Febuxostat Tablet uses in Hindi
आज के आर्टिकल Febuxostat Tablet uses in Hindi में हम बात करेंगे की फेबुक्सोस्टैट टैबलेट क्या है । फेबुक्सोस्टैट टैबलेट कैसे काम करता है । फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का उपयोग क्या है । Febuxostat Tablet का सामान्य dose क्या है । फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट क्या है साथ ही आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे आपको Febuxostat Tablet से जुड़ी हरेक जानकारी मिलेगी
जब भी कभी किसी प्रकार की गठिया जैसी समस्या होती है या फिर उससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको इस से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट, इंजेक्शन, सिरप, क्रीम,लोशन बैगराह लिखते है जिसमें से एक है Febuxostat Tablet इसका उपयोग विशेष रूप से इन सभी समस्याओं के इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। जिसके बारे में आज हमलोग डिटेल में जानेंगे।
Febuxostat Tablet के बारे में जानकारी
Febuxostat Tablet डॉक्टर के लिखे गए पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। यह दवाई मुख्य रूप से गाउट के ट्रीटमेंट के लिए उपयोग की जाती है। इस दवाई का इसके आलावा को अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
अब बात करे खुराक की तो कोई भी दवा रोगी के तीन चीजों पर निर्भर करती है जो है मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी उसी के आधार पर ही फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की खुराक आधारित होती है।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट दवा को लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न हो सकते हैं। जैसे की पेट के निचले हिस्से में दर्द, उल्टी, एलर्जी और हाई बीपी है। यदि डॉक्टर द्वारा निर्धारित और देख रेख में नियमित खुराक में इस दवा का सेवन किया जाता है, तो यह दवा तीन माह तक की गर्भावस्था से भी बचा जा सकती है।
बात करे गर्भवती महिलाओं के लिए तो गर्भवती महिलाओ पर Febuxostat दवा का प्रभाव होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवा का प्रभाव है।इसके अलावा अगर बात करे Febuxostat से जुड़ी चेतावनी कि इसका लिवर, हार्ट और किडनी और अन्य बीमारियां पर क्या असर होता है, इसके बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है।
Febuxostat Tablet price in Hindi
- Foxstat 40 Tablet की कीमत ₹117 होती है।
Febuxostat Tablet
दवा के नाम | Febuxostat Tablet |
निर्माता | Jan Aushadhi |
उपयोग | गठिया |
दवा का प्रकार | —- |
एक्सपायरी | निर्माण की तारीख से 24 महीने तक। |
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट क्या है | What is Febuxostat Tablet in Hindi
Table of Contents
- 1 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट क्या है | What is Febuxostat Tablet in Hindi
- 2 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Febuxostat Tablet
- 3 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Febuxostat in Hindi
- 4 Febuxostat टैबलेट उपयोग | Febuxostat Tablet Uses In hindi
- 5 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के फायदे या लाभ । Febuxostat Tablet Benefits in Hindi
- 6 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Febuxostat Tablet Side Effects in Hindi
- 7 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की खुराक | Febuxostat Tablet doses in Hindi
- 8 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Febuxostat Tablet How to Use
- 9 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Febuxostat Tablet Contraindications in Hindi
- 10 फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Febuxostat Tablet Related Warnings in Hindi
- 11 Febuxostat Tablet के अन्य विकल्प
- 12 FAQ : फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब
- 13 Related
Febuxostat 40 टैबलेट एक ऐसा दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से गठिया का ट्रीटमेंट करने तथा इसकी प्रिवेंशन करने के लिए किया जाता है। Febuxostat 40 एक दर्द निवारक भी दवा है।
इसे भी पढ़े :
