Framycetin skin cream uses in Hindi
दोस्तों आज के Framycetin skin cream Uses in Hindiआर्टिकल में जानेंगे की Framycetin skin cream के फायदे , उपयोग , नुकसान , घटक , सेवन विधि और कीमत आदि के बारे में, तो दोस्तों बने रहे इस आर्टिकल के साथ।
फ़्रॉमाइसेटीन के बारे में जानकारी
इस मेडिसिन के लिए चिकित्सक द्वारा परामर्श आवश्यक नहीं है। फ़्रॉमाइसेटीन (soframycin) एक एंटीबायोटिक है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से बैक्टिरियल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह एक (Framycetin skin cream Uses in Hindi) aminoglycoside एंटीबायोटिक एजेंट के वर्ग के अंतर्गत आता है जो संक्रमण के इलाज के लिए अन्य दवाओं के साथ मिलावट में उपयोग किया जाता है।
फ़्रॉमाइसेटीन क्या है? | What is Framycetin
Table of Contents
- 1 फ़्रॉमाइसेटीन क्या है? | What is Framycetin
- 2 फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम में कौन कौन सी सामग्री है? | Ingredients Framycetin Cream
- 3 फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम कैसे काम करता है? | How work Framycetin
- 4 फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग कब किया जाता है? | Framycetin skin cream uses
- 5 फ़्रॉमाइसेटीन का खुराक क्या है? | What is Framycetin Dose
- 6 फ़्रॉमाइसेटीन का दुष्प्रभाव क्या है? | side effects of Framycetin skin cream
- 7 फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाने का तरीका
- 8 फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाते वक्त यह सावधानिया रखे
- 9 Related
फ़्रॉमाइसेटीन (soframycin) एक एंटीबायोटिक है,सूक्ष्म जीव तथा कीटाणुओं को खत्म करने में लाभकारी है। इससे बनी Framycetin Skin Cream त्वचा समस्या में (Framycetin skin cream Uses in Hindi) लाभदायक है। जिसे हम सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम के नाम से भी जानते है। फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) का उपयोग एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी यानी बैक्टेरिया को kill करने वाला आई ड्रॉप, सामयिक एंटीसेप्टिक क्रीम आदि के साथ किया जाता है। यह एरोबिक बैक्टीरिया होने के कारण संक्रमण यानी इन्फेक्शन को ट्रीट में अत्यधिक लाभदायक होती है।
फ़्रॉमाइसेटीन (soframycin) क्रीम बैक्टीरिया की कोशिकाओं के विकास और प्रतिकृति को प्रतिबंधित करके बैक्टीरिया के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है।
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम में कौन कौन सी सामग्री है? | Ingredients Framycetin Cream
जैसा की क्रीम के नाम से पता चल रहा है कि क्रीम में फ़्रॉमाइसेटीन की उपलब्धता देखने को मिलती है। इसके आलावा इसमें उपस्थित होता है। (Framycetin skin cream Uses in Hindi)
- सल्फेट IT
- प्रेज़रवेटिव मिथाइल पैराबेन
- प्रोपिल पैराबेन IP
- एक्सीपिएंट्स
- ये सभी सामग्री को क्रीम बनाते वक्त डाला जाता है। क्रीम में इन इंग्रेडिएंट्स के कारण बैक्टरिया को समाप्त कर एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक क्रीम का निर्माण होता है।
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम कैसे काम करता है? | How work Framycetin
फ़्रॉमाइसेटीन Framycetin cream कुछ इस प्रकार से काम करता है। बैक्टीरिया कोशिकाओं में मौजूद राइबोसोमल सबयूनिट प्रोटीन के साथ बाइंडिंग का काम करता है। यह कोशिकाओं में tRNA के गलत प्रसार का कारण बनता है और इस प्रकार बैक्टीरिया को इसके विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन को संश्लेषित करने से रोकता है। जिससे बैक्टीरिया kill हो जाती है।
फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग कब किया जाता है? | Framycetin skin cream uses
यह क्रीम सिर्फ एक्सटर्नल उपयोग के लिए ही बनी है।खास कर बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infections) की स्थिति में इस क्रीम का उपयोग किया जाता है।
