Dulcoflex 5 mg uses in hindi :
आज के आर्टिकल Dulcoflex 5 mg uses in Hindi में हम बात करेंगे की Dulcoflex 5 mg क्या है । Dulcoflex 5 mg कैसे काम करता है । Dulcoflex 5 mg का उपयोग क्या है । Dulcoflex 5 mg का सामान्य dose क्या है । Dulcoflex 5 mg के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Dulcoflex 5 mg से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की कब्ज या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगरह लिखते है जिसमें से एक है Dulcoflex 5 mg इसका उपयोग विशेष रूप से निम्न सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
डल्कोफ्लेक्स 5mg टैबलेट के बारे में जानकारी । Dulcoflex 5 mg Tablet in Hindi
Dulcoflex 5 mg Tablet डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। यह टैबलेट के रूप में मिलती है। इसे मुख्य रूप से कब्ज के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। Dulcoflex 5 mg Tablet का उपयोग कुछ और भी स्थितियों के लिए भी किया जाता है, जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
बता दे Dulcoflex 5 mg टैबलेट कब्ज के दौरान, आराम देने के लिए एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की तरह कार्य करती है। यह पेट के आंतों के म्यूकोसा को उत्तेजित करती है जो कोलन पेरिस्टलसिस के माध्यम से बॉवेल मूवमेंट को उत्तेजित करती है।
इसके साइड इफेक्ट्स की बात करे तो वैसे मुख्य रूप से यह एक सुरक्षित दवा है, कभी कभार इस दवा का उपयोग करने के बाद समस्या आ सकती हैं। वैसे ये साइड इफेक्ट बहुत ही रेयर मात्रा में होती है तथा कुछ समय बाद अपने आप ठीक भी हो सकती है । कहीं अगर आपको ज्यादा देर तक बनी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
सबसे पहले इस दवा का उपयोग करने से पहले, अगर आप ठीक उसी बीमारी या अन्य बीमारियों के लिए कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं या हाल ही में ले चुके हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करे । गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग निर्धारित खुराक और सावधानी के साथ करना चाहिए।
साथ ही अगर आपको इस दवा से संबंधित जानकारी एलर्जी है, तो आपको इस दवा का युज करने से बचना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
डल्कोफ्लेक्स 5mg क्या है | What is Dulcoflex 5 mg in Hindi
Table of Contents
- 1 डल्कोफ्लेक्स 5mg क्या है | What is Dulcoflex 5 mg in Hindi
- 2 डल्कोफ्लेक्स 5mg की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Dulcoflex 5 mg in Hindi
- 3 डल्कोफ्लेक्स 5mg किस प्रकार काम करता है | How does work Dulcoflex 5 mg in Hindi
- 4 डल्कोफ्लेक्स 5mg उपयोग । Dulcoflex 5 mg Uses in Hindi
- 5 डल्कोफ्लेक्स 5mg के फायदे या लाभ । Dulcoflex 5 mg Benifits in Hindi
- 6 डल्कोफ्लेक्स 5mg के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Dulcoflex 5 mg Side Effects in Hindi
- 7 डल्कोफ्लेक्स 5mg की खुराक क्या है? | Dulcoflex 5 mg doses in Hindi
- 8 डल्कोफ्लेक्स 5mg का इस्तेमाल कैसे करे । Dulcoflex 5 mg How to Use in Hindi
- 9 डल्कोफ्लेक्स 5mg से जुड़ी सावधानियां । Dulcoflex 5 mg Contraindications in Hindi
- 10 डल्कोफ्लेक्स 5mg से सम्बंधित चेतावनी । Dulcoflex 5 mg Related Warnings in Hindi
- 11 डल्कोफ्लेक्स 5mg का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Dulcoflex 5 mg Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
- 12 Dulcoflex 5 mg substitute in Hindi। डल्कोफ्लेक्स 5mg के अन्य विकल्प
- 13 FAQ : डल्कोफ्लेक्स 5mg से जुड़े सवाल जवाब?
- 14 Related
Dulcoflex 5 mg एक ही तत्व वाली दवा है जिसमें बिसकॉडल मुख्य सक्रिय तत्व के रूप में उपस्थित होता है। बिसकॉडल एक ऑर्गेनिक यौगिक है जिसका उपयोग लेक्सेटिव औषधि के रूप में किया जाता है। और डल्कोफ्लेक्स मुख्य रूप से इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम जैसी आँतों की दिक्कतों के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। और इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन यानी डिहाइड्रेशन इसे लेने के बाद होने वाले प्रमुख दुष्प्रभाव हैं। डिहाइड्रेशन और कब्ज के मामले में इससे पूरी तरह बचाना चाहिए।
इसे भी पढ़े :
डल्कोफ्लेक्स 5mg की सामग्री यानी घटक । Ingredients or, chemical composition Dulcoflex 5 mg in Hindi
Dulcoflex 5 mg निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो Dulcoflex 5 mg में मुख्य रूप से बिसाकोडाइल के ही कॉम्बिनेशन होता जिसे मिलाकर बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- बिसाकोडाइल (Bisacodyl) : 5mg
- अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Dulcoflex 5 mg बनाया जाता है।
डल्कोफ्लेक्स 5mg किस प्रकार काम करता है | How does work Dulcoflex 5 mg in Hindi
जैसा कि इसमें उपस्थित सामग्री एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव है जो एक सक्रिय मेटाबोलाइट बनाने के लिए आंतों के एंजाइम और आंतों के बैक्टीरिया हाइड्रोलाइज करते हैं। यह जांच से पहले आंतों को साफ करने या कब्ज का ट्रीटमेंट करने के लिए कोलन के आंतों के म्यूकोसा पर सीधे कार्य करने वाले कोलन पेरिस्टलसिस को उत्तेजित करता है। अर्थात साफ शब्दों में कहें तो,
जैसा कि इसमें एक्टिव तत्व के रूप में बिसाकोडिल होता है जो बिसाकोडिल एक लेक्सेटिव है जो आंतों के आंतरिक लेयर को उत्तेजित करता है और आंतों की मांसपेशियों को मल को बाहर निकालने में मदद करता है और अंत में मल को आसानी से पास करता है।।
इस प्रकार से इसमें उपस्थित सामग्री अपना अपना प्रभाव दिखाता है और Dulcoflex 5 mg अपना काम पूरा करता है।
डल्कोफ्लेक्स 5mg उपयोग । Dulcoflex 5 mg Uses in Hindi
Dulcoflex 5 mg का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग Dulcoflex 5 mg का निम्न है:
कब्ज में किया जाता है।
- डल्कोफ्लेक्स का ट्रीटमेंट निम्न स्थितियों को रोकने या उनका ट्रीटमेंट करने के लिए किया जाता है :
- सर्जरी से पहले: डिलीवरी या सर्जरी से पहले बाउल क्लीयरेंस के लिए उपयोग किया जाता है।
- सर्जरी के बाद: अनल फिशर्स और फिस्टुलेस के मामलों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
- रेडियोग्राफ: इस टैबलेट का रेडियोग्राफी की तैयारी में उपयोग होता है।
- फेक एलिमिनेशन: यह साधारण रूप से स्टूल के पास होने के लिए उपयोग किया जाता है।
- स्टूल सॉफ्टनर: इसका उपयोग मल को नरम करने के लिए किया जाता है।
- कब्ज: कब्ज को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- आँतों की दिक्कतें: IBS (इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम) जैसी आँतों की समस्याओं का ट्रीटमेंट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- इनके अलावा भी Dulcoflex 5 mg का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट, सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
डल्कोफ्लेक्स 5mg के फायदे या लाभ । Dulcoflex 5 mg Benifits in Hindi
- Dulcoflex 5 mg से निम्न फायदे होते है।
- इस टैबलेट का उपयोग कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है और यह टैबलेट द्वारा कब्ज जैसी समस्या से निजात मिलती है।
- अधिक लाभ के लिए इसे डॉक्टर के बताए गए रास्ते के अनुसार ही सेवन करे।
डल्कोफ्लेक्स 5mg के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स । Dulcoflex 5 mg Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Dulcoflex 5 mg के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Dulcoflex 5 mg के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे Dulcoflex 5 mg की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- Nausea
- वोमेटिंग
- सिरदर्द
- पेट की गैस
- पेट दर्द
- चिड़चिड़ापन
- दुर्बलता
- फोटोफोबिआ
- मतली या उलटी
- योनि जलन
- योनि सूजन
- कमर दर्द
- संक्रमण
- चक्कर आना आदि
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
डल्कोफ्लेक्स 5mg की खुराक क्या है? | Dulcoflex 5 mg doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क,बुजुर्ग और किशोरावस्था के लिए खुराक निम्न है:
- बीमारी: अगर कब्ज हो तो,
- खाने के बाद या पहले: तो खाने से पहले।
- अधिकतम मात्रा: अधिक से अधिक 15 mg लेना है।
- दवा लेने का माध्यम यानी मार्ग: मुँह द्वारा।
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है: तो 1 बार लेना है।
- अन्य निर्देश यानी सलाह : Given till symptom persist, dose range: 5 – 15 mg होगा।
बच्चे अगर उम्र 2 से 12 वर्ष है तो,
- बीमारी: अगर कब्ज हो तो,
- खाने के बाद या पहले: तो खाने से पहले।
- अधिकतम मात्रा: अधिक से अधिक 5 mg लेना है।
- दवा लेने का माध्यम यानी मार्ग: मुँह द्वारा।
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है: तो 1 बार लेना है।
- अन्य निर्देश यानी सलाह : Given till symptom persist।
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में Dulcoflex 5 mg लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर Dulcoflex 5 mg की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
डल्कोफ्लेक्स 5mg का इस्तेमाल कैसे करे । Dulcoflex 5 mg How to Use in Hindi
- डल्कोफ्लेक्स मुख्य रूप से टैबलेट और सपोसिटरी के रूप में मिलती है।
- इसका टैबलेट मुख्य रूप से पानी के साथ और भोजन के साथ या भोजन के बाद में भी ली जाती हैं।
- कब्ज के संबंध में टैबलेट को बहुत सारे तरल पदार्थ के साथ लेना चाहिए।
- इस दवा को निर्धारित किये गए समय पर और समान समय के अंतराल पर लेना चाहिए, हो सके तो रात के समय ही लें।
- इस दवा को तोड़े या कुचले बिना पूरा ही निगल लेना चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गयी इस दवा की पूरी खुराक में लें।
- दवा लेने से पहले पैकेज में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ें।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Dulcoflex 5 mg उपयोग करे।
इसे भी पढ़े :-
डल्कोफ्लेक्स 5mg से जुड़ी सावधानियां । Dulcoflex 5 mg Contraindications in Hindi
Dulcoflex 5 mg का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Dulcoflex 5 mg को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Dulcoflex 5 mg ले सकते हैं –
- पेट दर्द
- आंतों में सूजन
- दस्त
- जठरांत्र में रक्तस्राव
- एसटीडी
- इन बीमारियों में Dulcoflex 5 mg का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
डल्कोफ्लेक्स 5mg से सम्बंधित चेतावनी । Dulcoflex 5 mg Related Warnings in Hindi
Dulcoflex 5 mg का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Dulcoflex 5 mg को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – Dulcoflex 5 mg टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Dulcoflex 5 mg Tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए Dulcoflex 5 mg नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – Dulcoflex 5 mg टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी को Dulcoflex 5 mg टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – Dulcoflex 5 mg टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं होता है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में Dulcoflex 5 mg टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में Dulcoflex 5 mg टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
डल्कोफ्लेक्स 5mg का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव । Dulcoflex 5 mg Severe Interaction with Other Drugs in Hindi
Dulcoflex 5 mg को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Calcium Carbonate–
- Shelcal HD 12 Tablet
- Shelcal HD Tablet
- Calcimax Forte Tablet
- Alfacal Plus Capsule
Asenapine–
- Asenapt 10 Tablet
- Asenapt 5 Tablet
- Welenuf Tablet
- Asenapine Tablet
Aspirin–
- Azithromycin
- Azee 100 Mg Dry Syrup 15 ml
- Azee DT 100 Mg Tablet
- Azee 250 Mg Tablet (6)
- Azee 1000 Mg Tablet
Hydrocortisone–
- Crotorax HC Cream
- A Ret HC Cream
- Cutisoft Cream 10gm
- Cutisoft Lotion 50ml
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Dulcoflex 5 mg के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
इसे भी पढ़े :
Dulcoflex 5 mg substitute in Hindi। डल्कोफ्लेक्स 5mg के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Dulcoflex 5 mg के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Dulcoflex 5 mg उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Bisacad Tablet ₹5
- Healthy Life Bisacodyl Tablet ₹8
- Bisalodil 5 Tablet ₹10
- Bisacodyl Tablet ₹11
- Dulcoflex 5 mg Tablet ₹1
- Gerbisa Tablet ₹11
- StayHappi Bisacodyl 5 Mg Tablet ₹20
- Dulcoflex Natural Tablet ₹47
- Julax 10 Tablet ₹40
- Julax 5 Tablet ₹28
- BO Lax Tablet ₹5
- Lax 10 Tablet ₹17
- Swilax 5 Tablet ₹5
- Freelex Tablet ₹7
- Bisafort Tablet ₹12
- Biolax Tablet ₹7
- Lupiplax Tablet ₹9
- Bisomer Tablet ₹4
- Laxidyl Tablet ₹4
- Bylax Tablet ₹7
लेकिन फिर भी याद रखें कि Dulcoflex 5 mg का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
डल्कोफ्लेक्स 5mg की कीमत कितनी होती है?
- एक पत्ता में 10 टैबलेट होती है जिसकी कीमत 10.53 रूपए होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Dulcoflex 5 mg टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
डल्कोफ्लेक्स 5mg को स्टोर कैसे करे?
- Dulcoflex 5 mg दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Dulcoflex 5 mg को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
डल्कोफ्लेक्स 5mg कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Dulcoflex 5 mg को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : डल्कोफ्लेक्स 5mg से जुड़े सवाल जवाब?
Q) क्या अपेंडिसाइटिस के मरीज़ों को डल्कोफ्लेक्स 5mg दे सकते हैं?
Ans– जी नही,अपेंडिसाइटिस और आंतों में रुकावट जैसी पेट से जुड़ी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज़ों को Dulcoflex नहीं लेनी चाहिए। साथ ही इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज और डिहाइड्रेशन के रोगी को भी Dulcoflex नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा खूनी बवासीर, गुदा में सूजन और एनल फिशर के रोगी को सपोजिटरी नहीं लेना चाहिए।
Q) डल्कोफ्लेक्स 5mg लेने के दौरान वृद्ध मरीज़ों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
Ans– वृद्ध लोगो में पेट साफ करने के लिए बार-बार Dulcoflex लेने पर कमजोरी, उलझन और ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए बुजुर्ग मरीज़ों को डल्कोफ्लेक्स 5mg के सेवन के दौरान इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
Q) क्या डल्कोफ्लेक्स 5mg के कारण ब्लीडिंग हो सकती है?
Ans – जी हां बिल्कुल, डल्कोफ्लेक्स 5mg को गुदा के माध्यम से लेने पर ब्लीडिंग हो सकती है और यह एक गंभीर दुष्प्रभाव हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिले।
Q) क्या डल्कोफ्लेक्स 5mg कब्ज को दूर करने में लाभदायक होती है?
Ans– जी हां अनहेल्थी खान पान, कम मात्रा में पानी पीने, व्यायाम ना करने और कुछ दवाओं के सेवन के कारण कब्ज हो सकती है।ऐसे में डल्कोफ्लेक्स 5mg कब्ज को दूर करने में बहुत लाभदाएक होती है। वैसे अगर आपको डल्कोफ्लेक्स 5mg लेने पर भी कब्ज से राहत नहीं मिल पा रही है तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।
निष्कर्ष :
Dulcoflex 5 mg uses in Hindi आर्टिकल में हमने Dulcoflex 5 mg बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Dulcoflex 5 mg के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि।
तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Dulcoflex 5 mg uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Bsc Nursing ( 2 year Experience)