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की सामग्री यानी घटक। Ingredients or, chemical composition Febuxostat Tablet
Febuxostat Tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है, वैसे तो फेबुक्सोस्टैट टैबलेट में मुख्य रूप से Febuxostat के ही कॉम्बिनेशन होता जिससे मिलकर Febuxostat Tablet बनाया जाता है जो इस प्रकार है–
- Febuxostat
अतः ये कुछ घटकों को एक उचित अनुपात में मिलाकर और कई तरह के प्रोसेसिंग के बाद Febuxostat Tablet बनाया जाता है।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does work Febuxostat in Hindi
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट कुछ ऐसे एक एंजाइम को रोकता है जो शरीर में यूरिक एसिड के बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। इस प्रकार से शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है।
इस प्रकार से यह टैबलेट अपना काम पूरा करती है।
Febuxostat टैबलेट उपयोग | Febuxostat Tablet Uses In hindi
Febuxostat Tablet का उपयोग कई तरह की समस्याओं में किया जाता है जिसमे से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है–
मुख्य उपयोग फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का निम्न है:
अन्य उपयोग फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का निम्न है:
- यूरिक एसिड बढ़ना
- इनके अलावा भी Febuxostat Tablet का उपयोग किया जाता है लेकिन कोई भी टैबलेट सिरप या दवा, लोशन,क्रीम लेने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
इसे भी पढ़े :
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के फायदे या लाभ । Febuxostat Tablet Benefits in Hindi
Febuxostat Tablet से निम्नलिखित फायदे होते है।
- इस टैबलेट के सहयता से गाउट जैसी बीमारियों से राहत पा सकते है ।
- फेबुक्सोस्टैट टैबलेट यूरिक एसिड को बैलेंस करने में भी हेल्पफुल होता है ।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स । Febuxostat Tablet Side Effects in Hindi
रिसर्च के आधार पे Febuxostat Tablet के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं ।
नीचे कुछ साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो Febuxostat Tablet के सेवन से हो सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है जहां फायदा होता है वहां कुछ न कुछ नुकसान भी होता ही है। वैसे फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की ओवरडोज या दुरुपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है, जैसे की–
- सांस लेने मे तकलीफ
- चक्कर आना
- बाधित मासिक धर्म चक
- हाई ब्लडप्रेशर
- डायरिया
- सिर दर्द
- लीवर एंजाइम में बढ़ जाना
- मिचली आना
- त्वचा पर रैश
- गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया
- त्वचा के लाल चकत्ते
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण
- निगलने में कठिनाई
- छाती में तनाव
- स्तन कोमलता
- अनिद्रा
- मिचली आना
- Neck में गर्माहट
- बुखार (फीवर)
- घबराहट
- चक्कर आना इत्यादि।
- वैसे ये दुष्प्रभाव आपके ड्रग एलर्जी के कारण भी हो सकते है, इसलिए इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह से शुरू करें।
- वैसे नॉर्मली तो बहुत कम ही लक्षण देखा जाता है बहुत ही कम लोगों में । लेकिन अगर सिम्पटम्स उत्पन्न होता है और अधिक देर तक बना रहता है तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श तुरंत करें ।
इसे भी पढ़े :
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की खुराक | Febuxostat Tablet doses in Hindi
वैसे कोई भी दबा दिए जाता है तो उसका डोज 3 चीज पे डिपेंड करता है
- प्रोब्लम यानी समस्या
- आयु (age)
- शरीर की वजन
दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट, इंजेक्शन के फॉर्म में दवा है तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है या फिर क्रीम तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता । वैसे नॉर्मली देखते हैं खुराक तो,
व्यस्क,बुजुर्ग के लिए खुराक है:
- बीमारी – अगर गाउट की समस्या है।
- खाने के बाद या पहले – तो कभी भी दवा ले सकते हैं
- अधिकतम मात्रा से अधिकतम मात्रा – 40 mg
- दवा का प्रकार – टैबलेट
- दवा लेने का माध्यम – मुँह
- आवृत्ति यानी दवा कितनी बार लेनी है – 1 बार
- दवा लेने की अवधि यानी समय – डॉक्टर की सलाह अनुसार।
- अन्य निर्देश और जानकारी – डॉक्टर के निर्देशानुसार
- ओवरडोज़ की स्थिति में– यदि आपने अधिक मात्रा में फेबुक्सोस्टैट टैबलेट लिया है, और किसी प्रकार के सिंपटम्स यानी साइड इफेक्ट्स उत्पन्न हो रहे तो सलाह दी जाती है कि तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
- खुराक भूल जाने पर– अगर Febuxostat Tablet की खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे | Febuxostat Tablet How to Use
- फेबुक्सोस्टैट टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। गठिया जैसी समस्या के ट्रीटमेंट के लिए Febuxostat को खाने के बाद या फिर खाने से पहले देनी चाहिए।
- अगर आप Febuxostat लिक्विड यानी सिरप का उपयोग कर रहे हैं तो घर की चम्मच का प्रयोग ना करें। इसकी जगह सिरप के साथ जो आने वाले दवा की मात्रा को मापने वाले कप होती है उसी का प्रयोग करें। बांकि डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Febuxostat लेनी चाहिए।
- फेबुक्सोस्टैट टैबलेट को डॉक्टर के सलाह पर मुंह से पानी के साथ ले सकते हैं।
- Febuxostat को कुचले और चबाए नहीं सीधे पानी के साथ निगल लें।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही इसका सेवन करें।लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करने से पेट में ब्लीडिंग एवं किडनी से जुड़े रोगों जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
- उपयोग करने के पहले लेवल की जांच कर लें, फिर इसे अपने इस्तेमाल के लिए सेवन करे।
- हमेशा एक्सपायरी डेट को देख कर Febuxostat Tablet को सेवन करे।
- फेबुक्सोस्टैट टैबलेट लेने से पहले दवा के ऊपर लगे लेवल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से जुड़ी सावधानियां । Febuxostat Tablet Contraindications in Hindi
Febuxostat Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?
निम्न में से अगर कोई बीमारी हो तो Febuxostat Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद फेबुक्सोस्टैट टैबलेट ले सकते हैं –
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
- काला मोतियाबिंद
- ड्रग एलर्जी
- इन बीमारियों में फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का उपयोग नहीं करे अगर आपके डॉक्टर फिर भी इस दवाई को ऑर्डर कर रहे है तो इसका उपयोग डॉक्टर के बताए हुए खुराक के अनुसार ही करे।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी । Febuxostat Tablet Related Warnings in Hindi
Febuxostat Tablet का इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या पता होना चाहिए?
- एक्सपेयरी – Febuxostat Tablet को खरीदते समय एक्सपेयरी डेट से जुड़ी दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।
- गर्भावस्था – फेबुक्सोस्टैट टैबलेट गर्भवती महिलाओं पर असर कर सकती है। इसलिए इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी मर्जी से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
- स्तनपान – जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उन पर भी Febuxostat Tablet को लेने से मध्यम से दुष्परिणाम हो सकते है। इसलिए डॉक्टर से पूछे बिना इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।
- किडनी – किडनी के लिए फेबुक्सोस्टैट टैबलेट नुकसानदायक नहीं होते है। वैसे ये पर्ची द्वारा मिलने वाली दवा है तो अपने आप से इसका उपयोग नहीं करे।
- जिगर (लिवर) – फेबुक्सोस्टैट टैबलेट लिवर रोगी को प्रोब्लम कर सकती है। अगर आप फिर भी उपयोग कर रहे हो तो उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।
- ह्रदय – ह्रदय रोगी को फेबुक्सोस्टैट टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- लत – फेबुक्सोस्टैट टैबलेट की लत के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए आपको इसे लेने से पहले सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है और इस विषय पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें।
- गाड़ी वाहन – गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसके सेवन के बाद आलस आने लगती है ऐसे में गाड़ी,वाहन चलाना सुरक्षित नहीं हैं।
- अल्कोहल – कोई भी दवा के साथ अल्कोहल लेना सुरक्षित नहीं है।
- सुरक्षित – जी हां सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर से सलाह के बिना नहीं लें।
- मानसिक विकार – मस्तिष्क विकार में फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का उपयोग हेल्पफुल नहीं है।
- अन्य बीमारी – अन्य विकारों में फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।
इसे भी पढ़े :
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
Febuxostat Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे की
Mercaptopurine–
- 6 MP Tablet
- Purinetone Tablet
- Fezon Xt Tablet
- Mercaptopurine Tablet
Chlorambucil–
- Celkeran 2 Tablet
- Leukeran Tablet
- Celkeran 5 Tablet
- Clokeran 2 Tablet
Azathioprine–
- AZR Tablet
- Azoran 25 Tablet
- Imoprine 50 Mg Tablet
- Azapure Tablet
Leflunomide–
- Lefno 20 Tablet
- Lefumide 20 Tablet
- Rumalef 20 Tablet (30)
- Lefno 10 Tablet
Aminophylline–
- Aminophylin Injection
- Phyllocontin 225 Tablet
- Phyllocontin 350 Tablet
- Theoresp A Tablet
Theophylline–
- Deriphyllin Tablet (30)
- Theo Asthalin Forte Tablet
- Deriphyllin OD 450 Tablet PR (15)
- Deriphyllin Syrup 200ml
उपरोक्त दवाइयों का उपयोग Febuxostat Tablet के साथ नहीं करे क्योंकि एक साथ सेवन करने पर कई सारे साइड इफेक्ट्स एक साथ देखने को मिल सकतें हैं।
Febuxostat Tablet के अन्य विकल्प
अगर आप इस टैबलेट के कुछ विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, जिसे आप Febuxostat Tablet के न होने पर इस्तेमाल कर सकें। तो वे इस प्रकार से हैं, लेकिन इससे पहले यह जान लें, कि इन्हें तब ही इस्तेमाल करें, जब आपके पास Fफेबुक्सोस्टैट टैबलेट उपलब्ध न हो तो और एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट ले जो की निम्न है:–
- Foxstat 80 Tablet ₹182
- Foxstat 40 Tablet ₹117
- Febutaz 80 Tablet ₹202
- Febutaz 40 Tablet ₹118
- Febutaz 20 Tablet ₹85
- Febustat 80 Tablet (10) ₹334
- Febustat 40 Tablet (15) ₹260
- Febzeal 40 Tablet ₹56
- Ubexa 80 Tablet ₹220
- Ubexa 40 Tablet ₹128
- Furic 80 Tablet (15) ₹306
- Furic 40 Tablet (10) ₹184
- Furic 40 Tablet (15) ₹212
- Febuget 80 Tablet ₹203
- Febucip 80 Tablet – ₹193
- Febumac 80 Tablet ₹177
- Febumac 40 Tablet ₹123
- Febucip 40 Tablet ₹124
- Febuget 40 Tablet ₹116
- Febugood 40 Tablet ₹118
लेकिन फिर भी याद रखें कि Febuxostat Tablet का उपयोग करने से पहले, इनके बारे में अपने doctor से सलाह जरूर लें।
Febuxostat Tablet की कीमत कितनी होती है।
- Febuxostat 40 Tablet की कीमत ₹117 होती है। इसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि Febuxostat Tablet की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट को स्टोर कैसे करे।
- Febuxostat Tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Febuxostat Tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें।
फेबुक्सोस्टैट टैबलेट कितने समय तक इस्तेमाल करना चाहिए?
- Febuxostat Tablet को लंबे समय तक इस्तेमाल से कुछ अन्य दुष्प्रभाव होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें।
इसे भी पढ़े :
FAQ : फेबुक्सोस्टैट टैबलेट से जुड़े सवाल और जबाब
Q) क्या फेबुक्सोस्टैट 40 टैबलेट के साथ मांस ले सकते हैं?
Ans– जी नहीं, फेबुक्सोस्टैट 40 टैबलेट के साथ मांस या बीफ नही लेनी चाहिए, क्योंकि इससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है।
Q) क्या फेबुक्सोस्टैट 40 टैबलेट ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है?
Ans– फेबुक्सोस्टैट 40 टैबलेट रक्तचाप के स्तर को तो नही बढ़ता है। लेकिन अगर ऐसा आपको प्रोब्लम हो रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले।
निष्कर्ष –
Febuxostat Tablet uses in Hindi आर्टिकल में हमने Febuxostat Tablet बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है जैसे कि Febuxostat Tablet के फायदे, नुकसान, डोज, लाभ,कैसे काम करता है आदि। तो दोस्तो आशा करती हूं कि आपको हमारा Febuxostat Tablet uses in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल या जवाब है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Bsc Nursing ( 2 year Experience)