- वैसे फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का और भी उपयोग इस प्रकार से है–
- त्वचा के जले हिस्से में
- फोड़े पर लगाने में
- घांव भरने में
- खरोच ठीक करने में
- आंख संक्रमण में
- कॉर्नियल अल्सर की परिस्थिति में
- पलकों में आयी सूजन कम करने में
- चोट का निशान हटाने में
- छालों को ठीक करने में
- त्वचा की लालाश कम करने में
- ऊपर दी गई परिस्थितियों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है। सामान्य तौर पर क्रीम लगाने के 7 से 10 दिनों में इसका फायदा मिल जाता है। इसलिए इस क्रीम का ज़्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए।
फ़्रॉमाइसेटीन का खुराक क्या है? | What is Framycetin Dose
Framycetin की खुराक आपकी स्थिति और संक्रमण की गंभीरता के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसके अलावा, यदि आप बेहतर महसूस करते हैं तो भी Framycetin के पाठ्यक्रम को पूरा करने की सिफारिश की जाती है क्योंकि यह एक एंटीबायोटिक है, और बीच में छोड़ने से गंभीर संक्रमण भी हो सकता है जो वास्तव में एंटीबायोटिक (एंटीबायोटिक प्रतिरोध) का जवाब देना बंद कर देगा।
दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें?छूटी हुई खुराक को जल्द से जल्द लिया जाना चाहिए। यदि आपके पहले से निर्धारित खुराक के लिए समय हो तो मिस्ड खुराक को छोड़ना उचित होगा।
अधिक मात्रा में डोज़ लेने पर क्या करें?ओवरडोज के मामले में आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें या डॉक्टर से संपर्क करें।
- इसे भी पढ़े : ओंडेम सिरप का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
फ़्रॉमाइसेटीन का दुष्प्रभाव क्या है? | side effects of Framycetin skin cream
वैसे तो इसका साइड इफेक्ट बहुत ही कम देखा गया लेकिन कुछ मामलों में फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) के उपयोग से होने वाले संभावित दुष्प्रभाव जैसे–
- ओटोटॉक्सिसिटी,
- जलन,
- झुनझुनी सनसनी,
- Hearing loss
- स्किन पर दाने,
- रैश (Rash),
- खुजली ,
- नेफ्रोटॉक्सिटी,
- कभी कभार क्रीम लगाने पर चेहरा लाल रंग का हो जाता है।
- गर्भवस्था के दौरान इस क्रीम का उपयोग ना करे। अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते है तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
- एलर्जी के मामले में विपरीत संकेत है,जैसे टायम्पेनिक झिल्ली में छिद्र, आंख में फंगल या वायरल संक्रमण।
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाने का तरीका
अच्छा परिणाम के लिए आप आम क्रीम की तरह उपयोग नही करे। इस क्रीम को उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए step by step follow करे। (Framycetin skin cream Uses in Hindi)
- क्रीम को दिन में अधिक से अधिक 3 बार ही उपयोग करे।
- आपको शरीर के जिस हिस्से में क्रीम को लगाना हो, वहां पहले अच्छे से सफाई कर ले।
- फिर उस हिस्से को सूखने दे उसके बाद में क्रीम लगाएं हल्की हाथों से ।
- क्रीम लगाने के बाद 1 घंटे तक उस जगह को खुला रहने दे, उस जगह को कोई कपडे या पट्टी या बैंडेज से कवर ना करे।
- क्रीम लगाने के 7 या 10 दिनों में इसका लाभ मिल जाता है, ठीक हो जाने पर इसका उपयोग नही करे।
- अगर दस दिन में सही नहीं होता है तो डॉक्टरी परामर्श अनुसार इसे लगाए।
- बच्चो को ये क्रीम सिर्फ 4 या 5 दिनों तक ही लगानी चाहिए।
- कई बार इस क्रीम से कोई नुकसान ना हो इसलिए कुछ टेबलेट्स भी दी जाती है।
- 10 दिनों तक नियमित रूप से क्रीम लगाई जाए तो अच्छा रिजल्ट मिलता है।
- सही तरीके से क्रीम लगाने पर आपको कम समय में ही अच्छे परिणाम नज़र आने लगेंगे। (Framycetin skin cream Uses in Hindi)
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाते वक्त यह सावधानिया रखे
- जैसा की आप जानते है क्रीम को तैयार करते समय उसमे कुछ हानिकारक केमिकल्स का भी उपयोग होता है। जो हमे हानि भी पहुंचा सकता है। इसी कारण कुछ सावधानिया पहले से ही रखी जाए तो क्रीम से सिर्फ लाभ ही प्राप्त होते है।
- जैसा की ज़्यादातर एंटी बायोटिक दवाई या क्रीम में Aminoglycoside का उपयोग होता है जो की यह एसिड की अधिक मात्रा स्किन को क्षति पहुंचा सकती है।
- जैसा की मैने पहले ही बताई यह क्रीम एक्सटर्नली उपयोग के लिए है तो चेहरे के कोमल हिस्से जैसे की आंखो के नीचे क्रीम को नहीं लगानी चाहिए।
- फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम को लगाते वक्त ये भी ध्यान रखे की ब्लड जहां से निकल रही हो उस भाग पर उपयोग नही करे हो सकता है ब्लड के माध्यम से होते हुए ब्लड वेसल्स में प्रवेश कर जाएं।
- हाथ पैर के छाले में उपयोग कर सकते है लेकिन मुंह के छाले में उपयोग नहीं करे । क्योंकि ये क्रीम केवल एक्सटर्नल उपयोग के लिए है।
- क्रीम लगाते वक्त यह ध्यान रखे की ये आपके कान, नाक, आँख या मुँह में ना चली जाए।
- कान के इन्फेक्शन में इसे बाहर ही लगाना चाहिए। जिस व्यक्ति के कान के परदे पहले से ही फ़टे हुए हो वह क्रीम का उपयोग ना करे।
- बॉडी के किसी भी पार्ट में अगर minor burns हुआ हो तो आप इसका उपयोग कर सकते है ध्यान रखे छोटा ही जला हो तभी उपयोग करे।
- अगर कोई गहरी चोट हो या नस कट गयी हो तो ऐसी परिस्थति में क्रीम ना लगाए। क्रीम त्वचा की गहराई में जा कर हमारे सिस्टमैटिक सर्कुलेशन में विकार डाल सकती है।
- इस क्रीम का उपयोग छोटी छोटी घाव के जगह पर कर सकते है।
- छोटे बच्चो पर इस क्रीम का लंबे समय तक उपयोग ना करे। इस क्रीम के कारण उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम की कीमत क्या है?
मार्केट में सोफ्रामाइसिन क्रीम सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है (Framycetin skin cream Uses in Hindi) ब्रांड्स उपलब्ध है जो फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का निर्माण करती है। कितने प्राइस में कितने ग्राम मिलती है इसके बारे में निम्न है–
- Framycetin skin cream 20 gm – ₹35
- Framycetin skin cream 30 gm – ₹44
- Framycetin skin cream 100 gm – ₹144
क्रीम को आप कोई भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। इसके अलावा इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। जहा आप कुछ ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते है।
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम को स्टोर कैसे करें?
फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम कोई भी फॉर्म में क्यों ना हो लेकिन उसको स्टोर करने के लिए साफ स्वच्छ जगह होनी चाहिए टेंपरेचर एक नियत में होना चाहिए लाइट से दूर रखनी चाहिए।
FAQ : Framycetin skin cream से जुड़े सवाल जवाब?
Q1. क्या मुझे खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद फ़्रॉमाइसेटीन का इस्तेमाल करना चाहिए?
Ans : फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) का उपयोग आमतौर पर प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से किया जाता है। चूंकि यह दवा बाहरी उपयोग के लिए है, इसलिए इस दवा में शामिल साल्ट्स की कार्रवाई इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि इसे भोजन से पहले लेना चाहिए या भोजन के बाद।
Q2. फ़्रॉमाइसेटीन को काम करने में कितना समय लगता है?
Ans : आमतौर पर जैसे ही आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह दवा काम करना शुरू कर देती है। हालांकि, सभी हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने और आपकी स्थिति को बेहतर बनाने में कुछ दिन लग सकते हैं।
Q3. अगर मैं फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग करने के बाद बेहतर नहीं हो तो क्या होगा?
Ans : अपने चिकित्सक से बात करें यदि उपचार के पूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद भी आपकी स्थिति बेहतर न हो, ताकि आपका डॉक्टर आपके किसी अन्य विकल्प को लिख सके।
Q4. अगर फ़्रॉमाइसेटीन उपयोग करने के बाद बेहतर महसूस हो तो इसको लेना बंद कर सकते हैं?
Ans : यह सुझाव दिया जाता है कि अपने चिकित्सक को बताए बिना इस दवा का उपयोग बंद न करें। यह पूरा कोर्स पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है वरना लक्षणों की पुनरावृत्ति हो सकती है
Bsc Nursing ( 2 year Experience)