शरीर की थकान दूर होती है।
- Serratiopeptidase एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में कार्य करता है। यह एक एंजाइम है जो उन असामान्य प्रोटीनों को विभाजित करने में मदद करता है, जो दर्द और सूजन के स्थान पर जमा होते हैं। इस टैबलेट में मौजूद अन्य घटकों के साथ मिलकर यह दर्द और सूजन को कम करने में हेल्पफुल रहता है।
- ओवरऑल, जीरोडोल एसपी टेबलेट के पास एनाल्जेसिक, एंटीप्योरेटिक, पैंकिलर की प्रॉपर्टी होती है जो की ये सभी प्रोब्लम जैसे दर्द, बुखार, सूजन के लिए कुछ केमिकल रिलीज होती है जैसा की prostaglandin तो ये केमिकल की फेल्ट को ब्लॉक करके ये मेडिसिन काम करता है।
दावा का नाम | जीरोडोल एसपी टेबलेट |
सामग्री |
|
निर्माता | Ipca Laboratories Ltd. |
कीमत | ₹86.08 |
उपयोग | जोड़ों के दर्द, सूजन, बुखार। |
इसे भी पढ़े :-
- betnesol tablet uses in hindi । बेटनेसोल टेबलेट का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
- Albendazole tablet uses in Hindi। अल्बेंडाजोल टैबलेट के उपयोग, फायदा और नुकसान?
- Colicaid Drops uses in hindi। कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग, फायदे और नुकसान?
- Framycetin skin cream uses in Hindi। फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग, फायदे और नुकसान
ज़ेरोडोल एसपी का उपयोग | Zerodol SP Tablet Uses in Hindi :–
Zerodol SP Tablet का उपयोग निम्नलिखित है
- जोड़ों के दर्द।
- सूजन।
- बुखार।
- पुराना ऑसियोआर्थराइटिस होना।
- मांसपेशियों में दर्द होना।
- पीरियड्स के दर्द।
- कान में संक्रमण होना।
- ब्लड क्लॉटिंग होना।
- हल्का माइग्रेन होना।
- हड्डियों में दर्द होना।
- गले में खराश होना।
- जोड़ों में दर्द होना।
- दांत में दर्द होना।
- कान में दर्द होना।
- सिर में दर्द होना।
- आधासीसी होना।
- बुखार होना।
- सूजन होना।
- सर्दी होना।
- फ्लू होना।
- एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस।
- हड्डियों के दर्द को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है Zerodol SP Tablet को।
ज़ेरोडोल एसपी खुराक । Zerodol SP Doses in Hindi :–
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम
- आयु
- शरीर की वजन
दबा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।(Zerodol SP Tablet uses in Hindi) लेकिन कुछ मामलों में खुराक देखे तो कुछ इस प्रकार से होता है
- माइल्ड टू मॉडरेट स्थिति में :– 1 tablet two times a day, Minimum 12 hours का अंतराल होना चाहिए।
- सीवियर स्थिति में :– 1 tablet three times a day, Minimum 8 घंटे का अंतराल होना चाहिए।
Zerodol SP Tablet खाना खाने के बाद उपयोग करना चाहिए?
- इस दवा को किस पदार्थ के साथ लेना चाहिए तो आपको इस दवा का सेवन पानी के साथ करना चाहिए और इसकी गोली को बिना चबाए और तोड़े ही निगलना चाहिए।
- कभी भी इसकी खुराक को बताई गई मात्रा से अधिक नहीं लेना चाहिए और अगर आप कभी इसकी डोज को लेना भूल गए हो तो भी आपको इसे बाद में नहीं लेना चाहिए वर्ना यह आपको ओवरडोज की समस्या दे सकती है।
Zerodol SP Tablet के अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन । Zerodol SP Tablet uses in Hindi :-
जीरोडोल एसपी को लेते हुए इन दवाओं के साथ भूल से भी एक साथ उपयोग न करे जो की निम्न है।
- एस्पिरिन।
- क्लोपिडोग्रेल।
- डाल्टेपरिन।
- डाईक्लोफेनाक।
- एनोक्सापारिन।
- हेपारिन।
- आइबूप्रोफेन।
- जक्सटेपिड माइपोमर्सन।
- एल्कोहॉल।
- ऐल्प्राजोलम।
ज़ीरोडोल एसपी के साइड इफेक्ट। Zerodol SP tablet Side Effects in Hindi :-
Zerodol sp tablet से कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता है।यदि आपका कोई साइड इफेक्ट है, तो इसे नियमित रूप से लें। अगर इसके बाद भी आपको साइड इफेक्ट होते रहते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवा की खुराक लेनी चाहिए।
इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते जैसे कि :–
- मतली जैसा होना
- बार बार उल्टी आना
- पेट में दर्द
- खट्टी डकार
- पेट में जलन
- एनोरेक्सिया नर्वोसा
- चक्कर आना
- कमजोरी महसूस होना
- काम में मन नहीं लगना
- खुजली होना
- एलर्जिक रिएक्शन
- दस्त
- कांस्टीपेशन
- इलेक्ट्रिक रिएक्शन स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम
- दिमागी बुखार
- सांस फूलना
- चेहरे का पीला होना
- वजन एकदम से घटना या बढ़ना
- धुंधला दिखाई देना आदि और भी साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
ज़ेरोडोल एसपी की सावधानी । Zerodol SP precautious in Hindi :–
- अब हम आपको जीरोडॉल एसपी की कुछ सावधानियों की जानकारी देने वाले है जिनको जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है वर्ना आपको इससे कई नुकसान झेलने पड़ सकते है। सावधानियां इस प्रकार से है।
- आपको शराब के साथ ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट नहीं लेना चाहिए।
- यदि आप गर्भवती हैं या आपको किडनी से संबंधित कोई समस्या है तो इस दवा को अपने डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेना चाहिए।
- ज़ेरोडोल एसपी को चबाया या तोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस
इसे पानी के साथ निगल जाना होता है। - ज़ेरोडोल एसपी को खाली पेट नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे एसिडिटी, सीने में जलन, अपच और अन्य लक्षण हो सकते हैं।
- किडनी, लिवर से जुड़ी कोई दिक्कत है तो भी बिना डॉक्टर से सलाह लिए इस दवा का उपयोग नहीं करे।
- अगर आपको जीरोडॉल एसपी टैबलेट के उपयोग से किसी भी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़ता है तो आपको अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए और तभी इसका उपयोग करना चाहिए।
- अगर आपने दर्द, बुखार, खांसी या जुकाम की दवा ली हो तो इसके बाद जीरोडॉल एसपी का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से पूछ लें।
- अगर कभी स्तन का कैंसर हुआ हो या फिर आपने कोई सर्जरी करवाई हो तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करें।
ज़ीरोडोल एसपी कीमत । Zerodol SP Price in Hindi :-
- Zerodol SP की 10 गोलियों की एक पट्टी की कीमत 86.08 रुपये है।
ज़ीरोडोल एसपी टैबलेट को स्टोर कैसे करें । Zerodol SP tablet store in Hindi :–
- Zerodol SP tablet को स्टोर करने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त है। जीरोडोल एसपी टेबलेट को स्टोर करने के लिए ऐसे कमरे का चयन करें, जिसका तापमान नियंत्रित हो। (Zerodol SP Tablet uses in Hindi)
- Zerodol SP tablet को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। जीरोडोल एसपी टेबलेट को स्टोर करने के लिए लेबल में दिशा- निर्देश दिए जाते हैं, उसे ध्यान से जरूर पढ़ें। जीरोडोल एसपी टेबलेट को स्टोर करने के लिए बाथरूम या ठंडी जगह (जैसे कि फ्रिज) पर न रखें। बेटनेसोल को खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
इसे भी पढ़े :-
- Macleods Tablet Uses in Hindi | मैक्फ्लोक्स टैबलेट के उपयोग, फ़ायदा और नुकसान?
- neopeptine drop के फायदे, नुकसान, उपयोग और इस्तेमाल करने के तरीका?
- हिमालया सिस्टॉन टैबलेट का उपयोग, फायदे एवं नुकसान क्या है?
FAQ : जीरोडोल एसपी टेबलेट से जुड़े सवालों के जवाब?
Q) क्या इसका उपयोग करते समय भारी मशीनरी चलाना या चलाना सुरक्षित है?
Ans :– यह चक्कर आना और उनींदापन यानी चक्कर जैसा फीलिंग पैदा कर सकता है। इसलिए अगर आप ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट लेने में नींद या असहज महसूस कर रहे हैं तो गाड़ी न चलाएं तो ज्यादा बेहतर होगा।
Q) जब प्रोब्लम दर्द दूर हो जाता है तो क्या मैं ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट लेना बंद कर सकता हूं?
Ans :– यह दवा आमतौर पर कम समय के लिए उपयोग की जाती है और दर्द से राहत मिलने पर इसे रोका जा सकता है। वैसे अगर आपका डॉक्टर आपको ऐसा करने की सलाह देता है, तो इसे लेना जारी रखें।
Q) ज़ेरोडोल एसपी के किडनी पर दुष्प्रभाव क्या हैं?
Ans :– जीरोडोल एसपी टेबलेट किडनी पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती है। इसलिए, यदि आपको ऐसे दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं, तो दवा लेना बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
Q) ज़ेरोडोल एसपी सिरदर्द के लिए अच्छा है?
Ans :– हाँ, जीरोडोल एसपी टेबलेट हल्के से मध्यम दर्द के साथ होने वाले सिरदर्द को कम करने में कारगर है। खुराक के निर्देशों के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Q) ज़ेरोडोल एसपी और ज़ेरोडोल मिस्टर में क्या अंतर है?
Ans– ज़ेरोडोल एमआर टैबलेट दो दवाओं एसिक्लोफेनाक और टिज़ैनिडाइन से मिलकर बना है, जबकि ज़ेरोडोल एसपी टैबलेट तीन दवाओं एसिक्लोफेनाक, पैरासिटामोल और सेरेटिओपेप्टाइडेज से मिलकर बना है|
निष्कर्ष :– Zerodol SP Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने जीरोडोल एसपी टेबलेट के बारे में जानकारी दी है जैसे कि जीरोडोल एसपी टेबलेट के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Zerodol SP Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)
Zerodol SP ka मुख्य इस्तेमाल सूजन दूर करने में किया जाता है