Framycetin cream : के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?

Framycetin cream : के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी?
Rate this post

Framycetin cream uses in Hindi

आज के आर्टिकल Framycetin cream uses in Hindi में हम बात करेंगे की Framycetin cream क्या है । Framycetin cream कैसे काम करता है । Framycetin cream का उपयोग क्या है । Framycetin cream का सामान्य dose क्या है । Framycetin cream के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है इसके आलावा भी आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Framycetin cream से जुड़ी हुई हरेक जानकारी मिलेगी

तो, जब भी कभी किसी प्रकार की स्किन में मुहांसे , फोड़े फुंसी जैसी समस्या होती है या फिर इससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इससे रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन वैगरह लिखते है जिसमें से एक है Framycetin cream जिसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Framycetin cream के बारे में जानकारी

Framycetin (Framycetin cream) एक एंटीबायोटिक क्रीम है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से जीवाणु संक्रमण के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है और यह एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक एजेंट के वर्ग के संबंधित है जो इन्फेक्शन यानी संक्रमण के इलाज के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन यानी कॉम्बिनेशन में उपयोग किया जाता है।

फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) क्रीम का उपयोग एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी यानी एंटीबैक्ट्रिरयल आई ड्रॉप, सामयिक एंटीसेप्टिक क्रीम आदि के साथ में भी किया जाता है। यह क्रीम बैक्टीरिया की कोशिकाओं के विकास और प्रतिकृति को प्रतिबंधित यानी अवरोधित करके बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के प्रसार यानी फैलाव को रोकने में मदद करता है। यह एरोबिक बैक्टीरिया के कारण संक्रमण के उपचार में अधिक प्रभावी है।

Framycetin बैक्टीरिया के कोशिकाओं में मौजूद राइबोसोमल सबयूनिट प्रोटीन के साथ बाइंडिंग का काम करता है। यह कोशिकाओं में tRNA के गलत फैलाव का कारण बनता है और इस प्रकार बैक्टीरिया को इसके विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन को संश्लेषित करने से रोकता है।

बात करे फ़्रॉमाइसेटीन के उपयोग से होने वाले आशंकित कुछ दुष्प्रभाव की तो ओटोटॉक्सिसिटी, जलन, झुनझुनी सनसनी, सुनने में कमी, जलन, दाने और खुजली हैं। और इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

बात करे गर्भवती महिलाओं में इसके उपयोग के लिए तो Framycetin cream का प्रभाव थोड़ा बहुत हो सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस का प्रभाव है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है। इसके अलावा अगर बात करे Framycetin cream से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

Framycetin cream uses in Hindi

दवा के नामFramycetin cream
कीमतFramycetin skin cream 20 gm – ₹35
Framycetin skin cream 30 gm – ₹44
Framycetin skin cream 100 gm – ₹144
निर्माता—-
उपयोगत्वचा बैक्टीरियल संक्रमण
सामग्री / साल्टFramycetin
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

Framycetin cream क्या है | What is Framycetin cream in Hindi

Framycetin एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक एजेंट है जो बैक्टारियल इन्फेक्शन के इलाज के लिए अन्य दवाओं के साथ कॉम्बिनेशन यानी संयोजन में उपयोग किया जाता है।

Framycetin डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा Framycetin का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। उपयोग के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Framycetin cream की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Framycetin cream in Hindi

Framycetin cream निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Framycetin cream में मुख्य रूप से Framycetin के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Framycetin cream बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

अतः ये घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Framycetin cream बनाया जाता है।

इसे भी पढ़े :

Framycetin cream किस प्रकार काम करता है | How does work Framycetin cream in Hindi

Framycetin cream कुछ इस प्रकार से काम करता है की बैक्टीरिया कोशिकाओं में मौजूद राइबोसोमल सबयूनिट प्रोटीन के साथ बाइंडिंग का काम करता है। यह कोशिकाओं में mRNA के गलत प्रसार का कारण बनता है और इस प्रकार बैक्टीरिया को इसके विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन को संश्लेषित करने से रोकता है। जिससे बैक्टीरिया की मृत्यु हो जाती है।

अर्थात् साफ शब्दों में कहें तो, एंटीबायोटिक होने के वजह से, यह दवा बैक्टीरिया के 30 S राइबोसोमल सबयूनिट से बंध कर काम करती है, जिससे mRNA गलत हो जाता है और महत्वपूर्ण अमीनो एसिड को गलत बैक्टीरिया प्रोटीन में डाल देता है। यह महत्वपूर्ण प्रोटीन की खराबी का कारण बनता है, जिससे बैक्टीरिया की death हो जाती है।

Framycetin cream का उपयोग | Framycetin cream Uses In hindi

Framycetin cream का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Framycetin cream का निम्न है:

  • बैक्टीरियल संक्रमण

अन्य उपयोग Framycetin cream का निम्न है:

