Bisacodyl Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी

Bisacodyl Tablet के उपयोग, फायदा और नुकसान संपूर्ण जानकारी
Rate this post

Bisacodyl Tablet uses in Hindi

आज के आर्टिकल Bisacodyl Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की Bisacodyl टैबलेट क्या है । Bisacodyl टैबलेट कैसे काम करता है । Bisacodyl टैबलेट का उपयोग क्या है । Bisacodyl Tablet का सामान्य dose क्या है । Bisacodyl टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Bisacodyl Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी तो,

जब भी कभी किसी प्रकार की कब्ज जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Bisacodyl Tablet जिसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।

Bisacodyl Tablet के बारे में जानकारी

Table of Contents

बिसाकोडील डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। इस टैबलेट का उपयोग कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग की जाती है। इसके अलावा, भी Bisacodyl के कुछ अन्य उपयोग हैं, जिनके बारें में आगे विस्तार से बताया गया है।

अब बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही Bisacodyl टैबलेट की खुराक आधारित होती है।

Bisacodyl टैबलेट दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित और देख रेख में नियमित खुराक में इस दवा का सेवन किया जाता है।

बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो Bisacodyl दवा का प्रभाव थोड़ा बहुत होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।इसके अलावा अगर बात करे Bisacodyl से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।

Bisacodyl Tablet

दवा के नामBisacodyl Tablet
कीमत₹1 प्रति टैबलेट
निर्माताJan Aushadhi
उपयोगकब्ज
सामग्री / साल्टBisacodyl
एक्सपायरीनिर्माण की तारीख से 24 महीने तक।

इसे भी पढ़े :

बिसाकोडील टैबलेट क्या है | What is Bisacodyl Tablet in Hindi

Bisacodyl Tablet एक स्टीमुलेंट लैक्सटिव के रूप में उपयोग किया जाता है। यह कब्ज के समस्या से राहत देने में हेल्पफुल होता है। यह मल को बाहर निकालने में मदद करने के लिए आंत्र की मांसपेशियों को स्टिमलुएट करके कार्य करता है।

साथ ही बिसाकोडाइल (Bisacodyl)का उपयोग करने पर आपको पेट में दर्द, उल्टी, तेजी से या अनियमित दिल की धड़कन, चक्कर आना, मूड विकार, सूजन, थकान, दस्त, मतली, मांसपेशियों में ऐंठन,त्वचा लाल चकत्ते और उनींदापन जैसे दुष्प्रभावों का अनुभव हो सकता है।यदि आपकी प्रतिक्रियाएँ बनी रहें या समय के साथ खराब हो जाएँ, तो तुरंत पास के डॉक्टर से मिले।

बिसाकोडील टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Bisacodyl Tablet in Hindi

Bisacodyl Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Bisacodyl टैबलेट में मुख्य रूप से Bisacodyl के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Bisacodyl Tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Bisacodyl
  • अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Bisacodyl Tablet बनाया जाता है।

बिसाकोडील टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Bisacodyl in Hindi

जैसा कि बिसाकोडाइल (Bisacodyl) स्टीमुलेंट लैक्सटिव की कैटेगरी में आती है जो एक ऐक्टिव मेटाबोलाइट बनाने के लिए आंतों के एंजाइम और एंटेरिक बैक्टीरिया को हाइड्रोलाइज करता है। यह कोलन पेरिस्टॉसिस को उत्तेजित करता है जो सीधे आंतों के म्यूकोसा लेयर पर असर करता है ताकि जांच से पहले आंतों को साफ किया जा सके या कब्ज का ट्रीटमेंट किया जा सके।

इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।

बिसाकोडील टैबलेट उपयोग | Bisacodyl Tablet Uses In hindi

Bisacodyl Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–

मुख्य उपयोग Bisacodyl टैबलेट का निम्न है:

  • कब्ज

अन्य उपयोग Bisacodyl टैबलेट का निम्न है:

  • गर्भावस्था में कब्ज
  • इनके अलावा भी Bisacodyl Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

बिसाकोडील टैबलेट के फायदे या लाभ । Bisacodyl Tablet Benefits in Hindi

Bisacodyl 5 mg से निम्न फायदे होते है।

  • इस टैबलेट का उपयोग कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है और यह टैबलेट द्वारा कब्ज जैसी समस्या से निजात दिलाती है।
  • अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।

बिसाकोडील टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Bisacodyl Tablet Side Effects in Hindi

  • रिसर्च के आधार पे Bisacodyl Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
  • नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Bisacodyl Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Bisacodyl टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
  • सांस लेने मे तकलीफ
  • चक्कर आना
  • बाधित मासिक धर्म चक
  • हाई ब्लडप्रेशर
  • डायरिया
  • सिर दर्द
  • लीवर एंजाइम में बढ़ जाना
  • मिचली आना
  • त्वचा पर रैश
  • गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया
  • त्वचा के लाल चकत्ते
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण
  • निगलने में कठिनाई
  • छाती में तनाव
  • स्तन कोमलता
  • अनिद्रा
  • मिचली आना
  • Neck में गर्माहट
  • बुखार (फीवर)
  • घबराहट
  • चक्कर आना इत्यादि।
  • वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
  • वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।

इसे भी पढ़े :

बिसाकोडील टैबलेट की खुराक | Bisacodyl Tablet doses in Hindi

वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है

  • प्रोब्लम यानी समस्या
  • आयु (age)
  • शरीर की वजन
  • दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,

व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक है:

  • बीमारी: अगर कब्ज हो तो,
  • खाने के बाद या पहले: तो खाने से पहले।
  • अधिकतम मात्रा: अधिक से अधिक 15 mg लेना है।
  • दवा लेने का माध्यम यानी मार्ग: मुँह द्वारा।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है: तो 1 बार लेना है।
  • अन्य निर्देश यानी सलाह : Given till symptom persist, dose range: 5 – 15 mg होगा।

बच्चे अगर उम्र 2 से 12 वर्ष है तो,

  • बीमारी: अगर कब्ज हो तो,
  • खाने के बाद या पहले: तो खाने से पहले।
  • अधिकतम मात्रा: अधिक से अधिक 5 mg लेना है।
  • दवा लेने का माध्यम यानी मार्ग: मुँह द्वारा।
  • आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है: तो 1 बार लेना है।
  • अन्य निर्देश यानी सलाह : Given till symptom persist।
  1. ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Bisacodyl टैबलेट लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
  2. खुराक भूल जाने पर– अगर Bisacodyl Tablet की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।

बिसाकोडील टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Bisacodyl Tablet How to Use

  • Bisacodyl मुख्य रूप से टैबलेट और सपोसिटरी के रूप में मिलती है।
  • Bisacodyl टैबलेट मुख्य रूप से पानी के साथ और भोजन के साथ या भोजन के बाद में भी ली जाती हैं।
  • कब्ज के संबंध में टैबलेट को बहुत सारे तरल पदार्थ के साथ लेना चाहिए।
  • इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
  • इस दवा को तोड़े या कुचले बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
  • दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
  • हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Bisacodyl उपयोग करे।

इसे भी पढ़े :

बिसाकोडील टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Bisacodyl Tablet Contraindications in Hindi

Bisacodyl Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Bisacodyl Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Bisacodyl टैबलेट ले सकते हैं –

  • लिवर रोग
  • गुर्दे की बीमारी
  • काला मोतियाबिंद
  • ड्रग एलर्जी

इन बीमारियों में Bisacodyl टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।

बिसाकोडील टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Bisacodyl Tablet Related Warnings in Hindi

Bisacodyl Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?

  • एक्सपेयरी – Bisacodyl Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
  • गर्भावस्था – Bisacodyl टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
  • स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Bisacodyl Tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
  • किडनी – किडनी के लिए Bisacodyl टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
  • जिगर (लिवर) – Bisacodyl टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
  • ह्रदय – ह्रदय रोगी को Bisacodyl टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • लत – Bisacodyl टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
  • गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
  • अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
  • सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
  • मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Bisacodyl टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
  • अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Bisacodyl टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।

इसे भी पढ़े :-

बिसाकोडील टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव

Bisacodyl Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की

Calcium Carbonate–

  • Gemitrol Capsule
  • Gemcal Suspension
  • Gemitrol NS Nasal Solution
  • Gemcal XT Tablet

Hydrocortisone–

  • Pilorute Cream
  • Ruticool Cream
  • Cutisoft Lotion 50ml
  • Hemolit Cream

Asenapine–

  • Asenapt 10 Tablet
  • Asenapt 5 Tablet
  • Welenuf Tablet
  • Asenapine Tablet

Aspirin–

  • Azithromycin
  • Azicip 250 Tablet (6)
  • Azicip 500 Tablet (3)
  • Azithral 250 Mg Tablet (10)
  • Azithral 250 Mg Tablet (5)

उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Bisacodyl Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।

Bisacodyl Tablet के अन्य विकल्प

अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Bisacodyl Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Bisacodyl टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–

  • Foxstat 80 Tablet ₹182
  • Gerbisa Suppository ₹129
  • Gerbisa Children Suppository ₹45
  • Gerbisa Tablet ₹11
  • Lupiplax Tablet ₹9
  • Dulcoflex 5 mg Tablet ₹1
  • Dulcoflex 5 mg Suppository ₹49
  • BO Lax Tablet ₹5
  • Lax 10 Tablet ₹17
  • Julax 5 Tablet ₹28
  • Bisacodyl 5 Mg Tablet ₹4
  • Conlax 5 Suppository ₹42
  • Healthy Life Bisacodyl Tablet ₹8
  • StayHappi Bisacodyl 5 Mg Tablet ₹20
  • Dulcoflex 10 mg Suppository ₹179
  • Dulcoflex Natural Tablet ₹47
  • Julax 10 Tablet ₹40
  • Bisacad Tablet ₹5
  • Laxidyl Tablet ₹4
  • Bisomer Tablet ₹4
  • Bylax Tablet ₹7

लेकिन फिर भी याद रखें कि Bisacodyl Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।

Bisacodyl Tablet की कीमत कितनी होती है।

  • Bisacodyl Tablet की कीमत ₹117 होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Bisacodyl Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।

बिसाकोडील टैबलेट को स्टोर कैसे करे।

  • Bisacodyl Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Bisacodyl Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।

बिसाकोडील टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Bisacodyl Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।

इसे भी पढ़े :

FAQ : बिसाकोडील टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब

Q) बिसाकोडाइल (Bisacodyl) क्या है?

Ans – बिसाकोडाइल (Bisacodyl) एक दवा है जो आंत्र की आंतरिक परत को उत्तेजित करने में मदद करता है। यह दवा एक रेचक दवा है जिसका उपयोग कब्ज के लिए किया जाता है।

Q) भोजन से पहले या भोजन के बाद बिसाकोडाइल (Bisacodyl) का उपयोग करना चाहिए?

Ans– यह दवा असर करती है अगर इसे सोते समय लिया जाए। यदि आप इसे खाली पेट लेते हैं, तो यह आपके पेट को परेशान कर सकता है।

Q) स्थितियों में सुधार देखने से पहले कितने समय तक बिसाकोडाइल (Bisacodyl) का उपयोग करने की जरूरत है?

Ans– इस दवा को अपने लास्ट प्रभाव तक पहुंचने में लगने वाला समय, हालत में सुधार दिखने से पहले, लगभग 1 दिन से 3 महीने तक होता है।

Q) बिसाकोडाइल (Bisacodyl) का उपयोग वजन कम करने में उपयोग किया जा सकता है?

Ans– बिसाकोडाइल (Bisacodyl) रोगियों में वजन घटाने या लाभ का कारण नहीं बनता है। यदि आप वजन और भूख से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।

Q)क्या बिसाकोडाइल (Bisacodyl) ऐंठन का कारण बनता है?

Ans– पेट दर्द या ऐंठन एक अन्य सामान्य दुष्प्रभाव है जो बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सेवन के बाद हो सकता है। यदि आपको उपचार के दौरान ऐंठन है, तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

निष्कर्ष –

Bisacodyl Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Bisacodyl Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Bisacodyl Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Bisacodyl Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *