colicaid drops uses in hindi। Colicaid Drops के फायदे और नुकसान:–
Colicaid Drops uses in hindi :-
दोस्तो आज के Colicaid Drops in Hindi आर्टिकल में जानेंगे, Colicaid Drops क्या होता है। और कैसे काम करता है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे कोलिकेड ड्राप के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और इसके क्या साइड इफेक्ट्स और नुकसान के बारें में।
कोलिकेड निम्न तीन रूप में उपलब्ध है। Colicaid Drops uses in hindi
- ड्रॉप्स
- सिरप
- ओरल ड्रॉप्स
कोलिकेड ड्रॉप क्या है? | What is Colicaid drops in Hindi?
Table of Contents
- 1 कोलिकेड ड्रॉप क्या है? | What is Colicaid drops in Hindi?
- 2 कोलिकेड ड्रॉप में कौन कौन सी सामग्री है? | Ingredients Colicaid drops in Hindi :-
- 3 कोलिकेड ड्रॉप कैसे काम करता है | How Colicaid Drops in hindi works :-
- 4 कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग या लाभ क्या है? | Colicaid Drop Uses and benefits in Hindi :-
- 5 कोलिकेड ड्राप को इस्तेमाल करने का तरीका | How to use Colicaid Drops in hindi :-
- 6 कोलिकेड ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स क्या-क्या है? | What are the side effects of Colicaid Drops in hindi :-
- 7 Related
कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops uses in hindi) एक ऐसी अहम दवाई है जो मुख्य रूप से शिशुओं में पाचन से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। Colicaid Drops बच्चों की सेहत को सुधारने हेतु एक बेहतरीन दवा है। Colicaid Drops विशेषकर छोटे बच्चों के लिए निर्मित है और इसकी श्रेणी Anti-flatulent और Antispasmodic है। यह दवा बूंद (Drops) और सिरप के रूप में एक OTC उत्पाद है, जो आसानी से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है। कोलिकेड ड्राप-30 ml की वॉल्यूम में मार्किट में उपलब्ध होती है।
कोलिकेड ड्रॉप में कौन कौन सी सामग्री है? | Ingredients Colicaid drops in Hindi :-
Colicaid Drop किन-किन चीजों से मिलकर बना होता है ? (Colicaid Drops uses in hindi)
- Colicaid Drop मुख्य रूप से तीन अवयवों से मिलकर बना होता है ।
- Simethicone (सीमेथीकोन) :– 40mg
- Dill Oil (डील ऑयल) :– 0.005 ml
- Fennel Oil (सौंप का तेल) :-0.0007ml
कोलिकेड ड्रॉप कैसे काम करता है | How Colicaid Drops in hindi works :-
इसमें जो दवाओं का मिश्रण सिमेथीकॉन, फेनल ऑयल और डिल जो होता है। वो सभी अपने अपने तरीके से कार्य करती है। यह मुख्य रूप से छोटे बच्चे में पाचन विकारों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। कोलिकेड में मौजूद सिमेथीकॉन फंसी हुई गैस को पेट से बाहर निकलता है और बेचैनी से राहत दिलाता है। डिल तेल और सौंफ का तेल (Colicaid Drops uses in hindi) ऐंठन को कम करता है और आपके आंतों की गतिशीलता को बढ़ाने का कार्य करता है। इसका उपयोग अन्य स्थितियों में भी किया जाता है।
कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग या लाभ क्या है? | Colicaid Drop Uses and benefits in Hindi :-
- Colicaid Drop शिशुओं या बच्चों को अपच, पेट में दर्द, हिचकी और यदि बच्चे को पेट फूलने कि भी शिकायत हो तब Colicaid Drop का उपयोग बच्चों के लिए दवा के रूप में किया जाता है ।
- शिशु को यदि गैस ज्यादा बन रहा हो या फिर ऐंठन को रोकना हो तो उस स्थिति में भी बच्चों के लिए यह दवा रामबाण है ।
- बच्चे को यदि कब्ज़ कि शिकायत है तब भी बच्चे को Calicaid Drop देना लाभकारी होता है। यह दवा आंतों कि गतिशीलता को बढ़ाता है ।
- श्वसन संबंधी विकारों में भी इस दवाई का उपयोग कि या जाता है। (Colicaid Drops uses in hindi)
- पेट के क्षेत्रों में सूजन हो गया हो उस स्थिति को ठीक करने में भी उपयोगी होता है।
- बार-बार हिचकी आने जैसी कंडिशन में इस दवाई का यूज कर सकते है।
- मांसपेशियों में ऐंठन ।
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार ।
- बच्चे को यदि त्वचा में जलन कि शिकायत है , उस स्थिति में भी Colicaid Drop का सेवन फायदेमंद होता है
- बच्चे को यदि भूख नहीं लगती है या कम भूख लगती है तब भी बच्चे को Colicaid Drop देना लाभकारी होता है ।
Note – डॉक्टर कि सलाह और परामर्श लेकर हि किसी भी दवा का सेवन करें ।
इसे भी पढ़े :-
- Framycetin skin cream uses in Hindi। फ़्रॉमाइसेटीन का उपयोग, फायदे और नुकसान
- ondem syrup uses in hindi । ओंडेम सिरप का उपयोग, फायदा और नुकसान क्या है?
- Almox 500 Uses in Hindi | अलमॉक्स 500 कैप्सूल के उपयोग फायदा और नुकसान क्या है?
- Macleods Tablet Uses in Hindi| मैक्फ्लोक्स टैबलेट के उपयोग, फ़ायदा और नुकसान?
- neopeptine drop के फायदे, नुकसान, उपयोग और इस्तेमाल करने के तरीका?
कोलिकेड ड्राप को इस्तेमाल करने का तरीका | How to use Colicaid Drops in hindi :-
Colicaid Drops को कितनी मात्रा में लेना है, यह पूर्ण रूप से रोगी के वजन, लिंग, आयु और पिछले (Colicaid Drops uses in hindi) चिकित्सकीय इतिहास पर निर्भर करता है। यह दवा कितनी मात्रा में दी जानी चाहिए यह इस आधार पर भी निर्भर करता है कि मरीज की मूल समस्या क्या है और दवा को किस रूप में दिया जा रहा है। यह जानकारी विस्तार से खुराक वाले भाग में दी गई है। वैसे कुछ इस प्रकार से दवाई का ध्यान रखे।
शिशु को देने के लिए,
- 6 महीने की उम्र से नीचे :– फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 5-10 बूंद Q.I.D
- 6-12 महीने की उम्र को देने के लिए :– फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 10-20 बूंद Q.I.D
- 1 वर्ष से ऊपर की उम्र के बच्चे को देने के लिए :– फ़ीड से पंद्रह मिनट पहले: 20-25 बूंद Q.I.D
नोट:– आपको इस चीज का विशेष ध्यान रखना होगा की बच्चे को जब भी दवाई देना हो तो दूध पिलाने से 15 मिनट पहले ही।
आगे बात करे छूटी हुई खुराक | Missed Dose :– यदि आप कोई खुराक भूल जाते हैं, तो जैसे ही आपको याद आए तो इसका उपयोग कर ले। यदि यह अगली खुराक के समय के करीब है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और next खुराक फिर टाइम से शुरू करें। ध्यान रखे खुराक को दोगुना न करें। (Colicaid Drops uses in hindi)
Over Dose :– ओवरडोज के लक्षणों में इनमे से कोई भी लक्षण अधिक दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे जैसे– गंभीर उल्टी, लगातार दस्त, मूत्र की मात्रा में गंभीर कमी, या आक्षेप।
कोलिकेड ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स क्या-क्या है? | What are the side effects of Colicaid Drops in hindi :-
साधारणतः Colicaid Drop के इस्तेमाल से कोई side effect नहीं होता है, लेकिन कभी कभी किसी केस में यदि आपको इस दवा के उपयोग करने के बाद नीचे दिये गए कोई भी लक्षण अपने बच्चे में दिखे वो भी गंभीर रूप से तो शीघ्र हीं अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें ।
- त्वचा में जलन।
- उल्टी।
- दौरे।
- किसी भी प्रकार कि एलर्जी।
- सूर्य से विषाक्तता जैसे की सूर्य की किरण स्किन पर पड़ते ही एलर्जी होना।
- सम्पर्क चर्मरोग (शरीर में दाद और काले निशान पड़ जाते है)
Colicaid Drops uses in hindi :-
दावा का नाम | Colicaid Drop |
निर्माता | Meyer Organics Pvt Ltd |
उपयोग | पेट की गैस,अपच,पेट में दर्द |
कीमत | 60ml :- ₹125.88 |
सामग्री (Composition) |
|
कोलिकेड ड्रॉप के इस्तेमाल करने की सावधानियां क्या है | What are the precautions to use Colicaid Drops in hindi :-
- कोलिकेड ड्राप का इस्तेमाल करने से पहले किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।
- सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। जो निम्न हैं।
- कोलिकिड ड्रॉप्स को किसी भी दवा के साथ मिलाकर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर फिर भी देना हो तो कोलिकेड के गंभीर इंटरैक्शन और दुष्प्रभावों से बचने के लिए, डॉक्टर को वर्तमान दवाओं के बारे में और उन काउंटर उत्पादों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए जिन्हें बच्चे को दिया जा रहा है।
- एक अनुभवी बाल चिकित्सा का चुनाव करें।
- इसके लंबे समय तक उपयोग से बचना चाहिए जब तक कि डॉक्टर द्वारा न कहा जाए।
- दो खुराकों के बीच समान समय अंतराल होना चाहिए।
- सांस लेने में कठिनाई, चेहरे, होंठ, चकत्ते की सूजन जैसे किसी भी एलर्जी के संकेत या इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।
- यह लिवर एंजाइमों में परिवर्तन का कारण बन सकता है, इसलिए एसजीओटी एसजीपीटी स्तरों की नियमित रूप से निगरानी की जानी चाहिए।कोलिकेड का उपयोग लिवर या किडनी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इससे उनकी स्थिति खराब हो सकती है।
- यदि किसी को चक्कर या अन्य दुष्प्रभावों का अनुभव हो तो ड्राइविंग करने से बचना चाहिए।
- जैसा की यह दावा orally लिया जाता है इसलिए इस इस दवा को आँख अथवा कान में नहीं डालना चाहिए और इनसे दूर रखें।
- एक दिन की खुराक में ओवरडोज नहीं करना है यानी आपको 12 बूंदो से अधिक दावा नहीं देना चाहिए।
- आगर आप डायबिटीज बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस ड्रॉप को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी इंडग्रेइडेंट्स से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लेने पर इस्तेमाल करें।
- अगर आप स्तनपान करवाने वाली महिला है और आप इस ड्राप का इस्तेमाल कर रही है तो बिना अपनी डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करे।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करने से की सलाह दी जाती है, और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
- इस ड्राप को किसी भी नशे, शराब के साथ बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल कब ना करें | When not to use Colicaid Drops :-
- कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल कब नही करना चाहिए तो इसके लिए जानते है अगर आपको नीचे दिए गए किसी भी प्रकार का परिस्थिति है या आप इस स्तिथी से गुजर रहे है तो आपको कोलिकेड ड्राप का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए डॉक्टर से मिलना चाहिए।
- एस्ट्रोजन के संपर्क में।
- अगर आप अधिक खनिज तेल औषधि का इस्तेमाल करते है तो आपको एज दवाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
- आप गर्भवती महिला है तो आपको इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी न करें इस से आपके शिशु को नुकसान पहुँच सकता है। आपको अपने डॉक्टर की सलाह से ही इस दवाई का उपयोग करना चाहिए।
- आप स्तनपान करवाने वाली महिला है तो आपको इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ताकि आपको और आपके शिशु को कोई नुकसान न पहुँच सके।
कोलिकेड ड्रॉप के दूसरे विकल्प :–
अगर किसी कारणवश आपको बाज़ार में यदि Colicaid Drop नहीं मिल पा रहा है तो आप इस drop के दूसरे विकल्पों का भी सहारा ले सकते है जिनके नाम नीचे दिये गए हैं।
- Ascoril LS Drops
- Kofarest PD Drop
- Zerotass XP Drop
- Ambrodil LX Drop
कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops) को स्टोर कैसे करना चाहिए?
कोलिकेड को सीधी धूप और गर्मी से दूर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें। इसके साथ ही साथ स्वच्छ जगह होना चाहिए। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए। इस दवा को रेफ्रिजरेटर में स्टोर न करें।
कौन-कौन सी दवाइयां कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
आपको अपने डॉक्टर की सिफारिश के बिना कभी भी दवा की खुराक में बदलाव या मिलावट नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही निम्न दवाई के साथ इंटरैक्शन कर सकता है–
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- एट्रोपीन (Atropine)
- ग्लाइकोपाइरोलेट (Glycopyrollate)
- डायसाइक्लोमीन (Dicyclomine)
- क्लोरप्रोमेजीन (chlorpromazine)
- डिजॉक्सिन (Digoxin)
- लेवोडोपा (Levodopa)
कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops) के कीमत कितना होता है? | Price Colicaid Drops in Hindi :–
कोलिकेड ड्रॉप अथवा सिरप और इससे रिलेटेड दवाई के कीमत कुछ इस प्रकार है
- Colicaid Syrup 60ml :- ₹125.88
- Colicaid Syrup 100ml :- ₹114.8
- Laxit Syrup :- ₹160.0
- Gaxxac Syrup :- ₹75.0
इसे भी पढ़े :-
- CBC test in Hindi। CBC test क्या है?, क्यों किया जाता है?
- LH test | ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन टेस्ट क्या है, कैसे किया जाता है? इसका नार्मल रेंज कितना होता है?
- CRP test in Hindi : सीआरपी टेस्ट क्या है, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या होता है?
- CRP test in Hindi : सीआरपी टेस्ट क्या है, क्यों किया जाता है? और इसका सामान्य स्तर क्या होता है?
निष्कर्ष :– Colicaid Drops uses in Hindi आर्टिकल में हमने Colicaid Drops के बारे में जानकारी है जैसे कि Colicaid Drops के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा Colicaid Drops uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है या आप क्या कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
FAQ : कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops) से जुड़े सवाल जवाब?
Q) कोलिकेड ड्रॉप कब देना है?
Ans:– बच्चों को दूध पिलाने से लगभग 15 मिनट पहले दिया जाना चाहिए। यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित सटीक खुराक और अवधि में दिया जाना चाहिए।
Q) कोलिकेड ड्रॉप क्या काम करता है?
Ans:– पेट से जुड़ी समस्याओं, अपच और ऐंठन के इलाज के लिए बच्चो को कोलिक ड्रॉप दी जाती है। इससे पेट में फंसी गैस रिलीज होती है और दर्द से राहत मिलती है। अपच होने पर पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द होता है। अपच को डिस्पेप्सिया भी कहते हैं जिसमें पेट दर्द, मतली, उल्टी और पेट फूलने जैसे लक्षण सामने आते हैं।
Q) क्या पेट दर्द को ठीक करने में कोलिकेड ड्रॉप दे सकते हैं?
Ans:– कोलिकेड ड्रॉप्स का उपयोग पेट फूलना यानी पेट में गैस का जमा होने से रोकने के लिए और दो साल से कम उम्र के बच्चों में पेट की परेशानी, ऐंठन और सूजन जैसे लक्षणों से राहत देने के लिए दिया जाता है ।
Q) सिरप और ड्रॉप में क्या अंतर है?
Ans:– बुख़ार, खांसी या दर्द जैसी समस्याओं के लिए सिरप जल्दी फायदा पहुंचाती है। अगर आप ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो डॉक्टर से डोज़ के बारे में जानकारी ज़रूर ले लें। साथ ही, ये भी सलाह लें कि ड्रॉप्स देना सही है या सिरप।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)