  • पलकों की सूजन
  • आँख आना
  • कॉर्नियल अल्सर
  • जलना
  • उंगली में चोट
  • चोट
  • आंख का संक्रमण
  • इनके अलावा भी Framycetin cream का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट, सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

Framycetin cream के फायदे या लाभ । Framycetin cream Benefits in Hindi

Framycetin cream से निम्न फायदे होते है।

यह इन्फेक्शन पैदा करने वाले जीवाणु को मारकर काम करता है तो इस प्रकार Framycetin बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण जैसे जलन, पपड़ी (बहुत गर्म तरल या भाप से चोट), घाव, अल्सर, फोड़े, फुरुनकुलोसिस (फोड़े), इम्पेटिगो (त्वचा का जीवाणु संक्रमण), साइकोसिस बारबे (कूपिक और सूजन संबंधी विकार) का ट्रिटमेंट करता है। perifollicular त्वचा), paronychia (नाखून के आसपास की त्वचा की सूजन), ओटिटिस एक्सटर्ना (बाहरी कान नहर का एक संक्रमण) और खुजली और जूँ में नॉर्मल संक्रमण। ये सभी समस्या से छुटकारा पाने में लाभदायक होता है।

अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

Framycetin cream के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Framycetin cream Side Effects in Hindi

रिसर्च के आधार पे Framycetin cream के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।

नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Framycetin cream के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Framycetin cream की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–

  • ओटोटोक्सिसिटी
  • खुजली
  • नेफ्रोटॉक्सिटी
  • जलन महसूस होना
  • टिंगलिंग सेंसेशन
  • सुनने की क्षमता कम होना
  • चिड़चिडापन
  • रैश
  • घबराहट
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

Framycetin cream की खुराक | Framycetin cream doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक है:

बुजुर्ग,व्यस्क,किशोरावस्था (13 से 18 वर्ष)

  • बीमारी– अगर बैक्टीरियल संक्रमण है तो,
  • खाने के बाद या पहले– इसके लिए चिकित्सक की सलाह अनुसार
  • अधिकतम से अधिकतम मात्रा– उचित मात्रा में दवा को और प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • दवा का प्रकार– क्रीम है
  • दवा लेने का माध्यम– त्वचा यानी स्किन है।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है– 4 बार
  • दवा लेने की अवधि यानी समय है– 7 दिन
  • अन्य निर्देश या जानकारी– डॉक्टर के निर्देशानुसार
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Framycetin cream उपयोग किया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Framycetin cream की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

Framycetin cream का इस्तेमाल कैसे करे | Framycetin cream How to Use

  • क्रीम को दिन में अधिक से अधिक 3 बार ही उपयोग करे।
  • आपको शरीर के जिस हिस्से में क्रीम को लगाना हो, वहां पहले अच्छे से सफाई कर ले।
  • फिर उस हिस्से को सूखने दे उसके बाद में क्रीम लगाएं हल्की हाथों से ।
  • क्रीम लगाने के बाद 1 घंटे तक उस जगह को खुला रहने दे, उस जगह को कोई कपडे या पट्टी या बैंडेज से कवर ना करे।
  • क्रीम लगाने के 7 या 10 दिनों में इसका लाभ मिल जाता है, ठीक हो जाने पर इसका उपयोग नही करे।
  • अगर दस दिन में सही नहीं होता है तो डॉक्टरी परामर्श अनुसार इसे लगाए।
  • बच्चो को ये क्रीम सिर्फ 4 या 5 दिनों तक ही लगानी चाहिए।
  • कई बार इस क्रीम से कोई नुकसान ना हो इसलिए कुछ टेबलेट्स भी दी जाती है।
  • 10 दिनों तक नियमित रूप से क्रीम लगाई जाए तो अच्छा रिजल्ट मिलता है।
  • सही तरीके से क्रीम लगाने पर आपको कम समय में ही अच्छे परिणाम नज़र आने लगेंगे। (Framycetin skin cream Uses in Hindi)
  • फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम लगाते वक्त यह सावधानिया रखे।
  • जैसा की आप जानते है क्रीम को तैयार करते समय उसमे कुछ हानिकारक केमिकल्स का भी उपयोग होता है। जो हमे हानि भी पहुंचा सकता है। इसी कारण कुछ सावधानिया पहले से ही रखी जाए तो क्रीम से सिर्फ लाभ ही प्राप्त होते है।
  • जैसा की ज़्यादातर एंटी बायोटिक दवाई या क्रीम में Aminoglycoside का उपयोग होता है जो की यह एसिड की अधिक मात्रा स्किन को क्षति पहुंचा सकती है।
  • जैसा की मैने पहले ही बताई यह क्रीम एक्सटर्नली उपयोग के लिए है तो चेहरे के कोमल हिस्से जैसे की आंखो के नीचे क्रीम को नहीं लगानी चाहिए।
  • फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम को लगाते वक्त ये भी ध्यान रखे की ब्लड जहां से निकल रही हो उस भाग पर उपयोग नही करे हो सकता है ब्लड के माध्यम से होते हुए ब्लड वेसल्स में प्रवेश कर जाएं।
  • हाथ पैर के छाले में उपयोग कर सकते है लेकिन मुंह के छाले में उपयोग नहीं करे । क्योंकि ये क्रीम केवल एक्सटर्नल उपयोग के लिए है।
  • क्रीम लगाते वक्त यह ध्यान रखे की ये आपके कान, नाक, आँख या मुँह में ना चली जाए।
  • कान के इन्फेक्शन में इसे बाहर ही लगाना चाहिए। जिस व्यक्ति के कान के परदे पहले से ही फ़टे हुए हो वह क्रीम का उपयोग ना करे।
  • बॉडी के किसी भी पार्ट में अगर minor burns हुआ हो तो आप इसका उपयोग कर सकते है ध्यान रखे छोटा ही जला हो तभी उपयोग करे।
  • अगर कोई गहरी चोट हो या नस कट गयी हो तो ऐसी परिस्थति में क्रीम ना लगाए। क्रीम त्वचा की गहराई में जा कर हमारे सिस्टमैटिक सर्कुलेशन में विकार डाल सकती है।
    इस क्रीम का उपयोग छोटी छोटी घाव के जगह पर कर सकते है।
  • छोटे बच्चो पर इस क्रीम का लंबे समय तक उपयोग ना करे। इस क्रीम के कारण उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
Framycetin cream से जुड़ी सावधानियां । Framycetin cream Contraindications in Hindi

Framycetin cream का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

  • निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Framycetin cream को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Framycetin cream ले सकते हैं –
  • ड्रग एलर्जी
  • इन बीमारियों में Framycetin cream का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

इसे भी पढ़े :

Framycetin cream से सम्बंधित चेतावनी । Framycetin cream Related Warnings in Hindi

Framycetin cream का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Framycetin cream को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Framycetin cream गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका उपयोग डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Framycetin cream को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Framycetin cream नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – Framycetin cream लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Framycetin cream को लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Framycetin cream की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस नहीं आती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Framycetin cream का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Framycetin cream का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

Framycetin cream के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Framycetin cream के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Framycetin cream उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Soframycin Skin Cream 100gm ₹169
  • Soframycin Skin Cream 30gm ₹45
  • Sofraderm Cream ₹28
  • Framycetin Cream ₹50

लेकिन फिर भी याद रखें कि Framycetin cream का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

Framycetin cream की कीमत कितनी होती है।

मार्केट में सोफ्रामाइसिन क्रीम के नाम से सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है (Framycetin skin cream Uses in Hindi) सोफ्रामाइसिन ब्रांड्स नाम है जो फ़्रॉमाइसेटीन क्रीम का निर्माण करती है। कितने प्राइस में कितने ग्राम मिलती है इसके बारे में निम्न है–

  • Framycetin skin cream 20 gm – ₹35
  • Framycetin skin cream 30 gm – ₹44
  • Framycetin skin cream 100 gm – ₹144

क्रीम को आप कोई भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है। इसके अलावा इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। जहा आप कुछ ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते है।

Framycetin cream को स्टोर कैसे करे।

  • Framycetin cream दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Framycetin cream को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

Framycetin cream कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Framycetin cream को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : Framycetin cream से जुड़े सवाल और जबाब

Q) क्‍या Framycetin दर्द-निवारक दवा है?

Ans– Framycetin दर्द-निवारक दवा नहीं है।बल्कि Framycetin एक एंटीबायोटिक है जो कि अमीनोग्लाइकोसाइड एंटी-बायोटिक्स नामक दवाओं के वर्ग से संबंधित है। Framycetin का उपयोग कई तरह के बैक्‍टीरियल संक्रमण और हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी (लिवर रोगियों में होने वाला मस्तिष्‍क विकार है) के ट्रीटमेंट में किया जाता है

Q) Framycetin बैक्‍टीरिया (स्यूडोमोनस) पर प्रभावकारी है?

Ans– हां, Framycetin बैक्‍टीरिया (स्यूडोमोनस) पर प्रभावकारी है। लेकिन ये भी पाया गया है कि स्यूडोमोनस Framycetin के लिए रुकावट हो सकता है। ऐसी स्थिति में Framycetin से भरपूर परिणाम नहीं मिल पाता है। अगर आपको Framycetin लेने के बाद बीमारी के लक्षणों से राहत नहीं मिल पा रही है तो डॉक्‍टर से बात करें।

Q) Framycetin के वजह से दस्त होता है?

Ans– जी हां, Framycetin के कारण दस्‍त जैसे साइड इफैक्ट देखे गए हैं। इसलिए Framycetin लेने के अवधि अत्‍यधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। बता दे अगर Framycetin लेने के बाद आपको दस्‍त की समस्‍या बहुत ज्‍यादा हो रही है तो तुरंत डॉक्‍टर से बात करें।

निष्कर्ष –

Framycetin cream uses in Hindi आर्टिकल में हमने Framycetin cream बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Framycetin cream के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Framycetin cream uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *